मंगलवार, 5 अगस्त 2014

शाहपुरा में कुरान जलाने से फैला तनाव

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा जिले के शाहपुरा कस्बे में मंगलवार को एक धार्मिक स्थल एवं पवित्र पुस्तक को क्षति पहुुंचाने को लेकर तनाव उत्पन्न हो गया लेकिन स्थिति नियंत्रण में बताई गई हैं।
tension spread in bhilwara due to religious sites damaged

पुलिस सूत्रों के अनुसार अज्ञात सामाजिक कटकों द्वारा शाहपुरा-जहाजपुर सडक मार्ग पर स्थित दरगाह तथा पवित्र पुस्तक कुरान को आग लगाकर आंशिक रूप से क्षति पहुंचाने को लेकर कस्बे में तनाव फैल गया।

घटना की जानकारी सुबह तब लगी लब लोग नमाज के लिए दरगाह पहुंचे। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के लोग विरोध में एकत्रित होने लगे तथा सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी।

सूत्रों ने बताया कि तनाव बढते देख आस पास से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर नियंत्रण किया। जिला प्रशासन एवं पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरगाह में पवित्र स्नान के बाद जली हुई चादर को बदल दिया गया है।

आल्वा का कार्यकाल पूरा, राम नाइक को अतिरिक्त कार्यभार -

जयपुर। राजस्थान की राज्यपाल माग्रेट आल्वा का प्रदेश में मंगलवार को कार्यकाल पूरा हो गया।
margaret alva term complete up governor additional charge rajasthan Governor

आल्वा की जगह उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

प्रदेश में स्थाई व्यवस्था होने तक नाइक अपने दायित्व के साथ राजस्थान के राज्यपाल पद का भी कामकाज भी देखेंगे।

आल्वा ने राजभवन में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने कर्नाटक में रहते हुए पांचवीं तक कन्नड़ भाषा ही पढ़ी। अंग्रेजी भी छठी से पढ़ना शुरू किया।

जब मैं राजस्थान आई थी तो हिंदी नहीं जानती थी। आज हिंदी अच्छी हो गई है। उन्होंने कहा कि हिंदी और कन्नड़ के साथ कोंकणी, तमिल और अंग्रेजी पर कमांड हासिल कर लिया है।

राज्यपाल आल्वा ने कहा कि गहलोत और वसुंधरा राजे सरकार के साथ काम करने का मौका मिला। आल्वा ने कहा कि दोनों सरकारों में मुझे काम करने में मजा आया।

आल्वा ने 12 मई 2012 को राजस्थान के राज्यपाल के पद की शपथ ली थी, इससे पहले वो उत्तराखंड की राज्यपाल थी। आल्वा को दोपहर को रामबाग पैलेस होटल में राजकीय भोज दिया गया।

शाम चार बजे गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए एयरपोर्ट से विदाई दी गई। इससे पहले राज्यपाल आल्वा ने प्रदेश में कार्यकाल के अंतिम दिन सुबह सामान्य दिनों की तरह शुरूआत की। सुबह प्रार्थना करने के बाद राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की। अधिकांश समय परिजनों के साथ ही बिताया। -  

धर्मपुत्र के फेसबुक पोस्ट ने खोली पीएम मोदी की पोल!

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेपाल यात्रा पर अपने धर्मपुत्र को उसके मां-बाप से मिलाने पर काफी खिल्ली उड़ाई जा रही है।
reunion of jeet bahadur by narendra modi exposed on facebook

दअरसल धर्मपुत्र के फेसबुक पोस्ट ने पीएम की पोल खोल दी है।

जीत बहादुर के लिए खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की खुशी जाहिर की थी कि जीत बहादुर अपने परिवार वालों से मिल पाएगा।

लेकिन जीत बहादुर के फेसबुक अकाउंट ने मोदी की पोल खोल दी।

दरअसल, जीत बहादुर अपने परिजनों से ना सिर्फ संपर्क में था बल्कि दो साल पहले ही उनसे मिलकर आ चुका है।

जीत बहादुर ने फेसुबक पर दो साल पहले ही अपने परिजनों से मिलने की फोटो शेयर कर चुका है।

अगस्त 2012 के जीत के कुछ फोटो है जो उनके गांव नवलपारसी जिले के है।

जीत ने फेसबुक पर फोटो कैप्शन लिखा था, "हे फे्रंड्स, आज मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैं अपने घर नेपाल पहुंच चुका हूं।"

वहीं पीएम मोदी ने नेपाल यात्रा से पहले ट्वीट किया था कि वे अपने साथ जीत बहादुर को लेकर जा रहे है ।

जीत बहादुर को अब अपने परिवार वालों से मिलने का मौका मिलेगा।

गौरतलब है कि मोदी की दो दिवसीय नेपाल यात्रा पर अपने धर्मपुत्र जीत बहादुर को साथ में नेपाल लेकर गए थे। जीत बहादुर मोदी को तब मिला था जब वो 10 साल का था। मोदी उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मोदी ने जीत बहादुर की पढ़ाई लिखाई का सारा खर्चा उठाया था। - 

जोधपुर विधि विश्वविद्यालय देश में पांचवें स्थान पर

जोधपुर विधि विश्वविद्यालय देश में पांचवें स्थान पर


नई दिल्ली। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि राजस्थान के जोधपुर स्थित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय को लीगल इंडिया डाट कॉम, बार एंड बेच पोर्टल और क्लेट पॉस्बिल द्वारा किए गए सर्वेक्षण में अखिल भारतीय स्तर पर पांचवां स्थान दिया गया है। वहीं 2013 के एक सर्वेक्षण में आईआईटी जोधपुर को 44वीं रैंक मिली है।
law university in jodhpur ranked fifth in the nation

ईरानी ने आईआईटी जोधपुर और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) के संबंध में राज्यसभा सांसद नारायण लाल पंचारिया के पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि मंत्रालय शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए वित्तीय सहायता के साथ ही प्रशासनिक सहायता मुहैया कराते हुए आईआईटी जोधपुर सहित नए आईआईटी की प्रगति की लगातार समीक्षा कर रहा है।

12,250 किमी सड़को का निर्माण
राजस्थान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए ग्रामीण विकास राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि वर्ष 2009-10 से वर्ष 2013-2014 के बीच राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 12 हजार 250 किमी सड़कें बनाई गई हैं।

सूखे पर केन्द्र सजग
कुशवाहा ने पंचारिया के एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि केन्द्र सरकार सूखे की स्थिति को लेकर सजग है। सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्यों को प्रचालन एवं रख-रखाव के लिए दी गई निधि के 15 प्रतिशत का उपयोग सूखे को कम करने के लिए विभिन्न उपायों पर करें। - 

पोकरण परिजन गए थे दावत में, नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म

Kidnap and rape of minorपोकरण। क्षेत्र के फलसूण्ड थानांतर्गत दांतल ग्राम पंचायत के गड़ेलीकुंआ गांव में एक नाबालिग बालिका के अपहरण करने व दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गड़ेलीकुंआ निवासी एक व्यक्ति ने फलसूण्ड थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि गत तीन दिन पूर्व वह तथा उसकी पत्नी एक जगह दावत मे खाना खाने गए हुए थे। पीछे उसकी 14 वर्षीय पुत्री घर पर थी। खाना खाने के बाद रात्रि नौ बजे वापिस घर आए, तो उसकी पुत्री घर पर नहीं थी।



Kidnap and rape of minor



इधर उधर तलाश की, तो घर से कुछ दूरी पर एक मोटरसाइकिल के टायरों के निशान पाए गए। मोबाइल से इधर उधर पूछताछ की, तो पता लगा कि उसकी पुत्री को गुंदाला निवासी आमदीन अपहरण कर मंगोणियो की ढाणी स्थित एक नलकूप पर ले गया है, जो उसके काश्त के लिए किराए पर लिया हुआ है। जिस पर वह लोगों के साथ मंगोणियो की ढाणी गया, तो उसकी लड़की आमदीनखां के उस नलकूप पर मिली। यहां आमदीन, उसका पिता माधलखां व मां भी उपस्थित थे। वे अपनी बेटी को लेकर गांव रवाना हुए तथा उससे जब पूछताछ की, तो उसने बताया कि रात्रि में छह बजे बाद आमदीन उसके घर आया तथा तुम्हारी मां बीमार है, ऎसा कहकर मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गया।

आमदीन कुछ दूरी पर ले गया। यहां सफेद रंग की बंद बोलेरो खड़ी थी। जिसमें खेजड़ली निवासी हनीफखां, आसामखां बैठे थे। मुझे भी उस गाड़ी में बिठा दिया तथा उसे दांतल फांटा ले गए। यहां एक आसमानी रंग की बोलेरो कैम्पर गाड़ी खड़ी थी, जिसमें रफीकखां नामक युवक भी बैठा था। इन्होंने मुझे सफेद बोलेरो से आसमानी रंग की दूसरी बोलेरो गाड़ी में बिठा दिया तथा आमदीन के नलकूप ले गए। पुलिस ने नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

की जा रही है जांच
मामला दर्ज कर उसकी जांच की जा रही है। मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 में पीडिता के बयानों के अनुसार उसका मेडिकल करवाकर जांच की जाएगी। बंशीलाल स्वामी जांच अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक, नाचना। -

लखनऊ।अश्लील हरकतें करतीं 3 लड़कियों समेत 12 अरेस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पाश इलाके गोमतीनगर में पुलिस ने सोमवार को एक अपार्टमेंट में हंगामा और अश्लील हरकतें करने के आरोप में तीन लड़कियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
three girls including 12 boy arrsted for creating nuisance and misbehaving

पुलिस के अनुसार अपार्टमेंट के निकट रहने वाले निवासियों ने शिकायत की थी कि अपार्टमेंट में कुछ लड़के और लड़कियां हंगामा और अश्लील हरकतें कर रहे हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीन लड़कियों और नौ युवकों को हिरासत में लिया। इस सिलसिले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ट्यूशन देने वाले लड़के ने करा रेप

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक लड़के ने पढ़ाने के बहाने घर बुलाकर एक बालिका के साथ बलात्कार किया और बेहोश होने पर घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार असन्धर क्षेत्र में महमूदपुर निवासी 16 वर्षीय लड़के ने रविवार शाम पड़ोस की रहने वाली आठ वर्षीय बालिका को अपने घर पढ़ाने के बहाने बुलाया और उसके साथ दुराचार किया। बालिका को बेहोशी की हालत में घर के बाहर फेंक दिया था। घरवालों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है तथा बालिका को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा है। - 

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती की खुली पोल, बेरोजगारों से छलावा -

जयपुर। राजस्थान लोकसेवा आयोग में भ्रष्टाचार के खुलासों के बीच प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए एक और झटका देने वाली खबर है। मामला जून, 12 में आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ा हुआ है।
many mistake third grade teacher tecruitment 2012

परीक्षा परिणाम जारी होने के दो साल बाद अब इसकी उत्तर कुंजी और पेपर जारी किए गए हैं। इसमें पहली नजर में ही भारी गड़बडियां सामने आ रही हैं। कई सवाल ऎसे हैं जो कई जिलों के पेपर में दोहराए गए हैं।

ऎसे सवालों का अलग-अलग जिलों में अलग-अलग उत्तर माना गया है। जाहिर है कि इस आधार पर उत्तरपुस्तिका की जांच होने से गलत उत्तरों के अंक दिए हैं। पंचायती राज विभाग ने वेबसाइट पर 30 जुलाई से 8 अगस्त तक के लिए सभी छात्रों की ओएमआर शीट, सभी विषयों के प्रश्नपत्र व आंसर की जारी की है।

गलतियों के परिणाम में 2700 हो चुके हैं बाहर, अब हकीकत आई सामने
जून, 12 में 39000 पदों के लिए 33 जिलों में एक ही दिन परीक्षा हुई थी। तब अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र नहीं दिए थे। अगस्त, 12 में परिणाम जारी हुआ तो विरोध शुरू हो गए। मामला उच्च न्यायालय में पहुंचा।

तब अगस्त, 13 में संशोधित परिणाम जारी हुआ था। इससे 2700 लोग नौकरी से बाहर माने गए थे। फिलहाल उन्हें उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश मिला हुआ है। जिस आंसर की के आधार पर संशोधित परिणाम जारी हुआ था उसे अब जारी किया है।

जिन अभ्यर्थियों को बाहर किया है उनका कहना है कि पूरे राज्य में सभी जिलों की उत्तर कुंजियों में गलतियों की भरमार है। मामले की जांच हो, तो पूरा परिणाम एक बार फिर से पलट सकता है।

बारां जिला परिषद के 2 जून को हुए पेपर में सवाल

मानसून का अर्थ क्या है?
उत्तर - बारां में : ऋतुएं
जालौर में : स्थलीय पवन

वी आकार की घाटी का निर्माण होता है?
उत्तर - बारां में : हिमखंड से
जालौर में : बोनस अंक दिए

बीदासर किस जिले में है?
उत्तर - बारां में : झुंझुनूं
जालौर में : चूरू

क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान का सबसे छोटा जिला ?
उत्तर - बारां में : दौसा
उदयपुर में : चूरू
और ये उत्तर गलत

भारत की तटीय रेखा की लंबाई है?
बारां में : सही उत्तर माना है 7000 जबकि तथ्यों में 6000 किलोमीटर सही है।
अधिकांश विषयों के उत्तरों में गलतियों की भरमार है। ऎसे कई प्रश्न हैं

यह पारदर्शिता है...
आयुक्त, पंचायती राज विभाग राजेश यादव ने कहा, हमने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ही उत्तर कुंजी, ओएमआर शीट और प्रश्नपत्र ऑनलाइन किए हैं, क्योंकि इनके लिए राज्यभर में आरटीआई लग रही थी, अभ्यर्थी कोर्ट में जा रहे थे।

यह पारदर्शिता है। यदि उत्तरकुंजी में गलतियां होंगी तो अभ्यर्थी संबंधित जिला परिष्ादों में शिकायत कर सकते हैं, हम तथ्यों का अध्ययन कर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। -  

सोमवार, 4 अगस्त 2014

पुलिस ने कब्र से निकलवाई लाश, कराया पोस्टमार्टम

अजमेर। शहर के समीपवर्ती सोमलपुर में युवती से छेड़छाड़ व दो गुटों में हुए झगड़े में घायल युवक की मृत्यु के बाद बगैर पोस्टमार्टम शव दफन करने के मामले ने तूल पकड़ लिया। रामगंज थाना पुलिस ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी की मौजूदगी में परिजन व ग्रामीणों की सहमति पर पांच दिन बाद कब्र की खुदाई कराई। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव पुन: दफना दिया। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
police dig out dead body of man from grave for postmortem

उपखंड अधिकारी डॉ. राष्ट्रदीप यादव व पुलिस उप अधीक्षक (दरगाह) वैभव शर्मा पुलिस बल के साथ सुबह 10 बजे सोमलपुर कब्रिस्तान पहुंचे। इससे पहले मृतक आजाद के परिजन सहित सोमलपुर के वरिष्ठजनों से पुलिस प्रशासन ने समझाइश की। उनकी रजामंदी के बाद कब्र की खुदाई शुरू की।

कब्र खोदने की खबर गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। प्रशासन ने तनाव के हालात देखते हुए पुलिस का भारी लवाजमा तैनात कर रखा था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पुन: दफनाया। आदर्शनगर एसएचओ लक्ष्मण राम चौधरी, रामगंज एसएचओ नानूराम सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

यह है मामला

पुलिस के अनुसार गत 23 मई को सोमलपुर इस्लाम नगर में शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान युवती से छेड़छाड़ की घटना के बाद दो गुट में झगड़ा हो गया। झगड़े में युवती का रिश्तेदार आजाद पुत्र कुका उर्फ राजू गंभीर घायल हो गया और सिर में गंभीर चोट के चलते "कौमा" में चला गया। उसे 27 मई को जयपुर रेफर कर दिया गया। कुछ समय बाद चिकित्सकों ने जवाब दे दिया तो परिजन ने उसे अजमेर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां भी चिकित्सकों ने उम्मीद छोड़ दी और तिमारदारी करने की सलाह देकर घर लौटा दिया। आजाद की 29 जुलाई को घर में मृत्यु हो गई।

लापरवाही पर बरतने का आरोप

मृतक के चचेरे भाई व परिवादी आमीन ने मामले में रामगंज थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। आमीन का कहना है कि उसने पांच दिन पहले दोपहर डेढ़ बजे रामगंज थाने के एएसआई शंकरसिंह को मोबाइल पर सूचना दी थी हमले में घायल आजाद की मृत्यु हो चुकी है। शंकर सिंह ने कोई तवज्जो नहीं दी तो परिजन ने शव दफना दिया।

निपट चुके है एसएचओ

प्रकरण में तत्कालीन थाना प्रभारी मुकुन्द सिंह को पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौधरी ने लाइन हाजिर कर दिया था। हुआ यूं कि युवती से छेड़छाड़ और झगड़े में युवक पर जानलेवा हमला होने के बावजूद एसएचओ मुकुन्द सिंह ने सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज किया। इस पर पीडित परिवार ने एसपी से शिकायत की थी। इसके बाद प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी भागचन्द ने युवती से छेड़छाड़ और युवक पर जानलेवा हमले की धारा जोड़ी। उधर दूसरे पक्ष ने भी युवती के परिजन के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। -  

बाड़मेर पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी विवाहिता का पुलिस थाना में हंगामा

बाड़मेर पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी विवाहिता का पुलिस थाना में हंगामा 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन थाना क्षेत्र से दस रोज पूर्व अपने प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता को पुलिस ने सोमवार को बस स्टेण्ड  दस्तयाब कर  हॉस्पिटल पुलिस चौकी लाया गया जहां पुलिस ने उसके दस्तयाब होने  उसके पति को भी दी। पति के चौकी पहुंचते ही विवाहिता ने हंगामा खड़ा कर दिया ,महिला के हंगामे के चलते चौकी पर सेकड़ो को तमाशबीन बन गए। 

विवाहिता को पति ने अपने साथ घर चलने को कहा तो विवाहिता ने पति के साथ जाने से मन कर दिया ,विवाहिता जोर जोर से चिल्ला पति को नपुंशक बता रही थी ,विवाहिता ने पुलिस को बताया की वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ गयी क्यूंकि उसका पति उसे पति सुख देने में नाकाम था। 


उलेखनीय हे कि जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के पोकरसर नेतराड गाँव में दस दिन पूर्व घर से भागी विवहिता अपने प्रेमी के साथ बाड़मेर के बस स्टेण्ड पर पकड़ी गई जिसके बाद आस पास के लोगो की भारी भीड़ उमड़ गई और अस्पताल पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने मोके पर पहुँच कर दोनों को हिरासत में लिया दर असल चोह्टन थाने में चौथाराम जाट ने दस दिन पूर्व मामला दर्ज करवाया की पोकरा सर नेतराड निवासी हनुमानराम पुत्र डालूराम मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर शादी की नियत से भगा ले गया.

पुलिस के सामने दुविधा कड़ी हो गयी की विवाहिता को किसके साथ भेजे ,पति से साथ वह जाना नहीं चाहती और प्रेमी के साथ कानूनन भेज नहीं सकते ,

बाड़मेर पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी विवाहिता का पुलिस थाना में हंगामा

बाड़मेर पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी विवाहिता का पुलिस थाना में हंगामा 


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के चौहटन थाना क्षेत्र से दस रोज पूर्व अपने प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता को पुलिस ने सोमवार को बस स्टेण्ड  दस्तयाब कर  हॉस्पिटल पुलिस चौकी लाया गया जहां पुलिस ने उसके दस्तयाब होने  उसके पति को भी दी। पति के चौकी पहुंचते ही विवाहिता ने हंगामा खड़ा कर दिया ,महिला के हंगामे के चलते चौकी पर सेकड़ो को तमाशबीन बन गए। 

विवाहिता को पति ने अपने साथ घर चलने को कहा तो विवाहिता ने पति के साथ जाने से मन कर दिया ,विवाहिता जोर जोर से चिल्ला पति को नपुंशक बता रही थी ,विवाहिता ने पुलिस को बताया की वह अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ गयी क्यूंकि उसका पति उसे पति सुख देने में नाकाम था। 


उलेखनीय हे कि जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के पोकरसर नेतराड गाँव में दस दिन पूर्व घर से भागी विवहिता अपने प्रेमी के साथ बाड़मेर के बस स्टेण्ड पर पकड़ी गई जिसके बाद आस पास के लोगो की भारी भीड़ उमड़ गई और अस्पताल पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने मोके पर पहुँच कर दोनों को हिरासत में लिया दर असल चोह्टन थाने में चौथाराम जाट ने दस दिन पूर्व मामला दर्ज करवाया की पोकरा सर नेतराड निवासी हनुमानराम पुत्र डालूराम मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर शादी की नियत से भगा ले गया.

पुलिस के सामने दुविधा कड़ी हो गयी की विवाहिता को किसके साथ भेजे ,पति से साथ वह जाना नहीं चाहती और प्रेमी के साथ कानूनन भेज नहीं सकते ,

बाड़मेर खाप का हुक्म पति से हो जुदा ,नहीं तो हुक्का पानी बंद

बाड़मेर खाप का हुक्म पति से हो जुदा ,नहीं तो हुक्का पानी बंद 
बाड़मेर आजादी के 67 साल बित जाने के बाद भी समाज मे खाप पंचायत के तुगलकी फरमान जारी है। कहने को तो इन बड़े खाप पंचायतो के फरमानो को रोकने के लिए कड़े कानून बनाए गये है लेकिन इन कानूनो का खौफ समाज के जाति पंच पंचो मे भी नजर नही आता है जिसके चलते समाज के ठेकेदार प्रेमी जोड़ो या गरीब लोगो पर आये दिन जुर्म कर रहे है। ऐसी ही कहानी बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के कानासर गांव निवासी संगीता और उनके पति नारायणदास की है जहां पर खाप पंचायत ने संगीता को उनके पति से अलग करने को लेकर उनका हुक्का पानी बंद कर दिया है वो आज न्याय की आस लगाए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग से गुहार लगाई है।  

 

दर असल संगीता और उसकी बहिन दोनो की शादी आज से पांच साल पूर्व शिव क्षेत्र के कानासर गांव मे हुई। लेकिन संगीता की बहिन ने अपने पति को नपुंसक बताते हुए छोड़ दिया जिसके बाद समाज के पंचो ने बहिन की सजा देते हुए संगीता के पति नारायणदास पर संगीता को छोड़ने के लिए दबाव बनाया तो संगीता के पति नारायणदास ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो खाप पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए संगीता और उनके पति नारायणदास का हुक्का पानी बंद कर समाज से बहिस्कृत कर दिया। पीडि़ता संगीता ने बताया की बहिन की सजा हमे क्यो दी जा रही है और हमने खाप पंचायत के डर से कानासर गांव छोड़कर जोधपुर मे किराए के मकान मे शरण ली मगर फिर भी खाप पंचायत द्वारा जान से मारने की धमकियां मिलने लगी। थक हार कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

  

 -खाप पंचायत के तुगलकी फरमान के बाद संगीता के पति नारायणदास से बात की तो उन्होने कहा की संगीता की बहिन की सजा मुझे और मेरी पत्नि संगीता को दे रहे है और समाज के पंच हमे संगीता से अलग करवाने चाहते है मेरे मना करने पर खाप पंचायत ने हुक्का पानी बंद कर समाज से बहिष्कृत कर दिया जिससे आज हम कही आ जा नही सकते है। पंचो ने 1 लाख रुपये की भी मांग की मगर हमारे पास पैसे नही होने के कारण दे नही पा रहे है। अभी भी समाज के पंचो द्वारा धमकियां दी जा रही है।
 

इस पूरे मामले के बाद एएसपी रघुनाथ गर्ग से बात करनी चाही तो उन्होने मिटिंग मे होने का हवाला देकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया जिससे संदेहस्पद स्थिति पैदा करता है की आखिर पुलिस अधिकारी मामले को दबाने मे क्यो लगे हुए है। अब सवाल ये उठता है की आखिर संगीता की बहिन की सजा संगीता और उसके पति को क्यो मिल रही है। लेकिन इसका किसी के पास जवाब नही है अब जरूरत है ऐसे समाज के पंचो के खिलाफ कार्रवाही करने की। अब देखने वाली बात ये होगी की पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर समाज के ठेकेदारो को सलाखो के पिछे भेजते है या नही ये आने वाला वक्त बताऐगा। या ऐसे ही संगीता और उसका पति नारायणदास दर दर की ठोकरे खाने को मजबुर होगी।

foto..उज्जैन वसुंधरा राजे ने महाकालेश्वर महादेव और औकांरेश्वर में पूजा-अर्चना की




वसुंधरा राजे ने महाकालेश्वर महादेव और औकांरेश्वर में पूजा-अर्चना की
मुख्यमंतर््ी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को प्रातः मध्य प्रदेश उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर महादेव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा देश एवं प्रदेश की खुशहाली, सुख समृद्धि एवं अच्छी वर्षा की कामना की।
श्रीमती राजे का महाकालेश्वर मंदिर के नन्दी हॉल में उज्जैन जिले के प्रभारी मंतर््ी श्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक डॉ. मोहन यादव एवं कलक्टर श्री बी.एम.शर्मा ने भगवान महाकाल का चितर््, शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
मुख्यमंतर््ी ने माँ हरसिद्धि माता मंदिर, काल भैरव एवं मंगलनाथ के समीप श्री अंगारेश्वर मंदिर में भी विधि विधान के अनुसार पूजा-अर्चना की। श्रीमती राजे के साथ मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंतर््ी श्रीमती मायासिंह व उज्जैन के प्रभारी मंतर््ी श्री कैलाश विजयवर्गीय भी थे। इस अवसर पर मुख्यमंतर््ी ने कहा कि काल भैरव मंदिर की साज-सज्जा के लिये राजस्थान से लाल ग्रेनाइट पत्थर भिजवाया जायेगा।
श्रीमती राजे ने ओंकारेश्वर पहुंच कर भगवान ओंकार के दर्शन किये। उनके साथ मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंतर््ी कुंवर विजय शाह व महिला एवं बाल विकास मंतर््ी माया सिंह, विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, जिला कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता भी थे।
इससे पहले सोमवार प्रातः उज्जैन पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पहुंचने पर मुख्यमंतर््ी की उज्जैन के प्रभारी मंतर््ी श्री कैलाश विजयवर्गीय, मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंतर््ी मायासिंह, क्षेतर््ीय विधायकगण और जिला कलेक्टर श्री बी.एम. शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आदि ने अगवानी की।

जम्मू।जम्मू कश्मीर में 8 साल की बच्ची का सिर काटा, पिता हिरासत में -

8-year-old girl beheaded in J-K, father detained

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार को एक चौकाने वाली घटना सामने आई। खबर है कि पारिवारिक झगड़े के चलते एक पिता ने अपनी 8 वर्षीय बच्ची का सिर काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद पिता को हिरासत में लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शमशेर हुसैन ने बताया कि, रविवार देर शाम पुंछ जिले की मेंढर तहसील में स्थित घराने गांव में एक नाबालिंग लड़की मसरत नाज की हत्या कर दी गई।

उन्होंने कहा कि उनके पिता जाकिर हुसैन ने नाबालिग लड़की का सिर धड़ से अलग कर दिया। नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है। जिसके बाद हत्या के मामले में जाकिर हुसैन को हिरासत में लिया गया है।

एसएसपी ने कहा, पूछताछ में सामने आया कि यह घटना पारिवारिक झगड़े के चलते हुई।

मुंबई ओवरटेक कर की गई मॉडल के साथ छेड़खानी


मुंबई एक मॉडल द्वारा डीआईजी सुनील पारसकर पर लगाया गया रेप का आरोप अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक दूसरी मॉडल सह एंकर ने ओशिवरा पुलिस स्टेशन में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। 24 वर्षीय मॉडल एक प्रख्यात एंटरटेनमेंट चैनल में एंकरिंग भी करती है।
model


पुलिस स्टेशन से जुड़े सूत्रों की मानें, तो शनिवार की रात जब मॉडल अपना काम खत्म कर ऑफिस से घर लौट रही थी, तभी नैचरल कॉफी सेंटर के पास सिद्धार्थ भारद्वाज (26) ने उसकी कार को ओवरटेक किया। मॉडल की कार जैसे ही रुकी, आरोपी सिद्धार्थ अपनी गाड़ी से उतरा और पीड़िता से बहस करने लगा।सिद्धार्थ पर आरोप है कि उसने मॉडल के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उसके साथ मारपीट और छेड़छाड़ भी करने की कोशिश की। घटना शनिवार रात करीब पौने एक बजे की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सिद्धार्थ के खिलाफ जान से मारने की धमकी, मारपीट, गाली-गलौज, छेड़छाड़ और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी से मिलेगा सुराग
ओशिवरा पुलिस स्टेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें, तो इस मामले में पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल सकती है। पुलिस को उम्मीद है कि हादसे के वक्त आइसक्रीम पार्लर के पास कई लोग आइसक्रीम खाने आते हैं। पुलिस को उन लोगों से वारदात के बारे में कुछ सबूत मिल सकता है। सूत्रों के मुताबिक आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा, ताकि घटना की पुख्ता जानकारी मिल सके।

बताया जा रहा है कि मारपीट और गाली-गलौज की घटना काफी देर तक चली थी, जिसके चलते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि, आरोपी की ओर से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस मॉडल कम एंकर का बैकग्राउंड और आरोपी सिद्धार्थ के बीच के रिलेशन को भी निकालने में जुटी है। खबर लिखे जाने तक आरोपी फरार था, जिसकी तलाश में ओशिवरा पुलिस जुटी हुई थी।

ग्वालियर यौन उत्पीड़न के आरोप पर बोले जज, दोषी पाया गया तो फांसी को तैयार


ग्वालियर यौन उत्पीड़न के आरोप पर बोले जज, दोषी पाया गया तो फांसी को तैयार



यौन उत्पीड़न के आरोप पर बोले जज, दोषी पाया गया तो फांसी को तैयार
ग्वालियर
यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच के जज ने कहा कि दोषी पाए जाने पर वह फांसी की सजा के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि ग्वालियर की महिला अडिशनल जज ने हाई कोर्ट के जज पर आइटम सॉन्ग पर डान्स करने के लिए घर बुलाने और इनकार करने पर ग्रामीण इलाके में उनका ट्रांसफर करवाने का आरोप लगाया था।

हाई कोर्ट के जज ने न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि उन्होंने इस मामले में मध्य प्रदेश के चीफ जस्टिस को लिख कर कहा कि वह किसी भी कमिटी द्वारा किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं।अडिशनल जज ने 15 जुलाई को इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस और केंद्रीय कानून मंत्री को शिकायत भेजी थी। चीफ जस्टिस आर. एम. लोढ़ा ने कहा कि वह इस मामले पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और इसके बाद वह उचित कार्रवाई करेंगे।

महिला जज का आरोप है कि शिकायत के लिए उन्होंने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से मुलाकात के लिए वक्त मांगा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

महिला जज की शिकायत के मुताबिक, हाई कोर्ट ऐडमिनिस्ट्रेटिव जज ने उनके मोबाइल पर मेसेज भेजकर अपने घर पर आइटम सॉन्ग पर डान्स करने के लिए बुलाया था और इनकार करने पर उन्हें परेशान किया जाने लगा।