रविवार, 13 जुलाई 2014

बाड़मेर‘आपरेषन रेगिस्तान से सावधान, सीमा पार की साजिष‘‘


बाड़मेर‘आपरेषन रेगिस्तान से सावधान, सीमा पार की साजिष‘‘ 


बाड़मेर पाकिस्तानी मोबाईल कंपनियों के टावरो के सिगनल भारतीय सीमा में 15 से 20 कि.मी अंदर आने से देष का सुरक्षा को खतरा।

राजस्थान से लगती पाकिस्तान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से 15 से 20 कि.मी. अंदर भारतीय क्षेत्र में कई इलाकों में पाकिस्तानी मोबाईल कंपनियों के सिग्नल आराम से मिलने से जैसलमेर बाड़मेर के कई तस्करों जासूसों द्वारा पाकिस्तानी सिमों के जरिये देश की सामरिक व गोपनीय सूचनाएं पाक खुफिया ऐजेन्सी आई.एस.आई को दी जा रही हैं वैसे दूर संचार के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के मुताबिक किसी भी देश का मोबाईल नेटवर्क दूसरे देश की सीमाओं में 500 मीटर तक जा सकता हैं इस तरह पाकिस्तान द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन किया जा रहा हैं साथ ही हमारे देश की सुरक्षा के लिये ये सिग्नल सुराख बन रहे हैं तथा खतरे की घंटी साबित हो रहे है। इन पाकिस्तानी मोबाईल कंपनियों के टावरो में चीन द्वारा तकनीक मुहैया करवाने से इसके सिगनल भारतीय क्षेत्र में आराम से काफी अंदर तक पहुंच रहे हैं।


पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ रची गयी एक और नयी साजिश के तहत राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के निकट अपने क्षेत्र में करीब तीन दर्जन से ज्यादा नये मोबाईल टावर स्थापित किये हैं इन मोबाईल टावरों के सिग्नल भारतीय क्षेत्र में 15 से 20 कि.मी. अंदर तक पहुंचने पर ये भारत की सुरक्षा के लिये खतरा बनते जा रहे हैं पाकिस्तानी मोबाईल कंपनियों के सिग्नल आराम से काफी अंदर तक भारतीय क्षेत्र में आने से कई कुख्यात तस्करों, जासूसों द्वारा थार एक्सप्रेस के जरिये बड़ी संख्या में पाक मोबाईल सिम मंगवाये गये है।

मुनाबाव रेल्वे स्टेशन पर थार एक्सप्रेस से आ रहे यात्रियों की स्केनिंग करने की कोई सुविधा न होने से पाकिस्तान की सीमा से धड़ल्ले से मोबाईल सिम पाकिस्तानी गानों से भरी हुई तथा भड़काउ भाषणों से भरी चिपें भारतीय सीमा में लाई जा रही है।

RPSC पेपर लीक: मास्टर माईंड की तलाश में पुलिस



जयपुर। राजस्थान सिविल सेवा परीक्षा घोटाले का मास्टर माईंड राजस्थान से बाहर का है। मास्टरमाईंड की तलाश में कई राज्यों में पुलिस की टीमें भेजी गई। घोटाले के तार देश के बड़े शिक्षा माफियाओं से जुड़े होने की आंशका है। गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी के बाद आरपीएसी के अफसरों से पूछताछ की जा सकती है।


राजस्थान प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में जो धांधली सामने आई है, उसके तार अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़ते दिख रहे हैं। इस मामले की जांच कर रही राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का दावा है कि गिरोह का मास्टरमाइंड राजस्थान के बाहर का है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मास्टरमाइंड राजस्थान के बाहर का है। उसकी तलाश में राजस्थान के बाहर भी छापेमारी की जा रही है।



एसओजी ने गिरोह के एक अहम सदस्य अमृतलाल मीणा को 8 अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी का दावा है कि आरोपी अमृतलाल ने बताया है कि वह गिरोह के सरगना से ही पर्चे खरीद कर बेचता था। खुलासे के मुताबिक कोटा और जोधपुर के भी कुछ लोग उनसे पर्चे खरीदते थे। इस गिरोह से अब तक 100 लोगों ने पर्चे खरीदे थे। ये सभी राजस्थान प्रशासनिक सेवा में हैं।



अमतृतलाल ने पूछताछ में माना कि 2009 से ही ये गिरोह आरपीएससी भर्ती परीक्षाओं के पर्चे लीक कर रहा था। आरपीएसपी ने इन खुलासों की जांच कराने का भरोसा दिया है।



आरपीसी सचिव नरेश ठकराल ने कहा कि अगर एसओजी की जानकारी के बाद अगर इस बात की पुष्टि होती है कि अमतृतलाल मीणा 2009 से पर्चे लीक कर रहा है तो आयोग उन परीक्षाओं की जांच करवा सकता है।



मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद एसओजी आरपीएसी के उन अफसरों से भी पूछताछ कर सकती है, जो परीक्षा के आयोजन और छपाई से जुड़े हैं। मुख्य आरोपी अमतृतलाल के परिजनों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी गंगा



त्तरकाशी जनपद में 3140 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है गंगोत्री धाम। यह आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण नदी गंगा (भागीरथी) का उद्गम स्थल भी है। गंगाजी ज्ञान की अधिष्ठात्री यानी साक्षात् सरस्वती स्वरूपा हैं। ज्ञान जीव में वैराग्य का भाव जगाता है। इसलिए यमुनाजी के बाद गंगा दर्शन को जरूरी बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि 18वीं सदी में गोरखा कैप्टन अमर सिंह थापा ने आदि गुरु शंकराचार्य के सम्मान में गंगोत्री मंदिर का निर्माण करवाया। इसकी ऊंचाई लगभग 20 फीट है।

राजा माधोसिंह ने 1935 में इस मंदिर का पुनरुद्धार किया। यही वजह है कि मंदिर की बनावट में राजस्थानी शैली की झलक मिलती है। गंगाजी यहां केवल 44 फीट चौड़ी हैं, जबकि गहराई है लगभग तीन फीट। गंगोत्री से 19 किमी आगे 3892 मीटर की ऊंचाई पर गोमुख ग्लेशियर है। यही गंगाजी की उत्पत्ति का स्थान है, लेकिन मार्ग इतना दुर्गम है कि प्रत्येक यात्री वहां तक नहीं जा सकता।

गंगोत्री धाम


मौसम: ग्रीष्मकाल में दिन के समय सुहावना और रात में सर्द। न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस। शीतकाल में सितंबर से नवंबर तक दिन के समय सुहावना, रात के समय अधिक ठंडा। दिसंबर से मार्च तक हिमाच्छादित। तापमान शून्य से कम।

वेशभूषा: मई से जुलाई तक हल्के ऊनी वस्त्र व सितंबर से नवंबर तक भारी ऊनी वस्त्र।

यात्री सुविधा: गंगोत्री और यात्रा मार्ग के समस्त प्रमुख स्थानों पर जीएमवीएन यात्री विश्राम गृह, निजी विश्राम गृह व धर्मशालाएं।

वायु मार्ग: देहरादून स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डा।

रेल मार्ग: ऋषिकेश और देहरादून।

सड़क मार्ग: ऋषिकेश से उत्तरकाशी की दूरी 255 किमी।

कैसे पहुंचें: ऋषिकेश से चंबा व उत्तरकाशी होते हुए

मोटर मार्ग से गंगोत्री पहुंचते हैं। यमुनोत्री धाम के दर्शन के बाद बड़कोट-धरासू मोटर मार्ग से उत्तरकाशी पहुंचे

महादेव का चिरनिवास है केदारेश्वर धाम



रुद्रप्रयाग। गिरिराज हिमालय की 'केदार' नामक चोटी पर अवस्थित है देश के बारह ज्योतिर्लिगों में सर्वोच्च केदारनाथ धाम। कहते हैं कि समुद्रतल से 11746 फीट की ऊंचाई पर केदारेश्वर ज्योतिर्लिग के प्राचीन मंदिर का निर्माण पांडवों ने कराया था।

पुराणों के अनुसार केदार महिष अर्थात् भैंसे का पिछला अंग (भाग) है। मंदिर की ऊंचाई 80 फीट है, जो एक विशाल चबूतरे पर खड़ा है। मंदिर के निर्माण में भूरे पत्थरों का उपयोग हुआ है। 'स्कंद पुराण' में भगवान शंकर माता पार्वती से कहते हैं, 'हे प्राणोश्वरी! यह क्षेत्र उतना ही प्राचीन है, जितना कि मैं हूं। मैंने इसी स्थान पर सृष्टि की रचना के लिए ब्रह्म के रूप में परब्रह्मत्व को प्राप्त किया, तभी से यह स्थान मेरा चिर-परिचित आवास है। यह केदारखंड मेरा चिरनिवास होने के कारण भू-स्वर्ग के समान है।' केदारखंड में उल्लेख है, 'अकृत्वा दर्शनम् वैश्वय केदारस्याघनाशिन:, यो गच्छेद् बदरीं तस्य यात्र निष्फलताम् व्रजेत्'।

केदारनाथ-

कपाट खुलने की तिथि: 4 मई

मौसम: गर्मियों में धूप खिलने पर मौसम मनोरम और रात को ठंड। बारिश होने पर पारा गर्मियों में भी शून्य से नीचे आ जाता है। जून से सितंबर तक बरसात रहती है, पहाड़ों से चट्टानें टूटकर गिरने का खतरा। अक्टूबर से कड़ाके की ठंड शुरू। दिसंबर से मार्च तक पारा शून्य से 10 डिग्री नीचे तक लुढ़क जाता है।

वेशभूषा: मई से अगस्त तक हल्के ऊनी कपड़े सितंबर से नवंबर तक भारी ऊनी कपड़े।

यात्री सुविधा: गौरीकुंड तक यात्रा मार्ग पर रहने के लिए जीएमवीएन व निजी विश्राम गृह।

केदारनाथ पैदल मार्ग व केदारनाथ में फिलहाल अस्थाई टेंट व्यवस्था।

वायु मार्ग: जौलीग्रांट हवाई अड्डे तक हवाई सेवा उपलब्ध। फाटा व गुप्तकाशी में हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने की सुविधा।

रेल मार्ग: ऋषिकेश व देहरादून तक ही रेल सुविधा उपलब्ध है।

सड़क मार्ग: ऋषिकेश से श्रीनगर व रुद्रप्रयाग होते हुए 214 किमी। मुनकटिया से 19 किमी पैदल। आपदा के बाद केदारनाथ की डगर काफी मुश्किल हो गई है। गौरीकुंड से पैदल 23 किमी की खड़ी चढ़ाई चढ़ कर ही भक्त यहां पहुंच सकते है।

शनिवार, 12 जुलाई 2014

गुरु के मिलने गये एक युवक की पुष्कर में तालाब में डूबने से मोत



गुरु के मिलने गये एक युवक की  पुष्कर में तालाब में डूबने से मोत
बाड़मेर:- बाड़मेर के रडवा गाँव निवासी एक युवक की पुष्कर में तालाब में डूबने से मोत हो गई । जानकारी अनुसार युवक गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु के दर्शन के पुष्कर गया था । गुरु के दर्शन से पहले युवक तालाब में नहाने के लिये गया जहा उसी तालाब में डूबने से उस की मोत हो गई । युवक के शव को पानी में तेरता देख शव को बाहर निकाला गया । युवक की पहचान बाड़मेर के रडवा गाँव निवासी के रूप में की गई । युवक का शव शनिवार शाम को रडवा गाँव लाया गया ।

कमाल है! 600 साल बूढ़े पति के लव में पागल हुई एक महिला

लंदन। आपने अजब गजब शादियां तो बहुत सुनी देखी होंगी लेकिन हम आपको एक ऎसी बेमेल शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने कभी किसी ने शायद सपने में भी नहीं सोचा होगा। amazing this woman fall in love with a 600 year old
डेली मेल पर दी गई एक खबर के मुताबिक इस ऑस्ट्रेलियाई महिला ने फ्रांस के एक 600 साल पुराने ब्रिज के साथ अपनी शादी की पहली सालगिरह को उस शुभ दिन की रस्मों को दिल से याद कर मनाया।

जूडी रोस ने पिछला पूरा दशक दुनिया भर के ब्रिजेज की केबल में तरंगों को रिकॉर्ड करने का काम कर बिताया।

इन तरंगों की मदद से वह एक एकदम ही अलग अंदाज का म्यूजिक बनाया करती थी लेकिन एक दिन कुछ ऎसा हो गया जो उसने खुद भी कभी न सोचा होगा।

उसका दिल फ्रांस के एक ब्रिज पर आ गया। उसे इस काफी पुराने ब्रिज से पहली ही नजर में प्यार हो गया। इतना कि उसने उस ब्रिज के साथ शादी ही मना डाली।

जूडी के इस पति की उम्र जानकर तो आप हैरान ही रह जाएंगे। फ्रांस का यह ब्रिज असल में 14वीं शताब्दी का है। यानि कि तकरीबन 600 साल की उम्र है इस ब्रिज की।

लेकिन ऑस्ट्रेलियाई नागरिक होने की वजह से उसे फ्रांस छोड़कर वापस अपने देश को लौटना पड़ा। लेकिन वह इस एक साल के दौरान अपने उस बूढ़े पति को पल भर के लिए भी न भूल पाई।

जूडी के मुताबिक इस ब्रिज से एक साल की दूरी उसको काफी सताई और जब वह वापस फ्रांस लौटी तो इस मिलन की खुशी को शब्दों में बयान नहीं कर पाई।

बताते चलें कि इस खुशनसीब ब्रिज को उसकी बीवी बनी जूडी ने एक शानदार नाम भी दिया है।

वह इसे "डेविल ब्रिज" कहकर बुलाती है।

पुलिस वाला रिश्वत मांगे तो डायल करें 1064

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस अपने ही विभाग के भ्रष्ट तथा असंवेदनशील कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ शिकायत करनेे के लिए आम लोगों को जल्द ही एक हेल्पलाइन 1064 उपलब्ध कराएगी। dial 1064 if delhi police demands bribe
दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी ने शनिवार को फिक्की महिला संगठन द्वारा महिला सुरक्षा पर आयोजित फेस टू फेस. कार्यक्रम में बताया कि किसी पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत मांगे जाने, मामला दर्ज करने में आनाकानी करने या असंवेदनशील व्यवहार की स्थिति में उसकी शिकायत इस नंबर पर दर्ज कराई जा सकती है जिसकी जांच पुलिस के विजिलेंस विभाग द्वारा की जाएगी।

बस्सी ने कहा कि यदि ऎसे मामलों की आडियो या वीडियो रिकार्डिंग भी हो तो लोग इस नंबर संपर्क कर उसकी कॉपी भी पुलिस को दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस नंबर के आ जाने के बाद अब लोग पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर जाने से नहीं डरेंगे। -  

BJP के संसदीय दल का ऐलान- लोकसभा में राजनाथ, राज्यसभा में जेटली को उपनेता की जिम्मेदारी ,अर्जुन राम मेघवाल लोकसभा में मुख्य सचेतक



भारी बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता तक पहुंची बीजेपी अब संसद में अपने नए तेवर में नजर आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद के दोनों सदनों में पुनर्गठित बीजेपी संसदीय दल का नेता बनाया गया.
हमारी संसद
गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लोकसभा में बीजेपी संसदीय दल का उपनेता बनाया गया है, जबकि राज्यसभा में वित्तमंत्री अरुण जेटली को उपनेता की जिम्मेदारी दी गई है.

बीजेपी संसदीय दल ने कुछ और अहम फैसले लिए हैं. संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू को सरकार का मुख्य सचेतक बनाया गया है. अर्जुन राम मेघवाल को लोकसभा में बीजेपी का मुख्य सचेतक तथा अविनाश राय खन्ना को राज्यसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया गया है. पार्टी ने लोकसभा में 13 और राज्यसभा में तीन सचेतक भी बनाए हैं.

बीजेपी ने गणेश सिंह को लोकसभा में पार्टी का सचिव और भूपेन्द्र यादव को राज्यसभा में सचिव बनाया है, जबकि पीसी मोहन बीजेपी संसदीय दल के नए कोषाध्यक्ष होंगे.

पार्टी ने लोकसभा में जिन 13 सदस्यों को सचेतक बनाया है, उनके नाम इस तरह हैं:
सुरेश अंगाडी (कर्नाटक), संजय धोत्रे (महाराष्ट्र), संजय जायसवाल (बिहार), सुनील सिंह (झारखंड), रतनलाल कटारिया (हरियाणा), प्रवेश वर्मा (दिल्ली), किरीट सोलंकी (गुजरात), राकेश सिंह (मध्य प्रदेश), कमला पाटले (छत्तीसगढ़), ओम बिड़ला (राजस्थान), महेन्द्र पाण्डेय, रमाशंकर कथेरिया और पंकज चौधरी (सभी उत्तर प्रदेश).

पार्टी ने बिमला कश्यप सूद (हिमाचल प्रदेश), मनसुख लाल मांडविया (गुजरात) और नारायण लाल पंचारिया (राजस्थान) को राज्यसभा में सचेतक बनाया है.

बहरहाल, देखना यह है कि आख‍िर लोकसभा में नेता विपक्ष की कुर्सी पर कौन काबिज होता है. गौरतलब है कि नेता विपक्ष के मसले पर सत्तारूढ़ बीजेपी और लोकसभा में बीजेपी के बाद सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के बीच ठन-सी गई है. कांग्रेस इस मसले पर कोर्ट जाने को तैयार दिख रही है, तो बीजेपी उसे अदालत में जवाब देने को तैयार बैठी है. बहरहाल, यह विवाद आगे क्या रंग लेता है, यह तो वक्त ही बताएगा.

राजस्थान राज्यसभा सांसदों के कोष खाली हो रहे दलालों के जरिए ?

राजस्थान राज्यसभा सांसदों के कोष खाली हो रहे दलालों के जरिए ?


 बाड़मेर राजस्थान के राज्य सभासंसदो की चांदी हो राखी हेराजस्थान के दो राज्य सभा सांसद ऐसे हे जिनके कोष की राशी दलालों के माध्यम से तीस फीसदी कमीशन लेके खुले आम् बांटी जा रही हे। बाड़मेर जिले में कांग्रेस के दो राज्य सभा सांसदों के करीब ढाई करोड़ रुपयों के प्रस्ताव आयेहें। जिनमे अधिकांस की वितीय और तकनिकी स्वीकृतिया निकल चुकी हें। यह पैसा शिव विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिका रहा हें। पुख्तासुत्रो ने बताया की जयपुर में इन सांसदों के कोष से राशी लेने केलिए दलालों से संपर्क कराना पड़ता हें। तीस फीसदी राशी नकद जमा करने के बाद अनुसंशा पात्र जारी कियाजाता हे। बाड़मेर जिले में राज्य सभा कोष से आये प्रस्तावों का भौतिक सत्यापन या उच्च तरिय कमेटी से जाँच कराई जायव तो सारी पोल पट्टी सामने आ जाये। क्यूंकि इस राशि का प्रयोग किसी भी विकास कार्य के लिये नहि हुआ।

उल्टी कर बैंक के बाहर से ले उड़े चार लाख



सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा कस्बे में शनिवार को बैंक से रूपये लेकर निकले युवक से अज्ञात लुटेरे चार लाख रूपये ले उड़े। लुटेरों ने साजिश के तहत पहले पीडित के ऊपर उल्टी कर दी फिर पैसे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी कर दी है।
Four lakh rupees looted outside bank in Pindwara
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक मंदिर का ठेकेदार पिंडवाड़ा स्थित बैंक से 4 लाख रूपये लेकर जा रहा था। उसकी शर्ट पर अज्ञात युवकों ने उल्टी कर दी। जैसे ही वो बैग को रखकर पास के हैंडपंप पर शर्ट धोने लगा वैसे ही अज्ञात युवक उसका रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। ç

जले में 10 दिनों में ये इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले सिरोही से भी एक महिला से इसी तरह से डेढ़ लाख रूपये लुटे गए थे। जिले में अभी तक जिले में इस तरह की 4 घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस का लुटेरों को पकड़ने में नाकाम रही है।

वसुंधरा ने की कुलदेवी की आराधना

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को मध्य प्रदेश के दतिया स्थित पीताम्बरा पीठ में पूजा-अर्चना की।vasundhara raje offers prayer in peetambara peeth
पीठ में अपने कुलदेवी की आराधना करने के बाद राजे जयपुर लौट आई।

सूत्रों ने बताया कि राजे शानिवार सुबह अपनी कुलदेवी की पूजा-अर्चना करने के लिए दतिया गयीं थीं। उन्होंने गुुरू पूर्णिमा के अवसर पर मां पीताम्बरा के दर्शन किए।

सीएम राजे सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2014-15 का बजट पेश करेंगी। इसके लिए वह शनिवार दिन भर बजट की तैयारियों को लेकर व्यस्त रहेंगी।

बहन ने भाई की प्रेमिका को बुलाया घर, जिंदा जलाया

पटना। बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के पीरारी गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक 18 वर्षीय लड़की की जिंदा जला कर हत्या कर दी गई। 18 years old girl burnt alive by boyfriend sister in saran district
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीरारी गांव के एक युवक मनीष कुमार का गांव की ही एक लड़की सपना के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब एक सप्ताह पूर्व दोनों गांव से भाग गये थे।

पुलिस के अनुसार मनीष अपनी प्रेमिका के साथ दो दिन पूर्व घर लौटा था। मनीष की बहन ज्योती ने शुक्रवार देर रात युवती को अपने घर बुलाया और केरोसिन तेल छिड़कर उसे जला दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि घायल युवती को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती ने मरने से पूर्व पुलिस को दिए बयान में मनीष और ज्योती पर जलाने का आरोप लगाया है।

आरोपी गांव छोड़ कर फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

नितिन गडकरी का मनरेगा को लेकर दिए गए राजे के सुझाव को मानने से इनकार

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी की सरकार ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एक झटका दिया है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने मनरेगा को लेक र दिए गए राजे के सुझाव को मानने से इनकार कर दिया है।nitin gadkari rejects vasundhara suggestions on mgnrega
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून को लेकर राजे के लिखे पत्र के जबाव में गडकरी ने उनके अधिकतर सुझावों को नकार दिया है।

राजे ने ग्रामीण विकास मंत्रालय को लिखे अपने पत्र में पूछा था कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून को एक योजना के तौर पर लागू क्यों नहीं हो सकता है।

उन्होंने लिखा था कि मनरेगा के कानून के तौर पर लागू करने से उसका ज्यादा लाभ लोगों को नहीं मिल पाएगा। उन्होेने कौशल विकास योजनाओं को भी मनरेगा से जोड़ने का सुझाव दिया था।

उनके इन सुझावों को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई थी, उसे डर था कि मोदी सरकार यूपीए सरकार के इस लोकप्रिय काूनन में कोई बदलाव न करे दे इसलिए क ांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।

हालांकि बाद में राजे ने मनेरगा पर अपने दिए गए सुझावों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया और उसको विस्तार से समझाया। लेकिन मोदी सरकार ने उनके सुझावों को नहीं माना।

गडकरी का जवाब
26 जून को लिखे जवाब में गडकरी ने कहा है कि मनरेगा एक योजना के बजाय कानून के तौर पर ही ठीक है। इस कानून से दो लाभ होता है। इससे अकुशल लोगों के लिए रोजगार पैदा होता है और दूसरा यह कि जब खेती किसानी के दिन नहीं होते हैं तो लोगों को उस समय में भी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराया जाता है। इससे उपयोगी संपत्ति का निर्माण होता है जैसे जमीन, पानी और पेड़ ।

उन्होंने कहा कि इस तरह के लक्ष्यों को इस प्रकिया से ही हासिल किया जाना चाहिए, लेकिन इसके लिए मनरेगा को और पारदर्शी बनाया जाए। उन्होंने मनरेगा के फंड को कौशल विकास में इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया।

रेप में 16 साल से बड़े को होगी उम्रकैद!

नई दिल्ली। रेप व मर्डर जैसे गंभीर अपराधों के नाबालिग आरोपी अब 18 वर्ष से कम उम्र की आड़ में बच नहीं पाएंगे। juvenile court can give life imprisonment of 16 age above in rape case
जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में बदलाव के तहत महिला विकास मंत्रालय जिस नए बिल पर विचार कर रहा है। इसके मुताबिक अगर रेप व मर्डर का आरोपी 16 साल से अधिक उम्र का साबित हुआ तो उसे बालिगों की तरह कठोर सजा दी जाएगी।

सजा उम्रकैद भी हो सकती है। हालांकि कुछ बाल संगठनों को इस पर आपत्ति है। लेकिन केंद्र ने इस दिशा में मन बना लिया है। मंत्रालय ने एक्ट में बदलाव के लिए आमजन, सामाजिक और गैर-सरकारी संगठनों से तीन जुलाई तक सुझाव मांगे थे।

सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय को ज्यादतर सुझाव यही मिले हैं कि 16 साल से बड़े बच्चे मानसिक तौर पर परिपक्व हो जाते हैं, लिहाजा उन्हें भी गंभीर मामले में कठोर सजा हों । मंत्रालय ने यह सुझाव लगभग मान लिया हैऔर इसे प्रस्तावित बिल में शामिल किया जा सकता है।

वर्ष 2012 के दिल्ली गैंगरेप के बाद यूपीए सरकार ने प्रस्ताव तैयार किया था कि जुवेनाइल बोर्ड की सिफारिश पर गंभीर मामलों में 16 वर्ष से अधिक उम्र के आरोपियों को उम्रकैद की सजा दी जा सकती है।

विधायक की अनुशंसा पर तीन दर्जन प्रतिनियुक्तियां



बालोतरा 
शिक्षा विभाग के प्रदेश भर में शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां निरस्त करने के आदेश के बावजूद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोतरा के अधीन संचालित विद्यालयो में 125 से अधिक शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर जमे हुए हैं।जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर छह माह पहले ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पूर्व में प्रतिनियुक्ति पर लगाए गए आधे शिक्षकों के आदेश निरस्त किए थे। आधे आज भी प्रतिनियुक्ति पर हैं। इनकी प्रतिनियुक्तियां निरस्त करने की बजाय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने विधायक की अनुशंषा पर नई प्रतिनियुक्तियां की जिससे शैक्षणिक व्यवस्था और बिगड़ गई है। इसका खामियाजा विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को पढ़ाई के रूप में भुगतना पड़ रहा है।MLA recommends three dozen DEPUTATIONS
शिक्षा विभाग के प्रतिनियुक्तियां निरस्त करने के आदेश कागजी शोभामात्र बनकर रह गए हैं। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोतरा के अधिनस्थ विद्यालयों में आज भी करीब 125 शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर होने से इस बात को अच्छी तरह से समझा जा सकता है। जनप्रतिनिधियों, प्रभावशाली व्यक्तियों, उच्चाधिकारियों के दबाव में स्थानीय शिक्षा अधिकारी शिक्षकों की पसंद अनुसार सुविधाजनक स्थानों पर उनकी प्रतिनियुक्तियां करते हैं। रेल मार्ग व बस मार्ग से जुड़े गांवों में इनकी प्रतिनियुक्तियां की जाती है। रसूखात के बल पर प्रतिनियुक्तियां कराने वाले शिक्षक देरी से विद्यालय पहुंचते वहीं जल्दी घरों को रवाना होते हैं।गत एक दशक से अधिक समय से उपखंड क्षेत्र मे यह स्थिति शैक्षणिक व्यवस्था का भट्टा ही बैठ गया है। प्रभावित शिक्षा पर आक्रोशित छात्र व अभिभावक बीते वर्षो में दर्जनों बार विद्यालय को बंद करवा चुके हैं। विरोध प्रदर्शन कर सरकार व प्रशासन को प्रतिनियुक्तियां निरस्त करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सिवाय आश्वासन के आज दिन तक कुछ भी नहीं किया गया।

निरस्त की बजाय और की प्रतिनियुक्तियां
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोतरा के अधिनस्थ विद्यालयों में एक सौसे अधिक शिक्षक प्रतिनियुक्त पर नियुक्त है।बीईईओ ने शिक्षा विभाग के आदेशों की परवाह नहीं करते हुए इनकी नियुक्तियां निरस्त नहीं की।उल्टा विधायक की अनुशंषा पर तीन दर्जन से अधिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां उनके इच्छित स्थानों पर की।

यह कैसी नीति
शैक्षणिक व्यवस्था की आड़ में शिक्षा अधिकारी अपनी मनमर्जी से शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां कर रहे हैं।शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय असाड़ा में तीन शिक्षको की प्रतिनियुक्तियां की। यहां पर कार्यरत शिक्षकों को अन्य स्थानों पर भेजा। इसी तरह ग्राम पंचायत बड़नावा में दो शिक्षकों को नियुक्त किया, तीन को अन्यत्रलगाया। कल्याणपुर में एक शिक्षक को नियुक्त करने के साथ पांच को अन्यत्र लगाया।जसोल में एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने के अलावा चार शिक्षको को अन्यत्र भेजा। गंगावास में तीन शिक्षकों को लगाने के साथ इतने की शिक्षकों को दूसरे विद्यालयों में नियुक्त किया।

मजबूरी है
हमारी मजबूरी है। विधायक की अनुशंषा पर ही प्रतिनियुक्तियां की गई है। हुकमाराम भील ,ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, बालोतरा

अनुशंषा की है
प्रतिनियुक्तियां समाप्त की जानी थी। कई विद्यालयों में बच्चों की संख्या अधिक व अध्यापक कम होने से शैक्षणिक व्यवस्था बिगड़ गई।इस पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए मैंने अध्यापक लगाने के लिए अनुशंषा की। -अमराराम चौधरी , विधायक, पचपदरा