मंगलवार, 14 अक्टूबर 2014

मूर्ति क्षतिग्रस्त करने से भीलवाड़ा के शाहपुरा में तनाव

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बे में मंगलवार सुबह भगवान हनुमान की मूर्ति क्षतिग्रस्त मिलने पर कस्बे में तनाव व्याप्त हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ज्योति स्वरूप शर्मा ने बताया कि क स्बे में पुलिस एवं आरएसी तैनात कर दी गई और अब स्थिति नियंत्रण में हैं। tension rocks at shahpura in bhilwara

कस्बे के कालिंजरी गेट के मोदियाबाद में सुबह मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति क्षतिग्रस्त मिलने के बाद लोगों के एकत्रित होने पर तनाव फैल गया जिससे प्रशासन एवं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।


बजरंग दल, विश्व हिन्दु परिषद के पदाधिकारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की हैं। विहिप के पदाधिकारी रामेश्वर धाकड ने मीडिया को बताया कि राज्य में नई सरकार के आने के बाद यह मूर्ति तोड़ने की चौथी बड़ी घटना है लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई हैं।


धाकड ने मांग करते हुए कहा कि इस मामले के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए ताकि भविष्य ऎसी कोई घटना घटित नहीं हो।


उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में बजरंग दल एवं विहिप के कार्यकर्ताओं ने पुलिस उपाधीक्षक अजय भार्गव को इस संबंध में एक ज्ञापन भी दिया। इस संबंध में मंदिर के पुजारी एवं धाकड ने संयुक्त रूप से शाहपुरा पुलिस थाने में एक एफआईआर भी दर्ज कराई।

बाड़मेर किसानों के लिए स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना लागू

 बाड़मेर किसानों के लिए स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना लागू
-मात्र धरोहर राशि लेकर बढ़ाया जाएगा कृषि उपभोक्ताओं का विद्युत भार
9 जनवरी 2015 तक प्रभावी रहेगी योजना, बाद मंे बढ़े हुए लोड पर लगेगा जुर्माना
बाड़मेर, 14 अक्टूंबर।
राज्य सरकार द्वारा कृषि उपभोक्ताओं से बढ़े हुए विद्युत भार को बिना पेलेन्टी बढ़ाने के लिए स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना 10 अक्टूंबर से लागू की गई हैं जो कि 9 जनवरी 2015 तक प्रभावी रहेगी।
यह जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्काॅम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता श्री प्रेमजीत धोबी ने बताया कि ऐसे कृषि उपभोक्ता जिन्हे कृषि कनेक्शन को एक वर्ष की अवधि पूर्ण हो चुकी हैं एवं उनके कनेक्शन पर विद्युत भार स्वीकृत भार से ज्यादा चल रहा हैं, ऐसे कृषि उपभोक्ता बिना पेलेन्टी राशि के सिर्फ धरोहर राशि 570 /- प्रति हाॅर्स पाॅवर जमा कराकर विद्युत भार बढ़ा सकते हैं। वहीं जिन कृषि उपभोक्ताओं को कनेक्शन से एक वर्ष की अवधि पूर्ण नहीं हुई हैं वह उपभोक्ता धरोहर राशि के अतिरिक्त 2500/- रूपए प्रति हाॅर्स पाॅवर अतिरिक्त बढ़े हुए भार पर जमा कराकर अपना लोड बढ़ा सकते हैं। योजना अवधि मंे भार नहीं बढ़ाए जाने पर इन उपभोक्ताओं से 5000/- रूपए प्रति हाॅर्स पाॅवर जुर्माना वसूल किया जाएगा। श्री धोबी ने बताया कि योजना के तहत जरूरत पड़ने पर कृषि उपभोक्ताओं के लिए ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता वृद्धि व नई 11 केवी लाईन एवं सब स्टेशन का खर्च भी निगम द्वारा ही वहन किया जाएगा।
इन उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा फायदाः
अधीक्षण अभियंता श्री प्रेमजीत धोबी ने बताया कि ऐसे कृषि उपभोक्ता जो उसी कुंए पर दूसरी मोटर लगाकर भार वृद्धि करते हैं या दूसरे कुंए पर जो उसी खसरे/खेत/परिसर/मुरब्बा में स्थित हो, दूसरी मोटर चलाने के लिए भार बढ़ाते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
योजना का लाभ उठाने का आव्हानः
अधीक्षण अभियंता श्री प्रेमजीत धोबी ने जिले के कृषि उपभोक्ताओं से राज्य सरकार की इस स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना का लाभ उठाने का आव्हान किया हैं। उन्होने बताया कि इस अवधि में भार बढ़ाने पर किसानों से पेलेन्टी वसूल नहीं की जाएगी। लेकिन योजना अवधि समाप्त होने के उपरांत सघन सतर्कता जांच अभियान चलाया जाएगा और बढ़ा हुआ विद्युत भार पाए जाने पर कृषि उपभोक्ता से पेलेन्टी वसूल की जाएगी।

जैसलमेर कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ की हड्डी: सांसद देवजी पटेल




कार्यकर्ता पार्टी के रीढ़ की हड्डी: सांसद देवजी पटेल
सांसद पटेल ने तनोट माताजी के दर्शन किये एवं सीमा पर जवानों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी
जैसलमेर, 14 अक्टूम्बर 2014 मंगलवार।

सांसद देवजी पटेल आज मंगलवार को जैसलमेर में भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक लेकर आगामी नगरपालिका एवं पंचायतीराज चुनावों के बारे में विस्तृत चर्चा की। सांसद पटेल ने जैसलमेर सीमा पर स्थित तनौट माताजी के दर्शन किये एवं क्षेत्र में खुशहाली की कामना की तथा पाक सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों से मुलाकात की। सांसद पटेल ने भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तान को मुह तौड़ जवाब देने पर शुभकामनाएॅ दी। जवानांे ने सांसद देवजी पटेल को अवगत करवाया की सीमा पर तैनात जवानों को सीएसडी कैंटीन एवं शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही हैं, जिस पर सांसद पटेल ने आश्वासन देते हुए कहा की इस संबंध में केन्द्र सरकार को अवगत करवाकर उक्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करेंगे।

सांसद पटेल ने जैसलमेर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों की तरह आगामी नगरपालिका एवं पंचायतीराज चुनाव में भी कार्यकर्ता एकजुट होकर अभी से तैयार रहे। सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मिलजुल कर पार्टी हित में कार्य करेेें।

इस अवसर पर सासंद पटेल के साथ जैसलमेर जिले के स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित मुरारदान चारण भाजपा जिलाउपाध्यक्ष जालोर, रावतसिंह दुढवा भाजपा मण्डल अध्यक्ष चितलवाना, लखमणाराम चैधरी रानीवाड़ा मौजूद थे।




--

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने खरीफ ऋण पर ब्याज माफ करने की मांग


शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने खरीफ ऋण पर ब्याज माफ करने की मांग

लिखा मुख्यमंत्री क¨ पत्र

बाड़मेर, 14 अक्टूंबर।


शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया क¨ पत्र लिखकर जिले क¢ सीमावर्ती क्ष्¨त्र¨ं मंे ीषण अकाल क¨ मद्देनजर रखते हुए शीघ्र पशु शिविर संचालित करने अ©र खरीफ ऋण की सीमा ब़ाने एवं ब्याज माफ करने की मांग की हैं।
यह जानकारी देते हुए शिव विधायक क¢ निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्रसिंह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया क¨ पत्र लिखा हैं जिसमंे उन्ह¨ंने जिले क¢ सीमावर्ती क्ष्¨त्र ीषण अकाल की स्थिति क¨ देखते हुए सीमावर्ती तहसील गडरार¨़, रामसर एवं शिव में तत्काल अकाल राहत कार्य शुरू करते हुए पशु शिविर संचालित करने की मांग की हैं ताकि पशुधन क¨ बचाया जा सक¢। इसक¢ साथ ही उन्ह¨ंने किसान¨ं द्वारा खरीफ की फसल की काश्त ह¢तु ऋण लेकर की गई ख्¨ती पर ब्याज माफ करने एवं खरीफ की फसल का बीमा ब़ाने की मांग की हैं ताकि अकाल प्रभावित किसान¨ं क¨ राहत मिल सक¢।

धोरीमन्ना। बाबूलाल हत्याकांड मामला में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

धोरीमन्ना। बाबूलाल हत्याकांड मामला में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 रिपोर्टर। सरजन विश्नोई 

धोरीमन्ना 14 अक्टूम्बर 2014 , पुलिस अधिक्षक हेमन्त शर्मा के निर्देंषन में वृताधिकारी गुडामालानी रमेषचन्द्र मीणा के निकटतम पर्यवेक्षण में थानाधिकारी देवीचन्द ढाका पुलिस थाना धोरीमन्ना के नेतृत्व में कानिस्टेबल वीरम खां , पुनमचन्द , मनोहर लाल , शिवरतन की टीम ने अथक प्रयास कर 15 सितम्बर 2014 को बाबुलाल विष्नोई की धोरीमन्ना कस्बे के मुख्य चैराहे पर धारदार हत्थियारों द्वारा वार कर हत्या करने का मुख्य आरोपी मदनलाल उर्फ मदिया पुत्र घमाराम देषान्तरी निवासी धोरीमन्ना को म्याजलार थाना झिझनीयाली जिला जैसलमेर से गिरफ्तार किया ,



अभियुक्त से वृताधिकारी रमेषचन्द्र मीणा के नेतृत्व में एक अनुसंधान टीम द्वारा घटना के सम्बन्ध में गहन पुछताछ की जा रही है। इस मामले मे तीन आरोपी कानाराम पुत्र मदाराम , हुकमाराम पुत्र घमाराम , वीराराम पुत्र घमाराम जाती देषान्तरी निवासी धोरीमन्ना पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। ज्ञात रहे कि मुख्य आरोपी मदिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाज विषेश के लोग आक्रोषित थे और पीडि़त परिजन व समाज के लोगों द्वारा 23 व 28 सितम्बर तथा 8 अक्टूम्बर को कस्बा धोरीमना में मौन जुलुस निकालकर गिरफ्तारी की मांग की थी। देवीचन्द ढाका थानाधिकारी ने बताया कि 15 सितम्बर 2014 को धोरीमन्ना कस्बे के चैराहे पर आपसी रंजिष को लेकर कुछ लोगो ने धारदार हथियारों से गोदकर हत्या कर दी थी। हत्याकाण्ड के आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीम ने चैहटन थाना के ढोक ग्राम पंचायत के घोनिया गांव में दबिष दी थी जहां पर आरोपीयों ने पुलिस पर पत्थरो से हमला बोल दिया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गये तथा आरोपी मौके से फरार हो गयें। पुलिस टीम ने कई बार मुख्य आरोपी मदनलाल को गिरफ्तार करने हेतु लखा , बहिया , जोगीदास का गांव , झिझनीयाली , म्याजलार , ख्याला मठ , शिव  , घोनिया , विराग , महाबार , गडरारोड , सहित कई उसके ठिकाने पर दबिषें दी परन्तु पुलिस की निगाह से हर बार बचता रहा। आखिर मंगलवार को पुलिस टीम की गिरफ्तारी से बच नही सका। आरोपी से गहन पुछताछ की जा रही है। 


बालोतरा। छात्र-छात्राओं ने लगाया जाम । अध्यापक के स्थानान्तरण के विरोध में छात्र सड़को पर

बालोतरा। छात्र-छात्राओं ने लगाया जाम । अध्यापक के स्थानान्तरण के विरोध में छात्र सड़को पर

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा के निकटवर्ती माजीवाला गांव के राजकिय माध्यमिक विद्यालय से एक अध्यापक के स्थानान्तरण के विरोध में मंगलवार को छात्र सड़को पर उतर आये।



छात्रो ने अध्यापक का स्थानान्तरण रद्द करने की मांग को लेकर स्कुल पर ताला जड़ दिया ओर स्कुल के सामने से गुजर रहे जालोर हाईवे को जाम कर दिया। छात्रो ने स्कुल के मुख्य द्वारा पर ताला जड़ दिया ओर हाईवे पर कंटीली झाड़िया ओर पत्थर डाल कर रास्ता जाम कर दिया। स्कुल पर ताला जड़ने ओर हाईवे जाम होने की खबर पर उपखंड अधिकारी ओर बालोतरा पुलिस मोके पर पहुचे ओर छात्रो से समझाईस कर जाम खुलवाया। छात्रो ने उपखंड अधिकारी से स्कुल के अध्यापक कालुराम मीणा का स्थानान्तरण रूकवाने की मांग की है। छात्रो ने कालुराम मीणा का स्थानान्तरण रद्द नही होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है 

कमजोर हुआ हुदहुद, मरने वालों की संख्या हुई 26

विशाखापट्टनम : आंध्र प्रदेश और ओडिशा चक्रवाती तूफान हुदहुद गुजरने के बाद उसके प्रभाव से जूझ रहे हैं जिससे हजारों लोग बेघर हो गए हैं तथा बंदरगाह शहर विशाखापट्टनम सहित करीब एक दर्जन जिलों में आधारभूत ढांचे को नुक्सान पहुंचा है। नुक्सान का जायजा लेने के लिए मोदी आज प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। चक्रवात में 26 लोगों की मौत हो गई और 7 लाख से अधिक लोगों को शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

कमजोर हुआ हुदहुद, मरने वालों की संख्या हुई 26

चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश से ओडिशा की ओर बढ़ा जहां उसने करीब 50,000 कच्चे मकानों,बिजली नैटवर्क, सड़कों को नुक्सान पहुंचाया और उसके बाद छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ गया और ‘कम दबाव क्षेत्र’ के रूप में कमजोर हो गया। विशाखापट्टनम के अलावा व्यापक नुक्सान झेलने वाले उत्तर आंध्र के अन्य तटवर्ती जिलों में श्रीकाकुलम, विजयनगरम और पूर्वी गोदावरी शामिल हैं। ओडिशा में चक्रवात से प्रभावित 8 जिलों में गजपति, कोरापुट, मलकानगिरि और रायगढ़ में सबसे अधिक नुक्सान हुआ है।

पाकिस्तान ने फिर की सीमा पर भारी गोलीबारी

जम्मू : रविवार की रातभर संघर्षविराम के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले से लगे नियंत्रण रेखा पर फिर से गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के भारतीय रिहायसों को निशाना बनाया। पाकिस्तानी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत की ओर से की गई गोलीबारी में एक महिला जख्मी हो गई।
पाकिस्तान ने फिर की सीमा पर भारी गोलीबारी

एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ‘‘पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा पर फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले के साबजियान इलाके में स्थित भारतीय सैन्य ठिकानों पर सोमवार को स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘पाकिस्तान द्वारा बिना किसी उकसावे के की गई गोलीबारी का भारत ने भी गोलीबारी से जवाब देना शुरू किया।

आखिरी समाचार मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।’’ जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तथा दोनों देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रात भर संघर्षविराम रहा, लेकिन पाकिस्तान ने सोमवार को फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान छह अक्टूबर से ही भारत के बसावट वाले इलाकों को निशाना बनाकर लगातार गोलीबारी कर रहा है।

इस दौरान आठ व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और 62 अन्य घायल हुए हैं। सीमावर्ती गांवों के करीब 30,000 लोगों को शिविरों में शरण लेनी पड़ी है।

खुशखबरी! शौचालय निर्माण के लिए मिलेंगे 12 हजार

जयपुर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों के साथ अब इसके निर्माण के लिए तय राशि में भी बढ़ोतरी कर दी गई है।

अब ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रूपए मिलेंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने केन्द्र के निर्देशों के बाद यह राशि बढ़ाई है। 

now 12000 rupees will get making toilets

अब तक प्रदेश में शौचालय निर्माण के लिए 9 हजार 600 रूपए मिल रहे थे। अब मिलने वाली 12 हजार की राशि में से 9000 रूपए केन्द्र देगा और तीन हजार की राशि राज्य सरकार देगी।

सरकार का मानना है कि शौचालय निर्माण के साथ छत पर पानी की टंकी, नल कनेक्शन और कनेक्शन की उपलब्धता भी जरूरी है। इसलिए इस राशि में बढ़ोतरी की गई है।

इंदिरा आवास योजना के तहत बनने वाले घरों में शौचालय निर्माण के लिए यह राशि नहीं दी जाएगी। इन घरों में इंदिरा आवास योजना के तहत जो राशि मिलती है, उसी में से शौचालय का निर्माण करना होगा।

मनरेगा के तहत शौचालय निर्माण के लिए मिलने वाली राशि को भी 12 हजार रूपए में ही शामिल कर दिया है। अब अलग से मनरेगा के तहत घरेलू शौचालय निर्माण में किसी तरह की मदद नहीं मिलेगी।

पानी की उपलब्धता का दावा तो मंजूरी
सार्वजनिक स्थानों पर अब शौचालय बनाने की मंजूरी तभी मिलेगी, जब सम्बन्घित ग्राम पंचायत, ट्रस्ट या फिर कोई जिम्मेदारी संस्था यह अंडरटेकिंग दे कि वह पानी की व्यवस्था करेगा और शौचालय के रख-रखाव का काम भी करेगा। इस अंडरटेकिंग के बाद ही बाजार, बस स्टैंड, कस्बों में सार्वजनिक शौचालय बनाए जा सकेंगे। - 

मर्डर केस में वांछित विधायक कुशवाह का सरेंडर

जयपुर। राजस्थान में विधायक बनवारी लाल कुशवाह ने हत्या के एक मामले में सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आत्म समर्पण कर दिया।

उपमहानिरीक्षक सीआईडी सीबी डॉ. गिर्राज लाल मीना ने बताया कि धौलपुर विधान सभा क्षेत्र से विधायक कुशवाह ने शाम को सीआईडी सीबी मुख्यालय पर आत्म समर्पण किया। 

dholpur BSP mla babu lal kushwaha surrender

उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मीणा ने बताया कि इस प्रकरण में अन्य आरोपी सत्येन्द्र सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं और अन्य आरोपी शिवराम, जीतू कुशवाह एवं राबिन सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी विधायक कुशवाह धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के झील का पुरा निवासी नरेश की हत्या के मामले में आरोपी हैं। इस मामले के कारण वह विधायक बनने के कई दिनों बाद विधानसभा सदस्य की शपथ ली थी।

बीवी का शव बक्से में बंद कर निकल गया दावत खाने

जयपुर। जयपुर के मुहाना के केश्यावाला गांव में गत 27 सितम्बर की सुबह जिस महिला का शव मिला था, उसकी हत्या उसके पति ने ही की थी। अवैध संबंधों के शक में उसने पत्नी को गला दबाकर मारा, फिर शव को बड़े बक्से में बंद कर दावत के लिए गोनेर की ओर निकल गया था।

शाम को घर आकर उसने पत्नी के लापता होने को लेकर शोर मचाया। रात को सभी परिजनों के सोने के बाद उसने शव को गांव के एक खेत में फेंक दिया और फिर घर में आकर सो गया। मुहाना पुलिस ने सोमवार को आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया।
wife killed by husband in jaipur

केश्यावाला गांव में रामअवतार शर्मा के बाड़े में सुबह सात बजे अंजना शर्मा का शव मिला था। उसके पति गंगाराम शर्मा ने अगले दिन पत्नी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गंगाराम के कई बार बयान लिए और हर बार वह बयान बदलता रहा।

शक होने पर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। मुहाना थानाधिकारी सुरेन्द्र राणावत के अनुसार आरोपित गंगाराम बताया कि पत्नी उसके फोन से अलग-अलग लोगों से बात करती थी। अवैध संबंधों का शक होने पर कई दिनों से वह हत्या करने की फिराक में था।

यूं दिया अंजाम
डीसीपी दक्षिण रविदत्त गौड़ ने बताया कि महिला की हत्या 26 सितम्बर की दोपहर में हुई थी। उस दिन बच्चों और घर के अन्य लोगों के बाहर जाने के बाद करीब 12 बजे गंगाराम ने सोते समय पत्नी अंजना का डंडे से गला दबाकर हत्या की।

घर में भाभी के होने पर बात खुलने के डर से उसने शव को कपड़े रखने वाले बड़े बक्से में छिपा दिया था। दिन भर गोनेर रोड, मुहाना और सांगानेर घूमते हुए वह शाम को घर लौटा था। -

रूद्राक्ष हत्याकांड : कैमरे में कैद हुआ संदिग्ध!

कोटा। रूद्राक्ष हत्याकांड का एक संदिग्ध आरोपित सीसीटीवी में कैद हुआ है। सीसीटीवी कैमरे की यह तस्वीर अस्पष्ट है, जिसे स्पष्ट कराने के लिए पुलिस तकनीक और विशेषज्ञों की मदद ले रही है।

पुलिस को संदेह है कि उक्त शख्स का अपहरण के मामले से कोई न कोई सम्बन्ध जरूर है। हालांकि पुलिस मामले में ज्यादा बात नहीं कर रही है।

सबूत के लिहाज से ज्यादा कुछ नहीं
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद शहरभर के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए। इस दौरान यह संदिग्ध पुलिस की नजर में आया।

पुलिस का कहना है कि हुलिए, गतिविधियों और "टाइमिंग" के हिसाब से युवक संदेह के घेरे में हैं। गौरतलब है कि फुटेज के नाम पर पुलिस के पास अब तक सिर्फ निशान माइक्रा कार की तस्वीर थी, जिसका भी कोई सुराग नहीं लग सका। उधर, घटना के चौथे दिन भी एडीजी (क्राइम) अजीत सिंह कोटा में ही रहे।

कुछ और अफसरों पर गिरेगी गाज
रूद्राक्ष हत्याकांड में कोटा शहर पुलिस के कुछ और अफसरों पर गाज गिर सकती है। इस प्रकरण में जवाहर नगर थानाधिकारी हरिचरण मीणा को तो उसी दिन निलंबित कर दिया गया था। 

cctv camera captured the man who kidnap the rudraksha

सूत्रों ने बताया कि पूरे मामले में शहरवासियों व जनप्रतिनिधियों की नाराजगी के बाद दो और अफसरों को हटाने पर पुलिस मुख्यालय सहमत था।

ऎनवक्त पर आला अधिकारी ने यह तर्क देते हुए उन्हें रोक लिया कि फिलहाल वारदात नहीं खुली है, ऎसे में अनुसंधान प्रभावित हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले के निपटने के बाद दो अफसरों को हटाया जा सकता है।

तालेड़ा में भी पूछताछ
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने तालेड़ा स्थित उस बैंक में भी पूछताछ की है, जहां रूद्राक्ष के पिता पुनीत हांडा पदस्थापित हैं। कई घंटों की पूछताछ के बावजूद यहां से पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ।

सूत्रों ने बताया कि पुनीत ने तालेड़ा में कुछ दिनों पहले ही ज्वाइन किया था। बैंक या अन्य स्तर पर कोई विवाद सामने नहीं आया। 

राजे सरकार लाचार, 16 हजार लोगों की नौकरी खतरे में

जयपुर। पिछली सरकार के कार्यकाल में हुई 82 हजार भर्तियों को लेकर सरकार लाचार नजर आ रही है, यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहा केस राज्य सरकार को बिना किसी शर्त वापस लेने का निर्णय करना पड़ रहा है।

अगर ऎसा होता है तो करीब साढ़े 13 हजार शिक्षक और 2500 अन्य कार्मिकों को राज्य सेवा से बाहर किया जाएगा।

केबिनेट सब कमेटी की ओर से किए गए निर्णय के लिए एसीएस श्याम एस अग्रवाल को अधिकृत किया है। इस निर्णय की पत्रावली मुख्य सचिव कार्यालय ने मुख्यमंत्री के पास भेज दी है। 

13 thousands teachers and 2500 other workers may out of job
अब तक यह हुआ भर्ती में
राज्य सरकार ने 2012-13 में करीब 82,366 भर्तियां की थीं। इसमें विभागों में पहले से अस्थायी काम कर रहे लोगों को प्रतिवर्ष 10, 20, 30 तक बोनस अंक दे दिए। इसके विरोध में कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में अपील कर दी।

कोर्ट ने बोनस अंकों की सीमा अधिकतम 15 तय कर दी। वहीं शिक्षक भर्ती में हाइकोर्ट ने आरटेट में न्यूनतम उत्तीर्णाकों में छूट को गलत ठहराया। इस फैसले के आने तक करीब 45,107 अभ्यर्थी नौकरी ज्वाइन कर चुके थे और 37,259 अभ्यर्थी नौकरी ज्वाइन नहीं कर सके। इसी बीच, सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई।

इसलिए निर्णय
विधानसभा में ऎलान के बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से केस इस शर्त के साथ वापस लेने की तैयारी की कि जो नौकरी पा चुके
हैं, उन्हें राज्य सेवा में रहने दिया जाए और शेष बचे लोगों को हाईकोर्ट के निर्देशों के पालन में परिणाम जारी कर नौकरी दी जाएगी लेकिन सुप्रीम कोर्ट प्रशासन की ओर से बिना शर्त ही केस वापस लेने के प्रावधान की जानकारी दी गई तो केबिनेट सब कमेटी को यह निर्णय करना पड़ा।

पेचीदा होगा प्रकरण
केस बिना शर्त वापस लेने की स्थिति में सरकार को हाईकोर्ट के आदेश का पालन करना होगा। इससे परिणाम संशोधित होंगे और भर्ती हो चुके करीब 37 हजार शिक्षकों में से साढ़े 13 हजार बाहर हो जाएंगे। अन्य नौकरी पा चुके कार्मिकों में से भी करीब 2500 को बाहर निकालना पड़ेगा। नौकरी से बाहर करने पर ये लोग कोर्ट जाएंगे। ऎसे में यह प्रकरण और पेचीदा बनेगा।

नहीं बनी बात
भर्ती प्रक्रिया के समाधान के लिए एसीएस की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ता सोली सोराबजी से भी राय ली थी।

राज्य के महाधिवक्ता नरपतमल लोढ़ा ने भी सुप्रीम कोर्ट से सशर्त केस वापस लेने के नियम नहीं होने के बारे में कमेटी को राय दी थी, लेकिन अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते सशर्त केस वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से अनुमति ले ली गई।

जब इसमें सफलता नहीं मिली तो पंचायत राज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया वाली केबिनेट सब कमेटी को अब बिना किसी शर्त के केस वापस लेने की छूट देने का निर्णय करना पड़ा। उधर, केस वापस लेने को लेकर बनने वाली स्थिति को लेकर फिलहाल सरकार की कोई तैयारी नजर नहीं आ रही।

इन पदों पर लटक रही तलवार

कनिष्ठ लिपिक 17,909
कनिष्ठ अभियंता 2,186
अकाउन्टेंट असिस्टेंट-1,870
कम्प्यूटर अनुदेशक-460
सहायक कार्यक्रम अधिकारी-249
कोर्डिनेटर (ट्रेनिंग)-54
कोर्डिनेटर सुपरविजन-50
कोर्डिनेटर (आईईसी)-44 -

बालोतरा। कृषि मंडी में किराणे के गोदाम में अचानक लगी आग। आग से लाखो का नुकसान

बालोतरा। कृषि मंडी में किराणे के गोदाम में अचानक लगी आग। आग से लाखो का नुकसान

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। मुंगड़ा रोड़ पर स्थित कृषि उपज मंडी के एक गोदाम में सोमवार की देर रात को शार्ट सर्किट से आग लग गई। गनीमत यह रही कि फायरब्रिगेड तुरंत मोके पर आ गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था क्योकि गोदाम में बड़ी तादाद में माचिसो का स्टाॅक था।


गोदाम में माचिसो का स्टाॅक होने के बावजुद भी किसी प्रकार के फायर सेफ्टी के उपकरणो का इंतजाम नही था जिस कारण आग पर शुरूवात में काबु नही पाया जा सका ओर आग फैल गई। बाद में नगरपरिषद की दो दमकलो ने कड़ी मषक्कत के बाद आग पर काबु पाया। आग से गोदाम में रखे माचिस,किराणे का सामान ओर जीरे की बोरियां जल गई। आग से लाखो का नुकसान होने की आशंका है। 

अप्सरा पुत्र हनुमान जी का जन्म घने और सुनसान जंगल में क्यों हुआ

झारखंड में रांची से करीब 140 किमी. की दूरी पर गुमला जिला हनुमान जी का ननिहाल है। इस स्थान पर हनुमान जी की माता अंजनि ने लम्बे अर्से तक निर्वाह किया था क्योंकि उन्हें कुंवारी मां बनने का और अप्सरा होते हुए भी वानरी बन जाने का श्राप मिला था।


सैंकड़ों वर्ष बीतने के बाद आज भी माता अंजनि और हनुमान जी की निशानियों के दर्शन भक्तों को व्यग्र करते हैं। इन घने और सुनसान जंगलों के मध्य जाना बहुत कठिन और जोखिम भरा है। जो भी भक्त यहां तक पंहुचने का सौभाग्य प्राप्त करते हैं उन्हें प्राप्त होती है असीम शांति और ऊर्जा।


झारखण्ड के घने जंगलों में अवस्थित इस स्थान पर अपनी माता की गोदी में बैठे हैं अंजनिपुत्र हनुमान। इस वन में कठिन तपस्या करके माता अंजनि ने हनुमान जी जैसे बलशाली पुत्र की प्राप्ति की थी।


यहां पर रहने वाले आम जन मानस की मान्यता है की इस स्थान पर करीब 360 सरोवर और 360 शिवलिंग अवस्थित हैं। जब माता अंजनि इन घने जंगलों में तपस्या कर रही थी तो वह हर रोज नए-नए सरोवर में स्नान कर अलग-अलग शिवलिंग की पूजा करती थीं। पुराणों में वर्णित है कि माता अंजनी को श्राप था कि वो कुंवारी मां बनेंगी इसलिए उन्होंने सुनसान जंगल का चुनाव किया ताकि किसी पर-पुरुष की दृष्टि उन पर न पड़े। उनके तप से खुश होकर ही भगवान शिव ने उनके गर्भ से ग्यारहवे रूद्र अवतार के रूप में जन्म लिया।


एक अन्य कथा के अनुसार हनुमान जी की माता अंजनि अपने पूर्व जन्म में स्वर्ग के राजा इंद्र के दरबार में अप्सरा पुंजिकस्थला थीं। वो बहुत खूबसूरत और चुलबुले व्यक्तित्व की स्वामी थी। एक बार नादानी में आ कर उन्होंने परम तेजस्वी ऋषि के साथ अशिष्टता भरा व्यवहार किया। क्रोध में आकर ऋषि ने पुंजिकस्थला को श्राप दिया कि वानर की तरह स्वभाव वाली वानरी बन जा। ऋषि के मुख से श्राप को सुनकर पुंजिकस्थला ऋषि के चरणों में गिर गई और उनसे क्षमा मांगने लगी। ऋषि को उस पर दया आ गई। तब ऋषि ने कहा कि वानरी होने पर भी तुम्हारा रूप परम शोभायमान होगा और तुम्हारी कोख से ऐसे पुत्र का जन्म होगा जिसकी प्रभुता और ख्याति से तुम्हारा नाम युगों-युगों तक चिरजीवी रहेगा।


मान्यता है कि इस स्थान पर आने से और माता अंजनि और हनुमान जी के दर्शनों से ही भक्तों की सभी मुरादें पूर्ण होती हैं। संतानहीन दंपतियों को अवश्य ही संतान प्राप्ति का वर मिलता है।