सोमवार, 13 अक्टूबर 2014

छेड़छाड़ के आरोपी प्रधानाचार्य को पत्नी ने थाने में पीटा -



मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र में गुरू शिष्य के रिश्ते को कलंकित करते हुए एक स्कूल के प्रधानाचार्य ने नौवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ की जिससे आहत पत्नी ने थाने में ही प्रधानाचार्य की धुनाई कर दी।
headmaster beaten by wife in police station who molesting a girl in school


क्षेत्र में सर्राफा बाजार स्थित दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य इंद्रसेन ने रविवार को नौंवीं कक्षा की छात्रा को फार्म भरवाने के बहाने स्कूल बुलाया था और अपने कार्यालय में उसके साथ छेडछाड़ की।




छात्रा द्वारा विरोध करने पर उसे अनुत्तीर्ण करने की धमकी दी। घर लौटने पर छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दी जिससे तिलमिलाये परिजन सोमवार को कुछ लोगों के साथ स्कूल पहुंचे और प्रधानाचार्य की जमकर पिटाई कर दी।




सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए आरोपी को थाने ले गई। इस बीच प्रधानाचार्य की पत्नी भी थाने पहुंच गई और पुलिस के सामने ही पति को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले की शिकायत मिली है और कार्रवाई की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें