मंगलवार, 14 अक्तूबर 2014

बालोतरा। छात्र-छात्राओं ने लगाया जाम । अध्यापक के स्थानान्तरण के विरोध में छात्र सड़को पर

बालोतरा। छात्र-छात्राओं ने लगाया जाम । अध्यापक के स्थानान्तरण के विरोध में छात्र सड़को पर

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा
बालोतरा। बालोतरा के निकटवर्ती माजीवाला गांव के राजकिय माध्यमिक विद्यालय से एक अध्यापक के स्थानान्तरण के विरोध में मंगलवार को छात्र सड़को पर उतर आये।



छात्रो ने अध्यापक का स्थानान्तरण रद्द करने की मांग को लेकर स्कुल पर ताला जड़ दिया ओर स्कुल के सामने से गुजर रहे जालोर हाईवे को जाम कर दिया। छात्रो ने स्कुल के मुख्य द्वारा पर ताला जड़ दिया ओर हाईवे पर कंटीली झाड़िया ओर पत्थर डाल कर रास्ता जाम कर दिया। स्कुल पर ताला जड़ने ओर हाईवे जाम होने की खबर पर उपखंड अधिकारी ओर बालोतरा पुलिस मोके पर पहुचे ओर छात्रो से समझाईस कर जाम खुलवाया। छात्रो ने उपखंड अधिकारी से स्कुल के अध्यापक कालुराम मीणा का स्थानान्तरण रूकवाने की मांग की है। छात्रो ने कालुराम मीणा का स्थानान्तरण रद्द नही होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें