शनिवार, 23 अगस्त 2014

पाकिस्तान की फायरिंग में बाप-बेटे की मौत



Two killed in Pakistan firing in Jammu and Kashmir


श्रीनगर। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। उसने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है।सीमा पर अरनिया और आरएस पूरा की 17 चौकियों पर देर रात से फायरिंग की जा रही है।फायरिंग में बाप और बेटे की जान चली गई है वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक हेड कांस्टेबल और बीएसएफ का जवान भी शामिल है। बीते एक महीने में एक दर्जन से ज्यादा बार पाकिस्तान सीमा पर युद्ध विराम तोड़ चुका है।पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की वजह से सीमा के नजदीक के गांवों में रहने वाले लोग दहशत में हैं। वे अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। बीएसएफ ने उन गांवों में ब्लैकआउट के निर्देश दिये हैं, जहां कई दिनों से पाक सेना गोलाबारी कर रही है।
-  

जापान : 1300 साल पुराने इस मंदिर में महिलाओं के घुसने पर है पाबंदी

जापान में 1300 साल पुराना एक बहुत दिलचस्प मंदिर है। खूबसूरत पहाड़, हरियाली और झरने के बीच स्थित इस पुराने मंदिर की खासियत यह है कि यहां महिलाओं के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी है। जापान के दुर्गम इलाके में मैजूद यह बुद्धिस्ट मंदिर माउंट ओमिनी (Mount Omine) के नाम से जाना जाता है।
जापान : 1300 साल पुराने इस मंदिर में महिलाओं के घुसने पर है पाबंदी
मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक बोर्ड में साफ़-साफ़ लिखा है कि यहां महिलाएं घुस नहीं कर सकतीं। मंदिर में महिलाओं के घुसने की पाबंदी के खिलाफ जापान के कई महिला संगठनों ने बहुत विरोध किया है बावजूद धार्मिक परंपराओं के कारण आज भी मंदिर में यह नियम बदस्तूर जारी है।

वैसे यह मंदिर जिस इलाके में मौजूद है उसे जापान के बहुत ही ख़ूबसूरत इलाके में गिना जाता है। जंगल, पहाड़ और झरनों से घिरा पूरा इलाका हर आने-जाने वाले का मन मोह लेता है। दुनियाभर से ट्रैकिंग के शौकीन लोग यहां के पहाड़ों में घूमने के लिए आते हैं। बता दें कि यह क्षेत्र जापान के सबसे ऊंचे पहाड़ों के लिए भी विख्यात है।

कोहरा प्रकरण : म्याजलार राजमथाई बंद रहे ,फतेहगढ़ आज बंद


कोहरा प्रकरण : म्याजलार राजमथाई बंद रहे ,फतेहगढ़ आज बंद 

जिले में शांतिपूर्ण माहौल, अब तक विवाहिता उसे भगा ले जाने वाले का पता नहीं चला



जैसलमेर . पिछलेदिनों कोहरा गांव में एक विवाहिता को भगा ले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया था और साम्प्रदायिक तनाव का माहौल बन गया था। इस प्रकरण को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है और हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। कोहरा प्रकरण को लेकर शुक्रवार को जिले का म्याजलार राजमथाई कस्बा पूरी तरह से बंद रहा। लोगों द्वारा विवाहिता उसे भगा ले जाने वाले को पकड़ने पिछले दिनों कोहरा में हुए विवाद के बाद दर्ज मुकमदों को वापस लेने की मांग की जा रही है। इस संबंध में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर भी एक बैठक आयोजित हुई थी जिसमें 25 अगस्त तक मुकदमे वापस लेने विवाहिता को दस्त्याब करने का अल्टीमेटम दिया गया था।

दूसरी तरफ जिले में इस मामले को लेकर शांति व्यवस्था बनी हुई है। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि विवाहिता उसे भगा ले जाने वाले तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। अभी तक उनका पता नहीं लग पाया है। जिले में कानून एवं शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बंदोबस्त किए हुए हैं।
फतेहगढ़बंद आज: कोहराप्रकरण में शनिवार को फतेहगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के फतेहगढ़ प्रभारी उतमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कोहरा प्रकरण में कार्रवाई नहीं होने के विरोध में फतेहगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। साथ ही उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया जाएगा।
 
राजमथाई बंद सफल 
राजमथाई.ग्रामपंचायत राजमथाई मुख्यालय का बाजार शुक्रवार को बंद रहा। जैसलमेर के कोहरा से अगवा की गई युवती को गिरफ्तार नहीं किए जाने के विरोध में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। सामाजिक कार्यकर्ता कंवराजसिंह जोगराजगढ़ के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन किया प्रशासन पर कार्रवाई में ढील बरतने के आरोप लगाए। राजमथाई व्यापार मण्डल ने भी बंद में सहयोग देते हुए बाजार बंद रखे। बंद पूर्णतया शांतिपूर्ण रहा। इस दौरान खेतसिंह, झबरसिंह, आसूसिंह, श्यामसिंह, डूंगरसिंह, चुतरसिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। 



म्याजलार रहा बंद 
कोहराप्रकरण को लेकर शुक्रवार को म्याजलार कस्बा बंद रहा। कस्बे के बाजार स्थित दुकानें बंद रही और लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा। शुक्रवार की सुबह प्रशासन की तरफ से एसडीएम गजेन्द्रसिंह चारण, डिप्टी अशोक मीणा, आरआई खेमकरणसिंह, झिनझिनयाली थानाधिकारी वीरसिंह, नोख थानाधिकारी रेंवतसिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में पुलिस म्याजलार पहुंच गई। उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए अपील की और इस दौरान ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को विवाहिता को गिरफ्तार करने तथा मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीण रेंवतसिंह भाटी, सच्चूराम दर्जी, मुल्तानाराम सुथार, रेंवतसिंह, खीमाराम दर्जी, बागसिंह काठा, किशनसिंह भाटी, संपत जैन, प्रेमसिंह सोढ़ा, विनोद कुमार राठी, आसन कुमार राठी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। 




शुक्रवार, 22 अगस्त 2014

स्कूल में रैंगिग, मंत्री के बेटे ने की सुसाइड की कोशिश

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थित एक प्रसिद्ध निजी बोर्डिंग स्कूल में बिहार सरकार के एक मंत्री के पुत्र द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या के प्रयास का मामला शुक्रवार को सामने आया।
bihar minister jk singh's son admitted to apollo hospital in delhi, condition critical after suspected ragging

सूत्रों ने बताया कि कक्षा नवीं में अध्ययन करने वाले संबंधित छात्र को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने 20 अगस्त को कथित तौर पर छात्रावास में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की।

बताया गया है कि ग्वालियर के सिंधिया स्कल का छात्र शाम को होने वाली प्रार्थना सभा में नहीं पहुंचा। इसके बाद पड़ताल शुरू हुई और वह छात्रावास में पंखे पर लटका हुआ मिला। वह बिहार के एक मंत्री का पुत्र बताया गया है। उसे उतारकर तुरंत यहां एक अस्पताल में पहुंचाया गया।

स्थिति चिंताजनक होने पर उसे दिल्ली रवाना किया गया। फिलहाल वह वहां के एक नामी अस्पताल में भर्ती है। इस संबंध में सिंधिया स्कूल प्रशासन बात करने को तैयार नहीं हैं। दूरभाष पर बताया गया है कि प्राचार्य शहर से बाहर हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस कथित घटनाक्रम के बारे में उन्हें मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है। एक पुलिस अधिकारी से इस मामले में जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। वहीं कलेक्टर पी. नरहरि ने बताया कि उन्हें इस तरह के किसी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है।

मीडिया के माध्यम से खबरें आने पर जिला शिक्षा अधिकारी से जानकारी जुटाने के लिए कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि स्कूल में रैगिंग की घटनाएं प्रकाश में आती रहती हैं। संभव है कि इसी तरह की घटनाओं से परेशान होकर उसने कोई अप्रिय कदम उठाया हो। -  

जोधपुर नगर निगम आयुक्त पेंतीस हज़ार की रिश्वत लेते ट्रेप

जोधपुर नगर निगम आयुक्त पेंतीस हज़ार की रिश्वत लेते ट्रेप 

बाड़मेर जोधपुर नगर निगम के आयुक्त शुक्रवार को एक दलाल के माध्यम से पेंतीस हज़ार की रिश्वत लेते भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा रंगे हाथो पकडे गए ,जानकारी के अनुसार निगम के आयुक्त राम किशोर  माहेश्वरी एक दलाल के माध्यम से एक परिवादी से पेंतीस हज़ार रुपये की राशि लेना तय किया ,परिवादी ने ब्यूरो को सूचना देकर आयुक्त को रंगे हाथो पकड़वाया। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी 

breaking news जैसलमेर पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी दुर्घटना में घायल

breaking news जैसलमेर पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी दुर्घटना में घायल 

बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी एक सड़क हादसे में घायल हो गए। अपने वहां में जा रहे भाटी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी ,भाटी को चोटें लगी उन्हें अस्पताल ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद छूटी दे दी। भाटी स्वस्थ हैं ,घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं 

बाड़मेर सभापति उषा जैन सहित सात के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट

बाड़मेर सभापति उषा जैन सहित सात के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट 

बाड़मेर सभापति उषा जैन और उनके परिवार के साथ नगरपरिषद के अधिकारीयों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर ने  उन्तीस सितम्बर तक तलब करने के आदेश जारी किये। 

परिवादी सांग सिंह लुणु द्वारा नगर परिषद सभापति उषा जैन उनके पति मांगीलाल जैन पुत्र जीतेन्द्र कुमार ,कवीन्द्र कुमार और  वधु अनीता जैन तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी कालू खान सहित कई कार्मिको के खिलाफ थाना कोतवाली में मुक़दमा दर्ज कराया था की उषा जैन वगैरह ने अपराधिक षड्यंत्र रच ग्राम लंगेरा के खसरा नंबर 491 /42 और 496 /43 के मध्य आम रस्ते को कूटरचित दस्तावेजो और नक़्शे बनाकर नगर परिषद मंडल बाड़मेर एवं राज्य सरकार की अनुमति से अपने ऋषभ रिसोर्ट के नाम पट्टा जारी कराया ,जिस पर सभापति उषा जैन के भी हस्ताक्षर हे खुद वर्तमान में सभापति हे ।  अभियुकगण ने अपने पद का दुरूपयोग  कर नाजायज फायदा उठाया ,पहली मर्तबा पुलिस ने इस मामले में ऍफ़ आर दी थी जिस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने संग सिंह के परिवाद आपत्ति पर प्रसंज्ञान लिया। न्यायलय ने सभी सात अभियुक्तो के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी किये।
 

मोदी के कार्यालय में फरियादियों का तांता

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रवीन्द्रपुरी स्थित संसदीय कार्यालय में फरियादियों का तांता लगा हुआ है और अभी तक साढे छह सौ से ज्यादा शिकायतें पहुंच चुकी है। varanasi parliamentary office of pm modi gets 650 public complaints


ज्ञातव्य है कि मोदी के हाइटेक संसदीय कार्यालय का उदघाटन गत 20 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया था। उसके बाद से यहां फरियादियों का तांता लगा हुआ है।

इस कार्यालय के खुलते ही लोग फरियाद लेकर पहुंचने लगते हैं। देरशाम तक यह क्रम जारी रहता है। कार्यालय प्रबंधक देवेश ठाकुर के अनुसार अभी तक 650 से ज्यादा फरियादें आ चुकी है जिनमें से ज्यादातर बिजली, सीवर, पीने के पानी, जमीन, नाली एवं खडंजे की शिकायतों से जुड़ी है।

फरियादियों की भीड़ को देखते हुए अब आनलाइन भी शिकायत दर्ज करने की सुविधा शुरू किए जाने की तैयारियां चल रही हैं ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो।

शुक्रवार से शिकायते प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाना शुरू हो गया है। प्रदेश स्तर से हल होने वाली समस्या लखनऊ भेजी जाएगी। मोदी के संसदीय क्षेत्र की समस्याओं पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा नजर रखेंगे।

बाड़मेर रेयर अर्थ खनिजों के भंडार मिले

बाड़मेर रेयर अर्थ खनिजों के भंडार मिले 

बाड़मेर पश्चिम राजस्थान में तेल और गैस भंडारों की खोज के बाद अब रेयर अर्थ खनिजों के भंडार मिले हैं। बाडमेर जिले के सिवाना, कम्ढाई एवं सारनू क्षेत्रों में रेयर अर्थ खनिजों की खोज की है और इसे ठोस शैलों में देश का पहला भंडार माना है। रेयर अर्थ खनिज अन्य खनिजों की तुलना में अल्पमात्रा में पाए जाते हैं। इनमें आमतौर पर ईरेडियम, सेरियम, यूरोपियम, यूरेनियम आदि खनिज शामिल है।

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के भूविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. एससी माथुर के अनुसार रेयर अर्थ खनिजों की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों को देखते हुए इस विशाल खनिज भंडार से राज्य सरकार को तेल एवं गैस से मिलने वाली रॉयल्टी की आय के बाद इन खनिजों से बड़ी आय होने वाली है।
इससे पश्चिमी राजस्थान के साथ पूरे प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस खोज की बदौलत आने वाले समय में भारत भी चीन के साथ प्रतिस्पर्धा में खड़ा नजर आएगा। वर्तमान में रेयर अर्थ खनिजों के उत्पादन में चीन के बाद भारत का दूसरा नम्बर आता है।

लंदन साली के प्यार में डूबे जीजा ने करवाया बीवी का मर्डर -

husband murdered his wife through contract killer for the love his sister in law

लंदन। एक पति ने बॉलीवुड फिल्म स्टाइल में अपनी ही बीवी का सुपारी देकर मर्डर करवा दिया। कातिल मरहूम महिला के पति का ही एक नशेड़ी दोस्त है जिसने केवल 1 हजार डॉलर के लिए यह अपराध कर डाला। दो बच्चों की मां अमीना बीबी को 70 बार बेरहमी से चाकू घोंपा गया जिसके बाद उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। 13 सितंबर को फातिमा बीबी की खून से सनी लाश को देखकर उसका 11 साल का बेटा स्तब्ध रह गया। वह अपना सुबह भूला हुआ स्कूल होमवर्क लेने वापस घर आया था। बताया जा रहा है कि पति ने अपनी साली के प्यार में डूबकर और बढ़ती जा रही उधारी से तंग आकर यह कदम उठाया। महिला के पति 65 वर्षीय मोहम्मद अली ने शुरू में झूठी कहानी गढ़ खुद को कानून के शिकंजे से बचाने की काफी कोशिश की लेकिन सीसीटीवी फुटेज और उसके पास से मिले मोबाइल फोन ने उसके झूठ की सारी कलई खोल कर रख दी। सीसीटीवी जांच में यह सच सामने आया कि असल में कातिल को फ्लैट की चाबी मोहम्मद अली ने ही दी थी। वीडियो फुटेज में मोहम्मद अली और कातिल घटना से पहल एक दूसरे से बात कर रहे थे। लेकिन कातिल जो कि मोहम्मद अली का ही पुराना दोस्त था यही कहता रहा कि उसे तो डकैती डालने के लिए ही सुपारी दी गई थी। जब वह घर में घुसा तो फातिमा का कत्ल हो चुका था। आगे की जांच में यह सामने आया कि मोहम्मद अली के पास बरामद मोबाइल के द्वारा मर्डर के समय कातिल के फोन पर बार-बार बात की गई। इस खुलासे से यह साफ हो गया कि वह कातिल से लगातार संपर्क में रहा। - 


 

गाजियाबाद: फेसबुक पर दोस्ती, हिंदू लड़की ने किया धर्म बदलकर निकाह

गाजियाबाद: कंप्यूटर नेटवर्किंग कोर्स की छात्रा की फेसबुक पर युवक से शुरु हुई दोस्ती चैटिंग करते-करते प्यार में बदल गई। जिसके बाद हिंदू लड़की ने घर से भागकर मुस्लिम युवक के साथ धर्म बदलकर निकाह कर लिया। बताया जा रहा है कि कोटा की रहने वाली युवती पूजा कंप्यूटर नेटवर्किंग कोर्स की छात्रा है। वह कई महीनों से लक्ष्मीनगर, दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान दोस्ती नोएडा सेक्टर-10 की झुग्गी में रहने वाले युवक हमजा से हुई। जिसके बाद दोनों की बात फेसबुक पर शुरु हो गई। फेसबुक पर चैटिंग कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं लगा। एक दिन दोनों ने शादी का फैसला किया। 15 अगस्त को पूजा ने मां को फोन कर मुस्लिम लड़के से निकाह की जानकारी दी और कहा कि अब घरवालों से कोई मतलब नहीं है।फेसबुक पर दोस्ती, हिंदू लड़की ने किया धर्म बदलकर निकाह
युवती व हमजा ने 18 अगस्त को फरीद नगर, गाजियाबाद के जामिया मस्जिद में निकाह कर लिया। निकाह के लिए दोनों ने जो सर्टिफिकेट जमा कराए है उसमें पूजा बालिग है। मस्जिद में निकाह करने के बाद उसे कोर्ट में रजिस्टर्ड कराने के लिए दोनों युवक-युवती एक वकील से भी मिले। चर्चा है कि वकील ने ही यह बात पुलिस को बताई कि लड़की अभी बालिग है जिसके बाद मामला प्रकाश में आया। दूसरी तरफ पूजा के घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी तरफ दोनों की लोकेशन मिलने पर लड़की के माता-पिता के साथ आई राजस्थान पुलिस गाजियाबाद में दोनों की तलाश कर रही है।

इन 10 कारणों से अद्भुत है कृष्ण की नगरी द्वारिका

दुनिया के सबसे प्राचीन शहरों में एक है द्वारिका: दुनिया भर के इतिहासकार मानते रहे हैं कि ईसापूर्व भारत में कभी कोई बड़ा शहर नहीं था। परन्तु द्वारिका की खोज ने दुनिया के इतिहासकारों को फिर से सोचने के लिए विवश किया। कार्बन डेटिंग 14 के अनुसार खुदाई में मिली द्वारिका की कहानी 9,000 वर्ष पुरानी है। इस शहर को 9-10,000 वर्षो पहले बसाया गया था। जो लगभग 2000 ईसापूर्व पानी में डूब गई थी। -  

Know 10 hidden facts of Dwarka - the city of Krishna

समुद्र में धरती से 36 मीटर की गहराई पर स्थित है शहर: ऎतिहासिक द्वारिका समुद्र में 36 मीटर की गहराई पर स्थित है। यहां पर पानी की तेज धारा बहती है जिसके चलते रिसचर्स को अध्ययन में काफी समस्याओं का सामना क रना पड़ा। यहां पर बड़े, विशालकाय और भव्य भवनों की संरचनाएं मिली है जिससे इस प्राचीन शहर की भव्यता का सहज ही अंदाजा होता है। - 

लंबे समय तक छिपी रही द्वारिका: 1980 के दशक तक भारतीयों को भी पता नहीं था जिस द्वारिका में जाकर वह भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करते हैं वह वास्तविक द्वारिका नहीं है बल्कि अलग है। 1980 के दशक में भारत सरकार ने जीएसआई के नेतृत्व में समुद्र में एक रिसर्च सर्वे करने का निर्णय लिया इस रिसर्च के दौरान ही खंभात की खाड़ी में ली गई रडार स्कैन इमेजेज से पानी में डूबी हुई द्वारिका की पहली झलक दुनिया को दिखाई दी।
Know 10 hidden facts of Dwarka - the city of Krishna
5 मील लंबे और 2 मील चौड़े क्षेत्रफल में बसी हुई थी द्वारिका: एक मानचित्र की तरह प्रतीत होने वाली इन इमेजेज में एक 5 मील लंबे तथा 2 मील चौड़े क्षेत्रफल में व्यस्थित तरीके से मानव निर्मित संरचनाएं दिखाई दी जिस पर भारत सरकार ने प्रोफेशनलस की टीम बना कर अध्ययन करने का निर्णय लिया। इस टीम ने पानी की गहराई में जाकर डूबे हुए शहर की फोटोग्राफ्स ली और विस्तृत अध्ययन किया। इसके बाद ही द्वारिका को उसका गौरव मिल सका और भारतीयों समेत दुनिया भर के इतिहासकारों ने मानव इतिहास की एक अनूठी और भव्य खोज माना। -  

द्वारिका की भूमि पर कृष्ण ने किया था युद्ध: महाभारत के अनुसार द्वारिका की भूमि कृष्ण और राजा शाल्व के बीच हुए युद्ध का भी गवाह बनी थी। इस युद्ध में राजा शाल्व ने कृष्ण पर उड़ते हुए विमान में बैठकर हमला किया था। उसके चलाए अस्त्र से घातक ऊर्जा निकली जिसने आसपास का सभी कुछ नष्ट कर दिया। इसके जवाब में कृष्ण ने अपने शस्त्र चलाए जो दिखने में साधारण तीर थे परन्तु उनसे सूर्य जैसी प्रचंड ऊर्जा निकल रही थी। इन शस्त्रों के प्रयोग से राजा शाल्व हार गया और उसे मैदान से भागना पड़ा। -  

कालयवन और जरासंध से मथुरावासियों को बचाने के लिए बसाई थी द्वारिका: मथुरा पर लंबे समय तक यादवों के प्रबल शत्रु जरासंध तथा कालयवन के हमले होते रहे। 17 बार इन हमलों का जवाब देने के बाद कृष्ण ने समुद्र से कुछ जमीन मांगी। समुद्र ने वासुदेव को प्रभास पाटन (वर्तमान के सोमनाथ शहर) से 20 मील दूर समुद्र में थी। हरिवंशपुराण में द्वारिका को वारि दुर्ग (पानी का किला) कहा गया है। इससे स्पष्ट होता है कि द्वारिका वास्तव में समुद्र में स्थित एक द्वीप थी जहां से निकटस्थ जगहों पर पहुंचने के लिए नावों का सहारा लिया जाता था। -  

देवताओं के वास्तुकार विश्वकर्मा ने बनाया था नक्शा: कृष्ण के आदेश देने पर देवताओं के वास्तुकार विश्वकर्मा ने द्वारिका की बसावट का नक्शा बनाया। उन्होंने सोने, चांदी, पत्थर तथा अन्य धातुओं से भवनों का निर्माण किया। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद कृष्ण ने योगमाया का आश्रय लेकर सभी मथुरावासियों को रात में सोते हुए द्वारिका पहुंचा दिया और सभी को उनकी योग्यता के हिसाब से रहने के स्थान प्रदान किए। - 

केरल सरकार का फैसला, प्रदेश में सभी बार होंगे बंद

त्रिवेंद्रम। केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार ने प्रदेश में पूरी तरह से शराब पर निषेधाज्ञा लागू करने का फैसला किया है। प्रदेश के सभी बार अगले साल बंद कर दिए जाएंगे। सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में चल रहे 312 बारो के लाइसेंसो का 31 मार्च 2015 के बाद नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। UDF led Kerala government to shut down all bars


सरकार एक अप्रेल 2015 से सिर्फ पंच सितारा होटलों को ही बार चलाने के लिए लाइसेंस देगी। इसका मतलब यह है कि चार और तीन सितारा होटलों के लाइसेंस अपने आप निरस्त हो जाएंगे। हालांकि, ऎसा करने से पहले राज्य सरकार कानूनी राय लेगी की क्या इन बारों तुरंत प्रभाव से बंद किया जा सकता है या नहीं।
फैसले की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा कि राज्य सरकार नई शराब नीति लेकर आएगी जिसमें बताया जाएगा की किस तरह प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू की जाएगी। इस नीती पर यूडीएफ के सभी घटक दलो ने फैसला लिया और इसपर अंतिम मुहर कैबिनेट मीटिंग पर लगाई जाएगी।
राज्य सरकार अपना फैसला केरल हाई कोर्ट को बताएगी जहां बंद किए गए 418 बारों के मालिकों ने केस दर्ज कर रखा है और मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी।
यूडीएफ ने अगले दस सालों में प्रदेश के सभी पेय पदार्थो के बिक्री केंद्र बंद करने का फैसला किया है। हर साल दस प्रतिशत बिक्री केंद्र बंद किए जाएंगे ताकि दस सालों में ऎसे सभी केंद्रों को बद कर दिया जाए। सरकार ने ऎसे केंद्रों मे काम करने वाले कर्मचारियों के लिए पुर्नवास पैकेज की घोषणा की है। -   

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना 1300 फीट की उंचाई पर बना यह मठ

बात चाहे धर्म, स्थापत्य या फिर कला कि यूनान की प्राचीन संस्कृति को दुनिया के श्रेष्ठतम संस्कृतियों में शुमार किया जाता है। यूनान के सन्दर्भ में एक और उल्लेखनीय बात यह है कि भारत में जन्म लेने वाला बौद्ध धर्मं 14वीं शताब्दी तक अपनी जड़ों से काफी दूर इस देश तक पहुंचा था। इसका सबूत यूनान के कलमपका शहर में मौजूद 6 मठ हैं।
पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना 1300 फीट की उंचाई पर बना यह मठ
गौरतलब है कि यूनान में कलमपका शहर के पास 1300 फीट की ऊंचाई पर बने ये मठ और चर्च पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं। मठ और चर्च जिस कठोर पत्थर पर बना है वह दूर से एक विशाल पिलर की तरह दिखाई देता है। 14वीं और 16वीं शताब्दी में बौद्ध भिक्षुओं ने यहां पहाड़ों पर पहले चर्च और बाद में 20 मठों का निर्माण किया था। हालांकि, अब सिर्फ छह मठ ही हैं, जहां आम लोग घूमने के लिए जाते हैं।

जैसलमेर. कोहरा 25 तक विवाहिता नहीं मिली तो होगा बड़ा आंदोलन


जैसलमेर. कोहरा 25 तक विवाहिता नहीं मिली तो होगा बड़ा आंदोलन


हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति ने सीएम को भेजा ज्ञापन





जैसलमेर. कोहरा गांव से विवाहिता को भगा ले जाने का मामला अभी तक गरमाया हुआ है। पिछले दिनों उपजे विवाद के बाद कुछ दिन तक माहौल शांतिपूर्ण था। गुरुवार को एक बार फिर हिन्दू रक्षा संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्र के मौजिज लोग शहर में एकत्र हुए और आगामी रणनीति बनाने के लिए बैठक की। इस मौके पर पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी, सांगसिंह भाटी, ताराचंद जोशी, चूनसिंह चौहान, स्वरूपसिंह, गिरधरसिंह, सवाईसिंह देवड़ा सहित कई लोग मौजूद थे।

आंदोलनकी चेतावनी : समितिने मांगों को लेकर कलेक्टर के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया गया कि पिछले दिनों कोहरा गांव में कुछ लोगों ने जानबूझकर चारे के ठांव जलाए थे। पुलिस ने निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए। ज्ञापन में मांग की गई कि ये मुकदमें वापस लिए जाएं। अपहर्ता महिला को शीघ्र वापस लाया जाए, नहीं तो 25 अगस्त के बाद जिले में बड़ा आंदोलन होगा।
आरएसीरही तैनात

लोगोंकी भीड़ एकत्र होते देख पुलिस भी सक्रिय हो गई। शहर में जगह-जगह आरएसी के जवान तैनात कर दिए गए। खासतौर पर आसरी मठ के आसपास जहां मीटिंग हुई वहां पर बड़ी संख्या में आरएसी तैनात की गई।