श्रीनगर। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। उसने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है।सीमा पर अरनिया और आरएस पूरा की 17 चौकियों पर देर रात से फायरिंग की जा रही है।फायरिंग में बाप और बेटे की जान चली गई है वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक हेड कांस्टेबल और बीएसएफ का जवान भी शामिल है। बीते एक महीने में एक दर्जन से ज्यादा बार पाकिस्तान सीमा पर युद्ध विराम तोड़ चुका है।पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की वजह से सीमा के नजदीक के गांवों में रहने वाले लोग दहशत में हैं। वे अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। बीएसएफ ने उन गांवों में ब्लैकआउट के निर्देश दिये हैं, जहां कई दिनों से पाक सेना गोलाबारी कर रही है।
-