नई दिल्ली। व्हॉट्सएप पर एक बेहद ही काम की सेवा शुरू होने जा रही है।
ऎसा इसलिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस एप को फोन पर डाउनलोड करें।
साल 2015 में व्हॉट्सएप की "फ्री कॉलिंग सेवा" का आगाज होने जा रहा है।
फिलहाल व्हॉट्सएप सभी हैंडसेट्स के माइक्रोफोन पर नहीं चलता है इसलिए यह सेवा अगले साल ही लॉन्च हो पाएगी।
फ्री कॉलिंग फीचर में खास
व्हॉट्सएप की इस फ्री कॉलिंग सर्विस में चार बटन शामिल किए जाएंगे। इनमें कॉल म्यूट, स्विच टू टैक्सट मैसेज, डायरेक्टिंग द कॉल थ्रू डिवाइस स्पीकर और हैंगिंग अप शामिल हैं।
फ्री कॉलिंग फीचर व्हॉट्सएप के 4.5.5 वर्जन पर ऑफर की जाएगी। व्हॉट्सएप कॉन्टेक्ट लिस्ट से नंबर डायल करते ही कलर्ड "कॉल इन प्रोग्रेस" बार नजर आ जाएगा। यह सर्विस आने के बाद हाइक, वीचैट, लाइन और अन्य ऎसे ही एप के लिए यह एक चुनौती होगी।