शनिवार, 8 नवंबर 2014

बाड़मेर। नगर परिषद के चूनावों को लेकर राजस्व मंत्री ने ली कार्यक्रताओ की बैठक


बाड़मेर। भाजपा पूर्व जिला प्रवक्ता मांगीलाल महाजन ने बताया कि आज बाड़मेर भाजपा कार्यालय में राजस्व मंत्री बनने पर पहली बार बाड़मेर पधारने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। राजस्व मंत्री अमराराम चैधरी नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ कि बेठक ली। उन्होने पहले दिप प्रजलित कर कार्यक्रम की शुरूआत कि और अमराराम चैधरी को पूर्व जिला अध्यक्ष मेजर पर्वतसिंह ने साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अमराराम चैधरी ने कहा कि में बाड़मेर कि जनता का में ऋणी हूं जिसने मुझे इतने बड़े ओहदे पर पहुचाया। अबकी बार बाड़मेर व बालोतरा नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड बनना तय है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. प्रिंयका चैधरी , नगर परिषद चुनाव प्रभारी तनसिंह चैहान, डाॅ. जालमसिंह रावलोत (भाजपा जिलाध्यक्ष), दिलीप पालीवाल (पूर्व जिलाध्यक्ष), अमृतलाल जैन (नगर परिषद चुनाव प्रभारी), प्रकाश सर्राफ (पूर्व नगर अध्यक्ष), मांगीलाल महाजन (पूर्व जिला प्रवक्ता) सुरेश मोदी (प्रतिपक्ष नेता), कार्यालय प्रभारी प्रवीणसिंह महेचा, रोचामल सिंधी, गंगा विशन अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, देवेन्द्र लेघा, मोहन कुर्डिया, जगदीश खत्री, दौलत दईया, सवाईसिंह राठौड़, मदन चंडक, डूंगर माली, विशाल चैधरी, भेराराम सुथार, नरपतसिंह धारा राणसिंह चूली, ओमप्रकाश सोनी, महेश सोनी एवम् सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन रमेशसिंह ईंदा व रमेश शर्मा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें