मंगलवार, 14 अक्टूबर 2014

शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने खरीफ ऋण पर ब्याज माफ करने की मांग


शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने खरीफ ऋण पर ब्याज माफ करने की मांग

लिखा मुख्यमंत्री क¨ पत्र

बाड़मेर, 14 अक्टूंबर।


शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया क¨ पत्र लिखकर जिले क¢ सीमावर्ती क्ष्¨त्र¨ं मंे ीषण अकाल क¨ मद्देनजर रखते हुए शीघ्र पशु शिविर संचालित करने अ©र खरीफ ऋण की सीमा ब़ाने एवं ब्याज माफ करने की मांग की हैं।
यह जानकारी देते हुए शिव विधायक क¢ निजी सहायक रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्रसिंह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया क¨ पत्र लिखा हैं जिसमंे उन्ह¨ंने जिले क¢ सीमावर्ती क्ष्¨त्र ीषण अकाल की स्थिति क¨ देखते हुए सीमावर्ती तहसील गडरार¨़, रामसर एवं शिव में तत्काल अकाल राहत कार्य शुरू करते हुए पशु शिविर संचालित करने की मांग की हैं ताकि पशुधन क¨ बचाया जा सक¢। इसक¢ साथ ही उन्ह¨ंने किसान¨ं द्वारा खरीफ की फसल की काश्त ह¢तु ऋण लेकर की गई ख्¨ती पर ब्याज माफ करने एवं खरीफ की फसल का बीमा ब़ाने की मांग की हैं ताकि अकाल प्रभावित किसान¨ं क¨ राहत मिल सक¢।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें