सोमवार, 13 अक्टूबर 2014

breaking .... बाड़मेर मंडली थाना क्षेत्र में भारी मात्र में अवैध शराब बरामद

breaking .... बाड़मेर मंडली थाना क्षेत्र में भारी मात्र में अवैध शराब बरामद 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के मंडली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडली पुलिस ने भारी मात्र में अवैध शराब बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया हैं 

पुलिस सूत्रानुसार मंडली थाना प्रभारी बलभद्र सिंह आसिया के नेतृत्व में डोडिया गांव की सरहद पर पुलिस ने चार सौ बतीस बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया ,विस्तृत जानकारी आना शेष हैं। 

पाकिस्तान ब्रेकिंग। । कराची जेल से आंतकवादी को भागने की साज़िश का पर्दाफास तीन गिरफ्तार

पाकिस्तान ब्रेकिंग। । कराची जेल से आंतकवादी को भागने की साज़िश का  पर्दाफास  तीन गिरफ्तार 


पाकिस्तान पाकिस्तान के ह्रदय स्थल कराची की जेल में बंद कुख्यात आंतकवादी को भागने की साज़िश का पर्दाफास करते हुए इंडस रेंजर ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कराची की प्रमुख जेल में एक खुख्यात आंतकवादी बंद हे ,इस आंतकवादी को जेल से भागने के लिए जेल से थोड़ी दूर एक मकान के वाटर टेंक के अंडर ग्राउंड में से जेल की बैरक तक करीब पेंतालिस फ़ीट सुरन खोद डाली ,जेल से महज दस मीटर दूर तक इस सुरंग को पूरी तरह खोद दिया था ,इस सुरंग को उस बािरक तक ले जाय जाना था जिसमे आंतकवादी कैद था ,इंडस रेंजर को इसकी भनक लगते ही सोमवार शाम को इसका पर्दाफास करते हुए ,सुरंग खोदने के तीन आरोपियों को  गया 

बाड़मेर मांगले की बेरी में रात्रि को सोती महिला के साथ दुष्कर्म

बाड़मेर मांगले की बेरी में रात्रि को सोती महिला के साथ दुष्कर्म 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के रागेश्वरी थाना क्षेत्र के मांगले की बेरी गाँव में एक विवाहिता के साथ गाँव के व्यक्ति द्वारा रात्रि के समय घर में प्रवेश कर सोयी हुई के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया ,

 अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया की मांगले की बेरी निवासी एक विवाहिता ने गांव के कंवरा राम के खिलाफ मामला दर्ज कराया की उसने रात्रि को उसके घर अनधिकृत प्रवेश कर  दुष्कर्म किया ,पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसन्धान आरम्भ कर दिया 

बाड़मेर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज

बाड़मेर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज 


बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना पर बाड़मेर निवासी एक महिला ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर लम्बे समय से यौन शोषण करने का मामला दर कराया 

पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया की प्रार्थीया नि. बाड़मेर ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम करनाराम पुत्र तोगाराम भील नि. खारा द्वारा मुस्तगीसा को शादी का झांसा देकर योन शोषण करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

खरखौदा गैंगरेप में यूटर्न : न गैंगरेप हुआ ना ही अपहरण : पीडिता -

मेरठ। यूपी के बहुचर्चित कथित "लव जिहाद" मामले में एक नया मोड़ आया है। मेरठ में एक युवती ने दूसरे धर्म के एक युवक पर बलात्कार और जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाय था। लेकिन मामले में सोमवार को उस वक्त नया मोड़ गया जब पीडिता ने पुलिस थाने पहुंचकर युवक पर लगाए आरोपों को झूठे बताए। युवती ने बताया कि उसने पहले अपना माता-पिता के दबाव में युवक के खिलाफ बयान दिया था।Alleged victim of love jihad takes U-turn

साथ ही युवती ने बताया कि उसके साथ किसी तरह का कोई गैंगरेप नहीं हुआ और ना ही उसका जबरन धर्मांतरण किया गया है। वह अपने मर्जी से उस युवक के साथ रह रही थी और अब उस युवक के बच्चे की मां भी बनने वाली थी। मैं उस लड़के से प्यार करती थी यह मेरे माता-पिता को पंसद नहीं था। पीडिता ने बताया कि उसके माता-पिता ने उसे डराया-धमकाया। जिसके बाद दवाब में आकर उसने अपरहण और बलात्कार का केस दर्ज करवाया था।

पुलिस के मुताबिक पीडिता का कहना है कि अगर वह अब घर गई तो उसके माता-पिता और परिवार के सदस्यों से उसे जान का खतरा है। इसके तुरंत बाद पीडिता को सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बयानों के बाद युवती को शहर के नारी निकेतन में भेजने का आदेश दिया। -  

बाड़मेर पाकिस्तानी नागरिक से ढाई लाख रुपये किये बरामद

बाड़मेर पाकिस्तानी नागरिक से ढाई लाख रुपये किये बरामद 


बाड़मेर भारत से अपनी पुस्तैनी जमीन  बेचकर थार एक्सप्रेस से वापस अपने वतन जा रहे एक पाकिस्तानी नागरिक से जांच के दौरान ढाई लाख रुपये भारतीय मुद्रा  ने बरामद की ,जानकारी के अनुसार सिंध प्रान्त के सांगड जिले का निवासी अल्लाबक्स थार एक्सप्रेस से कोई   था ,रविवार को वापस थार से पाकिस्तान जा रहा था मुनाबाव में एजेंसियों की  उसके पास से ढाई लाख रुपये भारतीय मुद्रा मिले जिसे बरामद कर लिया गया ,प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया की उसकी पुस्तैनी जमीं थी जिसे बेच कर उसे यह पैसा मिला मगर एजेंसियों को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। राशि बरामद कर उसे पाकिस्तान भेज दिया 

छेड़छाड़ के आरोपी प्रधानाचार्य को पत्नी ने थाने में पीटा -



मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरू शिष्य के रिश्ते को कलंकित करते हुए एक स्कूल के प्रधानाचार्य ने नौवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ की जिससे आहत पत्नी ने थाने में ही प्रधानाचार्य की धुनाई कर दी।
headmaster beaten by wife in police station who molesting a girl in school


क्षेत्र में सर्राफा बाजार स्थित दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य इंद्रसेन ने रविवार को नौंवीं कक्षा की छात्रा को फार्म भरवाने के बहाने स्कूल बुलाया था और अपने कार्यालय में उसके साथ छेडछाड़ की।




छात्रा द्वारा विरोध करने पर उसे अनुत्तीर्ण करने की धमकी दी। घर लौटने पर छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दी जिससे तिलमिलाये परिजन सोमवार को कुछ लोगों के साथ स्कूल पहुंचे और प्रधानाचार्य की जमकर पिटाई कर दी।




सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए आरोपी को थाने ले गई। इस बीच प्रधानाचार्य की पत्नी भी थाने पहुंच गई और पुलिस के सामने ही पति को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले की शिकायत मिली है और कार्रवाई की जा रही है। 

पत्नी से छेड़छाड़, पीटने पर चौकीदार की मौत

जोधपुर/मथानिया। मथानिया थानान्तर्गत रामपुरा गांव में किराए के कमरे में नेपाल के दो व्यक्तियों ने पहले साथ बैठकर शराब पी। नशे में एक व्यक्ति ने दूसरे की पत्नी पर न सिर्फ टीका-टिप्पणी बल्कि छेड़छाड़ भी कर डाली। 

आवेश में आए महिला के पति ने विरोध जताया तथा विवाद बढ़ने पर पिटाई कर डाली। घर से कुछ दूर बंद दुकानों के बाहर सोमवार सुबह उसका शव मिला। प्रथम दृष्टया हत्या मानकर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) रजनीश पूनिया के अनुसार नेपाल निवासी दुर्गा प्रसाद जोशी (40) पुत्र नंदकिशोर का शव सुबह रामपुरा स्थित बंद व खाली पड़ी दुकानों के बाहर मिला था। उसके शरीर पर हालांकि कोई बाहरी चोट का निशान नहीं है, लेकिन नाक से खून बह रहा था। 
wife molested husband killed man in jodhpur
थानाधिकारी मूलसिंह ने बताया कि फिलहाल पाली में रहने वाले मृतक के साले व यहां नेपाल के कुछ अन्य लोगों को सूचित कर शव मथानिया के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। 

साले के यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम होगा। मृतक माणकलाव स्थित मयूराक्षी नर्सिग कॉलेज में चौकीदार था। जबकि हत्या का संदिग्ध आरोपी श्याम देवबा भी मृतक के गांव का ही है।

नशे में कर डाली अंधाधुंध पिटाई
पुलिस का कहना है कि मृतक व आरोपी एक ही गांव के हैं। मृतक कॉलेज में चौकीदार था। आरोपी श्याम यहां माणकलाव व डांगियावास बाइपास स्थित ढाबे पर कुक है। 

रविवार रात दोनों रामपुरा स्थित श्याम के किराए के कमरे पहुंचे और साथ में शराब पी। देर रात नशे में मृतक ने आरोपी की पत्नी पर कुछ टीका-टिप्पणी की। वह छेड़छाड़ करने लगा तो श्याम ने विरोध जताया। 

इस पर दोनों में विवाद हो गया। बात बढ़ने पर आरोपी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। बेहोश होने पर उसे उठाकर कुछ दूर स्थित बंद दुकानों के बाहर ले जाकर सुला दिया। सोमवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी का दम टूट चुका था।

पीएम मोदी ने जनता को दिया अपने काम का हिसाब


पालघर. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई के पास पालघर में एक चुनावी रैली के दौरान अपने अब तक के कार्यकाल का हिसाब दे दिया. प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने अब तक क्या-क्या काम किए हैं. मोदी ने कहा, 'कांग्रेस वालों ने 60 साल तक राज किया लेकिन किसी बात का हिसाब नहीं दिया जबकि वे मुझसे हिसाब मांगते हैं. मैं प्रधानमंत्री के घर पैदा नहीं हुआ, लेकिन मैं आपको जवाब देने के लिए तैयार हूं. पल-पल का हिसाब दूंगा.'

इसके बाद उन्होंने सिरे से अपने किए काम गिनवाए. प्रधानमंत्री ने जिन कामों का जिक्र किया, वे कुछ यूं हैं -


1. मैंने प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले अगर किसी मुद्दे पर विदेशी नेता से बात की तो वह भारत के मछुआरों का मुद्दा था. पाकिस्तान से इस बारे में बात की और सैकड़ों मछुआरों को पाकिस्तान की जेलों से छोड़ा गया. हमने 50 से ज्यादा नावें छुड़ाईँ. मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से कहा कि आप हमारे मछुआरों को जेलों में बंद करते हैं साथ ही उनकी बोट भी जब्त कर लेते हैं. 10 साल में पहली बार पाकिस्तान ने 200 मछुआरों को रिहा किया.

2. खाड़ी देशों में काम करने वाले गरीब परिवार के कारीगर विदेशों में काम कर रहे थे. तीन-तीन साल से जेलों में बंद थे. दिल्ली की सरकार ने कभी सुनवाई नहीं की. हमने उन लड़कों को विदेशी ताकतों से बात कर जेलों से छुड़ाया.

3. इराक की लड़ाई में फंसे केरल की नर्सों को हम सुरक्षित वापस लाए. केरल की गरीब परिवार की बेटियां इराक में सेवा का काम करती थीं. वे बेटियां आतंकियों के कब्जे में थीं. हमने उन पर खरोंच नहीं आने दी, सुरक्षित घर लेकर आए.

4. हजारों ऐसे लोगों के बैंक खाते खुलाए जिनके पास जमा कराने के लिए पैसा तक नहीं है.

जयललिता की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा के खिलाफ तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की याचिका पर 17 अक्टूबर (शुक्रवार) को सुनवाई करेगा। 

sc to hear jayalalithaa bail plea on 17 October
अन्ना द्रमुक प्रमुख जयललिता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता फलीएस, नरीमन एवं सुशील कुमार ने मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मामले का विशेष मौखिक उल्लेख किया।

इसके बाद न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की याचिका पर सुनवाई पर सहमति जताते हुए इसके लिए 17 अकटूबर की तारीख मुकर्रर की।

उल्लेखनीय है कि निचली अदालत से मिली सजा पर रोक लगाने तथा जमानत संबंधी याचिका को कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा ठुकराये जाने के बाद उन्होंने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

अस्पताल में जन्म अद्भुत बच्चा, डॉक्टर भी हैरान

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राजकीय महिला अस्पताल में एक महिला ने अद्भुत बच्चे को जन्म दिया है। नवजात को देखकर परिजन ही नहीं, अस्पताल के कर्मचारी भी हैरान रह गए।

दरअसल, बच्चे का सिर आधा-अधूरा है और उसके कान भी बड़े हैं। इस बच्चे को देखने के लिए रविवार को लोगों का तांता लगा रहा। हमरामऊ कानपुर निवासी सुनील की पत्नी प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार को हमीरपुर के महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


woman gives birth to unique baby

इसी रात उसने ऎसे बच्चे को जन्म दिया, उसे देखकर अस्पताल के डॉक्टर भी दंग रह गए. परिजन इस बच्चे को लेकर मायूस दिखे, क्योंकि बच्चे का सिर पूरा नहीं बना है और कान बड़े हैं।

एक नर्स ने बताया कि जब यह बच्चा पैदा हुआ, तो एक बार भी रोया नहीं। जच्चा और बच्चा दोनों फिलहाल स्वस्थ हैं। इस अद्भुत बच्चे के बारे में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरएस यादव का कहना है कि बच्चा स्वस्थ है, मगर उसका सिर अधूरा है।

गर्भ में यह बच्चा ठीक से विकसित नहीं हो पाया। इसके सिर का इलाज किया जाएगा। - 

हुदहुद के कहर में 6 मरे, जानें पूरे दिन के हालात

नई दिल्ली। आंधप्रदेश के तटवर्ती जिलों से टकराए चक्रवाती तूफान (हुदहुद) ने रविवार को राज्य में जमकर तबाही मचाई हालांकि ओडिशा में इसके कारण जानमाल का अधिक नुकसान नहीं हुआ है।

गृह मंत्रालय ने रविवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि केंद्र सरकार ने अपनी सभी एजेंसियों को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

कैबिनेट सचिव अजित सेठ की अध्यक्षता में शाम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने फिर बैठक आयोजित की गई और दोनों राज्यों के प्रभावित जिलों की स्थिति की समीक्षा की गई।

प्रभावित जिलों में संचार सेवा और बिजली आपूर्ति बाधित है। इधर राष्ट्रीय आपदा कार्यबल के चार दल ओडिशा से आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं। 

6 people dead in cyclone hudhud and pm talks to cm of andhra pradesh
कार्यबल के दलों ने विशाखापट्टनम से 1300, विजय नगरम से 2500, पूर्वी गोदावरी जिले से 7500 लोगों और ओडिशा के केंद्रपाडा जिले से 40, गंजम से 50, पुरी से 500 और कोरापुट से 813 लोगों केा सुरक्षित बाहर निकाला है। इसके अलावा केंद्रपाडा जिले के गुप्ती गांव में फंसे 50 लोगों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है।

संचार व्यवस्था चरमराई
आंधप्रदेश के तटीय जिलों से दो लाख से अधिक लोगों को हटाकर उन्हें लगभग 400 राहत शिविरों में रखा गया है। चक्रवाती तूफान के साथ 195 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चल रही प्रलयकारी हवा के कारण पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए जिससे जगह जगह रास्ता बंद हो गया।

विशाखापत्तनम और अन्य इलाकों में मोबाइल के टावर भी गिर गए जिससे संचार व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। विशाखापत्तनम, श्रीकाकुलम और विजयनगर जिले के निवासियों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। विशाखापत्तनम में पेड़ गिरने से दो लोगों और चारदीवारी गिरने से श्रीकाकुलम जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

उड़ीसा और छत्तीसगढ़
विशाखापत्तनम से पूर्वाह्न लगभग साढ़े 11 बजे टकराने के बाद हुदहुद पहले ओडिशा पहुंचा। तूफान सोमवार रात साढ़े दस बजे ओडिशा से छत्तीसगढ की ओर बढ़ेगा। तूफान के विशाखापट्टनम के तट से टकराते ही वहां समुद्र में कई मीटर ऊंची लहरें उठती देखी गईं और तेज बारिश शुरू हो गई।

तूफान की निगरानी के लिए लगाए गए नौसेना के रडार से केन्द्र का संपर्क तूफान के आते ही कट गया जिससे तूफान के पहुंचने की जानकारी केन्द्र से नहीं मिलकर नौसेना की ओर से मिली। तूफान के कारण कुल 62 ट्रेनों को रद्द किया गया और पांच को आंशिक रूप से रद्द किया गया तथा 51 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए।

पीएम से आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री की बातचीत
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात करके उन्हें तूफान की ताजा जानकारी दी और उनसे अनुरोध किया कि वह तूफान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए और दो हजार करोड़ रूपए का पैकेज दिया जाए।

गृह मंत्री ने सहायता देने का दिया भरोसा
इस बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नायडू और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बातचीत की और तूफान के बारे में जानकारी हासिल की। गृह मंत्री ने दोनों मुख्यमंत्रियों को तूफान से हुए नुकसान से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया।

कई राज्यों में भारी सुरक्षा बल तैनात
कर्नाटक, बिहार, झारखंड़ और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भी तूफान के असर से हल्की और मध्यम वर्षा हो रही है। तटरक्षक बल ने 17 जहाजों, दो एयर कुशन जहाज और नौ विमानों को पूर्वी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में तैनात किया है। इन 17 जहाजों में से चेन्नई में पांच, काकीनाडा में छह, विशाखापत्तनम में तीन, पारादीप में चार और हल्दिया में एक जहाज तैनात किया है।

वायुसेना ने तीन चेतक विमानों को हैदराबाद में और बैरकपुर, नागपुर तथा रांची में दो हेलीकाप्टरों को तैयार रखा है। एनडीआरएफ और नौसेना के दस्ते तूफान प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यो के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं। एनडीआरएफ ने ओडिशा और आंध्रप्रदेश में अपनी 42 टीमें तैनात की है। आंध्र प्रदेश में तैनात कुल 24 टीमों में से 10 विशाखापट्टनम, चार पूर्वी गोदावरी जिले, छह श्रीकाकुलम और एक विजयानगरम में तैनात हैं। - 

राजस्थान के लाखों कर्मचारियों जल्द मिलेगा दिवाली तोहफा!

rajasthan govt employees will be soon Diwali giftजयपुर। राज्य सरकार का वित्त विभाग दीपावली पर राजस्थान के 4 लाख से अधिक कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी में जुट गया है। वित्त विभाग ने बोनस देने संबंधी पत्रावली को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास भेज दिया है। कर्मचारियों के बोनस पर लगभग 200 करोड़ रूपए का खर्चा आने की संभावना है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंगापुर यात्रा से लौटने के बाद पत्रावली पर स्वीकृति देंगी। राजस्थान में चार लाख कर्मचारियों के साथ पंचायती राज संस्थाओं, बोर्ड और निगमों में लगे कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा।

खुशखबरी: इसी महीने होगी ट्रेनों के किराये में कटौती!

नई दिल्ली। अगर आप ट्रेनों से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपको खुशी दे सकती है, क्योंकि यह खबर आपके फायदे की है।

रेलवे की ओर से जोर-शोर से शुरू की गई तत्काल प्रीमियम ट्रेनों के लिए यात्रियों का मोह कम होते देख रेलवे अब इसके किराए में 30 प्रतिशत कमी करने की तैयारी की जा रही है।
railway to reduce premium trains fare
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रीमियम ट्रेनों के प्रति यात्रियों का रूझान कम होने के कारण रेलवे ऎसा कदम इसी महीने उठा सकती है और प्रीमियम ट्रेनों का किराया कम कर सकती है।

रेलवे के ऎसा करने के पीछे आम ट्रेनों के मुकाबले प्रीमियम ट्रेनों का किराया काफी ज्यादा है। इसके साथ ही यह भी नियम है कि एक बार टिकट लेने के बार इसे किसी भी स्थिति में कैंसिल नहीं किया जा सकता है।

गौरतलब है कि रेल बजट में 17 नई प्रीमियम ट्रेनों को शुरू करने की घोषणा की गई थी और पहले से ही 50 स्पेशल प्रीमियम ट्रेनें चल रही हैं।

इसी महीने रेलवे ने 80 नई ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल टिकटों की शुरूआत की है, जिसमें तत्काल की आधी सीटों को प्रीमियम तत्काल में बदल दिया गया है और इसका किराया भी काफी ज्यादा है, जिससे ज्यादातर ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल सीटें खाली ही रह जाती हैं।

अब यात्रियों की नाराजगी को देखते हुए रेलवे प्रीमियम ट्रेनों के किराए में 30 फीसदी तक की कटौती कर सकती है।

रेल सूत्रों के मुताबिक प्रीमियम ट्रेनों के प्रति में यात्रियों का घटता रूझान, सख्त नियम और मंहगे टिकट को देखते हुए इसके किराए में कमी को लेकर सोचा जा रहा है। माना जा रहा है कि किराए में कमी की घोषणा इसी महीने के अंत तक हो सकती है।

तो इस वजह से पाक कर रहा था सीमा पर फायरिंग

नई दिल्ली। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा था, इसके पीछे छिपा राज अब बाहर आ गया है।

उसने संयुक्त राष्ट्र से जम्मू-कश्मीर मामले में हस्तक्षेप करने के लिए एक पत्र लिखा है।

यूएन के महासचिव बान की मून के नाम लिखे पत्र में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर मसले को शांतिपूर्वक सुलझाने में यूएन की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान हालात में यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री ऑब्जर्वर ग्रुप इन इंडिया (यूएनएमओजीआईपी) को और मजूबत करने की आवश्यकता है।

पाक पीएम नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भारत पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा स्थिति को खराब करने का आरोप लगाया है। इस तरह से पाक ने एक बार फिर कश्मीर का राग विश्व मंच पर अलापा है। 
pakistan again asks un to intervene in jammu and kashmir

भारत सरकार ने पाकिस्तान के इन आरोपों पर अभी आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सितंबर में यूएन महासभा में स्पष्ट कर दिया था कि इस मंच पर बार बार कश्मीर का राग अलापने से समाधान में संदेह है। भारत शांतिपूर्ण माहौल में पाकिस्तान से इस शर्त पर दि्वपक्षीय वार्ता के लिए तैयार है, जब वह आतंकवाद का साथ छोड़ दे।

महासभा में किरकिरी होने और अन्य देशों से इस मसले पर कोई खास अहमियत नहीं मिलने पर पाक बौखला गया। इसके बाद से ही अक्टूबर के शुरूआत से एक रणनीति के तहत पाक ने सीमापार से गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर भारत ने जवाबी कार्रवाई की।

भारत की जवाबी कार्रवाई को वह संघर्ष विराम का उल्लंघन बताकर एक बार फिर कश्मीर मसले को गर्माना चाहता है। -