जैसलमेर। पाकिस्तान के पूर्व सांसद अब्दुल सतार के राजस्थान में जैसलमेर जिले के सीमावर्ती कस्बे मोहनगढ एवं नाचना क्षेत्र के गांवों में बिना अनुमति के प्रवेश करने के मामले की जांच नए सिरे से शुरू की गई है।
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस की सतर्कता शाखा ने शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए सतर्कता विंग के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह जांच के लिए जैसलमेर आए हैं।
वह पूर्व सांसद अब्दुल सतार की दो दिन की यात्रा के दौरान उनके ठहरने तथा जिन क्षेत्रों में गए उन जगहों पर जाकर लोगों से मिलकर मामले की जांच करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पूर्व सांसद अब्दुल सतार की जैसलमेर यात्रा को लेकर जैसलमेर की सीमाजन कल्याण समिति ने राजस्थान सरकार को एक ज्ञापन प्रेषित किया था।
समिति ने ज्ञापन में बताया कि पूर्व सांसद 27 अगस्त को नाचना इलाके में प्रवेश कर गए थे लेकिन इसके लिए उन्होंने विदेशी नागरिक के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें