बुधवार, 5 नवंबर 2014

बाड़मेर नगर निकाय चुनावो में बाड़मेर कांग्रेस में भूचाल ,भाजपा में वर्चस्व की फुटव्वल


बाड़मेर नगर निकाय चुनावो में बाड़मेर कांग्रेस में भूचाल ,भाजपा में वर्चस्व की फुटव्वल 

दिनेश बोहरा /बाड़मेर

कांग्रेस पार्टी ने सभपति उषा जैन को किया दरकिनार
नगर परिषद् चुनाव समिति में नहीं बनाया सदस्य
नगर निकायों चुनावो को लेकर कांग्रेस फिर से बाड़मेर नगर परिषद में अपना बोर्ड बनाने के ख़्वाब देख रही है लेकिन कांग्रेस से सभपति उषा जैन और बाड़मेर जिले से कांग्रेस एक मात्र विधायक मेवाराम जैन की लड़ाई पार्टी में जमकर सामने है नगर निकायों चुनावो को लेकर कांग्रेस वार्ड के उम्मीदवरो को लेकर जो माथा पची रही है उसमे कांग्रेस से सभपति उषा जैन को पार्टी ने पूरा दरकिनार कर दिया है यह तक उन्हें टिकट वितरण समिति में भी कोई जगह नहीं मिली है उषा जैन ने अब इस पुरे मामले को लेकर आलकामन में जाना की तैयारी कर रही है उषा जैन का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी पर बाड़मेर शहर में विधायक मेवाराम जैन ने अपना एकाधिकार कर दिया है जिसका खामियजा पार्टी को इस चुनावो में भुगतना पड़ सकता है उषा जैन का आरोप है कि मेवाराम जैन ने मेरे बोर्ड पर कई आरोप लगाए लेकिन एक भी साबित नहीं कर पाए उषा जैन इस बार नगर निकाय चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है ऐसे में सवाल सबसे बड़ा यह है कि एक देश मोदी लहर चल रही है वही दूसरी और कांग्रेस देश में हासिए पर पड़ी है लेकिन पार्टी में नेता आपस में ही लड़ रहे है तो फिर कैसे कांग्रेस बोर्ड बनाएगी

बिखरे नेता वर्चस्व की तलाश में 

नगर परिषद् चुनावो को लेकर हलचल हुई तेज़ भाजपा को फिर भितरघात का खतरा ।भाजपा फिर एक दुसरे को खुश करने के चक्कर में योग्य उम्मीदवारों की हो रही अनदेखी विधानसभा और लोकसभा चुनावो में वोट दिलाने में असफल रहे नेताओ को किया जा रहा आगे। बीजेपी युवाओ को कर रही हे दरकिनार। बीते ज़माने के लोगो को कर रही हे तैयार तो कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन खुद प्रत्येक वार्ड में जितने योग्य उम्मीदवार को कर रहे हे तलाश ।कांग्रेस में प्रत्यासी चयन का काम पूरा। कभी भी सूचि हो सकती हे जारी। भाजपा नेता अपना अपना वर्चस्व दिखने के चक्कर में पार्टी का फिर कर रहे बंटाधार। इस बार निर्दलीय प्रत्यासी की आएगी बाढ़ ।कई योग्य और लोकप्रिय युवा निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए कमर कस बैठे।bnt@##₹

1 टिप्पणी: