सोमवार, 13 अक्टूबर 2014

बाड़मेर पाकिस्तानी नागरिक से ढाई लाख रुपये किये बरामद

बाड़मेर पाकिस्तानी नागरिक से ढाई लाख रुपये किये बरामद 


बाड़मेर भारत से अपनी पुस्तैनी जमीन  बेचकर थार एक्सप्रेस से वापस अपने वतन जा रहे एक पाकिस्तानी नागरिक से जांच के दौरान ढाई लाख रुपये भारतीय मुद्रा  ने बरामद की ,जानकारी के अनुसार सिंध प्रान्त के सांगड जिले का निवासी अल्लाबक्स थार एक्सप्रेस से कोई   था ,रविवार को वापस थार से पाकिस्तान जा रहा था मुनाबाव में एजेंसियों की  उसके पास से ढाई लाख रुपये भारतीय मुद्रा मिले जिसे बरामद कर लिया गया ,प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया की उसकी पुस्तैनी जमीं थी जिसे बेच कर उसे यह पैसा मिला मगर एजेंसियों को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। राशि बरामद कर उसे पाकिस्तान भेज दिया 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें