संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल-मक़तूम ने दुनिया भर में पचास लाख लोगों के लिए निर्मल जल का दान करने की अपनी एक परोपकारी योजना की घोषणा की है।
इस उद्देश्य से संयुक्त अरब अमीरात कुएँ खुदवाने, जल-पंप स्थापित करने और जल को साफ़ करने के लिए उपकरण ख़रीदने के लिए पैसा देगा। यह पहल पवित्र मुस्लिम महीने, रमज़ान के आगमन की पूर्ववेला में की गई है।
अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा उपलब्ध कराए गए आँकड़ों के अनुसार, आजकल दुनिया भर में 88 करोड़ से अधिक लोगों को पीने का साफ़ पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलता है। इसकी वजह से हर साल लगभग पैंतीस लाख लोग मर जाते हैं जिनमें से अधिकर पांच साल की उम्र तक के बच्चे होते हैं।
और पढ़ें: