सोमवार, 22 सितंबर 2014

बालोतरा। जेल से ही वाहन चोर गिरोह को कर रहा था ऑपरेट, तीन गिरफ्तार

बालोतरा। जेल से ही वाहन चोर गिरोह को कर रहा था ऑपरेट, तीन गिरफ्तार
रिपोर्टर। . ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। बालोतरा पुलिस ने बोलेरो वाहन चोरो के अंतराज्य गिरोह का खुलाशा कर तीन चोरो को गिरफ्तार किया है। मामले में चोकाने वाली बात यह सामने आयी है कि गिरोह के मास्टर माइंड लोगो ने बालोतरा के जेल में बंद रहते हुए मोबाईल से चोरियो का शडयंत्र रचा ओर चोरी के वाहनो को मोबाईल पर ही सोदे कर बेचा। गिरोह ने एक दर्जन वाहन चोरी की वारदातो को कारित करना कबुला है। गोरतलब है कि 20 अगस्त को बालोतरा थाने में बोलेरो गाड़ी की चोरी होने के सबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था। थाना अधिकारी सुखराम विष्नोई ने बताया कि लगातार हो रही हो चोरियो को देखते हुए एक विषेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सबसे पहले मुल्जिम अषोक पुत्र रतनाराम जाट निवासी खड़ीन हाल बाड़मेर को गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू किया। बाद में पुलिस ने मुख्य आरोपी शेलेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी उण्डु को गिरफ्तार किया। शेलेन्द्रसिंह ने पुलिस को बताया कि बालोतरा के उप कारागृह में बंद तरूणपालसिंह पुत्र पन्नेसिंह राजपुत निवासी कांकराला ओर तिलाराम पुत्र मानाराम जाट निवासी लिलाणा ने मांबाईल पर मुल्जिमो के साथ मिलकर चोरी की वाहनो की योजना बनाई। पुलिस ने चेारी के वाहन खरीदने वाले सरगना मदनसिंह पुत्र किषोरसिंह राजपुत निवासी रायसर बीकानेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बोलोरो को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि वाहन चोरो ने करीब एक दर्जन वाहनो की चोरी करना कबुल किया है। पुलिस आरोपियो से पुछताछ में जुटी है।

16वीं मंजिल से कूदकर मॉडल ने दी जान

model ekta babbar suicide on 16th floors in mumbaiमुंबई। पश्चिमी उपनगर अंधेरी के ओशिविरा इलाके में एक इमारत की 16वीं मंजिल से कूदकर एक माडल ने सोमवार को आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मॉडल एकता बब्बर ने ओशिविरा में एक इमारत से कूद कर आत्महत्या की। अभी तक मॉडल के आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चल सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है। -  

आरपीएससी चेयरमैन हबीब खान ने दिया इस्तीफा

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के अध्यक्ष हबीब खां गौरान ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गौरान ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कल्याण सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया। rpsc chairman habib khan resigns
उल्लेखनीय है कि गौरान पर आरपीएससी में भर्तियों में धांधली एवं जोधपुर से नियम विरूद्ध एलएलबी की डिग्री लेने का आरोप हैं। गौरान पूर्व कांग्रेस सरकार के समय वर्ष 2012 में आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे।

एक के बाद एक खुलासे
आरपीएससी को एलडीसी 2013 परीक्षा का पर्चा लीक होने की सूचना पहले से मिल गई थी। इसके बावजूद आरपीएससी ने इसी लीक पर्चे से परीक्षा करवा दी।

एसओजी के निरीक्षक ने एलडीसी परीक्षा का पर्चा लीक मामला सामने आने के बाद अपनी जांच में इसकी पुष्टि की और 19 सितम्बर की रात को पर्चा लीक होने के संबंध में एसओजी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

अभी लीक प्रकरण उजागर होने के बाद आरपीएससी ने एलडीसी 2013 परीक्षा का परिणाम नहीं निकाला। बताया जाता है कि अब आरपीएससी को भाषा संबंधी पेपर रद्द करना पड़ेगा।

एसओजी ने रिपोर्ट में बताया कि 26 दिसम्बर, 13 की रात को अहमदाबाद की प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी बाबू चिंतामणी ने एलडीसी परीक्षा का पर्चा चोरी किया और जितेन्द्र चौहान उर्फ मामा को दे दिया।

पर्चा चोरी की सूचना प्रेस मालिक को मिली तो उसने पर्चा जितेन्द्र सिंह के घर से बरामद किया। प्रेस मालिक ने इसकी सूचना आरपीएससी अधिकारियों को दे दी थी।

प्रेस मालिक के कहने पर आरपीएससी ने एलडीसी 2013 परीक्षा का जीके का पेपर प्रेस द्वारा तैयार करवाया और ई-मेल के जरिए भाषा प्रश्न बैंक प्रेस को भिजवा दिया। दोनों के बैकअप पेपर छपवा लिए गए।

मूल और बैकअप पर्चा सेंटरों पर भिजवा दिया
आरपीएससी ने प्रेस के जरिए मूल लीक पर्चा और बैकअप प्लान पर्चा प्रदेश के विभिन्न जिलों में सेंटरों के लिए रवाना किए। 11 जनवरी, 14 को हुई परीक्षा में बैकअप प्लान पर्चा की बजाए मूल लीक पर्चा वितरित करवा दिया। जबकि प्रेस मालिक ने मूल पर्चा पहले ही प्रेस से चोरी होकर बाहर निकल जाना बता दिया गया था।

लीक हुआ पर्चा
एलडीसी 2013 पर्चा लीक मामले में प्राथमिक जांच की गई तो इस परीक्षा का पर्चा लीक होने की पुष्टि हुई है। इस पर ही एसओजी ने मुकदमा दर्ज किया है।
डॉ. आलोक त्रिपाठी, एडीजी, एटीएस-एसओजी

गौरान की जांच करने आई टीम बैरंग लौटी
उधर, अजमेर में हबीब गौरान की विधि डिग्री हासिल करने के संबंध में जोधपुर से भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम सोमवार को अजमेर आई।

विभाग के जोधपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रणजीत सिंह के नेतृत्व में टीम पूर्वाह्न आयोग कार्यालय पहुंची जहां गौरान के अनुपस्थित रहने पर उसे बैरंग लौैटना पड़ा।

विभाग सूत्रों के अनुसार गौरान बीकानेर में पदस्थापित होते हुए एलएलबी की डिग्री जोधपुर से ली थी। रिकॉर्ड के अनुसार इस डिग्री के लिए गौरान की उपस्थिति 75 प्रतिशत रही थी। - 

प्रेम में पागल जज ने किए 20 हजार कॉल, 4500 एसएमएस

अहमदाबाद। एकतरफा मोहब्बत के कई किस्से आपने सुनेंगे होंगे लेकिन ऎसा मामला शायदा आप पहली बार पढ़ रहे होंगे। एक जज साहब अपने कॉलेज की एक युवती के प्यार में इस कदर पागल हो गए कि उन्होंने 20 हजार कॉल और 4500 एसएमएस उसे कर दिए।vadodara judge made 20000 calls in one sided love
इतना सब करने के बाद भी उस युवती ने उनको भाव नहीं दिया तो वह बेचैन होकर उसके घर पर ही पहुंच गए और उसे अपने साथ ले जाने पर अड़ गए। इससे परेशान लड़की ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।

मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो उस जज ने कोर्ट में माफी मांग ली और जमानत ले ली।

वडोदरा में तैनात जज साहब शादीशुदा हैं। उनको कॉलेज के दिनों में एक लड़की से एकतरफा प्यार था। लेकिन वो कभी इसका इजहार नहीं कर पाए। पिछले साल उनको पता चला कि वह लड़की सूरत में रहती है तो उन्होंने जैसे तैसे उसका मोबाइल नंबर पता कर लिया।

उसके बाद तो जैसे फोन और एसएमएस का दौर शुरू हो गया। 6 महीने में उन्होंने 20 हजार कॉल और 4500 एसएमएस कर डाले लेकिन कोई जवाब नहीं आया। फिर वो पिछले साल नवंबर में उसके घर धमक गए। उसे साथ ले जाने पर अड़ गए, इससे तंग आकर लड़की ने पुलिस की मदद ली। - 

रविवार, 21 सितंबर 2014

जालोर महिला ने किया युवक के साथ बलात्कार ,युवक ने मामला दर्ज कराया

जालोर महिला ने किया युवक के साथ बलात्कार ,युवक ने मामला दर्ज कराया

जालोर  जिले के एक गांव में एक  महिला  द्वारा युवक के साथ बलात्कार करने का  सनसनी खेज मामला सामने आया हैं ,बाड़मेर जालोर सरहद पर स्थित सांचोर उप खंड के चितलवाना थाना क्षेत्र के दूठवा गांव में एक  महिला ने गांव के एक युवक के साथ जबरदस्ती सम्बन्ध बनाए ,युवक के विरोध को दरकिनार कर उसके साथ  यौन  सम्बन्ध बनाए ,युवक ने इस आशय का मामला चितलवाना थाना में दर्ज कराया ,पुलिस ने इस हेरात अंगेज मामले की जाँच शुरू कर दी हैं ,

बाड़मेर कंपनी और आंदोलनकारियों बीच सहमति,धरना ख़त्म

बाड़मेर कंपनी और आंदोलनकारियों बीच सहमति,धरना ख़त्म 


बाड़मेर हाइवे सडक हादसे का वार्ता के साथ हल करने का प्रयास सफल हुआ। बायतु विधायक कैलाश चौधरी  मध्यस्थता से कंपनी और आंदोलनकारियों बीच सहमति बन गयी ,

बाड़मेर सूत्रानुसार सर्किट हाउस में कम्पनी और मृतको के परिजनों के बीच विवाद समाप्त ,होगया समझौते  तहत मृतक के आश्रितों को 3 - 3 लाख और एक एक नौकरी का आश्वासन दिया ,इसी के साथ सोमवार को मंगला आयल फिल्ड के घेराव को भी समाप्त कर दिया  एमपीटी बंद का आह्वान लिया वापस

जैसलमेर अभियान के तहत सम सैण्ड ड्यून्स की सफाई की गई

जैसलमेर अभियान के तहत सम सैण्ड ड्यून्स की सफाई की गई



जैसलमेर  जिले में आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए जिले के पर्यटन स्थलों के सौन्दर्यकरण बनाये रखने हेतु आज   जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग द्वारा साझा अभियान शुरू किया गया। जिसकी शुरूवात जिले के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल सम सैण्ड ड्यून्स से की गई। पर्यटक स्थलों के सौन्दर्यकरण हेतु पुलिस एवं प्रशासन का साझा अभियान

होटल व्यवसायी और सम सेंड ड्यून्स समिति  अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठोड  शासन एवं पुलिस, ग्रामवासियो तथा होटल व रिसोर्ट प्रबंधकों द्वारा सम सैण्ड ड्यून्स पर बिखरे कचरे को साफ किया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियांे द्वारा सम सैण्ड ड्यून्स पर आने वाले पर्यटकों एवं वहाॅ पर निवास करने वाले ग्रामीणों को सम सैण्ड ड्यून्स को साफ सुथरा रखने की समझाईस की तथा कचरे के लिए एक निश्चित स्थान रखने हेतु समझाईश की गई। इसके साथ-साथ जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा केमल सफारी वालों को बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करने की समझाईस की गई। उक्त अभियान में जिला कलक्टर जैसलमेर, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, एडीएम जैसलमेर, थानाधिकारी पुलिस थाना सम तथा होटल व रिसोर्ट प्रबंधक एवं ग्रामवासी शरीक हुए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सम तनाराम उप निरीक्षक को सम सैण्ड ड्यून्स पर पुख्ता पुलिस प्रबंध करने के निर्देश दिये तथा पर्यटकों के साथ छिना-छपटी करने वाले तथा लपकागिरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 



जैसलमेर किराये के बाड़े में खडे मिले दूपहिय वाह न 13 मोटर साईकिल एवं 01 स्कूटी


जैसलमेर किराये के बाड़े में खडे मिले दूपहिय वाह न 13 मोटर साईकिल एवं 01 स्कूटी
जैसलमेर जिले में दूपहिया एवं चैपहिया वाहनों की चोरियों पर अंकुश लगाम लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों, प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर/पोकरण एवं प्रभारी सुरक्षा दल को बिना नम्बरी वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं वाहनों के सम्पूर्ण कागजात की चैकिंग करने के आदेश दिये। उक्त आदेशों की पालना में कार्यवाही के दरमियान थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर जेठाराम को कन दिनंाक 20.09.2014 को जरिये खास मुखबीर ईतला मिली कि इब्राहिम खां पुत्र कमाल खां मुसलमान नि0 कंधारी पाडा मदरसा रोड जैसलमेर के घर के पास उसके बाडा में कुछ दुपहिया वाहन मोटर साईकिल रखी हुई है। जो चोरी की हो सकती है। की ईतला मिली। उक्त ईतला पर थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय कानि0 जालम सिंह, यादव सिंह, जरिये सरकारी जीप चालक जगरूपाराम के थाना से रवाना होकर तथा सूचना अनुसार सउनि अर्जुन सिंह, प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल मय हैड केवलचंद, कानि. प्रहलाद सिंह, कमाल खां, मुस्से खां मय सरकारी वाहन के कंधारी पाडा मदरसा रोड मे स्थित इब्राहिम खां के मकान के पास पहुंचे तथा मकान मालिक इब्राहिम को जाकर मुखबीर की सूचना से अवगत कराया गया तो उसने बताया कि करीब डेढ साल पुर्व राम व श्याम नाम नि0 जयपुर ने मेरा बाडा किराये पर लिया था। तथा मोटर साईकिल खरीदने बेचने का कार्य करते थे। अभी छः माह पुर्व यहां से चल गये है, जो अभी तक वापिस नही आये है। मेरे बाडे का किराया भी नही दिया। कुछ मोटर साईकिले बाडा के अंदर पडी है। जिस पर इब्राहिम खां की स्वीकृति से बाडा को चैक किया गया तो बाडा के अंदर कुल 14 दुपहिया वाहन जिसमे 13 मोटर साईकिल व 01 स्कुटी मिली। उक्त सभी दुपहिया वाहन अलग अलग जिलो की रजिस्टैªषन सुदा संदिग्ध परिस्थितियो मे पाई जाने पर धारा 102 सीआरपीसी में कब्जा पुलिस ली जाकर थाना परिसर में खडी करवाई गई। उक्त वाहनों के रजिस्ट्रेशन नम्बरों के आधार पर जांच जारी है।

इसके साथ पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा द्वारा समस्त जिले वासियों से अपील की है कि जिले में वाहन चोरियाॅ पर अंकुश लगाने हेतु बिना नम्बरी वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा वाहनों के कागजात को चैक करने हेतु पुलिस का अभियान चलाया जा रहा है। अतः जिस किसी भी व्यक्ति के पास किसी प्रकार को कोई भी वाहन होतो वह उस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखवा दे तथा वाहन के मूल दस्तावेज अपने साथ रखे क्यांे कि वक्त चैकिंग किसी प्रकार की दिक्कत न हो तथा किसी भी व्यक्ति को कोई लावारिस वाहन खडा मिले तो उसकी जानकारी अपने नजदकी थाना/चैकी या पुलिस कंट्रोल तथा पुलिस के वाट्स एप्स नम्बर तथा फैसबुक आईडी पर देवे।

जैसलमेर। राजस्थान पुलिस ने शुरू की पूर्व पाक सांसद की यात्रा की जांच


जैसलमेर। पाकिस्तान के पूर्व सांसद अब्दुल सतार के राजस्थान में जैसलमेर जिले के सीमावर्ती कस्बे मोहनगढ एवं नाचना क्षेत्र के गांवों में बिना अनुमति के प्रवेश करने के मामले की जांच नए सिरे से शुरू की गई है।
rajasthan police probes former pak mp abdul sattar visit
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस की सतर्कता शाखा ने शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए सतर्कता विंग के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह जांच के लिए जैसलमेर आए हैं।

वह पूर्व सांसद अब्दुल सतार की दो दिन की यात्रा के दौरान उनके ठहरने तथा जिन क्षेत्रों में गए उन जगहों पर जाकर लोगों से मिलकर मामले की जांच करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पूर्व सांसद अब्दुल सतार की जैसलमेर यात्रा को लेकर जैसलमेर की सीमाजन कल्याण समिति ने राजस्थान सरकार को एक ज्ञापन प्रेषित किया था।

समिति ने ज्ञापन में बताया कि पूर्व सांसद 27 अगस्त को नाचना इलाके में प्रवेश कर गए थे लेकिन इसके लिए उन्होंने विदेशी नागरिक के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी।


 

जल संरक्षण में ही सुरक्षित है देश का कल : डॉक्टर झा - जल चेतना पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन


जल संरक्षण में ही सुरक्षित है देश का कल : डॉक्टर झा - जल चेतना पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन
आशाओ को दी जल बचने की सीख
बाड़मेर
युद्ध किसी भी रूप में अपना अच्छा प्रभाव नहीं छोड़ता है। यह हर हाल में विनाश का कारक बनता है। युद्ध किसी कारण को लेकर ही होता है। वर्तमान में समाप्त होने की दिशा में अग्रसर हो चुका जल स्रोत्र का सिलसिला हरहाल में तीसरे विश्व युद्ध का कारण बनेगा। ऐसा मानना है देश के जल विशेषज्ञों का। आज के जल संरक्षण में ही सुरक्षित है देश का कल। यह विचार जिला आयुष अधिकारी डाक्टर अनिल झा ने जल सरंक्षण विषय पर बायतु मे आयोजित पोस्टर प्रदर्शनी और जल बचत शपथ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ी चिंता यह है कि देशवासी अनजाने में ही जिस तरह से जल की बर्बादी कर रहे है, वह तीसरे विश्व युद्ध के हालात पैदा करने पर तुले हुए है। इसके लिए बड़े स्तर पर जागरूक करने की मुहिम चलाने की जरूरत है।पानी के बिना हमारा जीवित रहना असंभव है। हमें इस कुदरत की अनमोल देन को हमेशा के लिए खत्म होने से बचाना है। बिना खाए इन्सान कुछ हफ्ते जिंदा रह सकता है, मगर पानी के बिना कुछ दिन भी जीवित नहीं रह सकता। ऐसे मे जल है तो ही कल है। सीसीडीयू के आईईसी कंसल्टेंट अशोकसिंह राजपुरोहित ने बताया की बायतु मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत समिति सभागार में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और सीसीडीयू द्वारा जल चेतना पोस्टर प्रदर्शनी और प्रोमिस फाॅर फ्यूचर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोस्टर पर अंकित जल चेतना की बातो को आशाओ को बताते हुए जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने कहा कि पानी के बिना हमारा जीवित रहना असंभव है। हमें इस कुदरत की अनमोल देन को हमेशा के लिए खत्म होने से बचाना है।जल बचाने के लिए आमजनमानस को स्वयं विचार करना होगा. क्योंकि जल है तो कल है. हमें स्वयं इस बात पर गौर करना होगा कि रोजाना बिना सोचे समझे हम कितना पानी उपयोग में लाते हैं. आज गुजरता हर दिन पानी बचाने के संकल्प का दिन. पानी के महत्व को जानने का दिन और पानी के संरक्षण के विषय में समय रहते सचेत होने का अब समय आ गया है । हम वर्षा का पानी अधिक से अधिक बचाने की कोशिश करे। इस मोके पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने कहा कि भारत की बढ़ती जनसंख्या को जल आपूर्ति कराना विकासशील भारतीय अर्थव्यवस्था की गंभीर समस्याओं में से एक है| भारतीय अर्थव्यवस्था में जल संसाधनों की सबसे अधिक मांग हमेशा से कृषि उद्योग में रही है| कृषि उद्योग का महत्त्व खाद्य पदार्थों तथा रोज़गार के अवसर प्रदान करने वाले एक स्रोत की तरह है| लेकिन शहरीकरण के आज के दौर में भारत के शहरों की आबादी बढती जा रही है| वहाँ पर पानी की आवश्यक एवं वास्तविक आपूर्ति के बीच की खाई अब संकट स्तर तक पहुँच गयी है| ‘जल संकट’ भारत में मजबूती से अपने पैर गाड़ चुका है। जिससे पार पाना आज चुनौती है। राजपुरोहित के मुताबित जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू द्वारा जल चेतना पोस्टर प्रदर्शनी और प्रोमिस फाॅर फ्यूचर शपथ कार्यक्रम जिले के हर ब्लाक मे आयोजित किया जा रहा है। पोस्टरों के माध्यम से जहा हर वर्ग हर तबके को जल चेतना से जोड़ा जा रहा है व्ही दूसरी तरफ शपथ कार्यकर्म के जरिये 20 हजार बच्चो को इस कार्यकर्म से जोड़ना लक्ष्य रखा गया है। सोमवार को जल चेतना पोस्टर प्रदर्शनी और प्रोमिस फाॅर फ्यूचर शपथ कार्यक्रम स्थानीय गौरव उच्च माध्यमिक विधालय मे आयोजित किया जायेगा।







--










chandan singh bhati


nehru nagar barmer rajasthan

बाड़मेर मुआवजे की मांग मानने से इंकार ,सोमवार को मंगला के घेराव का एलान

मुआवजे की मांग मानने से इंकार ,सोमवार को मंगला के घेराव का   एलान 

बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 15 सांसियो के तला के पास शनिवार को तेल क्षेत्र मे काम कर रही निजी कंपनी के वाहन से हुई मोटर साइकिल की भिड़त्त मे दो लोगो की मौत का मामला थमने का नाम ही नही ले रहा है। परिजनो व ग्रामीणो ने निजी कंपनी के वाहन से हुए हादसे को लेकर मुआवजा देने की मांग को लेकर निजी कंपनी के कार्यालय के बाहर धरना दे दिया है। वही निजी कंपनी व ग्रामीणो के बीच चल रही वार्ता विफल होने के बाद ग्रामीणो व परिजनो ने खुले तौर पर कल मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का घेराव करने का ऐलान किया है। अगर मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का घेराव किया गया तो सरकार व कंपनी को करोड़ो रूपये के नुकसान होने की आशंका है। अब देखने वाली बात ये होगी की पुलिस प्रशासन ग्रामीणो व मृतको के परिजनो को मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल के पास जाने की इजाजत देता है या नही लेकिन ग्रामीणो के इस फैसले के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गये है। रविवार प्रातः मृतकों के परिजनों  करनाराम चौधरी के नेतृत्व में कंपनी के अधिकारियो से वार्ता कर मृतकों के परिजनों को बीस बीस लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग राखी जिसे कंपनी ने सिरे से ख़ारिज कर दिया। 

जोधपुर में चौकीदार ने छात्र के साथ की दरिंदगी

जोधपुर। राज्य सरकार की ओर से 11 वी रोड पर संचालित किया जा रहा अम्बेडकर छात्रावास प्रताड़ना का केन्द्र बनता जा रहा है। जहां छात्रावास में रहने वाले छात्रों के साथ आए दिन अश्लील हरकतें कर उन्हें प्रताडित किया जा रहा है। Watchman obscene acts with student in Jodhpur
ऎसा ही एक मामला शनिवार को उजागर हुआ जब छात्रावास के चौकीदार ने एक छात्र के साथ अश्लील हरकत की। छात्रावास में कक्षा सात के छात्र के साथ चौकीदार जगदीश ने अश्लील हरकत कर उसके गुप्तांगों पर लातें मारी। इस पर छात्र की तबीयत बिगड़ गई और हंगामा मच गया।

बाद में मामले की जानकारी मिलने पर सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास मौके पर पहुंचे और उनकी गाड़ी में छात्र को एमडीएम अस्पताल ले जाया गया। घटना पर कार्रवाही करते हुए विभाग के उप निदेशक व्यास ने चौकीदार को निलंबित कर दिया।

एसएफआई ने किया विरोध
स्टूडेन्ट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के किशन खुडिवाल ने बताया कि छात्रावास की दुर्दशाओं व छात्रों के साथ की जा रही अश्लील हरकतों का बार-बार विरोध किया जा रहा है लेकिन सामान्य न्याय एवं अधिकारिता विभाग कोई ठोस कार्रवही नहीं कर रहा है।

चौकीदार की शिकायतों से विभाग के उप निदेशक व छात्रावास अधीक्षक से शिकायत की गई लेकिन उनकी ओर से अनुसना कर दिया गया। - 

"अगर प्रेम के दौरान बनाया शारीरिक संबंध तो रेप नहीं"



लखनऊ। अगर कोई बालिग लड़का और लड़की एक दूसरे से प्रेम करते हैं और शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने के परिणाम को जानते हैं तो प्रेम संबंध के दौरान बनाए गए शारीरिक संबंध को रेप की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है।
sexual relationship during love affair will not be rape says allagabad court
यूपी में इलाहाबाद की एक जिला अदालत ने शादी के नाम पर सेक्स करने और फिर बाद में शादी से मुकरने के एक मामले पर सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया है।

अपर जिला एवं सत्र जज वकार अहमद अंसारी ने आरोपी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उसे आरोप मुक्त कर दिया। उन्होंने टिप्पणी की कि प्रेम संबंध के दौरान प्रेमी जोड़े भावनाओं के वशीभूत होकर ऎसे संबंध बना लेते हैं, जबकि समाज या कोई धर्म इसकी अनुमति नहीं देता है। अगर बाद में वह बालिग लड़की या महिला रेप का आरोप लगाए तो उसे उचित नहीं कहा जा सकता है।
क्या था मामला?
योगेश नाम के युवक पर उसकी प्रेमिका ने अगस्त 2012 में रेप का मामला दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने योगेश के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया।

कोर्ट ने दिसंबर में तय आरोपों पर मामले की सुनवाई शुरू कर दी। सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने आरोपी को दोषी नहीं माना और उसे आरोपों से बरी कर दिया।

गौरतलब है कि शादी के नाम पर रेप के मामलों में इजाफा हुआ है, ऎसे में यह फैसला आना काफी चौंकाने वाला हो सकता है।

कार्यकर्ता संगठित होकर काम करें - उपाध्याव

कार्यकर्ता संगठित होकर काम करें - उपाध्याव

गायत्री मंदिर बाड़मेर में कार्यकर्ता संगोष्ठी आयोजित


बाड़मेर ! आज चारो और आस्था संकट छाया हुआ हे! मानव उचित अनुचित का भान त्यागकर केवल अपने स्वार्थो पूर्ति में लगा हुआ हे ! और इसी का दुष्परिणाम हमें दुःखो के रूप में मिल रहा हे ! और आस्था संकट को मिटाकर मानव में देवत्व जगाने एवं धरती पर स्वर्ग के अवतरण का सपना संजोकर प.श्री राम शर्मा ने युग निर्माण आंदोलन चलाया था! यह कहना हे उपजोन पुष्कर से आये शांति कुंम प्रतिनिधि रतनलाल उपाध्यय का ! गायंत्री शक्तिपीठ बाड़मेर के प्रांगण में आयोजित जिले भर के गायंत्री परिवार कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा युग निर्माण योजना के कार्यकर्ता गांव से जिला स्तर तक सशक्त संगठन बनाकर योजना बंद ढंग से काम करे !
इस अवसर पर पुष्कर से ही आये जसवीरसिंह ने मधुर स्वर युग गान "नव युग का निर्माण करेंगे यही संकल्प हमारा हे"सुनकर कार्यकर्ताओ में नया जोश भर दिया ! इस अवसर पर धोरीमना से बंशीधर गीगल गुड़ामालानी से किशनाराम विश्नोई,भूणिया से लुम्बाराम चौधरी, बायतु से रामेश्वरलाल व मदनपुरी गोस्वामी, गोरधनराम चौधरी,चुतराराम हुंडा,सिमरथाराम सेवदा, बाड़मेर शहर से मंगलाराम विश्नोई,खेमाराम शर्मा महेश शर्मा, भा.स.ज्ञान परीक्षा के संयोजक डॉ.लक्ष्मी नारायण जोशी, रेवन्तसिंह चौहान,घनश्याम सिंधी आदि ने संगठित हो कर कार्य करने का संकल्प लिया कार्यक्रम का संचालन ठेकेदार मांगीलाल शर्मा ने किया !

अलकायदा ने भारत में खोली शाखा, पाकिस्तानी अलीम उमर को बनाया चीफ -

नई दिल्ली। आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में अपनी दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है कि अलकायदा ने भारत में अपनी एक शाखा खोल दी है और पाकिस्तान मूल के अलीम उमर को शाखा का प्रमुख बनाया गया है। इस खबर के आते ही देशभर की खुफिया एजेंसियां सर्तक हो गई हैं।
अलकायदा ने भारत में खोली शाखा, पाकिस्तानी अलीम उमर को बनाया चीफ
एक समाचार चैनल ने अलकायदा की भारत में दस्तक देने की खबर प्रसारित की है। चैनल ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए, के सूत्रों के हवाले से कहा कि ऎसे लोगों की पहचान की गई है, जो भारत में अलकायदा और आइएस को बढ़ावा दे रहे हैं। एनआईए ऎसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है।
आतंकी संगठन अलकायदा और आइएस की भारत में भूमिका पर खुफिया जांच के दौरान अनेक अहम खुलासे हुए हैं। सीरिया में आतंकी संगठन आइएस में शामिल होने के लिए मुंबई से चार युवकों को भेजने वालों की पहचान भी हो गई है। वहीं आइएस के प्रमुख बगदादी के एक संदेश का हिंदी समेत दूसरी भारतीय भाषाओं में सबटाइटल लिखने वाले आइएस से जुड़े व्यक्ति की भी पहचान की गई है।
करीब दो हफ्तों पहले ही अलकायदा के प्रमुख अयमान अल जवाहिरी ने भारत को एक धमकी भरा वीडियो टेप जारी किया था। इसमें जवाहिरी ने कहा था कि अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी नई शाखा खोलेगा। 55 मिनट के इस वीडियो में जवाहिरी को यह कहते दिखाया गया था कि नई ब्रांच इस्लामी राज को बढ़ावा देगी। -