मंगलवार, 14 अक्टूबर 2014

बालोतरा। कृषि मंडी में किराणे के गोदाम में अचानक लगी आग। आग से लाखो का नुकसान

बालोतरा। कृषि मंडी में किराणे के गोदाम में अचानक लगी आग। आग से लाखो का नुकसान

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा। मुंगड़ा रोड़ पर स्थित कृषि उपज मंडी के एक गोदाम में सोमवार की देर रात को शार्ट सर्किट से आग लग गई। गनीमत यह रही कि फायरब्रिगेड तुरंत मोके पर आ गई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था क्योकि गोदाम में बड़ी तादाद में माचिसो का स्टाॅक था।


गोदाम में माचिसो का स्टाॅक होने के बावजुद भी किसी प्रकार के फायर सेफ्टी के उपकरणो का इंतजाम नही था जिस कारण आग पर शुरूवात में काबु नही पाया जा सका ओर आग फैल गई। बाद में नगरपरिषद की दो दमकलो ने कड़ी मषक्कत के बाद आग पर काबु पाया। आग से गोदाम में रखे माचिस,किराणे का सामान ओर जीरे की बोरियां जल गई। आग से लाखो का नुकसान होने की आशंका है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें