बीकानेर। नई दिल्ली हवाई अड्डे और चैन्नई में पंजाब के दो पूर्व उग्रवादियों के पकड़े जाने के बाद गंगानगर की पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) को सतर्क कर दिया गया हैं।
खूफिया सूत्रों के मुताबिक चेन्नई में हवाई अड्डे पर गुरूवार को पंजाब के पूर्व उग्रवादी रमनदीप गोल्डी को पकड़ा गया था। उससे पूछताछ के बाद शुक्रवार को दिल्ली में हवाई अड्डे पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के पूर्व एरिया कमांडर हरमिंदर सिंह पिटू को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद ऎहतियात के तौर पर पंजाब पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है जबकि पाकिस्तान से लगती सीमा पर बीएसफ को अत्यंत सतर्क कर दिया गया हैं।
सूत्रों ने बताया कि पंजाब में उग्रवाद के दौरान गंगानगर जिले में भी आतंकी गतिविधियां होती थी। लिहाजा गंगानगर जिले की पाकिस्तान से 240 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई हैं। इसके अलावा सीमावर्ती थानों की पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया हैं। सूत्रों ने बताया कि सीमा क्षेत्र में पुलिस लगातार गश्त लगा रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें