बालोतरा। जेल से ही वाहन चोर गिरोह को कर रहा था ऑपरेट, तीन गिरफ्तार
रिपोर्टर। . ओम प्रकाश सोनी
रिपोर्टर। . ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा। बालोतरा पुलिस ने बोलेरो वाहन चोरो के अंतराज्य गिरोह का खुलाशा कर तीन चोरो को गिरफ्तार किया है। मामले में चोकाने वाली बात यह सामने आयी है कि गिरोह के मास्टर माइंड लोगो ने बालोतरा के जेल में बंद रहते हुए मोबाईल से चोरियो का शडयंत्र रचा ओर चोरी के वाहनो को मोबाईल पर ही सोदे कर बेचा। गिरोह ने एक दर्जन वाहन चोरी की वारदातो को कारित करना कबुला है। गोरतलब है कि 20 अगस्त को बालोतरा थाने में बोलेरो गाड़ी की चोरी होने के सबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था। थाना अधिकारी सुखराम विष्नोई ने बताया कि लगातार हो रही हो चोरियो को देखते हुए एक विषेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सबसे पहले मुल्जिम अषोक पुत्र रतनाराम जाट निवासी खड़ीन हाल बाड़मेर को गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू किया। बाद में पुलिस ने मुख्य आरोपी शेलेन्द्रसिंह पुत्र भंवरसिंह निवासी उण्डु को गिरफ्तार किया। शेलेन्द्रसिंह ने पुलिस को बताया कि बालोतरा के उप कारागृह में बंद तरूणपालसिंह पुत्र पन्नेसिंह राजपुत निवासी कांकराला ओर तिलाराम पुत्र मानाराम जाट निवासी लिलाणा ने मांबाईल पर मुल्जिमो के साथ मिलकर चोरी की वाहनो की योजना बनाई। पुलिस ने चेारी के वाहन खरीदने वाले सरगना मदनसिंह पुत्र किषोरसिंह राजपुत निवासी रायसर बीकानेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बोलोरो को बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि वाहन चोरो ने करीब एक दर्जन वाहनो की चोरी करना कबुल किया है। पुलिस आरोपियो से पुछताछ में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें