जापान में 1300 साल पुराना एक बहुत दिलचस्प मंदिर है। खूबसूरत पहाड़, हरियाली और झरने के बीच स्थित इस पुराने मंदिर की खासियत यह है कि यहां महिलाओं के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी है। जापान के दुर्गम इलाके में मैजूद यह बुद्धिस्ट मंदिर माउंट ओमिनी (Mount Omine) के नाम से जाना जाता है।
मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक बोर्ड में साफ़-साफ़ लिखा है कि यहां महिलाएं घुस नहीं कर सकतीं। मंदिर में महिलाओं के घुसने की पाबंदी के खिलाफ जापान के कई महिला संगठनों ने बहुत विरोध किया है बावजूद धार्मिक परंपराओं के कारण आज भी मंदिर में यह नियम बदस्तूर जारी है।
वैसे यह मंदिर जिस इलाके में मौजूद है उसे जापान के बहुत ही ख़ूबसूरत इलाके में गिना जाता है। जंगल, पहाड़ और झरनों से घिरा पूरा इलाका हर आने-जाने वाले का मन मोह लेता है। दुनियाभर से ट्रैकिंग के शौकीन लोग यहां के पहाड़ों में घूमने के लिए आते हैं। बता दें कि यह क्षेत्र जापान के सबसे ऊंचे पहाड़ों के लिए भी विख्यात है।
मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक बोर्ड में साफ़-साफ़ लिखा है कि यहां महिलाएं घुस नहीं कर सकतीं। मंदिर में महिलाओं के घुसने की पाबंदी के खिलाफ जापान के कई महिला संगठनों ने बहुत विरोध किया है बावजूद धार्मिक परंपराओं के कारण आज भी मंदिर में यह नियम बदस्तूर जारी है।
वैसे यह मंदिर जिस इलाके में मौजूद है उसे जापान के बहुत ही ख़ूबसूरत इलाके में गिना जाता है। जंगल, पहाड़ और झरनों से घिरा पूरा इलाका हर आने-जाने वाले का मन मोह लेता है। दुनियाभर से ट्रैकिंग के शौकीन लोग यहां के पहाड़ों में घूमने के लिए आते हैं। बता दें कि यह क्षेत्र जापान के सबसे ऊंचे पहाड़ों के लिए भी विख्यात है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें