गुरुवार, 6 नवंबर 2014

बालोतरा। समदड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल,मरीज बेहाल। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र एक चिकित्सक के भरोसे

बालोतरा। समदड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल,मरीज बेहाल। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र एक चिकित्सक के भरोसे


रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। सिवाना उपखंड के दूसरे सबसे बड़े कस्बे समदड़ी तहसिल मुख्यालय पर स्थित सरकारी अस्पताल में चिकित्सको के पद रिक्त होने से लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।


समदड़ी तहसिल के आस पास के दो दर्जन से ज्यादा गावों लोगो के लिये समदड़ी कस्बे का सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र ही बीमारियो में ईलाज का एकमात्र जरिया है। यहां पर प्रतिदिन बड़ी तादाद में मरीज इलाज के आश में आते है पर उनको मायूस होकर निजी चिकित्सालयो ओर नीम हकीमो के पास जाना पड़ता है। इस अस्पताल मे केवल एक चिकित्सक की नियुक्ती है। महज एक चिकित्सक के होने के कारण से मरीजो को इलाज में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में चिकित्सको के इंतजार करते मरीजो की भीड़ देखी जा रही है।समदड़ी में महिला रोग विशेषज्ञ का पद तो दस वर्षो से नही भरा गया है। प्रदेष में चिकित्सका का ढर्रा सुधारने के ढोल पीटने वाली भाजपा के स्थानिय पदाधिकारी खुद मान रहे है कि चिकित्सको के पद रिक्त होने से लोगो को परेषानियो का सामना करना पड़ रहा है पर अस्पताल में रिक्त पड़े पदो पर चिकित्सको की नियुक्ती कब होगी इसका जवाब उनके पास भी नही है। 

आप भी देखे इन फोटुओ में समदड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हालत
:- सुनिल दवे / समदड़ी 












बुधवार, 5 नवंबर 2014

फेसबुक से खुली पोल, युवक के 16 महिलाओं से रिश्ते



एक ऎसे जालसाज शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो अपनी चार बीवीयों, सात मंगतेरों और पांच गर्लफ्रेंड्स को काफी समय से बेवकूफ बना रहा था।
Man arrested for having four wives, seven fiancees and five girlfriends


वह इतना चालाक था कि उसने कभी भी अपनी बीवी, गर्लफ्रेंड या मंगेतर को एक दूसरे से मिलने का मौका ही नहीं दिया। लेकिन कहते हैं कि सच छिपाए नहीं छिपता, एक दिन हकीकत सामने आ ही जाती है।




एक दिन उस शख्स का भांडाफोड़ हो गया और महिलाओं से धोखेबाजी के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ये मामला सामने आया है ऑस्ट्रिया में।




28 वर्षीय सोंको तिजान ने 4 शादियां की। इन शादियों से इतर भी उसने 7 महिलाओं से सगाई की, इतना ही नहीं उसने 5 यवुतियों से प्यार की पींगे भी पढ़ता रहा।




तिजान का मैनेजमेंट इतना जबरदस्त था कि उसने इन 16 महिलाओं को एक-दूसरे से मिलने नहीं दिया और ना ही अपनी असलियत का पता चलने दिया।




लेकिन विएना में उसे तब पकड़ा गया जब उसकी दो बीवीयों को लगा कि उनका पति एक ही है और वे आपस में झगड़ने लगीं।




उस वक्त वह वहां से फरार हो गया। इस पर उन दोनों ने तिजान के खिलाफ थाने मेें मामला दर्ज कराया। जांच मेें पुलिस को चौंकाने वाली बात समाने आई। उसके 16 महिलाओं से संबंध थे। सभी को लगता था कि उन्होेने अपने लिए मनचाहा शख्स चुना है।




आरोपी युवक ने उन महिलाओं से यौन संबंध बनाए और उनसे पैसे भी उधार लिए और कभी नहीं लौटाए।




एक पीडित युवती ने बताया कि उसने फेसबुक पर अपने पति जैसे शख्स को दूसरी महिला के साथ घूमते हुए एक तस्वीर देखी। जब उसने उस महिला से बात की तब दोनों को लगा कि वे दोनों एक ही शख्स की बीवी हैं।




इस पर दोनों ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी चार बीवीयों से बच्चे भी हैं। उसकी दो गर्लफ्रेंड्स गर्भवती हैं।  

बाड़मेर धोरीमना नंद के घर आनंद भयो जय कन्हेया लाल की

कृपा राम महाराज की भगवत कथा 
 बाड़मेर धोरीमना नंद के घर आनंद भयो जय कन्हेया लाल की

रिपोर्टर। प्रकाश चंद विश्नोई 


धोरीमन्ना लोहारवा स्थित रामकुन्ज में रामविलास जानकीदेवी चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित श्रीमद भागवत कथा के पांचवे दिन संत कृपाराम महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में गोपियो ने अपने तन के साथ अपने मन को सजाया जबकि भगवान का दर्षन तन को सजाने से नही मन को सजाने से होता है।
माखन चोरी की लीला
कृपाराम ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण मखन की मटकी फोड़कर माखन खाते थे। ये मटकी फोड़ना ओर माखन खाना अर्थात पापरूपी मटकी को फोड़ना ओर भक्तिरूपी माखन का भोंग लगाना ये माखन लीला या मखन लीला का दृषन हैं। भगवान श्री कृष्ण गोपीयो के कहने पर मुरली बजाते थे। ओर नाचते थे। कि हम तुम माखन देगे ओर कन्हेया मुरली बजाते थै लेकिन भगवान माखन के प्रलोभन में आकर मुरली वादन ओर नृत्य नही करतें थै। बल्की गोपीयो की प्रेम लक्ष्णा भक्ति की यह षक्ति थी कि भगवान जगत पिता जगत कों नचाने वाला गोपीयो कें सामने नाचने को मजबुर हो जाता था। भगवान कृष्ण की इस लीली को सुनकर सब आंनद से भाव विभोर हो गये।
झाकियां रही आकृषण का केन्द्र
भगवान श्री कृष्ण की मखन की मटकी फोड़ने माखन खाने व गोपीयो के साथ नाच गान व मुरली बजाने की झाकिया ने आये हुए भक्तो का मन मोह लिया व सब को कृष्ण भक्ति में डबो दिया। रात 8 बजे बाद गोविन्दराम महाराज ने नेनी बाई का मायरा के चोथे दिन नेनी बाई की कृष्ण भक्ति को व्यंगात्मक ढंग से प्रस्तुत किया।

बाड़मेर आरटीआई कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी

बाड़मेर आरटीआई कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी
- आरटीआई कार्यकर्ता ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
- कानुनी कार्यवाही करने की मांग
बाड़मेर। एक आरटीआई कार्यकर्ता को सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगने पर जान से मारने की धमकिया दी जा रही हैं। जिसको लेकर बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक को आरटीआई कार्यकर्ता हरीष चंडक पुत्र चतुर्भज चंडक जाति माहेष्वरी निवासी कल्याणपुरा मार्ग नम्बर 5 बाड़मेर ने बुधवार को ज्ञापन सौंप कानुनी कार्यवाही की मांग की।
आरटीआई कार्यकर्ता हरीष चंडक ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 1 फरवरी 2014 को सूचना के अधिकारी अधिनियम के तहत ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. सुरा कानोड के व्यवस्थापक काछबदान के खिलाफ सूचना मांगी गई थी, सूचना उपलब्ध नहीं करवाने पर इसकी अपील राजस्थान सूचना आयोग को की गई। जिस पर काछबदान ने मेरे से द्वेष भाव रखने लगा। चंडक ने बताया कि 5 नम्बर 2014 को अल सवेरे 10.30 बजे सेवा सदन में स्थित पतंजलि चिकित्सालय से सामान खरीद घर की जाने लगा तब वहीं बाहर काछबदान मिला और कहा कि मेरे खिलाफ षिकायतें व नकलें मांगना छोड़ दे नही ंतो जान से मार दूंगा तेरी लाष का पत्ता भी नहीं लगेगा घर वाले ढूंढते रहेंगे नही ंतो जितनी भी सूचना के तहत सूचना मांगी गई हैं सब वापस ले ले।
आरटीआई कार्यकर्ता हरीष चंडक ने पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन में काछबदान से जान माल का खतरा हैं इसके खिलाफ मामला दर्ज कर कानुनी कार्यवाही करने की मांग की।

जैसलमेर सड़क दूर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश


जैसलमेर सड़क दूर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश

अधिक दुर्घटना होने वाले स्थानों को चिन्हित करने निर्देश
आमजन से पुलिस अधीक्षक की अपील
जैसलमेर जिले में आये दिन सड़क दूर्घटनाओं के कारण होने वाली जन हानि को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों एवं यातायात प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में एक ही स्थान पर एक से अधिक बार सड़क दुर्घटना घटित होने वाले स्थानों को चिन्हित करने तथा उन स्थलों पर सार्वजनिक निर्माण विभाग (पी.डब्ल्यू.डी.) से सम्पर्क कर सम्भावित दुर्घटना स्थल का सांकेतिक व चेतावनी बोर्ड लगायें जाने के निर्देश दिये। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया है कि थाना क्षेत्र में जहां भी सड़क क्षतिग्रस्त है, उसे दुरूस्त करवाने की कार्रवाई की जावे। उक्त समस्त कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक स्वयं अपने निर्देश में करवाते हुए जिले में सड़क दूर्घटनाओं पर हरसम्भव अंकुश लगाने प्रयास किये जा रहे है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिले वासियांे से अपील कि है कि पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनों पर अंकुश लगाने हेतु हरसम्भव प्रयास किये जा रहे है, ताकि की जिले में कोई बडा सड़क हादसा के कारण कोई जनहानि न हो। फिर भी आमजन भी हरसम्भव पुलिस का सहयोग करे तथा जितना हो सके वाहन को आवश्यकता से अधिक तेजगति से ना चलाये, कभी आॅवरटेक ना करने की कोशिश करें तथा किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन करके वाहन ना चलाये क्यों की हर व्यक्ति का जीवन बहुत ही अमूल्य है तथा इसकी सुरक्षा करना हर किसी का फर्ज है।


शराब पीकर मोटर साईकिल चलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार शहर मेेें शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए हैड कानि. निश्चल केवलिया मय जाब्ता द्वारा अमर सागर गेट के पास नेमाराम पुत्र करणाराम निवासी सोढा को शराब पीकर वाहन चलाने के जूर्म में गिरफतार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। जहाॅ पर वाहन चालक से 1000 हजार रूपये का जूर्माना भरवाया गया।

बुधवार। .बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार। नगरीय क्षेत्रो में निषेधाज्ञा , गृह मंत्री कल बालोतरा आएंगे



बुधवार। .बाड़मेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार। नगरीय क्षेत्रो में निषेधाज्ञा , गृह मंत्री कल बालोतरा आएंगे

नगर निकाय निर्वाचन, 2014 कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध,नगरीय क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू

बाडमेर, 5 नवम्बर। जिले में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा तटस्थ रूप से करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। बाडमेर तथा बालोतरा नगर परिषद क्षेत्रोें में निषेधाज्ञा लागू की गई है जो कि नामांकन के दिन से प्रभावी होकर माह के अन्त तक जारी रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा ने एक आदेश जारी कर नगर पालिका आम चुनाव 2014 के दौरान चुनाव सभाओं, चुनाव के दिन तथा मतगणना के समय एवं मतगणना के पश्चात् चुनाव संबंधी परिणामों के कारण स्थानीय विवाद तथा तनाव उत्पन्न की आशंका के मध्यनजर नगर परिषद क्षेत्र बाडमेर एवं बालोतरा की सीमा में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

आदेश के अनुसार नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा की सीमा मे कोई भी व्यक्ति इस अवधि में अपने पास विस्फोटक पदार्थ, आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, राइफल, बन्दुक, एम.एल. गन आदि तथा अन्य हथियार जैसे गंडासा, फरसा, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छूरी, बरछी, गुप्ती, खूखरी, वल्लभ, कटार, धारिया, बघनख जो किसी धातू से शस्त्र के रूप में बना हो आदि एवं मोटे घातक हथियार लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर लेकर नहीं घूम सकेगा व न ही इनका प्रदर्शन कर सकेगा। परन्तु वे व्यक्ति जो निशक्त एवं अति वृद्ध है और लाठी के सहारे के बिना नहीं चल सकते वे लाठी का प्रयोग सहारा लेने के लिए कर सकेंगे। सिख समुदाय के व्यक्तियों को धार्मिक परम्परा अनुसार नियमानुसार निर्धारित कृपाण रखने की छूट रहेगी।

आदेश के अनुसार कोई भी व्यक्ति नगर परियाद बाडमेर एवं बालोतरा क्षेत्र में कानून एवं लोक शांति भंग करने से संबंधित, साम्प्रदायिक सद्भावना को ठेस पहंुचाने वाले नारे नहीं लगायेगा, न ही भाषण, उद्बोधन देगा न ही जूलूस, प्रदर्शन, धरना, महापडाव, पुतला जलायेगा न ही ऐसे पेम्पलेट, पोस्टर, चुनाव सामग्री छपवायेगा, छापेगा या वितरण करेगा या वितरित करवायेगा, न ही ऐसे आॅडियो, वीडियों कैसेज के माध्यम से किसी प्रकार का प्रचार- प्रसार करेगा अथवा करवायेगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा न ही अन्य व्यक्ति को करवाएगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के अलावा किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों में मदिरा लेकर आवागमन नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा क्षेत्र में संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट/कार्यपालक मजिस्टेªट की पूर्व लिखित अनुमति के बिना जुलूस, धरना, प्रदर्शन, महापडाव, पुतला जलाना एवं सार्वजनिक मीटिंग आदि का आयोजन नहीं कर सकेगा एवं न ही बिना पूर्व अनुमति के लाउड स्पीकर, एम्पलीफायर, रेडियो, टेप अथवा अन्य ध्वनि प्रसारक यन्त्रों का उपयोग नहीं कर सकेगा। परन्तु यह प्रतिबन्ध विवाह समारोह व शव यात्रा पर लागू नहीं होगा।

यह आदेश सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान सशस्त्र पुलिस, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं उन राज्य एवं केन्द्र कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जो कि उक्त अवधि मे कानून एवं शांति व्यवस्था के संबंध में अपने पास हथियार रखने को अधिकृत किये गये हो। यह आदेश 7 नवम्बर 2014 को प्रातः 6.00 बजे से लागू होकर 30 नवम्बर को रात्रि 12.00 बजे तक प्रभावी रहेगा। उक्त आदेश की अवमानता दण्डनीय अपराध है, अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग चलाया जायेगा।

-2-

गुरू नानक जयन्ती आज उल्लास व उत्साह से मनेगी,
शांति व्यवस्था को मजिस्टेªट तैनात
बाडमेर, 5 नवम्बर। सिक्ख धर्म के संस्थापक आदि गुरू नानक की जयन्ती गुरूवार को जिले में उत्साह व उल्लास से मनाई जाएगी। जिला मजिस्टेªट व जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने इस दिन शांति व्यवस्था के लिए जिले में क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किए है।

जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा ने एक आदेश जारी कर 6 नवम्बर को गुरू नानक जयन्ती तथा 17 दिसम्बर को पाश्र्वनाथ जयन्ती, 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे एवं 28 दिसम्बर को गुरू गोविन्दसिंह जयन्ती के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्टेªट उपखण्ड मजिस्ट्रेट चैहटन को तहसील क्षेत्र चैहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु एवं उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण), सिणधरी, सेडवा, धोरीमना, समदडी, गिडा, गडरारोड एवं रामसर के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

-0-

बाडमेर व बालोतरा के राजकीय महाविद्यालयों का अधिग्रहण
बाडमेर, 5 नवम्बर। नगर पालिका चुनाव 2014 को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिये राजकीय भवनों, परिसरों का अधिग्रहण किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा द्वारा जारी आदेश के तहत नगर परिषद बाडमेर के चुनाव हेतु राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बाडमेर के लाईब्रेरी हाॅल, कमरा नम्बर 21, 22, 23 एवं 24 एवं आगे का चैक तथा भगवान महावीर टाउन हाॅल बाडमेर का सम्पूर्ण भवन तथा नगर परिषद बालोतरा के चुनाव हेतु एम.बी.आर. राजकीय महाविद्यालय बालोतरा एवं डाॅ. भीमराज अम्बेडकर टाउन हाॅल बालोतरा का सम्पूर्ण भवन अधिग्रहित किया गया है।

रिटर्निग आॅफिसर (एस.डी.एम.) बाडमेर व बालोतरा को निर्देश दिए गए है कि वे उक्त अधिग्रहित भवन, परिसरों को अपने कब्जे में लेते हुए पालना रिपोर्ट उपलब्ध कराए तथा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्य सुंनिश्चित करेंगे। -0-

पोलियो टास्क फोर्स की बैठक आज
बाडमेर, 5 नवम्बर। उप राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस 16 नवम्बर,2014 के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक 6 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनिल कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि उक्त बैठक में नियमित टीकाकरण हेतु डीटीएफआई की बैठक मय पेन्टावेलेन्ट टीके प्रारम्भ करने तथा आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) 14 नवम्बर से प्रारम्भ करने पर भी चर्चा की जाएगी।

-3-

नगर निकाय निर्वाचन, 2014मतदान केन्द्रों का प्रकाशन
बाडमेर, 5 नवम्बर। नगर निकाय निर्वाचन 2014 के तहत नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा के वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) मधुसूदन शर्मा ने बताया कि बाडमेर नगर परिषद में वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए 68 मतदान केन्द्र निर्धारित किए गए है जिसमें से 8 सहायक मतदान केन्द्र है। इसी प्रकार बालोतरा नगर परिषद में वार्ड सदस्यों के निर्वाचन के लिए 52 मतदान केन्द्र निर्धारित किए गए है जिनमें से 2 सहायक मतदान केन्द्र है। बालोतरा में नगर निकाय चुनाव के दौरान 50,344 मतदाता उक्त मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होने बताया कि मतदान केन्द्रों की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, रिटर्निग आॅफिसर बाडमेर तथा बालोतरा एवं नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा के कार्यालयों के अलावा प्रत्येक वार्ड के मुख्य दो स्थानों पर चस्पा की गई है जहां पर आम मतदाता मतदान केन्द्र का अवलोकन कर सकते है।

-0-

गृह मंत्री कटारिया कल बालोतरा आएगें
बाडमेर, 5 नवम्बर। गृह एवं न्याय, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग गुलाबचन्द कटारिया शुक्रवार को बालोतरा आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कटारिया 7 नवम्बर, शुक्रवार को जालोर से प्रातः 8.00 बजे सडक मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 11.00 बजे बालोतरा पहुंचेगे तथा बालोतरा से दोपहर 1.00 बजे फलौदी के लिए प्रस्थान कर जाएगंे।

-0-












नम आंखों से जैन को अंतिम विदाई

नम आंखों से जैन को अंतिम विदाई

बाड़मेर। मगराज जैन अमर रहे के उद्घोष के साथ उपेक्षितों के हमदर्द सामाजिक कार्यकर्ता पदम्श्री मगराज जैन को अंतिम विदाई दी गयी। उनकी अंतिम यात्रा में समाज के हर वर्ग, हर क्षेत्र के लोगों ने शामिल हुए। बुधवार सवेरे उनके महावीर नगर स्थित निवास स्थान से उनकी अंतिम यात्रा रवाना हुई और मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर उनके बेटे आंनद जैन, लक्ष्मण जैन और भुवनेश जैन ने उनके पार्थिक शरीर को मुखाग्नि दी। गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर लम्बी बीमारी के बाद 85 वर्ष की आयु में श्री जैन का निधन हो गया था।

जैन को अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों की तादाद में समाजसेवी, राजनेता, शिक्षाविद्, कलाकार, रंगकर्मी, पत्रकारों सहित विभिन्न समाजों के लोग उपस्थित थे। जैन को श्रद्वांजलि देने वालोें में पूर्व मंत्री अमीन खां, पूर्व सांसद हरीश चैधरी, विधायक मेवाराम जैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां, भाजपा नेता मोहनलाल डोसी, शंकरलाल गोली, स्टेट रिसोर्स सेन्टर के निदेशक सत्यदेव बारहठ, स्वामी प्रतापपुरी, केयर्न इंडिया से भानुप्रतापसिंह, किशनलाल वडेरा, एडवोकेट पुरूषोत्तम सोंलकी, एडवोकेट जेठमल जैन, एडवोकेट मदललाल सिंहल जोधपुर विश्वविद्यालय से प्रोफेसर एम.आर. गढ़वीर, शिक्षाविद् कमलसिंह महेचा, इन्द्रसिंह, अम्बालाल खत्री, पांचाराम चैधरी, उम्मेदासिंह गोदारा, समाजसेवी भवानीसिंह शेखावत, व्यवसायी पारस जैन, सामाजिक कार्यकर्ता महेश पनपालिया, रंगकर्मी ओमप्रकाश जोशी, गोपीकिशन, पत्रकार भूरचंद जैन, मदन बारूपाल, प्रेम परिहार, दुर्गसिंह, प्रवीण बोथरा, अशोक राजपुरोहित, लोककलाकार अनवरखा बईया, फकीराखां सहित सैकड़ों लोग मौजुद रहे।

अंध-मूक-बघिर विद्यालय के बच्चों ने दी जैन का श्रद्वांजलि
श्री सत्य सांई अंध-मूक-बघिर विद्यालय के बच्चें भी जैन को श्रद्वांजलि देने मोक्षधाम पहुंचे। इन बच्चों ने मोक्षधाम में रामधुन बजा कर श्री जैन को श्रद्वांजलि दी।

फिर घट सकते है पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली। डीजल और पेट्रोल के कीमतों में एक बार फिर से कटौती से लोगों को मंहगाई से राहत मिल सकती है।

ओपेक सदस्य देश सउदी अरब ने तेल के कीमतों में कटौती कर 80 डॉलर प्रति बैरल अमेरिका को बेचा है, जो पिछले चार साल में सबसे न्यूनतम है। 

Petrol and diesel prices likely to be slashed again

ओपेक सचिव ने बताया कि ओपेक सदस्य देश जिसमें सउदी अरब भी शामिल है, पिछले शुक्रवार को 81.97 डॉलर प्रति बैरल के स्थान पर सोमवार को 80.64 डॉलर प्रति बैरल की दर से बेचा है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें गिरने के बाद भारत में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती हो सकती हैं।

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पिछले माह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के दौरान कहा था कि डीजल की कीमतों का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य पर निर्भर है।

यदि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट होती है तो लोगों को भी राहत मिलेगी। बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद अब तक छह बार पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती हो चुकी है। 

पाली में सड़क हादसा : 5 की मौत, एक घायल



पाली। पाली शहर के सदर थाना हल्के में बुधवार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और कार के टकरा जाने से कार में सवार तीन महिलाओं सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल का उपचार चल रहा है।
five killed including three women in pali road accident


पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराह्न करीब एक बजे जोधपुर बाईपास पर गुमटी के पास जोधपुर की ओर जा रही ऑल्टो कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन महिलाओं तथा एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।




पुलिस के अनुसार एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं। - 

पाली में सड़क हादसा : 5 की मौत, एक घायल

five killed including three women in pali road accident
पाली। पाली शहर के सदर थाना हल्के में बुधवार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और कार के टकरा जाने से कार में सवार तीन महिलाओं सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल का उपचार चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराह्न करीब एक बजे जोधपुर बाईपास पर गुमटी के पास जोधपुर की ओर जा रही ऑल्टो कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में तीन महिलाओं तथा एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं। -

घरवालों के सामने लूटेरों ने बहू से किया रेप, बनाया एमएमएस

बेंगलुरू। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में दिल दहलाने वाली एक वारदात सामने आई है। एक घर में डकैती के मकसद से घुसे चारे बदमाशों ने उस परिवार की बहू को पकड़ लिया।

उनमें से दो बदमाशों ने उससे गैंगरेप किया और दो बदमाशों ने उस घटना को कैमरे में कैद कर लिया। वारदात के वक्त महिला की सास और पति वहां मौजूद थे।


two robbers gangraped woman in bengluru

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि परिवार के लोगों ने केस में गैंगरेप का जिक्र ही नहीं किया। केवल उन लोगों ने डकै ती की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने एक भी शब्द ये नहीं बताया कि उन बदमाशों ने उनके साथ क्या किया था।

पुलिस ने चारों आरोपियों नंदीश बेंकटेश, अनिल कुमार, सी सीमोन और सी सुजित कुमार को धरदबोचा है। जब पुलिस ने पूछताछ की तो उनमें से दो ने रेप की बात बताई।

जब पुलिस ने पीडित परिवार से इस बारे में पूछा तो पति पत्नी रेप की बात को नकार दिया।

उन्होंने बताया कि उनको रेप केस दर्ज कराने के लिए मनाने में एक दिन लग गया। तब पीडिता ने नंदीश और अनिल को दुष्कर्मी के तौर पर पहचान की।

महिला के साथ यह वारदात 24 अक्टूबर को हुई थी। -

बाड़मेर नगर निकाय चुनावो में बाड़मेर कांग्रेस में भूचाल ,भाजपा में वर्चस्व की फुटव्वल


बाड़मेर नगर निकाय चुनावो में बाड़मेर कांग्रेस में भूचाल ,भाजपा में वर्चस्व की फुटव्वल 

दिनेश बोहरा /बाड़मेर

कांग्रेस पार्टी ने सभपति उषा जैन को किया दरकिनार
नगर परिषद् चुनाव समिति में नहीं बनाया सदस्य
नगर निकायों चुनावो को लेकर कांग्रेस फिर से बाड़मेर नगर परिषद में अपना बोर्ड बनाने के ख़्वाब देख रही है लेकिन कांग्रेस से सभपति उषा जैन और बाड़मेर जिले से कांग्रेस एक मात्र विधायक मेवाराम जैन की लड़ाई पार्टी में जमकर सामने है नगर निकायों चुनावो को लेकर कांग्रेस वार्ड के उम्मीदवरो को लेकर जो माथा पची रही है उसमे कांग्रेस से सभपति उषा जैन को पार्टी ने पूरा दरकिनार कर दिया है यह तक उन्हें टिकट वितरण समिति में भी कोई जगह नहीं मिली है उषा जैन ने अब इस पुरे मामले को लेकर आलकामन में जाना की तैयारी कर रही है उषा जैन का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी पर बाड़मेर शहर में विधायक मेवाराम जैन ने अपना एकाधिकार कर दिया है जिसका खामियजा पार्टी को इस चुनावो में भुगतना पड़ सकता है उषा जैन का आरोप है कि मेवाराम जैन ने मेरे बोर्ड पर कई आरोप लगाए लेकिन एक भी साबित नहीं कर पाए उषा जैन इस बार नगर निकाय चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है ऐसे में सवाल सबसे बड़ा यह है कि एक देश मोदी लहर चल रही है वही दूसरी और कांग्रेस देश में हासिए पर पड़ी है लेकिन पार्टी में नेता आपस में ही लड़ रहे है तो फिर कैसे कांग्रेस बोर्ड बनाएगी

बिखरे नेता वर्चस्व की तलाश में 

नगर परिषद् चुनावो को लेकर हलचल हुई तेज़ भाजपा को फिर भितरघात का खतरा ।भाजपा फिर एक दुसरे को खुश करने के चक्कर में योग्य उम्मीदवारों की हो रही अनदेखी विधानसभा और लोकसभा चुनावो में वोट दिलाने में असफल रहे नेताओ को किया जा रहा आगे। बीजेपी युवाओ को कर रही हे दरकिनार। बीते ज़माने के लोगो को कर रही हे तैयार तो कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन खुद प्रत्येक वार्ड में जितने योग्य उम्मीदवार को कर रहे हे तलाश ।कांग्रेस में प्रत्यासी चयन का काम पूरा। कभी भी सूचि हो सकती हे जारी। भाजपा नेता अपना अपना वर्चस्व दिखने के चक्कर में पार्टी का फिर कर रहे बंटाधार। इस बार निर्दलीय प्रत्यासी की आएगी बाढ़ ।कई योग्य और लोकप्रिय युवा निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए कमर कस बैठे।bnt@##₹

मंगलवार, 4 नवंबर 2014

धोरीमन्ना में स्वच्छ भारत का अभियान रहा फोटो तक सीमित

धोरीमन्ना में स्वच्छ भारत का अभियान रहा फोटो तक सीमित

द्वारा रिपोर्टर। प्रकाश चंद विश्नोई 



धोरीमन्ना में गंदगी का साम्राज्य

मुख्य बाजार में जगह जगह फैला गदा पानी नालियो के नही होने से नही हो रही है पानी की निकासी परेशानीयो से झुझ रहे है कस्बे वासी स्थानीय प्रशासन ध्यान नही दे रहा है।

धोरीमन्ना उपखण्ड मुख्य बाजार में इन दिनो ग्राम पंचायत की नाकामी के चलतें चारो और गंदगी का आलम है। इससे आम नागरिक परेशान है मुख्य बाजार मे घुसतें हि किचङ ही किचङ नजर आता है गंदे पानी की नीकासी के लिए कोई प्रंबध नही होने से जगह जगह गंदगी फैल रही है जिससे आम जन व स्कुली विधार्थियों को परेशानी का सामना करना पङ रहा है इतना ही नहीं इस जगह की खतरनाक बदबु से चलना भी मुशिकल हो रहा है ग्राम पंचायत के उदासिन रवेये के चलते गंदे पानी के निकासी का कोई हल नही हो रहा है यह समस्या दिन ब दिन बढती ही जा रही हैं ।



आवागमन में हो रही है परेशानी

मुख्य बाजार में गंदे पानी के भराव से खरीदारी करने आने वाले किसानो विधार्थियों व कस्बे वासियो को आने जाने मे बडी दिक्कत का सामना करना पङ रहा है यहा के स्थानीय संरपच जिन्होने आज दिन तक इस व्याप्त समस्या से निजात दिलाने की हिमाकत तक नही की जिसका खामीयाजा आम जनता विधार्थि व व्यापरीयों को भुगतना पङ रहा है स्थानीय लोगो ने बताया की क्षेत्र मे यह समस्या लंबे समय से ज्यों की त्यों है।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत नहीं हुई सक्ताई।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांधि जंयति को शुरू हुई जन प्रतिनिधियों द्वारा हाथ में झाडु लेकर मुख्य बाजार में सक्ताई करते हुए रेली निकाली लेकिन वो रेली क्तोटो तक ही सिमित रही उसके बाद में रेली कचरे के उपर से ही गुजरी लेकिन किसी जन प्रतिनिधि ने आज तक उस कचरे को नही हटाया उल्टा बाजार की गंदकी को सक्ताई कर्मचारीयो द्वारा कंचरा ईकठा कर गंली की दुकानो के आगे कचरे का ठेर लगा देते है।

धोरीमन्ना की भरी बाजार में नाली का जाम पड़ा कीचड़

                              गंदगी व कीचङ से फैल रही है बिमारीयां

कस्बे मे लंबे समय से इस समस्या ने अपनी जडे जमाई हुई है जिसको लेकर यहा रहने वाले लोगो को बडी कठीनाईयो का सामना करना पड रहा है गंदे पानी के भराव से मंच्छर पैदा हो गऐ है किचङ बदबु मार रहा है। ना ना प्रकार कि बिमारीया किचङ व गंदे पानी के भराव से फैल रही है जो स्थानीय लोगो के लिए बडी घातक साबित होगी।

                           ग्राम पंचायत द्वारा नहीं हो रहा है समस्या का समाधन

मुख्य बाजार में किचङ व गंदे पानी कें फैले  रहने के बारे मे कई बार ग्राम पंचायत का ग्राम सभा मे ग्रामवासियो ने संरपच को अवगत कराया लेकिन अभी तक इस समस्या से छुटकारा नहीं मिला है आम जनता को आए दिन मुख्य मार्ग पर क्तेली गंदकी व कीचङ के अंदर से निकलना पङ रहा है लेकिन ग्राम पंचायत की उदासीनता से चलते संरपच अपनी जिम्मेदारी से दुर भाग रहे है ग्राम पंचायत से काई काम नहीं होने पर लोगो ने स्वय ही कच्ची नालीया बना कर वैकल्पिक व्यवस्था की है लेकिन वाहनो के आवागमन से हट जाती है।

इनका का कहना

घरों के गंदे पानी कि निकासी नहीं होने कारण गलीयों व बाजारो मे किचङ फैलने से मच्छर पंनप रहे है जिससे कस्बे वासियो का जीना मुसीकल हो रहा है।गणपत तेतरवाल ग्रामीण

धोरीमन्ना। आलम गौशाला में कारटिया भक्त मण्डल ने की सुखे चारे की गाङी भेट की

धोरीमन्ना। आलम गौशाला में कारटिया भक्त मण्डल ने की सुखे चारे की गाङी भेट की

द्वारा रिपोर्टर। प्रकाश चंद विश्नोई 


धोरीमन्ना। आलम गौशाला में मंगलवार को संत श्री राजाराम जी महाराज एव श्री कृपाराम जी महाराज गोपुजन एवं गोदर्शन हेतु पधार कर गौशाला का भ्रमण किया गौभक्तो को संम्बोधित करते हुए संत श्री कृपाराम जी महाराज ने कहा कि कक्वष्ण भगवान गोकुल में गायों को चराने के कारण गोपाल कहलाये गो सेवा संसार में सबसे बङी सेवा है। गायों के श्वास लेने पर पास में रहने वाला बीमार व्यक्ति भी रोग मुक्त हो जाता है गौशाला में चबुतरे के निर्माण एवं पौधो के संवर्धन हेतु बूंद बूंद सिंचाई प्रणाली व्यवस्था को देख श्री राजाराम जी एवं श्री कृपाराम जी महाराज अभिभुत हो गये। संतो ने गौशाला में हो रही गौसेवा की सराहना की इस अवसर पर कारटिया भक्त मण्डल के सदस्यों द्वारा सुखे चारे की एक गाङी गौशाला को भैट की गई तथा हर माह एक गाङी चारा देने की घोषणा की संतो द्वारा भक्त मण्डल के सदस्यों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में गौशाला अध्ययक्ष जुगंराज सेठिया ने धन्यवाद दिया। इसके पश्चात आलमजी मंदीर से संकीर्तन यात्रा निकली लोगो का हुजुम संतो के सुर से सुर   मिलातेहुए गौविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो जयगौमाता जय गौपाल भक्त वहसल प्रभु दीन दयाल हरे राम हरे कक्वष्ण गाते हुए मस्ती से झुमते हुए चल रहे थे गायत्री मंदिर माजीसा मंदिर दादावाङी होते हुए होली चोक पहुँचे जहाँ बांल संत बांके बिहारी ने प्रवचन देते हुए कहा की व्यक्ति को सदैव निर्मल होना चाहिए एवं परोपकार की भावना रखनी चाहिए धर्म सभा को संबोधित करते हुए संत राजाराम ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में हमेशा ही दान करना चाहिए दान से धन की शुद्वि होती है दान व्यक्ति को अकाल मौत से बचा देता है। संत दर्शन को उमङे भक्तो को श्री कक्वपाराम महाराज ने कहा कि मनुष्य को करम करते रहना चाहिए क्तल की इच्छा नही करनी चाहिए।

बाड़मेर ट्रेन से काट माँ बेटे ने की आत्म हत्या

बाड़मेर ट्रेन से कट माँ बेटे ने की आत्म हत्या 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के नागाणा थाना क्षेत्र के कवास रेलवे स्टेसन के समीप एक विवाहिता ने अपने पुत्र के साथ ट्रेन के आगे कूद कर आत्म हत्या कर ली ,जानकारी अनुसार बाड़मेर से शाम छ बजे जोधपुर के लिए रवाना हुई मालानी एक्सप्रेस रेल के कवास पहुँचने से पहले अचानक एक महिला सहित तीन  जने रेल के आगे कूद गए ,जिससे विवाहिता और उसके पुत्र की दर्दनाक मौत हो ,गयी वाही सवाई लाल दर्जी नमक युवक घायल हो गया ,घायल को राजकीय अस्पताल बाड़मेर उपचार के लिए लाया गया हैं। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच शवो को बरामद कर मौका निरीक्षण कर रहे हैं ,शवो की शिनाख्त और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं।