जैसलमेर अभियान के तहत सम सैण्ड ड्यून्स की सफाई की गई
जैसलमेर जिले में आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए जिले के पर्यटन स्थलों के सौन्दर्यकरण बनाये रखने हेतु आज जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग द्वारा साझा अभियान शुरू किया गया। जिसकी शुरूवात जिले के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल सम सैण्ड ड्यून्स से की गई। पर्यटक स्थलों के सौन्दर्यकरण हेतु पुलिस एवं प्रशासन का साझा अभियान
होटल व्यवसायी और सम सेंड ड्यून्स समिति अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठोड शासन एवं पुलिस, ग्रामवासियो तथा होटल व रिसोर्ट प्रबंधकों द्वारा सम सैण्ड ड्यून्स पर बिखरे कचरे को साफ किया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियांे द्वारा सम सैण्ड ड्यून्स पर आने वाले पर्यटकों एवं वहाॅ पर निवास करने वाले ग्रामीणों को सम सैण्ड ड्यून्स को साफ सुथरा रखने की समझाईस की तथा कचरे के लिए एक निश्चित स्थान रखने हेतु समझाईश की गई। इसके साथ-साथ जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा केमल सफारी वालों को बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करने की समझाईस की गई। उक्त अभियान में जिला कलक्टर जैसलमेर, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, एडीएम जैसलमेर, थानाधिकारी पुलिस थाना सम तथा होटल व रिसोर्ट प्रबंधक एवं ग्रामवासी शरीक हुए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सम तनाराम उप निरीक्षक को सम सैण्ड ड्यून्स पर पुख्ता पुलिस प्रबंध करने के निर्देश दिये तथा पर्यटकों के साथ छिना-छपटी करने वाले तथा लपकागिरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जैसलमेर जिले में आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए जिले के पर्यटन स्थलों के सौन्दर्यकरण बनाये रखने हेतु आज जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग द्वारा साझा अभियान शुरू किया गया। जिसकी शुरूवात जिले के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल सम सैण्ड ड्यून्स से की गई। पर्यटक स्थलों के सौन्दर्यकरण हेतु पुलिस एवं प्रशासन का साझा अभियान
होटल व्यवसायी और सम सेंड ड्यून्स समिति अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठोड शासन एवं पुलिस, ग्रामवासियो तथा होटल व रिसोर्ट प्रबंधकों द्वारा सम सैण्ड ड्यून्स पर बिखरे कचरे को साफ किया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियांे द्वारा सम सैण्ड ड्यून्स पर आने वाले पर्यटकों एवं वहाॅ पर निवास करने वाले ग्रामीणों को सम सैण्ड ड्यून्स को साफ सुथरा रखने की समझाईस की तथा कचरे के लिए एक निश्चित स्थान रखने हेतु समझाईश की गई। इसके साथ-साथ जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा केमल सफारी वालों को बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करने की समझाईस की गई। उक्त अभियान में जिला कलक्टर जैसलमेर, पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, एडीएम जैसलमेर, थानाधिकारी पुलिस थाना सम तथा होटल व रिसोर्ट प्रबंधक एवं ग्रामवासी शरीक हुए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सम तनाराम उप निरीक्षक को सम सैण्ड ड्यून्स पर पुख्ता पुलिस प्रबंध करने के निर्देश दिये तथा पर्यटकों के साथ छिना-छपटी करने वाले तथा लपकागिरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें