सोमवार, 3 नवंबर 2014

खुशखबरी, व्हॉट्सएप देगा मुफ्त फोन कॉल की सुविधा!



नई दिल्ली। व्हॉट्सएप पर एक बेहद ही काम की सेवा शुरू होने जा रही है।
WhatsApp plans to introduce free voice calls in 2015


ऎसा इसलिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस एप को फोन पर डाउनलोड करें।




साल 2015 में व्हॉट्सएप की "फ्री कॉलिंग सेवा" का आगाज होने जा रहा है।




फिलहाल व्हॉट्सएप सभी हैंडसेट्स के माइक्रोफोन पर नहीं चलता है इसलिए यह सेवा अगले साल ही लॉन्च हो पाएगी।




फ्री कॉलिंग फीचर में खास

व्हॉट्सएप की इस फ्री कॉलिंग सर्विस में चार बटन शामिल किए जाएंगे। इनमें कॉल म्यूट, स्विच टू टैक्सट मैसेज, डायरेक्टिंग द कॉल थ्रू डिवाइस स्पीकर और हैंगिंग अप शामिल हैं।




फ्री कॉलिंग फीचर व्हॉट्सएप के 4.5.5 वर्जन पर ऑफर की जाएगी। व्हॉट्सएप कॉन्टेक्ट लिस्ट से नंबर डायल करते ही कलर्ड "कॉल इन प्रोग्रेस" बार नजर आ जाएगा। यह सर्विस आने के बाद हाइक, वीचैट, लाइन और अन्य ऎसे ही एप के लिए यह एक चुनौती होगी।

दो स्टैंडिंग वारंटी पकड़े



बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने दो स्टैंडिंग व गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी इन्द्र कुमार ने बताया कि नाल थाने का हिस्ट्रीशीटर आसु नायक व व्यास कॉलोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर व स्टैंडिंग गिरफ्तारी वारंटी श्रवण बिश्नोई को रविवार को गिरफ्तार किया गया है।
Warranty holding two Standings


इन दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी व नकबजनी से जुड़े आरोप विभिन्न थानों में दर्ज है। थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि थाने के हैड कांस्टेबल किसनाराम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था।

बैंक मैनेजर 15,000 घूस लेते अरेस्ट



बीकानेर। राजस्थान भ्र्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को बीकानेर जिले के दातोर मरूधरा ग्रामीण आंचलिक बैंक के प्रबंधक को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेतेे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
bank manager arrested for taking bribe in bikaner


ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आरोपी बैंक प्रबंधक किशनलाल ने यह रिश्वत राशि परिवादी भानीराम का क्रेडिट कार्ड बनाने की एवज में ली थी।




सूत्रों ने बताया कि आरोपी को बैंक में ही ब्यूरो टीम ने दबोचा तथा रिश्वत राशि बरामद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। -  

पाकिस्तान सीमा में धमाका, राजस्थान सीमा पर हाई अलर्ट -



जोधपुर। वाघा बॉर्डर रविवार शाम आतंकी हमले से दहल उठा। सीमा के उस पार हुए जबर्दस्त आत्मघाती धमाके में 55 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Wagah border blast rajasthan border High alert

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यह संभवत: पहली बार है जब वाघा बॉर्डर के पास कोई आतंकी हमला हुआ है। 15 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ और झंडा उतारने की रस्म में शामिल तीन पाक रेंजरों की भी मौत हो गई।




वहीं बॉर्डर पर होस्टिंग सेरेमनी के समय हुए आत्मघाती हमले के बाद पश्चिमी राजस्थान व गुजरात से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरहद पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गश्त और बढ़ा दी है।




बीएसएफ सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान से सटी सरहद (बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर आदि) पर चौकसी बढ़ा दी है और दिन-रात गश्त व कड़ी नजर रखी जा रही है।  

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक की लाइन में संपर्क सभा ,श्रेष्ट बीट सिपाहियों को किया सम्मानित

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक की लाइन में संपर्क सभा ,श्रेष्ट बीट सिपाहियों को किया सम्मानित 



बाड़मेर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख अनिल ने अपने तेवर दिखने शुरू कर दिए ,बाड़मेर अपराधो की रोकथाम और आम जान में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने को  अभिनव शुरुआत की ,सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने  में समरक सभा कर सभी की समस्याओ को जाना ,उन्होंने सभी सिपाहियों से मुलाकात की ,देशमुख ने इस अवसर पर श्रेष्ट बीट सिपाहियों जिन्होंने अपने रजिस्टर अप टू डेट  रख अपने कर्तव्य को सही अंजाम दिओया उन्हें सम्मानित किया ,उन्होंने लाइन  में आयोजित  परेड का  भी निरीक्षण किया 

जिला कलेक्टर शर्मा ने किया अस्पताल का निरीक्षण ,चार चिकितसकों को 16 सी सी नोटिस

जिला कलेक्टर शर्मा ने किया अस्पताल का निरीक्षण ,चार चिकितसकों को 16 सी सी नोटिस 


बाड़मेर जिला स्तर पर व्यापक प्रशासनिक फेरबदल के बाद लगता हे बाड़मेर के अच्छे दिन आ गए गए हैं। जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने पदभार ग्रहण करने  जो सक्रियता दिखाई उससे आम लोगो के उम्मीदों को पंख लगे हैं ,रविवार को शहर की सुध लेने के बाद आज जिला कलेक्टर राजकीय अस्पताल अचानक पहुँच गए ,जिला कलेक्टर ने अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर खासी नाराजगी जताई ,अस्पताल समय में  चिकतसको को सौलह सी सी नोटिस जारी करने के आदेश दिए ,जिला कलेक्टर ने स्पस्ट टूर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कहा की ढर्रा बदल दो ,लापरवासी और कामचोरी की  बर्दास्त नहिओ होगी ,जिला कलेक्टर ने अस्पताल में सभी वार्डो  करने के साथ व्यवस्थाओ और उपलब्ध सुविधाओ का जायजा लिया , मरीजों से भी मुलाकात कर जानकारी हासिल की ,

रविवार, 2 नवंबर 2014

जहर से एयरफोर्स के कुक की मौत

जोधपुर। किला रोड पर बागर बेरी क्षेत्र में जहर के कारण बीमार एयरफोर्स के कुक की महात्मा गांधी अस्पताल में मौत हो गई। नागौरी गेट थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।Death of airforce cook by poison
उपनिरीक्षक कमल चारण के अनुसार बागर बेरी निवासी नरसिंहराम भील एयरफोर्स के ऑफिसर मैस में कुक था।

वह लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार था और दो माह से अनुपस्थित भी चल रहा था।

28 अक्टूबर को उसने जहर खा लिया और तब से ही वह अस्पताल में भर्ती था।

शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मौके पर एयरफोर्स के अधिकारी भी पहुंचे और मृतक की दो माह से अनुपस्थित रहने की पुष्टि की। -  

पाकिस्तान बाघा सरहद पर आत्मघाती हमला ,छपन मरे ,साठ घायल

पाकिस्तान बाघा सरहद पर आत्मघाती हमला ,छपन मरे ,साठ  घायल वाघा बॉर्डर
लाहौर

पाकिस्तान में वाघा बॉर्डर पर फ्लैग होस्टिंग सेरिमनी के दौरान हुए एक ब्लास्ट में करीब 56 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट को एक फिदायीन हमलावर ने अंजाम दिया। मरने वालों में दो पाकिस्तान रेंजर और कई बच्चे भी शामिल हैं।

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्लास्ट में60  से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।मरने वालो में तीन रेंजर शामिल हे जो फ्लेग सेरेमनी में शामिल थे , आठ एक  ही परिवार से थे , घायलो को गुरकी हॉस्पिटल भेजे गए ,बोम ब्लास्ट ट्रक स्टेण्ड के पास हुआ 

पंजाब पुलिस के चीफ मुश्ताक अहमद सुखेरा ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक फिदायीन हमला था। उन्होंने कि फिदायीन हमलावर को वाघा बॉर्डर के परेड ग्राउंड के गेट पर जैसे ही रोका गया, उसने ब्लास्ट कर दिया। उस समय वहां काफी लोग मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक वाघा बॉर्डर पर होने वाली फ्लैग होस्टिंग सेरिमनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। शुरुआत में इस ब्लास्ट को सिलेंडर से हुआ धमाका बताया जा रहा था, लेकिन बाद में अधिकारियों ने इसे फिदायीन हमला करार दिया।

इस ब्लास्ट की अभी तक किसी आंततवादी  संगठन ने  जिम्मेदारी नहीं ली। 

बाड़मेर कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने धोरीमना थाना के दो सिपाही लाइन हाज़िर

बाड़मेर कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने  धोरीमना थाना के दो सिपाही लाइन हाज़िर 

पुलिस अधीक्षक ने  किया सिणधरी धोरीमना गुड़ा रागेश्वरी का निरीक्षण ,बीट  सिपाहियों की ली परीक्षा 

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख अनिल ने रविवार को सिन्धरी ,धोरीमना ,गुड़ामालानी ,और रागेश्वरी थाना का निरिक्षण किया। देशमुख ने थाने में क्राइम बैठक का आयोजन कर स्पस्ट निर्देश दिए की बकाया प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करे। देशमुख ने धोरीमना थाना में बीत सिपाहियों द्वारा रजिस्टर मेन्टल लापरवाही बरतने पर दो सिपाहियों को लाइन हाज़िर कर दिया। 

देशमुख ने सिपाहियों का बिट ज्ञान  लिए चारो थानो पर परीक्षाए आयोजित की गयी ,इन परीक्षाओ में बेहतर रहने वालो को सोमवार को सम्मानित किया जायेगा ,पुलिस अपनी कार्य शैली से आम जन में विश्वास पैदा करे। उन्होंने कहा की थाने पर पहुँचने वाले हर पीड़ित परिवादी को ध्यान से सुने। उसे अपनी कार्यप्रणाली से संतुष्ट करे। उन्होंने बिट रजिस्टर का भी निरिक्षण किया। बिट सिपाहियों को अपने जिम्मे कार्यो को तत्परता से निपटने का कहा। उन्होंने सोमवार को बेस्ट बीट रजिस्टर को समानित करने की बात कही देशमुख ने खास तौर से सिपाहियों से उनकी समस्याए सुनी तथा उन्हें सशक्त बनाने पर बल दिया। उन्होंने आम जन से पुलिस को सहयोग करने का आह्वान किया।

बाड़मेर कलेक्टर ने बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण पर आयुक्त को दिए निर्देश

बाड़मेर कलेक्टर ने बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण पर आयुक्त को दिए निर्देश 

बाड़मेर जिला कलेक्टर मधुसुदन शर्मा ने आयुक्त नगर परिषद को सख्त निर्देश दिए हे की नए बस स्टेंड को शीघ्र शुरू करवाया जाये। शहर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था बेहतर की जाये। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। उन्होंने स्पस्ट कहा की आम जन की समस्याओ का तत्काल समाधान हो। स्वच्छ भारत अभियान चलने के बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था माकूल नहीं।उन्होंने साफ़ कहा की बाड़मेर का सौन्दर्यकरण जल्द बहाल हो ,शहर सुव्यवस्थित करो ,उनके साथ आयुक्त धरम पाल सिंह जाट ,योगेश आचार्य सहित नगर परिषद के अधिकारी थे 

खास खबर पाकिस्तान में दो बालिकाओ के साथ कट्टरपंथियों का अत्याचार

अंजलि मेघवार 

काजल भील 


खास खबर पाकिस्तान में दो  बालिकाओ के साथ कट्टरपंथियों का अत्याचार 


पिछले चंद एक दिनों में पाकिस्तान के सिंध सूबे से दो हिन्दू नाबालिग लड़कियोँ हरएक १२ वर्ष आयु की अंजलि मेघवाल तथा १२ वर्ष काजल भील को मकामी मुस्लमान लड़कों ने अपहरण करके जबरदस्ती मुस्लमान बनाकर शादी करली हे. सुचना के अनुसार दोनों को अदालत में फर्जी  आयु दिखाकर बालिग़ बताया गया हे जबकि लड़कियों के रिश्तेदारों ने आयु के सर्टिफिकेट पेश किये जिनमें वो १२ वर्ष की नाबालिग लड़कियां साबित होती हैं. इस के बावजूद काजल भील को इसलिए नहीं लौटाया जा रहा हे के उस को अपहरण करने वाला व्यक्ति  पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के किसी बड़े नेता का आशीर्वाद ले बैठा हे. जब कि अंजलि मेघवाल का तो कोर्ट ने भी माना के उस की आयु १२ वर्ष हे और कोर्ट में अंजलि मेघवाल ने ये भी बताया के उसे मौलवियों से डर हे वो कहीं उसे मार डालेंगे. 

इस के बावजूद कोर्ट ने अंजलि की कोई भी नही सुनी और उसे माता पिता को वापस करने के बजाए आज ही शेल्टर होम ये कह कर भेजने का आदेश दिया हे के उसे वापस माता पिता को देने से खून खराबा हो सकता हे. इस मामले पर टिपणी करते हुए सिंध के वरिष्ठ  मिनोरटी सोशल एक्टिविस्ट राज कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा हे के उन्हें शक हे शेल्टर होम भजने से अंजलि से भी रिंकल कुमारी जैसा वेहवार होगा. याद रहे के दो वर्ष पहले सिंध की रिंकल कुमारी ने भी पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में कहा था के उसे अपने मान के साथ जाना हे लेकन उसे पहले शेल्टर होम भेजा गया और बाद में लके छुपे उस को अपरहण करने वाले वेक्ति को सौंपा गया. राज कुमार ने ये भी लिखा हे के उससे संदेह हे के ये सारा कुछ देश के ताकतवर लोग भरचूनड़ी के पीरों के माद्यम से शायद इस लिये करवा रहे हैं ताके सिंध के हिन्दुओं को सिंध से भगाया जासके.

विहिप का दावा, राम जन्मभूमि पर जल्द बनेगा भव्य मंदिर -

अयोध्या। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के महामंत्री चंपतराय ने कहा है कि अयोध्या स्थित विवादित राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण शीघ्र होगा। 
ram temple will be built soon says vhp leader champat rai
चंपतराय ने विहिप मुख्यालय कारसेवकपुरम् में कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब मंदिर निर्माण का मार्ग अचानक निकल आएगा। उन्होंने क हा कि अब सरकार लोकसभा में मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाए, जिससे निर्माण कराया जा सके। 

उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद इस समय स्वर्ण जयंती मना रही है, जिसमें देश भर के छह सौ स्थानों पर हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का उद्देश्य आंदोलन ही नहीं, बल्कि रचानात्मक कार्यों से समाज को जागरूक करना भी है।

उन्होंने कहा कि विहिप स्वर्ण जयंती मना रही है, जिसमें लगभग दस लाख स्थानों पर वृक्षारोपण, प्रत्येक हिन्दू परिवार में तुलसी के पौधे का रोपण तथा प्रत्येक शहर में महिला संगोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए एक लाख यूनिट रक्त बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा दान किया जाएगा। विहिप महामंत्री ने कहा कि दिल्ली में 21, 22 व 23 नवंबर को विश्व हिन्दू कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के तीन हजार प्रतिनिधि सम्मिलित होकर हिन्दू समाज के वर्तमान परिदृश्य पर चिंतन कर आगामी योजनाओ को मूर्त रूप देंगे। 

उन्होंने बताया कि विहिप की यह स्वर्ण जयंती 2015 तक मनाया जाएगी। 

वह अयोध्या के विभिन्न मंदिरों में संत धर्माचार्यो से जनसंपर्क कर रहे हैं। संभावना है कि मंदिर निर्माण के लिए संत, धर्माचार्य केन्द्र सरकार पर दबाव बनाएंगे जिससे लोकसभा में कानून बनाकर मंदिर का निर्माण कराया जा सके। 

उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती के अवसर पर देश के पांच हजार स्थानों पर विहिप शोभायात्रा निकालकर हिन्दुत्व को मजबूत करेगी।

रेल मंत्री सदानंद गौडा ने दी राजस्थान को खास सौगात



दिल्ली। दक्षिण राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्र बांसवाडा को रतलाम एवं डूंगरपुर से जोड़ने की महत्वाकांक्षी रेल परियोजना के लिए चालू वित्त वर्ष के लिए 25 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है।
ratlam dungarpur railway line project 25 crore


रेलमंत्री डी.वी. सदानंद गौडा ने बांसवाडा, डूंगरपुर के सांसद मानशंकर निनामा के पत्र के जवाब में यह जानकारी दी। गौडा ने बताया कि 2083 करोड़ रूपए की लागत वाली रतलाम-बांसवाडा-डूंगरपुर नई रेल लाइन की परियोजना पर पिछले वर्ष मार्च तक 26 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं।




इस परियोजना को राजस्थान सरकार की भागीदारी से पूरा किया जा रहा है तथा राज्य सरकार 200 करोड़ रूपए की राशि जमा करवाई गई है।




गौडा ने बताया कि रेल मंत्रालय और राजस्थान सरकार के बीच हुए समझौता ज्ञापन के अनुसार इस परियोजना के लिए राज्य सरकार को नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराई जानी है और नई रेल लाइन के निर्माण की 50 प्रतिशत लागत का वित्त पोषण कराना है।




उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए 67 हैक्टेयर भूमि का कब्जा प्राप्त कर लिया है और इस भाग में मिट्टी सम्बंधी कार्य भी शुरू किए गए हैं। साथ ही परियोजना के लिए 59 छोटे पुलों के निर्माण के लिए कार्य की संविदा भी जा चुकी है।  

शहनवाज हुसैन को दुबई से मिली जान से मारने की धमकी



नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन को जान से मारने की धमकी मिली है।




उन्होंने रविवार को संसद मार्ग थाने में अज्ञात कॉलर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया है कि उस शख्स ने उनको दो बार जान से मारने की धमकी दी है।




पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि वह कॉल दुबई से आई थी।
shahnawaz hussain gets life threatening call from dubai


शहनवाज ने पुलिस को बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में बोलने पर धमकी दी है। उसने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा से उनकी नजदीकी ठीक नहीं है।




उन्होंने बताया कि उसने उनको गालियां दी और पार्टी छोड़ने को कहा।




सूत्रों के अनुसार, शहनवाज शनिवार रात साढे 11 बजे जब एयरपोर्ट से अपने सरकारी आवास पर जा रहे थे तभी उनकी धमकी भरे कॉल किए गए थे।

 

मुस्लिमों ने खोला बुखारी के खिलाफ मोर्चा, "जाओ पाकिस्तान" -

लखनऊ । अपने बेटे के दस्तारबंदी में पीएम नरेंद्र मोदी को न बुलाने और पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को आमंत्रित करने पर मुसलमानों ने भी शाही इमाम अहमद बुखारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।agra muslims sensors imam bukhari for ignoring pm modi
आगरा के मुस्लिम समुदाय ने बुखारी पर प्रतिबंध लगाने का कड़ा फैसला करते हुए कहा कि अगर वह यह सोचते हैं कि वे राष्ट्रहित से भी ऊपर हैं तो उनको पाकि स्तान में जाकर रहना चाहिए।

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव अशफाक सैफी ने कहा कि दस्तारबंदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम है। समाज का कोई भी शख्स उस कार्यक्रम में जाने का हकदार होता है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जामा मस्जिद इमाम बुखारी की कोई निजी संपत्ति नहीं है, जो वह अपने बेटे को हस्तांतरित कर रहे हैं। यह देश के सभी मुसलमानों की है।

ऑल इंडिया मदरसा बोर्ड के महासचिव मौलाना उजैर आलम ने कहा कि मदरसा बोर्ड बुखारी के इस कदम का समर्थन नहीं करता है। हालांकि पीएम मोदी ने जब से कमान संभाली है तब से उन्होंने मुस्लिम त्यौहारों पर कोई बधाई संदेश नहीं दिया है, जबकि पूर्व के सभी पीएम बधाई देते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को हिंदू राष्ट्रवाद के साथ साथ देश के सभी धर्मो की भावनाओं की रक्षा करनी चाहिए।

तालीम ए कुरान मदरसे के प्रमुख मोहम्मद इश्रार अहमद ने कहा कि बुखारी को राजनीति और धर्म को एक में नहीं मिलाना चाहिए। वह नवाज शरीफ को आम ंत्रित करने के फैसले का समर्थन नहीं करते हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता ग्यास कुरैशी ने सरकार से शाही इमाम की उपाधि को खत्म करने की मांग की है क्योंकि देश में अब लोकतंत्र है, मुगल साम्राज्य नहीं।

उन्होंने कहा कि आगरा की जामा मस्जिद भी शाही मस्जिद है, आगरा मुगलों की राजधानी रही है ऎसे में बुखारी ही इस पद का अकेले दावा कैसे कर सकते हैं।

शिवसैनिकों के एक समूह ने शनिवार को बुखारी का पुतला फंूका और सरकार से उनको राष्ट्रदोह के आरोप में गिरफ्तार करने की मांग की।

गौरतलब है कि गोरखपुर से भाजपा सांसद महंत आदित्यनाथ ने बुखारी को पाकिस्तान भेने की मांग की थी -