रविवार, 20 जुलाई 2014

सरिस्का अभयारण्य में दिखे दो शावक



अलवर। अलवर जिले में स्थित प्रसिद्ध सरिस्का अभयारण्य में बाघिन एसटी-टू ने दो शावकों कोे जन्म दिया है। सरिस्का के क्षेत्रीय निदेशक आर एस शेखावत ने रविवार को बताया कि बाघिन के साथ इन शावकों को शनिवार रात करीब नौ बजे कैमरा ट्रेपिंग के दौरान देखा गया है। ये दोनों शावक मादा हैं।
Two tiger cubs sighted in Sariska sanctuary
उन्होंने कहा कि यह सरिस्का के लिए बहुत अच्छी खबर है। इससे बाघों के कुनबे में वृदि्ध हुई है और इससे आगे भी उम्मीद बढ़ी है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी करीब डेढ़ साल पहले सरिस्का में दो मादा शावकों ने जन्म लिया था।

उल्लेखनीय है कि सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए रणथम्भौर अभयारण्य से बाघ लाकर छोडे गए थे और आज सरिस्का में बाघों की संख्या बारह तक पहुंच गई है।

-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें