सोमवार, 3 नवंबर 2014

बाड़मेर कचहरी परिसर से प्रशासनिक समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से प्रशासनिक समाचार 
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध रहेंगे सर्पदंश के टीके
बाडमेर, 3 नवम्बर। जिले में सर्पदंश के पीडित रोगियों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सर्पदंश के टीके उपलब्ध कराये जाएगें। जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में चिकित्सा विभाग को इसके लिए आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करने की हिदायत दी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने चिकित्सा योजना की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए परिवार नियोजन तथा अन्य उपलब्धि आधारित योजनाओं धीमी प्रगति पर तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने डेंगू तथा मलेरिया की रोकथाम के लिए पुख्ता कार्ययोजना बनाकर आवश्यक बन्दोबस्त करने को कहा। साथ ही मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होने जीवन रक्षक दवाईयांें की कमी किसी भी स्थिति में नहीं आने देने को कहा तथा ऐसी स्थिति होने पर जिम्मेदारी तय कर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही खाद्य पदार्थो के नमूने तथा बकाया प्रकरणों में समय पर चालान प्रस्तुत करने की हिदायत दी। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को साप्ताहिक समीक्षा बैठक से पूर्व स्वयं के स्तर पर योजनाओं की माॅनिटरिंग कर अद्यतन जानकारी के साथ ही आगामी बैठक में उपस्थित होने को कहा।

जिला कलक्टर ने बैठक के जलापूर्ति की समीक्षा के दौरान पेयजल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा अभाव ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल पहुंचाने के पुख्ता प्रबन्ध करने को कहा। साथ ही अकाल ग्रस्त इलाकों में टैंकरों के जरिये पेयजल परिवहन के लिए की गई व्यवस्था की पुख्ता माॅनिटरिंग करने को कहा। जिला कलेक्टर ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर पेयजल परिवहन में कौताई सामने आने तथा निर्धारित स्थान पर पानी नहीं पहंुचने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने जिले में संचालित क्षेत्रीय जल प्रदाय योजनाओं तथा पेयजल परिवहन की लिफ्ट -कैनाल योजना का एक विस्तृत नोट बनाकर प्रस्तुत करने को कहा।

बिजली आपूर्ति की समीक्षा के दौरान शर्मा ने बकाया विद्युत कनेक्शनों को तुरन्त जारी करने को कहा तथा सरकार के निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किसानों को नियत समय पर बिजली आपूर्ति करने को कहा ताकि रबी की फसल में व्यवधान नहीं पहुंचे। उन्होने पेयजल आपूर्ति वाले फीडरों के बकाया कनेक्शनों को प्राथमिकता से जारी करने की हिदायत दी।

जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय पर सफाई व्यवस्था पर असन्तोष जताते हुए इसमें सुधार की हिदायत दी। उन्होने शहर में वार्ड वार सफाई के लिए प्रभारी कार्मिकों के विरूद्ध संबंधित वार्ड में सफाई होने पर कार्यवाही की हिदायत दी। साथ ही कहीं भी अवैध निर्माण पाए जाने पर संबंधित सर्किल के प्रभारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाने को कहा। उन्होने रात्रि प्रकाश,नालों की सफाई तथा आवारा पशुओं की धडपकड की भी समीक्षा की।

साप्ताहिक बैठक में भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील कुमार बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय नेमाराम परिहार, अधिशाषी अभियन्ता डिस्काॅम माॅगीलाल जाट, जन सम्पर्क अधिकारी श्रवण चैधरी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0परिवार कल्याण शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 3 नवम्बर। जिला प्रशासन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से नवम्बर माह में विभिन्न स्थानों पर परिवार कल्याण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में परिवार कल्याण के साथ साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेगी।

अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) ने बताया कि 4 नवम्बर को बालोतरा, 6 को समदडी, 7 को भाडखा, 8 को गडरारोड, 9 को शिव, 10 को चवा, असाडा व बायतु, 11 को रामसर, 12 को चैहटन, 13 को तारातरा, सिणधरी व रमणिया, 14 को भीयाड,पाटोदी व राखी, 15 को ओगाला, 18 को राणीगाव, 19 को नोखडा व गिडा, 20 को धोरीमना, बालोतरा व पादरू, 21 को साता व समदडी, 22 को बिशाला व सवाउ पदमसिंह, 23 को गडरारोड, 24 को शिव व सिवाना, 25 को बायतु, नवातला व मोकलसर, 26 को रामसर, दूदवा व कल्याणपुर, 27 को चैहटन, पचपदरा व पारलू, 28 को सरणू, गुडामालानी व मण्डली, 29 को होडू, सिणधरी व अजीत तथा 30 नवम्बर को धोरीमना, जसोल व खण्डप में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

-0-

पांडिचेरी के राज्य निर्वाचन आयुक्त
राय 10 को बाडमेर आएगें

बाडमेर, 3 नवम्बर। पांडिचेरी के राज्य निर्वाचन आयुक्त यू. राय 10 नवम्बर को बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राय 10 नवम्बर को जैसलमेर से प्रस्थान कर सायं 6.45 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा रात्रि विश्राम पश्चात् 11 नवम्बर को प्रातः 6.30 बजे बाडमेर से प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

नगर निकाय चुनाव 2014प्रथम प्रशिक्षण 11 से
बाडमेर, 3 नवम्बर। नगर पालिका आम चुनाव 2014 के लिए मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं अन्य मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरभान मीणा ने बताया कि बाडमेर नगर परिषद के चुनाव हेतु मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 11 नवम्बर को प्रातः 10.00 से दोपहर 1.00 बजे तक भगवान महावीर टाउन हाॅल बाडमेर में आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान अधिकारियों का द्वितीय/अन्तिम प्रशिक्षण 21 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से भगवान महावीर टाउन हाॅल में आयोजित किया जाएगा।

उन्होने बताया कि बालोतरा नगर परिषद के चुनाव हेतु मतदान दलों में नियुक्त पीठसीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 11 नवम्बर को प्रातः 10 से दोपहर 1.00 बजे तक डाॅ. भीमराव अम्बेडकर टाउन हाॅल बालोतरा में आयोजित किया जाएगा। बालोतरा नगर परिषद के चुनाव हेतु पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान अधिकारियों का द्वितीय/अन्तिम प्रशिक्षण 21 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से एमबीआर राजकीय महाविद्यालय बालोतरा में आयोजित किया जाएगा।

प्रथम प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

-0-

जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिताएं 10 से 11 तक
बाडमेर, 3 नवम्बर। जिला स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिताएं 10 से 11 नवम्बर तक पुरूष वर्ग की राउप्रावि भीलों का पाडा बाडमेर तथा महिला वर्ग की राउप्रावि बालिका संख्या 2 बालोतरा में आयोजित की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0) पृथ्वीराज दवे ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में समस्त राजकीय शिक्षण संस्थाओं एवं कार्यालयों में कार्यरत राजस्थान शिक्षा सेवा में अधिनस्थ सेवा में वर्णित पदों पर कार्यरत शिक्षक सम्मिलित हो सकते है। पुरूष वर्ग में तहसील स्तरों से चयनित शिक्षक ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। महिला वर्ग में समस्त जिले भर से सीधे जिला स्तर पर महिलाएं भाग ले सकेगी। उन्होने बताया कि नये शिक्षक जिन्होने 2 वर्ष का प्रोबेशन समय पूरा नहीं किया है वे प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकेंगे। प्रतियोगिता स्थलों एवं विस्तृत दिशा निर्देशों की सूचना सभी ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों एवं नोडलों से प्राप्त की जा सकती है।

-0-

पुरूष नसबंदी शिविर का आयोजन 7 को
बाडमेर, 3 नवम्बर। जिला अस्पताल बाडमेर में 7 नवम्बर को विशाल पुरूष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनिल बिष्ट ने बताया कि इस शिविर में परम्परागत पुरूष नसबंदी, एनएसवी पुरूष नसबन्दी की विशेषज्ञ सर्जन द्वारा सेवाए दी जाएगी। उन्होने बताया कि उक्त शिविर में नसबंदी करवाने वाले लाभार्थी को 1100 रूपये के स्थान पर 2000 रूपये व प्रेरक को 200 के स्थान पर 300 रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।

-0-




दिल्ली में पत्नी के सामने पति को गोली से उड़ाया



नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में सोमवार सुबह अनजान लोगों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान राकेश ठाकुर केरूप में हुई हैं।
man shot dead in in front of his wife in east delhi


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे हुई। उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि दो लोगों ने उसके पति को घर में घुसकर गोली मारी।




इस बत्तीस वर्षीय युवक को नजदीकी अस्पताल में जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के भाई, रिश्तेदारों और मित्रों से पूछताछ जारी है। घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है।

खुशखबरी, व्हॉट्सएप देगा मुफ्त फोन कॉल की सुविधा!



नई दिल्ली। व्हॉट्सएप पर एक बेहद ही काम की सेवा शुरू होने जा रही है।
WhatsApp plans to introduce free voice calls in 2015


ऎसा इसलिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस एप को फोन पर डाउनलोड करें।




साल 2015 में व्हॉट्सएप की "फ्री कॉलिंग सेवा" का आगाज होने जा रहा है।




फिलहाल व्हॉट्सएप सभी हैंडसेट्स के माइक्रोफोन पर नहीं चलता है इसलिए यह सेवा अगले साल ही लॉन्च हो पाएगी।




फ्री कॉलिंग फीचर में खास

व्हॉट्सएप की इस फ्री कॉलिंग सर्विस में चार बटन शामिल किए जाएंगे। इनमें कॉल म्यूट, स्विच टू टैक्सट मैसेज, डायरेक्टिंग द कॉल थ्रू डिवाइस स्पीकर और हैंगिंग अप शामिल हैं।




फ्री कॉलिंग फीचर व्हॉट्सएप के 4.5.5 वर्जन पर ऑफर की जाएगी। व्हॉट्सएप कॉन्टेक्ट लिस्ट से नंबर डायल करते ही कलर्ड "कॉल इन प्रोग्रेस" बार नजर आ जाएगा। यह सर्विस आने के बाद हाइक, वीचैट, लाइन और अन्य ऎसे ही एप के लिए यह एक चुनौती होगी।

दो स्टैंडिंग वारंटी पकड़े



बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने दो स्टैंडिंग व गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी इन्द्र कुमार ने बताया कि नाल थाने का हिस्ट्रीशीटर आसु नायक व व्यास कॉलोनी थाने का हिस्ट्रीशीटर व स्टैंडिंग गिरफ्तारी वारंटी श्रवण बिश्नोई को रविवार को गिरफ्तार किया गया है।
Warranty holding two Standings


इन दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी व नकबजनी से जुड़े आरोप विभिन्न थानों में दर्ज है। थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि थाने के हैड कांस्टेबल किसनाराम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था।

बैंक मैनेजर 15,000 घूस लेते अरेस्ट



बीकानेर। राजस्थान भ्र्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को बीकानेर जिले के दातोर मरूधरा ग्रामीण आंचलिक बैंक के प्रबंधक को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेतेे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
bank manager arrested for taking bribe in bikaner


ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आरोपी बैंक प्रबंधक किशनलाल ने यह रिश्वत राशि परिवादी भानीराम का क्रेडिट कार्ड बनाने की एवज में ली थी।




सूत्रों ने बताया कि आरोपी को बैंक में ही ब्यूरो टीम ने दबोचा तथा रिश्वत राशि बरामद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। -  

पाकिस्तान सीमा में धमाका, राजस्थान सीमा पर हाई अलर्ट -



जोधपुर। वाघा बॉर्डर रविवार शाम आतंकी हमले से दहल उठा। सीमा के उस पार हुए जबर्दस्त आत्मघाती धमाके में 55 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Wagah border blast rajasthan border High alert

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। यह संभवत: पहली बार है जब वाघा बॉर्डर के पास कोई आतंकी हमला हुआ है। 15 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ और झंडा उतारने की रस्म में शामिल तीन पाक रेंजरों की भी मौत हो गई।




वहीं बॉर्डर पर होस्टिंग सेरेमनी के समय हुए आत्मघाती हमले के बाद पश्चिमी राजस्थान व गुजरात से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरहद पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गश्त और बढ़ा दी है।




बीएसएफ सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान से सटी सरहद (बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर आदि) पर चौकसी बढ़ा दी है और दिन-रात गश्त व कड़ी नजर रखी जा रही है।  

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक की लाइन में संपर्क सभा ,श्रेष्ट बीट सिपाहियों को किया सम्मानित

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक की लाइन में संपर्क सभा ,श्रेष्ट बीट सिपाहियों को किया सम्मानित 



बाड़मेर नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख अनिल ने अपने तेवर दिखने शुरू कर दिए ,बाड़मेर अपराधो की रोकथाम और आम जान में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने को  अभिनव शुरुआत की ,सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने  में समरक सभा कर सभी की समस्याओ को जाना ,उन्होंने सभी सिपाहियों से मुलाकात की ,देशमुख ने इस अवसर पर श्रेष्ट बीट सिपाहियों जिन्होंने अपने रजिस्टर अप टू डेट  रख अपने कर्तव्य को सही अंजाम दिओया उन्हें सम्मानित किया ,उन्होंने लाइन  में आयोजित  परेड का  भी निरीक्षण किया 

जिला कलेक्टर शर्मा ने किया अस्पताल का निरीक्षण ,चार चिकितसकों को 16 सी सी नोटिस

जिला कलेक्टर शर्मा ने किया अस्पताल का निरीक्षण ,चार चिकितसकों को 16 सी सी नोटिस 


बाड़मेर जिला स्तर पर व्यापक प्रशासनिक फेरबदल के बाद लगता हे बाड़मेर के अच्छे दिन आ गए गए हैं। जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने पदभार ग्रहण करने  जो सक्रियता दिखाई उससे आम लोगो के उम्मीदों को पंख लगे हैं ,रविवार को शहर की सुध लेने के बाद आज जिला कलेक्टर राजकीय अस्पताल अचानक पहुँच गए ,जिला कलेक्टर ने अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओ को लेकर खासी नाराजगी जताई ,अस्पताल समय में  चिकतसको को सौलह सी सी नोटिस जारी करने के आदेश दिए ,जिला कलेक्टर ने स्पस्ट टूर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को कहा की ढर्रा बदल दो ,लापरवासी और कामचोरी की  बर्दास्त नहिओ होगी ,जिला कलेक्टर ने अस्पताल में सभी वार्डो  करने के साथ व्यवस्थाओ और उपलब्ध सुविधाओ का जायजा लिया , मरीजों से भी मुलाकात कर जानकारी हासिल की ,

रविवार, 2 नवंबर 2014

जहर से एयरफोर्स के कुक की मौत

जोधपुर। किला रोड पर बागर बेरी क्षेत्र में जहर के कारण बीमार एयरफोर्स के कुक की महात्मा गांधी अस्पताल में मौत हो गई। नागौरी गेट थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।Death of airforce cook by poison
उपनिरीक्षक कमल चारण के अनुसार बागर बेरी निवासी नरसिंहराम भील एयरफोर्स के ऑफिसर मैस में कुक था।

वह लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार था और दो माह से अनुपस्थित भी चल रहा था।

28 अक्टूबर को उसने जहर खा लिया और तब से ही वह अस्पताल में भर्ती था।

शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मौके पर एयरफोर्स के अधिकारी भी पहुंचे और मृतक की दो माह से अनुपस्थित रहने की पुष्टि की। -  

पाकिस्तान बाघा सरहद पर आत्मघाती हमला ,छपन मरे ,साठ घायल

पाकिस्तान बाघा सरहद पर आत्मघाती हमला ,छपन मरे ,साठ  घायल वाघा बॉर्डर
लाहौर

पाकिस्तान में वाघा बॉर्डर पर फ्लैग होस्टिंग सेरिमनी के दौरान हुए एक ब्लास्ट में करीब 56 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट को एक फिदायीन हमलावर ने अंजाम दिया। मरने वालों में दो पाकिस्तान रेंजर और कई बच्चे भी शामिल हैं।

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्लास्ट में60  से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।मरने वालो में तीन रेंजर शामिल हे जो फ्लेग सेरेमनी में शामिल थे , आठ एक  ही परिवार से थे , घायलो को गुरकी हॉस्पिटल भेजे गए ,बोम ब्लास्ट ट्रक स्टेण्ड के पास हुआ 

पंजाब पुलिस के चीफ मुश्ताक अहमद सुखेरा ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक फिदायीन हमला था। उन्होंने कि फिदायीन हमलावर को वाघा बॉर्डर के परेड ग्राउंड के गेट पर जैसे ही रोका गया, उसने ब्लास्ट कर दिया। उस समय वहां काफी लोग मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक वाघा बॉर्डर पर होने वाली फ्लैग होस्टिंग सेरिमनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। शुरुआत में इस ब्लास्ट को सिलेंडर से हुआ धमाका बताया जा रहा था, लेकिन बाद में अधिकारियों ने इसे फिदायीन हमला करार दिया।

इस ब्लास्ट की अभी तक किसी आंततवादी  संगठन ने  जिम्मेदारी नहीं ली। 

बाड़मेर कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने धोरीमना थाना के दो सिपाही लाइन हाज़िर

बाड़मेर कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने  धोरीमना थाना के दो सिपाही लाइन हाज़िर 

पुलिस अधीक्षक ने  किया सिणधरी धोरीमना गुड़ा रागेश्वरी का निरीक्षण ,बीट  सिपाहियों की ली परीक्षा 

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख अनिल ने रविवार को सिन्धरी ,धोरीमना ,गुड़ामालानी ,और रागेश्वरी थाना का निरिक्षण किया। देशमुख ने थाने में क्राइम बैठक का आयोजन कर स्पस्ट निर्देश दिए की बकाया प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करे। देशमुख ने धोरीमना थाना में बीत सिपाहियों द्वारा रजिस्टर मेन्टल लापरवाही बरतने पर दो सिपाहियों को लाइन हाज़िर कर दिया। 

देशमुख ने सिपाहियों का बिट ज्ञान  लिए चारो थानो पर परीक्षाए आयोजित की गयी ,इन परीक्षाओ में बेहतर रहने वालो को सोमवार को सम्मानित किया जायेगा ,पुलिस अपनी कार्य शैली से आम जन में विश्वास पैदा करे। उन्होंने कहा की थाने पर पहुँचने वाले हर पीड़ित परिवादी को ध्यान से सुने। उसे अपनी कार्यप्रणाली से संतुष्ट करे। उन्होंने बिट रजिस्टर का भी निरिक्षण किया। बिट सिपाहियों को अपने जिम्मे कार्यो को तत्परता से निपटने का कहा। उन्होंने सोमवार को बेस्ट बीट रजिस्टर को समानित करने की बात कही देशमुख ने खास तौर से सिपाहियों से उनकी समस्याए सुनी तथा उन्हें सशक्त बनाने पर बल दिया। उन्होंने आम जन से पुलिस को सहयोग करने का आह्वान किया।

बाड़मेर कलेक्टर ने बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण पर आयुक्त को दिए निर्देश

बाड़मेर कलेक्टर ने बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण पर आयुक्त को दिए निर्देश 

बाड़मेर जिला कलेक्टर मधुसुदन शर्मा ने आयुक्त नगर परिषद को सख्त निर्देश दिए हे की नए बस स्टेंड को शीघ्र शुरू करवाया जाये। शहर की अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था बेहतर की जाये। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। उन्होंने स्पस्ट कहा की आम जन की समस्याओ का तत्काल समाधान हो। स्वच्छ भारत अभियान चलने के बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था माकूल नहीं।उन्होंने साफ़ कहा की बाड़मेर का सौन्दर्यकरण जल्द बहाल हो ,शहर सुव्यवस्थित करो ,उनके साथ आयुक्त धरम पाल सिंह जाट ,योगेश आचार्य सहित नगर परिषद के अधिकारी थे 

खास खबर पाकिस्तान में दो बालिकाओ के साथ कट्टरपंथियों का अत्याचार

अंजलि मेघवार 

काजल भील 


खास खबर पाकिस्तान में दो  बालिकाओ के साथ कट्टरपंथियों का अत्याचार 


पिछले चंद एक दिनों में पाकिस्तान के सिंध सूबे से दो हिन्दू नाबालिग लड़कियोँ हरएक १२ वर्ष आयु की अंजलि मेघवाल तथा १२ वर्ष काजल भील को मकामी मुस्लमान लड़कों ने अपहरण करके जबरदस्ती मुस्लमान बनाकर शादी करली हे. सुचना के अनुसार दोनों को अदालत में फर्जी  आयु दिखाकर बालिग़ बताया गया हे जबकि लड़कियों के रिश्तेदारों ने आयु के सर्टिफिकेट पेश किये जिनमें वो १२ वर्ष की नाबालिग लड़कियां साबित होती हैं. इस के बावजूद काजल भील को इसलिए नहीं लौटाया जा रहा हे के उस को अपहरण करने वाला व्यक्ति  पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के किसी बड़े नेता का आशीर्वाद ले बैठा हे. जब कि अंजलि मेघवाल का तो कोर्ट ने भी माना के उस की आयु १२ वर्ष हे और कोर्ट में अंजलि मेघवाल ने ये भी बताया के उसे मौलवियों से डर हे वो कहीं उसे मार डालेंगे. 

इस के बावजूद कोर्ट ने अंजलि की कोई भी नही सुनी और उसे माता पिता को वापस करने के बजाए आज ही शेल्टर होम ये कह कर भेजने का आदेश दिया हे के उसे वापस माता पिता को देने से खून खराबा हो सकता हे. इस मामले पर टिपणी करते हुए सिंध के वरिष्ठ  मिनोरटी सोशल एक्टिविस्ट राज कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा हे के उन्हें शक हे शेल्टर होम भजने से अंजलि से भी रिंकल कुमारी जैसा वेहवार होगा. याद रहे के दो वर्ष पहले सिंध की रिंकल कुमारी ने भी पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में कहा था के उसे अपने मान के साथ जाना हे लेकन उसे पहले शेल्टर होम भेजा गया और बाद में लके छुपे उस को अपरहण करने वाले वेक्ति को सौंपा गया. राज कुमार ने ये भी लिखा हे के उससे संदेह हे के ये सारा कुछ देश के ताकतवर लोग भरचूनड़ी के पीरों के माद्यम से शायद इस लिये करवा रहे हैं ताके सिंध के हिन्दुओं को सिंध से भगाया जासके.

विहिप का दावा, राम जन्मभूमि पर जल्द बनेगा भव्य मंदिर -

अयोध्या। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के महामंत्री चंपतराय ने कहा है कि अयोध्या स्थित विवादित राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण शीघ्र होगा। 
ram temple will be built soon says vhp leader champat rai
चंपतराय ने विहिप मुख्यालय कारसेवकपुरम् में कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब मंदिर निर्माण का मार्ग अचानक निकल आएगा। उन्होंने क हा कि अब सरकार लोकसभा में मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाए, जिससे निर्माण कराया जा सके। 

उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद इस समय स्वर्ण जयंती मना रही है, जिसमें देश भर के छह सौ स्थानों पर हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का उद्देश्य आंदोलन ही नहीं, बल्कि रचानात्मक कार्यों से समाज को जागरूक करना भी है।

उन्होंने कहा कि विहिप स्वर्ण जयंती मना रही है, जिसमें लगभग दस लाख स्थानों पर वृक्षारोपण, प्रत्येक हिन्दू परिवार में तुलसी के पौधे का रोपण तथा प्रत्येक शहर में महिला संगोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए एक लाख यूनिट रक्त बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा दान किया जाएगा। विहिप महामंत्री ने कहा कि दिल्ली में 21, 22 व 23 नवंबर को विश्व हिन्दू कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के तीन हजार प्रतिनिधि सम्मिलित होकर हिन्दू समाज के वर्तमान परिदृश्य पर चिंतन कर आगामी योजनाओ को मूर्त रूप देंगे। 

उन्होंने बताया कि विहिप की यह स्वर्ण जयंती 2015 तक मनाया जाएगी। 

वह अयोध्या के विभिन्न मंदिरों में संत धर्माचार्यो से जनसंपर्क कर रहे हैं। संभावना है कि मंदिर निर्माण के लिए संत, धर्माचार्य केन्द्र सरकार पर दबाव बनाएंगे जिससे लोकसभा में कानून बनाकर मंदिर का निर्माण कराया जा सके। 

उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती के अवसर पर देश के पांच हजार स्थानों पर विहिप शोभायात्रा निकालकर हिन्दुत्व को मजबूत करेगी।

रेल मंत्री सदानंद गौडा ने दी राजस्थान को खास सौगात



दिल्ली। दक्षिण राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्र बांसवाडा को रतलाम एवं डूंगरपुर से जोड़ने की महत्वाकांक्षी रेल परियोजना के लिए चालू वित्त वर्ष के लिए 25 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है।
ratlam dungarpur railway line project 25 crore


रेलमंत्री डी.वी. सदानंद गौडा ने बांसवाडा, डूंगरपुर के सांसद मानशंकर निनामा के पत्र के जवाब में यह जानकारी दी। गौडा ने बताया कि 2083 करोड़ रूपए की लागत वाली रतलाम-बांसवाडा-डूंगरपुर नई रेल लाइन की परियोजना पर पिछले वर्ष मार्च तक 26 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं।




इस परियोजना को राजस्थान सरकार की भागीदारी से पूरा किया जा रहा है तथा राज्य सरकार 200 करोड़ रूपए की राशि जमा करवाई गई है।




गौडा ने बताया कि रेल मंत्रालय और राजस्थान सरकार के बीच हुए समझौता ज्ञापन के अनुसार इस परियोजना के लिए राज्य सरकार को नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराई जानी है और नई रेल लाइन के निर्माण की 50 प्रतिशत लागत का वित्त पोषण कराना है।




उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए 67 हैक्टेयर भूमि का कब्जा प्राप्त कर लिया है और इस भाग में मिट्टी सम्बंधी कार्य भी शुरू किए गए हैं। साथ ही परियोजना के लिए 59 छोटे पुलों के निर्माण के लिए कार्य की संविदा भी जा चुकी है।