शनिवार, 13 सितंबर 2014

भरतपुर।ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा के दौरान फायरिंग



भरतपुर। भरतपुर जिले के उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित जतीपुरा में महाराष्ट्र और गुजरात से ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा देने आए श्रद्धालुओं के ठहराव स्थल पर हथियारबंद बदमाशों की गोलीबारी से यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। attack on Vraj chaurasi kosi parikrama pilgrims in mathura
पुलिस सूत्रों ने बताया गिरि गोवर्धन की परिक्रमा दे रहे महाराष्ट्र और गुजरात के श्रद्धालुओं की करीब एक दर्जन बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई की तथा लाखों रूपए का सामान और नकदी लूट कर ले गए।

सूत्रों ने बताया कि बदमाशों की गोली से यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा गार्ड पोप सिंह की मौत हो गई। इस वारदात से घबराए गुजरात और महाराष्ट्र के यात्री ब्रज चौरासी कोस की यात्रा को बीच में ही छोड़ कर लौटने लगे हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस वारदात के बाद राजस्थान पुलिस ने यात्रा के राजस्थान वाले मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया है। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें