बालोतरा। समदड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल,मरीज बेहाल। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र एक चिकित्सक के भरोसे
रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। सिवाना उपखंड के दूसरे सबसे बड़े कस्बे समदड़ी तहसिल मुख्यालय पर स्थित सरकारी अस्पताल में चिकित्सको के पद रिक्त होने से लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है।
समदड़ी तहसिल के आस पास के दो दर्जन से ज्यादा गावों लोगो के लिये समदड़ी कस्बे का सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र ही बीमारियो में ईलाज का एकमात्र जरिया है। यहां पर प्रतिदिन बड़ी तादाद में मरीज इलाज के आश में आते है पर उनको मायूस होकर निजी चिकित्सालयो ओर नीम हकीमो के पास जाना पड़ता है। इस अस्पताल मे केवल एक चिकित्सक की नियुक्ती है। महज एक चिकित्सक के होने के कारण से मरीजो को इलाज में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में चिकित्सको के इंतजार करते मरीजो की भीड़ देखी जा रही है।समदड़ी में महिला रोग विशेषज्ञ का पद तो दस वर्षो से नही भरा गया है। प्रदेष में चिकित्सका का ढर्रा सुधारने के ढोल पीटने वाली भाजपा के स्थानिय पदाधिकारी खुद मान रहे है कि चिकित्सको के पद रिक्त होने से लोगो को परेषानियो का सामना करना पड़ रहा है पर अस्पताल में रिक्त पड़े पदो पर चिकित्सको की नियुक्ती कब होगी इसका जवाब उनके पास भी नही है।
आप भी देखे इन फोटुओ में समदड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हालत
:- सुनिल दवे / समदड़ी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें