गुरुवार, 31 जुलाई 2014

आरएएस पर्चा लीक: मास्टरमाइंड ने उगले कई राज

जयपुर। आरएएस-प्री 2013 सहित कई परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मामले में पटना से पकड़ा गया मास्टर माइंड आर.के. सिंह उर्फ मिथिलेश गिरोह का बॉस नहीं है। पूछताछ में उसने बताया कि गिरोह में उसके जैसे कई हैं, जो सिर्फ पेपर बांटते हैं और उगाही करते हैं।
 rpsc paper leak issue mastermind rk singh reveal many secrets

एसओजी ने उसे बुधवार को सात दिन की रिमांड पर लिया। अब तक एसओजी उसे ही पूरे गिरोह का कर्ता-धर्ता मान रही थी, लेकिन इस खुलासे के बाद फिर से असली बॉस की तलाश में जुट गई है।

एसओजी के एसपी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरोह में कई बड़े बिजनेसमैन भी शामिल हैं, जिनके काम बंटे हैं। आर.के. सिंह को राज्यस्तर के गुर्गो तक पेपर पहुंचाने और रकम बटोरने का काम मिला था।

पूछताछ में सामने आया है कि मास्टर माइंड ने अमृतलाल मीणा को दिल्ली में द्वारका स्थित अपने फ्लैट पर बुलाकर पेपर की फोटोकॉपी दी थी। इससे आशंका है कि पेपर प्रिटिंग प्रेस से ही लीक हुआ था।

आर.के. सिंह वर्ष 2006 से पेपर लीक के गोरखधंधे से जुड़ा है। उसके गिरोह का मुख्य लक्ष्य मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और बिहार था। गिरोह उत्तर भारत की करीब सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कर चुका है।

सूत्रों के मुताबिक, गिरोह ने दिल्ली पीएमटी के पेपर लगातार तीन साल लीक किए। तीसरी बार कुछ लोग गिरफ्तार हुए, लेकिन तब आर.के. सिंह नहीं पकड़ा गया था। गिरोह ने वर्ष 2009 में अजमेर रेलवे बोर्ड की स्टेशन मास्टर परीक्षा में भी हाथ आजमाए थे।

रियल एस्टेट का काम
आर.के. सिंह रियल एस्टेट के काम से भी जुड़ा था। इसके चलते अपने इलाके में उसका रूतबा था। वह बिहार के अलावा यूपी, दिल्ली और राजस्थान में प्रॉपर्टी का कारोबार कर रहा था। वह हरियाणा के जींद में एक बीएड कॉलेज में पार्टनर भी है।

पूछताछ में सामने आया है कि आर.के. सिंह पटना में अपनी पत्नी के नाम से भी एक बीएड कॉलेज खोलने की तैयारी में था। अभी कॉलेज भवन का निर्माण चल रहा है, जिसके लिए वह समय-समय पर पटना भी जाता था।

दिल्ली के द्वारका और पटना में फ्लैट भी खरीद रखा है। वह लग्जरी कारों का भी शौकीन है। पटना में जब एसओजी ने उसे गिरफ्तार किया, तब वह एक लग्जरी कार में ही घूम रहा था। -  

बुधवार, 30 जुलाई 2014

लखनऊ।सरेबाजार लगी बोली, 25,000 में महिला नीलाम

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के हमीरपुर जिले में ओडिशा की एक महिला को सरेबाजार नीलाम करके 25 हजार रूपए में बेचे जाने की दुखद घटना प्रकाश में आई है। सूत्रों के अनुसार हमीरपुर जिले के जराखरगांव के बाजार में पिछले हफ्ते एक महिला नीलाम की गई। ब्रिजभान कोरी ने महिला को खरीदने के लिए 25 हजार रूपए की सबसे बड़ी बोली लगाई। इसके बाद महिला की नीलामी करने वाले सोहनलाल नामक व्यक्ति ने सबसे बड़ी बोली लगाने वाले को महिला बेच दी।odisha woman sold for Rs 25,000 in public auction in uttar pradesh
सूत्रों के अनुसार ओडिशा में कुछ माह तक काम करने वाला सोहनलाल बाल्मीकि महिला को ओडिशा से जराखर गांव लाया था। सोहन लाल ने महिला को कुछ दिन साथ रखने के बाद उसे बेचने का फैसला किया। जराखर गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि महिला को बेचने से अच्छी रकम मिले इसके लिए सोहन लाल ने उसकी नीलामी करने का फैसला किया।

पहले महिला को खरीदने के लिए 10 हजार रूपए की बोली लगी। नीलामी के समय मौजूद व्यक्ति ने बताया कि इसके बाद एक बूढ़े व्यक्ति ने महिला को खरीदने के लिए 15 हजार रूपए की बोली लगाई। महिला ने बूढे व्यक्ति के साथ जाने से मना कर दिया तो फिर उसकी बोली लगवाई गई। अन्तत: ब्रिजमोहन कोरी ने महिला को 25 हजार रूपए में खरीद लिया।

इस बीच, हमीरपुर के जिलाधिकारी भवनाथ ने किसी महिला की नीलामी की होने से तो इन्कार किया लेकिन ओडिशा की एक महिला की ब्रिजमोहन कोरी से शादी होने की बात स्वीकार की। भवनाथ ने बताया कि ब्रिजमोहन और महिला की शादी संबंधित हलफानामा दोनों के पास है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद ने भी ओडिशा की महिला की नीलामी होने से इन्कार किया लेकिन कहा कि महिला 23 जुलाई तक सोहनलाल के साथ रहती थी उसके अगले दिन उसकी शादी ब्रिजमोहन के साथ हो गई।

बुंदेलखंड इलाके में काम कर रहे एक गैर सरकारी संगठन ने कहा कि झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से गरीब परिवारों की लड़कियां यहां लाई जाती हैं। कुछ धनी व्यक्ति इन लड़कियों को अच्छी खासी रकम देकर खरीद लेते हैं।

बुलन्दशहर।कांग्रेस नेता ने अपने सालों को गोली से उड़ाया

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में कांग्रेस के खुर्जा नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा ने बुधवार को अपने दो सगे सालों की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान उसके साले के पक्ष में आया एक अधिवक्ता गोली लगने से गम्भीररू प से घायल हो गया जिसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। congress leader shoot his two brother in law
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार मीणा ने बताया कि कांग्रेस के खुर्जा नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा का पत्नी शीलू से अकसर झगड़ा होता रहता था और दोनों के बीच मंगलवार रात भी झगड़ा हुआ था। बात बढ़ने पर उन्होंने पत्नी के साथ मारपीट की थी। शीलू ने मारपीट की सूचना मायके वालों को दी जिस पर वहां सेउसके भाई चमन गौड़ और राजा अपने जीजा के पास आए और बहन के साथ उनके अशोभनीय बर्ताव पर बात करने लगे।

इस दौरान भूपेन्द्र ने अपने लाइसेंन्सी रिवाल्वर से दोनों सालों और उनके समर्थन में आए अधिवक्ता रोहित शर्मा को गोली मार दी। उन्होंने बताया कि चमन गौड़ और राजा की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता रोहित का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस सिलसिले में शीलू ने पति भूपेन्द्र के खिलाफ अपने भाइयों की हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस भूपेन्द्र की तलाश कर रही है।

कानपुर।गर्लफ्रेंड से शादी के चक्कर में वाइफ का मर्डर

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में बिस्कुट कारोबारी की पत्नी ज्योति देशानी का कातिल उसका पति ही निकला। दोनों की शादी 19 महीने पहले ही हुई थी। उसके पति पीयूष श्याम देशानी को चालक अवधेश के साथ गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया जबकि उसकी गर्लफ्रेंड और एक पान मसाला व्यवसायी की पुत्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके चालक को पुलिस ने औरैया से दबोचा।  kanpur murder case, husband confesses to killing wife with the help of girlfriend, driver
पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष पाण्डेय ने दावा किया कि पीयूष ने चालक अवधेश को 50 हजार रूपए में हत्या की सुपारी दी थी। पेशगी के तौर पर उसे 30 हजार रूपए दे दिए थे। पाण्डेय के अनुसार हत्या में प्रयुक्त चारों चाकू एक माल से खरीदे गए थे और पीयूष ने इसके पैसे चालक को दिए थे। पाण्डेय ने कहा कि सभी आरोपियों पर हत्या के साथ साथ भारतीय दण्ड संहिता की लगने वाली अन्य धाराएं एकरूप होंगी। इस बीच पुलिस उप महानिरीक्षक आरके चतुर्वेदी के अनुसार इस हाई प्रोफाइल हत्याकाण्ड में गिरफ्तार पीयूष और चालक को बुधवार को ही अदालत में पेश किया गया।

चतुर्वेदी क ा कहना है कि कारचालक अवधेश ने कुछ बदमाशों के साथ मिलकर ज्योति की हत्या की और इसमें पीयूष ने उसका साथ दिया। पीयूष ने हत्याकाण्ड वाले दिन अपनी कथित गर्लफ्रेंड को दिन में लगभग सौ से अधिक एसएमएस किए। वह हत्याकाण्ड के समय भी उनसे सम्र्पक में था। चतुर्वेदी ने बताया कि पहले पीयूष ने काफी नानुकू र किया लेकिन होटल की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाने के बाद वह टूट गया और उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

पहले वह कहता रहा कि पत्नी को छोड़कर होटल से बाहर नहीं गया लेकिन फुटेज के अनुसार वह रेस्टोरेन्ट में पत्नी को अकेले छोड़ 20 मिनट से अधिक समय के लिए बाहर गया था। इस दौरान उसने अपने गर्लफ्रेण्ड और चालक अवधेश से सम्पर्क साधा। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चलता है कि पीयूष ने अपनी पत्नी ज्योति के साथ डिनर और वारदात के बाद रिपोर्ट दर्ज कराते समय अलग अलग कपड़े पहने थे। पीयूष ने वारदात के एक घण्टे बाद रिपोर्ट की थी।

हत्या की रिपोर्ट पीयूष ने ही लिखाई थी जिसमें कहा गया था कि वह 27 जुलाई की रात अपनी पत्नी ज्योति श्याम देशानी के साथ कार से खाना खाने के लिए रेस्त्रां गया था। खाने के बाद जब वे रात करीब साढे 12 बजे घर लौट रहे थे तो कम्पनी बाग चौराहे और रावतपुर रेलवे क्रासिंग के बीच चार मोटरसाइकिलों पर सवार सात-आठ बदमाशों ने सामने से उनकी कार में टक्कर मार दी थी।

इसके बाद बदमाशों ने देशानी को कार से बाहर फेंक दिया और उनकी पत्नी को लेकर फरार हो गए। घटना के करीब दो घंटे बाद पनकी इलाके के ई ब्लाक में रेलवे लाइन के निकट देशानी की कार खड़ी पाई गई जिसमें उनकी पत्नी ज्योति देशानी मृत अवस्था में पड़ी मिलीं थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर चाकू के 17 निशान थे। शरीर पर दांत से काटे जाने के दो निशान मिले। ज्योति की गर्दन पर ही चाकू से दस वार किए गये थे। कार से पुलिस ने तीन चाकू भी बरामद किए थे।

पांच चिकित्सकों के पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। पोस्टमार्टम में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई थी। इस मामले में ज्योति के पिता ने अपने दामाद की बातों पर संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस से मामले की गहराई से छानबीन करने की मांग की थी। पुलिस ने ज्योति देशानी के पति पीयूष श्याम देशानी को मंगलवार को हिरासत में लेकर लम्बी पूछताछ की थी।

बाड़मेर मुंषी प्रेमचंद की जयंती पर आज होगी कई प्रतियोगिताएं


बाड़मेर मुंषी प्रेमचंद की जयंती पर आज होगी कई प्रतियोगिताएं

-राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में होगा आयोजन

बाड़मेर, 30 जुलाई। महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर 31 जुलाई को विभिन्न प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया जाएगा।

राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष जगदीश कुमार गर्ग ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता दो समूहांे मंे आयोजित होगी। इसके तहत छात्र-छात्रा समूह के लिए भाषण प्रतियोगिता का विषय मेरे प्रिय साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद का जीवन एवं कृतित्व एवं बुद्विजीवी वर्ग के लिए विषय मुंशी प्रेमचंद का हिन्दी साहित्य मंे योगदान रखा गया है। गर्ग ने बताया कि मंुशी प्रेमचंद की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता दोपहर 3.30 बजे से राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में आयोजित होगी। प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को समारोह मंे सम्मानित किया जाएगा।

नई दिल्ली प्रधानमंत्री से मिले राजस्थान के सांसद

नई दिल्ली प्रधानमंत्री से मिले राजस्थान के सांसदDisplaying 1907414_686923311382086_8415874183982259020_n.jpg
नई दिल्ली - बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने बुधवार को राजस्थान हाउस मे सांसदो की बैठक के दोरान माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर बाड़मेर-जैसलमेर के विकास को लेकर चर्चा की क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। सांसद ने राजस्थान में पर्यटन को बढावा देने हेतु जैसलमेर मे आधारभूम सुविधाए विकसित करने जैसलमेर मे यात्री हवाई अड्डे की सेवाएं प्रारम्भ करने तथा सामरिक एंव वाण्जियक महत्वता को मध्यनजर रखते हुए बाड़मेर जैसलमेर काडला मार्ग हेतु रेलवे लाईन बिछाने के साथ ही बाड़मेर को दक्षिण भारत से सिधे जोडने हेतु रेल सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही मण्डोर एक्प्रेस को बाड़मेर तक बढाने,मालाणी एक्सप्रेस मे अतिरिक्त कोच लगाने तथा बाड़मेर से जोधपुर के बिच एक यात्री गाडी चालू करने की मांग की। राष्टिय मरू उद्यान क्षे़त्र मे निवासित लोगो को मूलभूत सुविधाए उपलब्ध हो इस हेतु योजना बनाने एंव दूर संचार विभाग मे मरूस्थलिय क्षेत्र मे टावर लगाने महिला एंव बाल विकास विभाग मे आंगनवाडी केन्द्र खोलने एंव चिकित्सा विभाग मे उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के मानदण्डो मे जनसख्या के आधार पर पहाडी क्षेत्रो की तर्ज पर शिथलता प्रदान करने का आग्रह किया। युवाओं केा रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु बाड़मेर मे पेंट्रोकेमीकल उद्योग विकसित करने के साथ रिफायनरी के मिुद्दे पर विस्तृत भी चर्चा की तथा केयर्न स्थ्ति कम्पनीयो मे प्राथमिकता के आधार पर स्थानिय युवाओं को रोजगार दिलवाने एंव सिमावर्ती मरूस्थलीय ़क्षेत्र के विकास की मांग को मुख्य रूप से माननीय प्रधानमंत्री के समक्ष रखा गया। जिस पर माननीय प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया की आप द्वारा रखे गये मुद्दे जायज है मरूस्थलिय क्षेत्र की जनता के हितो का पुूरा ध्यान रखा जाएगा। यह जानकारी सांसद के निजी सचिव अशोक कुमार शर्मा ने दी।

बाड़मेर जसवंत सिंह के सुझाव पर राज्य सरकार ने मरू विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की

जसवंत सिंह के सुझाव पर 
  
राज्य सरकार ने मरू विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की ,बोर्ड का मुख्यालय बाड़मेर में रहेगा


बाड़मेर पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह द्वारा पूर्व में राज्य सरकार को मरू क्षेत्र के विकास के लिए मरू विकास बोर्ड के गठन के सुझाव को मान बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मरू विकास बोर्ड के गठन की घोषणा की साथ ही इस बोर्ड का मुख्यालय बाड़मेर में रहेगा। पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने गत बार बार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मरू क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए मरू विकास बोर्ड के गठन का सुझाव दिया था ताकि विकास से पिछड़े क्षेत्रो को विकाश शील किया जा सके। मरू विकास बोर्ड के गठन से मरू क्षेत्र के समस्त जिलो को सीधा फायदा होगा। 

बीकानेर।... और वह मृत पति को ले गई रामदेवरा

बीकानेर। यह सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन हकीकत है। चिकित्सकों की ओर से राजसिंह को मृत घोषित करने के बाद भी उसकी पत्नी रामप्यारी को यकीन नहीं हुआ कि उसके पति की मौत हो गई है।
woman dead husband took away ramdevra temple in bikaner

वह उसके मृत शरीर को लेकर रामदेवरा चली गई। उसे आस थी कि वहां बाबा के दरबार में जाने से उसके पति की सांसें लौट आएंगी लेकिन ऎसा नहीं हुआ। आखिर भगवान के आगे हार मानकर महिला ने प्रशासन के सहयोग से पति का दाह संस्कार करवा दिया और चिता को खुद ही मुखाग्नि दी ।

यह है मामला
हरियाणा की मूल निवासी व हाल बीकानेर केसमतानगर निवासी रामप्यारी का पति राजसिंह (45) पिछले 13 साल से बीमार चल रहा था। वह पिछले कई दिनों से पीबीएम के टीबी अस्पताल में भर्ती था, जहां सोमवार दोपहर 2 बजे उसकी मौत हो गई, लेकिन उसे अपने पति की मौत पर यकीन नहीं हुआ और एम्बुलेंस किराए पर लेकर उसके मृत शरीर को रामदेवरा ले गई।

महिला मंदिर में धोक लगाने चली गई। इस बीच एम्बुलेंस के चालक को पता चला कि यहां महिला का घर नहीं है वह तो मंदिर में धोक गलाने आई है। वह परेशान हो गया कि महिला व शव को कहां छोड़े। रात करीब दो बजे वह वापस बीकानेर आ गया। महिला रातभर शव के साथ पीबीएम के आगे एम्बुलेंस में बैठी रही।

पहले बच्चों और अब पति ने छोड़ा साथ
रामप्यारी के भरा-पूरा परिवार था। उसके दो बेटे व दो बेटियां थी। 10 साल पहले चारों बच्चे एक के बाद एक भगवान को प्यारे हो गए। उसका पति भी बीमार रहता था। सोमवार को वह भी साथ छोड़ गया।

अब जी कर क्या करूंगी
रामप्यारी की आंखों से आंसू सूख गए है। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। वह रूंध गले से कहती है बाबूजी अब मैं भी जी कर क्या करूंगी। मेरा सब कुछ भगवान ने छीन लिया। राज मेरा बहुत ख्याल रखता था।

15 साल पहले बीमार पड़ती तो चार महीने तक इसने खूब सेवा की मेरी। मरे बच्चों की मौत के बाद वह मुझे हमेशा कहता था चिंता मत कर तुझे छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा।

वह बताती है कि पिछले आठ सालों से बाबा रादेव के धोक लगाने पैदल जाती हूं। इतना कुछ करने के बावजूद भगवान ने मरा सब कुछ छीन लिया।

साल्टलेक।सड़क पर बिखरी चांदी की गेंदें, टूट पड़े लोग!

साल्टलेक। साल्टलेक के सिटी सेंटर और महकमा अस्पताल के पास मंगलवार सुबह करीब 11 बजे डीडी व सीडी ब्लॉक के बीच लगभग एक किलोमीटर के दायरे में रास्ते पर बिखरे पड़े चांदी के रंग के छोटे-छोटे बॉल बटोरने के लिए लोगों में होड़ मच गई।

चांदी समझ कर बड़ी संख्या में लोगों ने उसे बटोरना शुरू कर दिया। लोगों की भारी भीड़ की वजह से रास्तों को बन्द कर देना पड़ा। साल्टलेक में ट्रैफिक जाम हो गया। लोगों को हटाने के बाद गाडियों की आवाजाही सामान्य हुई।

silver balls spread all over kolkata roads, people dying to pick them up


सूत्रों के अनुसार डीडी तथा सीडी ब्लॉक के बीच लगभग एक किलोमीटर के दायरे में रास्ते पर चांदी के रंग के छोटे-छोटे बॉल बिखरे थे। उन्हें चांदी के समझकर लोग बटोरने में जुट गए। कुछ लोगों का कहना था कि आसमान से चांदी की बारिश हुई है।

इसकी सूचना मिलते ही साल्टलेक के उत्तर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। रास्ते पर से लोगों को हटाया गया। बाद में वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ।

पुलिस ने लोगों के यहां से चांदी के रंग के छोटे-छोटे बॉल को जब्त कर लिया। पुलिस ने बालों को जांच के लिए भेज दिया है। पता लगाया जा रहा है कि चांदी के रंग के छोटे-छोटे बॉल जैसी चीज क्या है? कुछ लोगों का कहना है कि किसी वाहन से गिरकर ये बॉल रास्ते पर बिखर गए।

इनका कहना है

पता लगाया जा रहा है कि चांदी के रंग के छोटे-छोटे बॉल रास्ते पर कैसे बिखर गए? ये कहां से आए? मैंने खुद हाथ में लेकर उसे देखा। छोटे-छोटे बॉल काफी कड़े हैं। चांदी इतनी सख्त नहीं हो सकती। बहरहाल इसकी जांच की जा रही है। -देबाशीष धर, एडीसीपी, साल्टलेक कमिश्नरेट
-  

मंगलवार, 29 जुलाई 2014

बाड़मेर दुर्गादास जयंती पर होगा भव्य समारोह::

बाड़मेर दुर्गादास जयंती पर होगा भव्य समारोह::


बाड़मेर त्याग व बलिदान की अनोखी मिसाल वीरवर दुर्गादास राठौर की जयंती पर आगामी 13 अगस्त 2014 को जिला मुख्यालय पर भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा।
वीरवर दुर्गादास राठौर स्मृति समारोह समिति के बैनर तले आयोजित होने वाले इस समारोह में भारत वर्ष के लब्ध प्रतिष्ठित लोग व बाड़मेर जैसलमेर के स्वजातीय बंधू बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
समारोह में समाज के सभी सक्रीय संगठनो का पूर्ण योगदान रहेगा।

बाड़मेर में बनेगा महात्मा ईसर दास का भव्य स्मारक

मरुधरा के महान संत ईसरदास की पावन जन्म धरा पर आकर मिला सुकून:लखावत

-महात्मा ईसरदास की 556 वीं जयंती पर भक्तिमय हुआ भादरेश
-राजस्थान के अलावा गुजरात सहित विभिन्न प्रांतों से आए भक्तों ने लगाई धोक
-बाड़मेर में बनेगा महात्मा ईसर दास का भव्य स्मारक
राजस्थान सदियो से वीरो की धरती के रूप मे जाना जाता है। उसके साथ पश्चिमी राजस्थान देवताओ के लिए विख्यात है इस धरती मे कई देवियो ने जन्म लिया उसके साथ इस क्षेत्र मे ऐसे कवि हुए जिन्हे साक्षात भगवान भी प्रश्न होकर अपना दर्शन देते थे। ऐसे ही एक महान कवि व संत हुए महात्मा ईसरदास जिनके कई ग्रंथ आज भी देश मे प्रच्चलित है। मंगलवार को उनकी जन्म भुमि भादरेश गांव मे 556 वीं जयंती समारोह धुमधाम से मनाया गया । मंदिर में आयोजित जन्मोत्सव समारोह के भक्तिमय में माहौल में भक्तो का उत्साह नजर आया। सुबह भगवती आई श्री लक्ष्मी माँ के सानिध्य में हवन के साथ कार्यक्रम के आगाज के बाद दिनभर पूजा अर्चना का दौर जारी रहा। राजस्थान के अलावा गुजरात सहित विभिन्न प्रांतों से आए भक्तों ने धोक लगाकर मन्नते मांगी। मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत ने कहा मरुधरा के महान संत ईसरदास की पावन जन्म धरा पर आकर सुकून मिला। भादरेस की धरा धन्य है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मे हुई राजस्थान धरोहर सरक्षंण एंव प्रोन्नति प्राधिकरण की पहली बैठक मे बाड़मेर से महात्मा ईसरदास के लिए (पेनोरमा) दर्शनीय स्थल बनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है जिसको जल्द ही मुर्त रूप दिया जायेगा। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि महात्मा ईसरदास के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। और विधायक ने महात्मा ईसरदास मंदिर के लिए विधायक कोटे से दस लाख रूपए देने की भी घोषणा की जिसके बाद भादरेश गांव के ग्रामीणो ने विधायक का आभार जताया। सौराष्ट्र विश्व विद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ.अम्बादान रोहडि़या ने सम्बोधित करते हुए कहा की भादरेश गांव मे इस महान संत के जीवन परिचय को जीवित रखने के लिए जिस तरह का आयोजन हुआ है वो तारीफ ए काबिल है महात्मा ईसरदास न केवल पश्चिमी राजस्थान मे पूजे जाते है बल्कि इन्हे गुजरात मे भगवान की तरह पूजा जाता है। क्योकि सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतिक की छवि होने के कारण हिन्दूओ के साथ मुस्लिम भी इन्हे देवता मानते है। कार्यक्रम मे विधायक मेवाराम जैन,आयकर आयुक्त करणीदान देथा,डॉ.गुलाबसिंह,सौराष्ट्र वि·ाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ.अम्बादान रोहडि़या,मुरारदान गुंगा,अक्षयदान बारहठ,भीखदान,प्रेमदान देथा सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमर दान लालसा ने किया।

औरंगाबाद। 28 कांवडियों को ट्रक ने रौंदा, 10 की मौत

औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसे में 10 कांवडियों की मौत हो गई तथा 18 घायल हो गए।
10 kanwarias pilgrims killed in Aurangabad

पुलिस ने यहां बताया कि झारखंड़ के देवघर से जलाभिषेक करके बस से लौट रहे कांवडिये मुफसिल थाना क्षेत्र में बाई पास फार्म के निकट सड़क किनारे सो रहे थे। तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

दुर्घटना में चार महिलाओं समेत 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को सदर अस्पाल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया। हादसे के शिकार लोग रोहतास जिले के अपूही गोला थाना क्षेत्र केरहने वाले थे। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। - 

हिसार।ननिहाल आई विवाहिता को उठा ले गए दरिंदे, गैंगरेप

हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के घघाला गांव में अपने ननिहाल आई एक विवाहिता का तीन युवकों ने अपहरण कर गैंगरेप किया।
married woman gangraped in haryana

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान के सादपुरा गांव में ब्याही महिला घघाला गांव अपने ननिहाल आई हुई थी। शनिवार देर रात वह शौच के लिए गई थी। इसी दौरान गांव का रमेश और उसके दो साथियो ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा कर सुनसान जगह ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।

बाद में वे उसे एक होटल में ले गए और उसे एक कमरे में बंद कर दिया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला किसी तरह उनके चुगंल से भागकर घर पहुंची और मामले के बारे में परिजनों को बताया।

थाना प्रभारी जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि सोमवार को मेडिकल जांच में गैंगरेप की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -  

चित्तौडगढ़। देवर ने लूटी भाभी की अस्मत, पति ने छोड़ा

चित्तौडगढ़। राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले में एक विवाहिता के अपहरण और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का ऎसा मामला सामने आया है जिसमें विवाहिता को उसके पति व सभी ससुरालजनों ने भी दोषी बताते हुए उसकी जमकर पिटाई कर उसका तिरस्कार कर दिया।
bhabhi raped by brother in law in chittorgarh rajasthan

जिले की चंदेरिया थाना पुलिस के अनुसार क्षेत्र के ग्राम घोसुंडा निवासी बाईस वर्षीया विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष सोमवार को अपने मामा के साथ उपस्थित होकर परिवाद दिया।

पीडिता ने बताया कि उसका पति यहां से सैकडों किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश में आईस्क्रीम की लारी लगाता है। उसके साथ उसकी भुआ सास का लड़का जिले के कन्नौज निवासी रतनलाल भी वहीं काम करता है।

गत 15 जुलाई को घोसुंडा उसके घर आया और उसे अपने साथ यह कहकर ले गया कि उसके पति ने उसे बुलाया है।

देवर था इसी वजह से वह विश्वास कर अपने ससुर को बता उसके साथ चली गई। पीडिता ने बताया कि रतनलाल शंभूपुरा ले गया व वहां से बस में बिठाकर महाराष्ट्र के औरंगाबाद ले गया।

वहां उसके सगे भाई के मकान पर रखा, इसका भाई भी वहां आईस्क्रीम बेचता है। वहां रतनलाल ने उसे बंधक बना अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन दिन तक हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाजपा के जिलाध्यक्षों की घोषणा 3 अगस्त को

जयपुर। भाजपा के जिलाध्यक्षों की घोषणा 3 अगस्त को होने की संभावना हैं। जानकारी के अनुसार जिलाध्यक्षों को नियुक्ति की सूची तैयार है, बस घोषणा का इंतजार है। rajasthan bjp new districts president list ready
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी दिल्ली दौरे के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित अन्य पदाधिकारियों से मिलकर पहले ही नामों को अंतिम रूप दे चुके हैं।

पार्टी सूत्रों की मानें तो जयपुर शहर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र भार्गव का बदला जाना तय है। माना जा रहा है कि इस पद पर वैश्य समाज के किसी नेता को नियुक्ति दी जाएगी। जबकि जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष एवं चौमूं विधायक रामलाल शर्मा को बरकरार रखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार इस बार जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में विधायकों की राय को महत्व दिया गया है। जहां पर संगठन में प्रभावी नेता नहीं है वहां विधायक को भी जिलाध्यक्ष बनाया जा सकता है।

बड़े पदों पर नियुक्ति बाद में
प्रदेश भाजपा में संगठन महामंत्री की नियुक्ति को लेकर लम्बे समय से अटकलों का दौर चल रहा है, लेकिन संगठन महामंत्री और हाल ही में कप्तान सिंह सोलंकी को राज्यपाल बनाए जाने के बाद रिक्त हुए प्रदेश प्रभारी के पदों पर नियुक्तियां भी बाद में होंगी।

प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी को मंत्रिमंडल में शामिल कर उनकी जगह नया प्रदेशाध्यक्ष बनाने की चर्चाएं भी चल रही है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।