बात चाहे धर्म, स्थापत्य या फिर कला कि यूनान की प्राचीन संस्कृति को दुनिया के श्रेष्ठतम संस्कृतियों में शुमार किया जाता है। यूनान के सन्दर्भ में एक और उल्लेखनीय बात यह है कि भारत में जन्म लेने वाला बौद्ध धर्मं 14वीं शताब्दी तक अपनी जड़ों से काफी दूर इस देश तक पहुंचा था। इसका सबूत यूनान के कलमपका शहर में मौजूद 6 मठ हैं।
गौरतलब है कि यूनान में कलमपका शहर के पास 1300 फीट की ऊंचाई पर बने ये मठ और चर्च पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं। मठ और चर्च जिस कठोर पत्थर पर बना है वह दूर से एक विशाल पिलर की तरह दिखाई देता है। 14वीं और 16वीं शताब्दी में बौद्ध भिक्षुओं ने यहां पहाड़ों पर पहले चर्च और बाद में 20 मठों का निर्माण किया था। हालांकि, अब सिर्फ छह मठ ही हैं, जहां आम लोग घूमने के लिए जाते हैं।
गौरतलब है कि यूनान में कलमपका शहर के पास 1300 फीट की ऊंचाई पर बने ये मठ और चर्च पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र हैं। मठ और चर्च जिस कठोर पत्थर पर बना है वह दूर से एक विशाल पिलर की तरह दिखाई देता है। 14वीं और 16वीं शताब्दी में बौद्ध भिक्षुओं ने यहां पहाड़ों पर पहले चर्च और बाद में 20 मठों का निर्माण किया था। हालांकि, अब सिर्फ छह मठ ही हैं, जहां आम लोग घूमने के लिए जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें