शनिवार, 13 सितंबर 2014

चीनी राष्ट्रपति के डिनर में सजेगी बाजरे की रोटी और मसाला खिचड़ी -

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सिंतबर को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अहमदाबाद पहुंचेंगे तो उनके खाने में 100 से ज्यादा गुजराती व्यंजनों के साथ बाजरे की रोटी और मसाला खिचड़ी भी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर खुद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर चीनी राष्ट्रपति की अगुवाई करेंगे।
एयरपोर्ट से जिनपिंग वस्त्रपुर स्थित हयात होटल जाएंगे। यहां पर अहमदाबाद नगर निगम और चीन के ग्वांगदोंग प्रांत की सरकार के बीच आपसी सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर होंगे। इस दौरान मोदी और जिनपिंग वहां पर मौजूद होंगे। हयात होटल में चीनी राष्ट्रपति को गुजराती थाली लंच के लिए परोसी जाएगी। इसके बाद मोदी जिनपिंग को अपनी महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक साबरमती रिवर फ्रंट के दौरे पर ले जाएंगे।
chinese president xi jinping to visit ahmedabad on 17th september
शी जिनपिंग अहमदाबाद में साबरमती रिवर फ्रंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर करेंगे। इस दौरान एक भी चाइनिज या नॉन वेज डिश नहीं परोसा जाएगा, बल्कि चीनी राष्ट्रपति को गुजराती व्यंजन खिलाएं जाएंगे। जिनपिंग को बाजरे की रोटी और मसाला खिचड़ी सहित 100 से ज्यादा चीजें सर्व की जाएंगी। डिनर में सूप से लेकर डेजर्ट तक सभी कुछ होगा। कुल 250 से अधिक मेहमानों के लिए गुजराती-काठियावाड़ी व्यंजन का इंतजाम किया जा रहा है। -  

मुख्यमंत्री की पहल पर ,अफीम की खेती के लिए बनेगी नई नीति

मुख्यमंत्री की पहल पर ,अफीम की खेती के लिए बनेगी नई नीति

जयपुर, 13 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर केन्द्र सरकार अफीम की खेती के लिए नई नीति बना रही है। केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन के अनुसार अगले कुछ सप्ताह में अफीम की बुआई का सीजन शुरू होने से पहले ही यह नीति घोषित हो जायेगी।
राजस्थान में चित्तौडगढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, भीलवाड़ा व बाड़मेर में अफीम की खेती की जाती है लेकिन इसके लिए लाइसेंस व्यवस्था की खामियों के चलते बुआई क्षेत्र 10 वर्ष पहले के 26,000 हैक्टेयर के मुकाबले 5,800 हैक्टेयर रह गया है। 10 वर्ष पहले राज्य में 1.6 लाख किसान अफीम की खेती से जुड़े हुए थे, अब उनकी संख्या घटकर मात्र 46,000 रह गई है। राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश में भी अफीम की खेती की जाती है लेकिन वहां बुआई क्षेत्र बहुत कम है।
अफीम की वर्तमान नीति में सबसे बड़ी खामी लाइसेंस प्रक्रिया की है। जिन किसानों को अफीम उगाने का लाइसेंस मिलता हैं उनकी फसल मौसमी या अन्य कारणों से खराब हो जाने पर कोई मुआवजा नहीं मिलता और लाइसेंस भी निरस्त हो जाता है।
अफीम का उपयोग कई तरह की दवाईयां बनाने के अलावा खस-खस या पोस्त दाना बनाने में उपयोग होता है। देश में पोस्त दाने का उत्पादन मांग का मात्र 20 प्रतिशत है। इसलिए अफीम के किसान लगातार बुआई क्षेत्र बढ़ाने व लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग करते रहे हंै।
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती सीतारमन के अनुसार किसानों की संख्या कम होने के बावजूद उनका मंत्रालय इस मुद्दे पर बहुत गम्भीर हैं और मुख्यमंत्री श्रीमती राजे से फोन पर चर्चा के तुरन्त बाद उन्होंने अपने विभाग, राजस्व विभाग व केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारियों को तुरन्त अफीम उत्पादन नीति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
इस संदर्भ में राजस्थान सहित अफीम उत्पादक अन्य राज्यों के किसानों, क्षेत्रीय सांसदों एवं विधायकों के साथ बैठक भी हो चुकी है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह मामला पिछले कई वर्षों से लटका हुआ है लेकिन अब इसमें देरी नहीं होगी।
-----

जैसलमेर सेना का वाहन पलटा एक जवान की मौत सात घायल

जैसलमेर सेना का वाहन पलटा एक जवान की मौत सात घायल 


जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा के निकट सीमातर्वी तनोट किषनगढ़ सड़क मार्ग पर शनिवार दोपहर सेना के वाहन के अचानक पलटी खाकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना में सेना के एक जवान की मृत्यु हो गई तथा 7 अन्य घायल हो गए जिनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई हैं, सभी घायलो को सेना, वायुसेना के दो हेलिकोप्टर के जरिये जोधपुर में सेना के हाॅस्पिटल ले जाया गया। सेना ने कोर्ट आॅफ इंक्वायरी के आर्डर दिये हैं। यह जवान यहां नियमित अभ्यास के लिए यहां आये हुवें थे। उच्च सैन्य अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेना की 6 मद्रास रेजीमेंट के जवान सेना के बड़े ट्रक में भारत-पाक सीमा के निकट तनोट क्षेत्र में नियमित अभ्यास के लिए जा रहे थे कि किषनगढ़ मार्ग पर सेना के वाहन के आगे अचानक जानवर आ जाने से ड्राईवर संतुलन खो बैठा तथा वाहल पलटी खाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान गाड़ी में बैठे हुवें करीब एक दर्जनोे से ज्यादा जवानो में से 7-8 जवान घायल हो गए। घायल जवानो द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देने पर भारतीय वायुसेना के एम.ई.17 और सेना का ए.एल.एच हेलिकोप्टर थोड़ी देर में घटना स्थल पहुंचा तथा दोनो हेलिकोप्टरो के जरिये सभी घायलो को जोधपुर लाकर सेना के हाॅस्पिटल भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान सेना के जवान की मृत्यु हो गई तथा इनमें अभी भी तीन जवानो की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस.डी.गोस्वामी ने इस घटना की पुष्टि करते हुवें बताया कि सेना ने कोर्ट आॅफ इंक्वायरी के ओर्डर दिए हैं।
सूत्रों ने बताया कि सेना की यह जवान अपने नियमित अभ्यास के लिए यहां आये हुवें थे।

बाड़मेर बाईस कोचिंग बंद करने की मांग ,छात्रों और संचालको की दादागिरी से परेशान मोहल्लेवासी

बाड़मेर बाईस कोचिंग बंद करने की मांग ,छात्रों और संचालको की दादागिरी से परेशान मोहल्लेवासी 
बाड़मेर जिला मुख्यलर पर संचालित एक निजी कोचिंग सेंटर में पढने आने वाले छात्रों और संचालको की गुंडागर्दी से परेशान मोहल्लेवासियों ने कोचिंग बंद कराने की मांग को लेकर आंदोलन का रुख अपना दिया हैं इसके तहत मोहल्लेवासी पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा से मिल कोचिंग छात्रों और संचालको के कारन तनाव का माहौल बनाने की कहानी बयां की ,मोहल्लावासियों ने तत्काल कोचिंग बंद करने की बात कही 

पुलिस अधीक्षक को सौंपे परिवाद में लिखा हे की पिछले चार पांच वर्षो से आवासीय भवन में कोचिंग सेन्टर बाईस कोचिंग संचालित की जा रही है।

  इस कोचिंग सेन्टर में आने वाले छात्रों द्वारा मौहल्ले में उत्पात मचाना, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार छेड़छाड़ तथा फब्तीयां कसने जैसी हरकतें की जाती रही है। जिसकी दो मर्तबा शिकायतें सिटी कोतवाली को की गई थी। साथ ही श्रीमान जिला कलेक्टर द्वारा तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर से भी जांच कराई थी। जिसमें पुलिस तथा प्रशासन द्वारा कोचिंग संचालको को पाबन्द कर कराई थी। जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा कोचिंग संचालकों को पाबन्द कर कोचिंग सेन्टर गैर आवासीय जगह स्थापित करने को पाबन्द किया था।

  उक्त कोचिंग में आने वाले छात्रों के वाहनों के लिये किसी प्रकार की पार्किग व्यवस्था नही होने के कारण मौहल्ले में सैकड़ों मोटर साईकिले खड़ी कर रास्ता जाम कर देते है। जिससे मौहल्ले की महिलाओं का आना जाना दुभर हो जाता है।

 उक्त कोचिंग में 10.09.2014 को प्रातः 8 बजे कोचिंग सेन्टर के दो अज्ञात छात्रों द्वारा मोहल्ले के बाहर खड़ी महिलाओं की मोबाईल से विडियों क्लीप बनानी शुरू कर दी पर मौहल्लेवासियों ने लड़को को टोका तो लड़के मारपीट पर उतारू हो गये, गाली गलौच करने लगे तब तक कोचिंग सेन्टर संचालक धर्मेश बोहरा जो सरकारी अध्यापक है उसकी पोस्टिंग रा.मा.वि. विशाला में है बाहर आया तथा मौहल्लेवासियों के साथ अपना राजनीतिक रसूख बताते हुये आरोपी लड़को को शह देने लगा तथा इन आवारा लड़को द्वारा मौहल्लेवासियों को धमकाया कि मैं जब चाहूं फोटो और विडियों बनाऊगां रोकने की हिम्मत हो तो रोक लेना।

 कोचिंग सेन्टर अनाधिकृत रूप से संचालित की जा रही है ंजिसके कारण मौहल्ले का माहौल खराब हो रहा है तथा मौहल्ले की बालिका है तथा महिलाऐं असुरक्षित महसूस कर रही है।

 उक्त कोचिंग सेन्टर को तत्काल बंद कराया जांए तथा कोचिंग संचालक धर्मेश बोहरा पुत्र हस्तीमल बोहरा तथा दो अज्ञात छात्रों के खिलाफ आई.टी.एक्ट छेड़छाड़ वातावरण दूषित करने मारपीट करने का मामला दर्ज कराया जाए तथा न्यायोचित अमल में लाई जावें। आगामी 24 घन्टे में संतोषजनक कार्यवाही न होने की स्थिति में महिलाओं का धरना प्रदर्शन तथा उग्र आन्दोलन न्याय के लिए किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस तथा जिला प्रशासन की होगी।

जैसलमेर चुनाव ड्यूटी में गए गृह रक्षा दल के जवान की सड़क हादसे में मौत

जैसलमेर चुनाव ड्यूटी में गए गृह रक्षा दल के जवान की सड़क हादसे में मौत 

जैसलमेर से झुंझनु में उपचुनाव के लिये चुनावी ड्यूटी में जा रही बोर्डर होमगार्ड की एक कंपनी के वाहन को नागौर थानान्तर्गत शनिवार अलसुबह सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मारी इस दुर्घटना में होमगार्ड के एक जवान की उपचार के दौरान मृत्यु तथा करीब 22 जवान घायल। मृतक का नाम इंद्रा राम पुत्र शेरा राम, 50 वर्ष जाति रावणा राजपूत निवासी सिहडार, जैसलमेर बताया गया हैं परिजनों ने मुवावजा की मांग को मृतक का शव जैसलमेर कलेक्टर परिसर में लाकर रखा है।जन्हा परिजन जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग कर रहे थे ,जिला प्रशासन की और से अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने परिजनों को मुआवजे के लिए आश्वस्त किया तब शव को उठाया गया ,जवान का शव उसके पेट्रिक गांव ले जाया गया हैं। 

थाने पर पथराव के बाद बूंदी के नैनवां में कर्फ्यू

बूंदी। बूंदी जिले के नैनवां कस्बे के निकट स्थित खानपुरा गांव में शुक्रवार रात धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ को लेकर आक्रोशित लोगों के पुलिस पर पथराव करने तथा रोडवेज की बस फूंकने के बाद प्रशासन ने शनिवार तड़के कर्फ्यू लगा दिया। Curfew imposed in rajasthan bundi district
उपखण्ड अधिकारी रामजीवन मीणा ने बताया कि थाने में तोड़फोड़ करने के आरोप में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है तथा कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि सिंदूर का भार बढ़ जाने से मूर्ति के चोला छोड़ देने के कारण लोगों को गलत फहमी हो गई थी कि किसी बदमाश ने मूर्ति से छेड़छाड़ है।

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर समझा बुझा कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नैनवां कस्बे में बीती रात एक पूजास्थल पर तोड़फोड़ के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोेगों ने पुलिस पर पथराव किया तथा रोडवेज की बस में आग लगा दी थी।

सूत्रों ने बताया कि हालात बेकाबू होने से बचने के लिए प्रशासन ने नैनवां कस्बे में तड़के पांच बजे से कर्फ्यू लगा दिया है। उपखण्ड अधिकारी रामजीवन मीणा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी मौके पर पहुंच गए और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। कस्बे में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।


 

कोटा में पूर्व मंत्री की गिरेबां पकड़ी, कार के शीशे तोड़े -

कोटा। कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में शनिवार को मतदान के दौरान तीन जगहों पर जमकर हंगामा हुआ।ex minister Surendra Pal Singh Tt in kota handhelded
विज्ञान नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करणपुर (गंगानगर) विधायक व पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी से दुर्व्यवहार करते हुए उनकी गिरेबां पकड़ ली और कार के शीशे तोड़ दिए।

पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदेड़ते हुए टीटी को यहां से निकाला। सूचना मिलते ही सांसद ओम बिरला, विधायक चन्द्रकांता मेघवाल, भाजपा प्रत्याशी संदीप शर्मा व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए। बिरला ने घटना की जानकारी ली।

मेघवाल व अन्य कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करते हुए हंगामा कर दिया। इससे करीब आधे घंटे तक रास्ता जाम रहा।

कार्यवाहक एसपी मनीष अग्रवाल, एएसपी (सिटी) राजन दुष्यंत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाइश की, लेकिन कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अडे रहे।

इस दौरान कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के यहां आने पर टकराव की नौबत आ गई। लेकिन पुलिस व आरएसी के जवान भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच दीवार बन खड़े हो गए। बिरला ने समझाइश कर मामला शांत किया। -  

भरतपुर।ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा के दौरान फायरिंग



भरतपुर। भरतपुर जिले के उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित जतीपुरा में महाराष्ट्र और गुजरात से ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा देने आए श्रद्धालुओं के ठहराव स्थल पर हथियारबंद बदमाशों की गोलीबारी से यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। attack on Vraj chaurasi kosi parikrama pilgrims in mathura
पुलिस सूत्रों ने बताया गिरि गोवर्धन की परिक्रमा दे रहे महाराष्ट्र और गुजरात के श्रद्धालुओं की करीब एक दर्जन बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई की तथा लाखों रूपए का सामान और नकदी लूट कर ले गए।

सूत्रों ने बताया कि बदमाशों की गोली से यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा गार्ड पोप सिंह की मौत हो गई। इस वारदात से घबराए गुजरात और महाराष्ट्र के यात्री ब्रज चौरासी कोस की यात्रा को बीच में ही छोड़ कर लौटने लगे हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस वारदात के बाद राजस्थान पुलिस ने यात्रा के राजस्थान वाले मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया है। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।

मंगल मिशन 96 फीसदी दूरी तय, 11 दिन शेष

बेंगलूरू। लाल ग्रह की लंबी यात्रा पर निकले भारतीय उपग्रह मंगलयान को 11 दिन बाद मंगल की कक्षा में स्थापित किया जाएगा। वक्त अब बहुत कम रह गया है और मंगलयान काफी दूर निकल चुका है। मंगल पर पहुंचने का समय नजदीक आने के साथ ही वैज्ञानिकों की उत्सुकता बढ़ने के साथ ही मिशन की तैयारियां भी अंतिम दौर में है।Mars mission complete 96% Journey
इसरो के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कुल मिलाकर मंगलयान 65 करोड़ किलोमीटर दूरी तय कर चुका है और धरती से 22 करोड़ किलोमीटर दूर है। मंगलयान 96 फीसदी से अधिक दूरी तय कर चुका है और यान तथा मंगल के बीच की दूरी महज 38 लाख किलोमीटर रह गई है। अब मंगलयान से धरती तक टेलीमेट्री संकेत पहुंचने में 703 सेकेंड यानी लगभग 12 मिनट (एक तरफ से) लग रहा है।

इसरो की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 14 सितम्बर को मंगलयान में यान में सभी कमांड क्रमानुसार अपलोड किए जाएंगे। इसके बाद 22 सितम्बर को यान के 440 न्यूटन वाले तरल इंजन को चालू किया जाएगा। इंजन को चालू किए जाने के बाद 5 सेकेंड तक तरल एपोगी मोटर (लैम) फायर कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इंजन 24 सितम्बर को निर्णायक घड़ी में दगा नहीं देगा। विश्व के कई अभियान इसी निर्णायक क्षण में नाकाम हो गए। इसरो कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है और इसलिए दो दिन पहले इंजन परीक्षण का निर्णय किया गया है। अगर कोई अप्रत्याशित घटना नहीं घटी और सबकुछ ठीक रहा तो आगामी 24 सितम्बर की सुबह 8 .15 बजे मंगल मिशन की सफलता के समाचार मिल सकते हैं। -  

पत्नी संग रंगरलियां मना रहे प्रेमी के किए टुकड़े-टुकड़े

कानपुर. आपत्तिजनक हालत में देखकर शख्स ने पत्नी के प्रेमी की धारदार हथियार से चार टुकड़े कर दिए। इसके बाद शव के टुकड़ों को चार जगहों पर फेंक दिया। पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह कानपुर में जेसीबी मशीन का ड्राइवर है। मामला चार सितंबर का है और इस मामले के खुलासे में पुलिस लगी हुई थी। 
 पत्नी संग रंगरलियां मना रहे प्रेमी के किए टुकड़े-टुकड़े
जानकारी के मुताबिक, मामला उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र के रामबख्श खेड़ा गांव का है। यहां रहने वाला रजयपाल कानपुर में जेसीबी मशीन का ड्राइवर है। वह अक्सर घर के बाहर ही रहता था। उसकी पत्नी की उसी थाना क्षेत्र के एक युवक रंजीत से जान पहचान हो गई। वह घंटों फोन पर लगी रहती और रात में फोन बंद कर देती। पत्नी की इस हरकत से रजयपाल को संदेह हुआ और वह पत्नी पर निगाह रखने लगा।

रजयपाल ने बताया कि पत्नी की इस हरकत पर, उसका शक गहरा गया। वह घर आया, तो पत्नी के फोन से वह नंबर निकाला जिस पर सबसे अधिक बातें हुई थीं। वह फोन नंबर इसी थाना क्षेत्र के गांव सुमरहा के रहने वाले रंजीत का निकला। उसके बाद उसका शक पक्का हो गया। उसने रंजीत को रंगे हाथ पकड़ने की साजिश रची। 

रजयपाल ने 30 अगस्त को अपने भतीजे से महिला की आवाज में रंजीत से बात करने को कहा। उसने रंजीत को बताया कि रजयपाल 31 अगस्त की दोपहर में वापस कानपुर अपने काम पर लौट जाएगा। इसलिए तुम शाम को घर आ जाओ और रात में घर पर ही रुक जाना... क्योंकि घर पर कोई नहीं होगा... एक हफ्ता हो गए, तुमसे मिले हुए। 

लव जिहाद: शादीशुदा शख्‍स ने बीच सड़क पर भर दी नाबालिग लड़की की मांग, BJP भड़की

भागलपुर (बिहार). 'लव जिहाद' से जुड़े मामलों को लेकर यहां माहौल गरम हो गया है। गुरुवार को जिला मुख्‍यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर सुल्तानगंज में सरेआम शादीशुदा और दो बच्चों के पिता इमरान ने दसवीं कक्षा की दलित छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया। पुलिस ने किसी तरह मामले को ठंडा किया। वहीं, तीन महीने की गुमशुदगी के बाद मिली लड़की लूसी ने कोर्ट में बयान दिया है कि उसे निकाह के बाद जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए पीटा जाता था। बीजेपी ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आंदोलन का एलान कर दिया है। वहीं, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह 'लव जिहाद' के विषय को टाल गए। इससे जुड़े एक सवाल पर वह बोले, ''लव जिहाद क्या है? लव जिहाद के बारे में नहीं जानता।'' 

मांग में सिंदूर भरकर भाग गया इमरान
सुल्‍तानगंज की घटना के बारे में पीड़ित लड़की ने पुलिस को दिए लिखित बयान में कहा है कि वह स्कूल से निकलकर किसी काम से बाजार गई थी। रास्‍ते में इमरान ने उसे रोका और उसकी मांग में सिंदूर भरकर भाग गया। छात्रा ने स्कूल पहुंचकर यह बात अपनी बहन को बताई। उसकी बहन उसे और अपनी सहेलियों को लेकर आरोपी की दुकान पहुंच गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी भड़क गए। उन्‍होंने सड़क जाम कर दिया और आरोपी दर्जी इमरान की दुकान को आग लगाने की कोशिश की। बवाल के डर से दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। पुलिस ने भीड़ को तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया। पुलिस ने आरोपी को दिलगौरी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
 लव जिहाद: शादीशुदा शख्‍स ने बीच सड़क पर भर दी नाबालिग लड़की की मांग, BJP भड़की
लूसी का दावा- निकाह के बाद धर्म परिर्वतन करने के लिए कर रहा था मारपीट 
कुछ महीने लापता रहने के बाद घर लौटी जिले के नवगछिया इलाके की लड़की लूसी ने मजिस्‍ट्रेट के सामने दिए बयान में कहा है कि उसे जुबेर ने भागलपुर के भीखनपुर में अपने चाचा के घर रखा था और वहीं निकाह किया। वह वहां सात दिन रही। इस दौरान ही वह धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा। जब वह इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उसे मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने लूसी को उसके परिवार को सौंप दिया है और आरोपी जुबेर को गिरफ्तार कर लिया है।

राजनीति तेज 
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में लव जेहाद की घटना को रोकने के लिए आंदोलन का एलान किया है। गुरुवार को भाजपा के तीन नेता भागलपुर में कथित तौर पर लव जिहाद की शिकार हुई दो लड़कियों से मिले। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक प्रेम रंजन पटेल ने बताया कि साजिश के तहत प्रेम के नाम पर इन लड़कियों से पहले निकाह किया गया और बाद में उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश हुई। राज्‍य सरकार इन घटनाओं पर रोक लगाने के बदले बढ़ावा दे रही है। पटेल ने कहा कि प्रदेश स्तर पर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भाजपा ठोस रणनीति बनाएगी। 

हर 41 साल में एक बार कहां देते हैं हनुमान दर्शन

नई दिल्ली। पवनपुत्र हनुमान इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल गुरूवार को खबर थी कि भगवान हनुमान के नाम आधार कार्ड जारी हुआ है, जिस पर बकायदा उनके पिता का नाम पवन लिखा गया है। अब खबर है कि श्रीलंका के जंगलों में हनुमान जी की मौजूदगी के संकेत मिले हैं। रामायण काल में जन्में हनुमान जी के बारे में कहा जाता है कि वे अमर हैं और सैकड़ों साल बाद महाभारत काल में भी जिंदा थे। कहा जाता है कि महाभारत की लड़ाई से पहले हनुमान जी पांडवों से मिले थे। Lord Hanuman visit SriLanka forests once in every 41 years

अब इस डिजिटल युग में भी हनुमान जी के जीवित होने के संकेत मिले हैं। दरअसल न्यू इंडिया एक्सप्रेस नाम के एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक श्रीलंका के जंगलों में कुछ ऎसे कबीलाई लोगों का पता चला है जिनसे हनुमान जी मिलने आते हैं। अखबार ने यह सनसनीखेज खुलासा इन जनजातियों पर अध्ययन करने वाले संगठन "सेतु" के हवाले से किया है।
खबर के मुताबिक हनुमान जी इस साल हाल ही इस जनजाति के लोगों से मिलने आए थे। इसके बाद अब वे 41 साल बाद यानी कि 2055 में आएंगे। इन लोगों को "मातंग" नाम से जाना जाता है और इनकी तादाद काफी कम है। सेतु के मुताबिक इस कबीले का इतिहास रामायण काल से जुड़ा है।

हनुमान जी को वरदान था कि उनकी कभी मृत्यु नहीं होगी। भगवान राम के स्वर्ग सिधारने के बाद हनुमान जी अयोध्या से दक्षिण भारत के जंगलों में लौट गए थे। उसके बाद वे श्रीलंका के जंगलों में गए जहां इस कबीले के लोगों ने उनकी सेवा की। हनुमान जी ने इस कबीले के लोगों को ब्रह्मज्ञान का बोध करवाया और वादा किया कि हर 41 साल बाद वे इस कबीले की पीढियों को ब्रह्मज्ञान देने आएंगे।

बताया जाता है कि हनुमान जी इस कबीले के साथ रहते हैं, कबीले का मुखिया हर बातचीत और घटना को एक लॉग बुक में दर्ज करता है। सेतु इसी लॉग बुक का अध्ययन कर रहा है। सेतु ने इस किताब का पहला पाठ अपनी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सेतु डॉट एशिया पर पोस्ट किया है। इसी के जरिए यह खुलासा हुआ है कि हनुमान जी ने इस जंगल में आखिरी दिन 27 मई 2014 को बिताया था। -  

कृष्ण भगवान ने क्यों नहीं की द्रौपदी से शादी?

कुष्ण भगवान एक राजकुमार के रूप में पैदा हुए थे। उस समय के सबसे शक्तिशाली राजकुमार के साथ भला कौन पिता अपनी पुत्री का ब्याह नहीं रचाना चाहेगा।
why krishna did not marry draupadi


द्रौपदी की बात करें तो उनके लिए तो यह किसी सपने से कम नहीं था कि गोपियों को रिझाने वाला सारे संसार का पालक ग्वाला राजकुमार उनका पति बने।

लेकिन ऎसा हुआ नहीं और कृष्ण ने द्रौपदी को अपनी सखी बना लिया।

इसका कारण खुद कृष्ण हैं क्योंकि वे ऎसा नहीं चाहते थे। हालांकि द्रौपदी के पिता पांचाल नरेश दु्रपद तो खुद कृष्ण को अपना दामाद बनाना चाहते थे लेकिन कृष्ण ने द्रुपद को इसके लिए मना किया।

द्रुपद असल में शक्तिशाली कृष्ण की सहायता से अपने दुश्मन द्रोण को हराना चाहते थे।

कृष्ण ने द्रुपद को बताया है कि उन्होंने अपने शिष्य अर्जुन से द्रौपदी का विवाह निश्चित किया है। शुरू में द्रुपद को यह नागवार गुजरा लेकिन इसे कृष्ण का प्रभाव ही कहिए कि वह इसके लिए तैयार हो गए।

कृष्ण ने द्रौपदी को भी इसके लिए राजी कर लिया। हालांकि कृष्ण ने यह सब पहले ही सोच रखा था कि कौन किससे शादी करेगा लेकिन इसके बावजूद भी सांसारिक तरीके से उन्होंने सबकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए अपने काम को अंजाम दिया।

इसलिए हम सभी को भी भगवान की इच्छा पर कोई प्रतिक्रिया न देते हुए उसे सहज भाव से स्वीकार कर लेना चाहिए। - 

शुक्रवार, 12 सितंबर 2014

राजस्थानी को राजभाषा घोषित करने के लिए चलेगा अभियान ,हिंदी दिवस पर होगी शुरुआत


राजस्थानी को राजभाषा घोषित करने के लिए चलेगा अभियान ,हिंदी दिवस पर होगी शुरुआत


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति राजस्थान में राजस्थानी भाषा को राजभाषा का दर्ज देने की मांग को लेकर वृहद स्तर पर अभियान शुरू करेगा ,जिसका आगाज़ हिंदी दिवस पर बाड़मेर से होगा।


राना पुरस्कार से सम्मानित और प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को केंद्र सरकार संवेधानिक मान्यता देने को सिद्धांत सहमत हे ,समिति चाहती हे की संवेधानिक मान्यता मिलने से पूर्व राज्य सरकार राजस्थानी भाषा को राज्य भाषा का दर्जा दे ,उन्होंने कहा की राजस्थान की भावी पीढ़ी के उत्थान और विकास के लिए अब राजस्थानी भाषा को राजभाषा घोषित कर देना चाहिए ,उन्होंने बताया की हिंदी दिवस पर समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम राजस्थानी भाषा को राजभाषाघोषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे ,

अब महिलाओं को गर्भनिरोधक की जरूरत नहीं, पुरुषों के लिए आ रहा इंजेक्शन



अब वह दिन दूर नहीं जब सेक्स के दौरान गर्भवती होने से बचने के लिए महिलाओं को गर्भनिरोधक दवा न लेनी पड़े. आने वाले तीन साल में पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन बाजार में आ जाएगा. बंदर ‘बैबून’ पर इस इंजेक्शन का सफल प्रयोग हुआ है. इस इंजेक्शन के क्लीनिकल ट्रायल अगले साल शुरू हो जाएंगे. पुरुषों के लिए पहली बार गर्भनिरोधक के रूप में इंजेक्शन उपलब्ध होगा. लाभ न अर्जित करने वाली संस्था ‘पैरसीम्स फाउंडेशन’ बीते कई वर्षों से पुरुषों के गर्भनिरोधक इंजेक्शन पर कार्य कर रही है.संस्था ने लंबे शोध के बाद इंजेक्शन ‘वसालजैल’ विकसित किया है. यह इंजेक्शन बंदर ‘बैबून’ को लगाए गए और उन्हें मादा ‘बैबून’ के बीच छोड़ दिया गया. इंजेक्शन लगाए जाने के छह माह बाद भी किसी मादा बैबून ने गर्भ धारण नहीं किया. इस साल के आखिर तक संस्था के पास इस नए विकसित इंजेक्शन के बारे में अत्यधिक जानकारी होगी.संस्था के अनुसार अभी तक सभी परिणाम सही आ रहे हैं. उम्मीद है कि आगे भी सही परिणाम आएंगे. ऐसा होने पर अगले साल से इंसानों पर इस गर्भनिरोधक इंजेक्शन का टेस्ट शुरू हो जाएगा.