गाजियाबाद: कंप्यूटर नेटवर्किंग कोर्स की छात्रा की फेसबुक पर युवक से शुरु हुई दोस्ती चैटिंग करते-करते प्यार में बदल गई। जिसके बाद हिंदू लड़की ने घर से भागकर मुस्लिम युवक के साथ धर्म बदलकर निकाह कर लिया। बताया जा रहा है कि कोटा की रहने वाली युवती पूजा कंप्यूटर नेटवर्किंग कोर्स की छात्रा है। वह कई महीनों से लक्ष्मीनगर, दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान दोस्ती नोएडा सेक्टर-10 की झुग्गी में रहने वाले युवक हमजा से हुई। जिसके बाद दोनों की बात फेसबुक पर शुरु हो गई। फेसबुक पर चैटिंग कब प्यार में बदल गई दोनों को पता ही नहीं लगा। एक दिन दोनों ने शादी का फैसला किया। 15 अगस्त को पूजा ने मां को फोन कर मुस्लिम लड़के से निकाह की जानकारी दी और कहा कि अब घरवालों से कोई मतलब नहीं है।
युवती व हमजा ने 18 अगस्त को फरीद नगर, गाजियाबाद के जामिया मस्जिद में निकाह कर लिया। निकाह के लिए दोनों ने जो सर्टिफिकेट जमा कराए है उसमें पूजा बालिग है। मस्जिद में निकाह करने के बाद उसे कोर्ट में रजिस्टर्ड कराने के लिए दोनों युवक-युवती एक वकील से भी मिले। चर्चा है कि वकील ने ही यह बात पुलिस को बताई कि लड़की अभी बालिग है जिसके बाद मामला प्रकाश में आया। दूसरी तरफ पूजा के घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी तरफ दोनों की लोकेशन मिलने पर लड़की के माता-पिता के साथ आई राजस्थान पुलिस गाजियाबाद में दोनों की तलाश कर रही है।
युवती व हमजा ने 18 अगस्त को फरीद नगर, गाजियाबाद के जामिया मस्जिद में निकाह कर लिया। निकाह के लिए दोनों ने जो सर्टिफिकेट जमा कराए है उसमें पूजा बालिग है। मस्जिद में निकाह करने के बाद उसे कोर्ट में रजिस्टर्ड कराने के लिए दोनों युवक-युवती एक वकील से भी मिले। चर्चा है कि वकील ने ही यह बात पुलिस को बताई कि लड़की अभी बालिग है जिसके बाद मामला प्रकाश में आया। दूसरी तरफ पूजा के घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरी तरफ दोनों की लोकेशन मिलने पर लड़की के माता-पिता के साथ आई राजस्थान पुलिस गाजियाबाद में दोनों की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें