जैसलमेर सेना का वाहन पलटा एक जवान की मौत सात घायल
जैसलमेर से लगती भारत-पाक सीमा के निकट सीमातर्वी तनोट किषनगढ़ सड़क मार्ग पर शनिवार दोपहर सेना के वाहन के अचानक पलटी खाकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना में सेना के एक जवान की मृत्यु हो गई तथा 7 अन्य घायल हो गए जिनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई हैं, सभी घायलो को सेना, वायुसेना के दो हेलिकोप्टर के जरिये जोधपुर में सेना के हाॅस्पिटल ले जाया गया। सेना ने कोर्ट आॅफ इंक्वायरी के आर्डर दिये हैं। यह जवान यहां नियमित अभ्यास के लिए यहां आये हुवें थे। उच्च सैन्य अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेना की 6 मद्रास रेजीमेंट के जवान सेना के बड़े ट्रक में भारत-पाक सीमा के निकट तनोट क्षेत्र में नियमित अभ्यास के लिए जा रहे थे कि किषनगढ़ मार्ग पर सेना के वाहन के आगे अचानक जानवर आ जाने से ड्राईवर संतुलन खो बैठा तथा वाहल पलटी खाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान गाड़ी में बैठे हुवें करीब एक दर्जनोे से ज्यादा जवानो में से 7-8 जवान घायल हो गए। घायल जवानो द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देने पर भारतीय वायुसेना के एम.ई.17 और सेना का ए.एल.एच हेलिकोप्टर थोड़ी देर में घटना स्थल पहुंचा तथा दोनो हेलिकोप्टरो के जरिये सभी घायलो को जोधपुर लाकर सेना के हाॅस्पिटल भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान सेना के जवान की मृत्यु हो गई तथा इनमें अभी भी तीन जवानो की हालत गंभीर बनी हुई हैं। रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस.डी.गोस्वामी ने इस घटना की पुष्टि करते हुवें बताया कि सेना ने कोर्ट आॅफ इंक्वायरी के ओर्डर दिए हैं। सूत्रों ने बताया कि सेना की यह जवान अपने नियमित अभ्यास के लिए यहां आये हुवें थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें