मंगलवार, 8 जुलाई 2014

पाकिस्तान के सिम कार्ड को भारत में मंजूरी!

नई दिल्ली। भारत सरकार जल्द ही पाकिस्तान के सिम कार्ड को भारत में इस्तेमाल करने की इजाजत दे सकती है। pak sim cards to get india nod soon
इस फैसले का मकसद दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना है। इसके पहले भी दोनों सरकारें सुरक्षा कारणों से व्यापारियों की इस मांग को ठुकराती रही हैं।

कॉमर्स सेक्रेटरी राजीव खेर ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर भारत में पाकिस्तान के सिम कार्ड को इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है।

एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, `इस फैसले पर विचार किया जा रहा है। पाकिस्तान से वीजा लेकर भारत आ रहे लोग आतंकवादी नहीं हैं। व्यापारी अगर सिम कार्ड भारत में इस्तेमाल करते हैं तो इससे व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे।`

सूत्रों के मुताबिक, खेर का यह पत्र कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्री निर्मला सीतारमण और पाकिस्तान के खुर्रम दस्तगीर खान की इस महीने 24 जुलाई को होने वाली बैठक से पहले भेजा गया है।

नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद यह पहली द्विपक्षीय बैठक है।

भारत-पाकिस्तान के मंत्री साउथ एशियन फ्री ट्रेड एरिया (साफ्टा) के दौरान मिलेंगे। इस बैठक में दोनों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के रोडमैप पर चर्चा हो सकती है।

अधिकारी के मुताबिक, `पाकिस्तान के सिम को भारत में इस्तेमाल करने की इजाजत देकर भारत टेलिकॉम ट्रैफिक को बेहतर तरीके से मॉनिटर कर सकता है।`

इस मुद्दे पर बहुत जोर देकर कहा जा रहा है कि जिन लोगों को बातचीत करनी होती है तो वो स्काइप से भी बात कर सकते हैं।

अगर दुबई का सिम भारत में इस्तेमाल हो सकता है तो पाकिस्तान के सिम पर पाबंदी से सुरक्षा तो बढ़ नहीं सकती है?

ऎसे में वहां से भारत आ रहे व्यापारी अपने देश में बातचीत के लिए लोकल सिम या फिर दूसरे माध्यम का इस्तेमाल करते हैं।

चादीपुर में ब्रह्माोस का सफल परीक्षण



बालेश्वर : रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन तथा रूस के वैज्ञानिकों के संयुक्त प्रयास से निर्मित जमीन से जमीन पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का चादीपुर आइटीआर के एलसी-3 से सपफलतापूर्वक परीक्षण मंगलवार की सुबह 10.40 बजे किया गया।

यह प्रक्षेपास्त्र 8.4 मीटर लंबा, 0.6 मीटर चौड़ा है। इसका वजन तीन हजार किग्रा है। यह प्रक्षेपास्त्र 300 किग्रा् वजन तक विस्फोटक ढोने एवं 290 किमी तक मार करने की क्षमता रखता है। यह सुपरसोनिक क्रूज प्रक्षेपास्त्र आवाज की गति से भी 2.8 गुना तेज जाने की क्षमता रखता है। इस प्रक्षेपास्त्र को पानी जहाज, हवाई जहाज, जमीन व मोबाइल लाचर से छोड़ा जा सकता है। इस प्रक्षेपास्त्र को किसी भी दिशा एवं लक्ष्य की ओर मनचाहे ढंग से छोड़ा जा सकता है। आज के इसके परीक्षण के मौके पर डीआरडीओ एवं आइटीआर से जुड़े अधिकारियों व वैज्ञानिकों का दल मौके पर मौजूद था। इसकी सटीकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह जमीनी लक्ष्य को 10 मीटर की ऊंचाई तक से भेद सकता है। इस मिसाइल को बहुउद्देश्यीय प्लेटफार्म प्रक्षेपित किया जा सकता है। रूस के साथ संयुक्त रूप से विकसित ब्रह्मोस एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। इसका प्रक्षेपण पनडुब्बी पोर्ट विमान या जमीन आधारित मोबाइल आटोनमस लाचर से भी किया जा सककता है। ब्रह्मोस का एक बेड़ा पहले से ही सेना में कार्यात्मक रूप से शामिल हो चुका है। ब्रह्मोस मिसाइल एक दो चरणीय वाहन है। इसमें ठोस प्रोपेनेट बुस्टर तथा एक तरल प्रोपेनेट रैमजैम सिस्टम है। ब्रह्मोस का पहला परीक्षण 12 जून 2001 को आइटीआर चादीपुर से ही किया गया था।

नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से आज पेश पहले रेल बजट की मुख्य बातें इस प्रकार हैं...



नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से आज पेश पहले रेल बजट की मुख्य बातें इस प्रकार हैं...Image Loading
1. मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर जल्द बुलेट ट्रेन चलाने का इरादा।

2. नौ प्रमुख महानगरों तथा विकास केंद्रों को जोड़ने वाली उच्च गति की रेलगाडियां चलाने के लिए हीरक चतुर्भुज की स्थापना।

3. चुनिंदा नौ सेक्टरों में 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेनें चलाना।

4. रेलगाडियों में सुरक्षा के लिए तैनात रेल सुरक्षा बल के कर्मियों को मोबाइल फोन मुहैया कराया जाएगा, जिससे संकट के समय यात्री उनसे संपर्क कर सकें।

5. ऑनलाइन टिकट बुकिंग क्षमता बढ़ाई जाएगी और प्रति मिनट 7200 टिकट जारी की जाएंगी तथा एक साथ 1,20,000 लोग इंटरनेट से टिकट प्राप्त कर सकेंगे।

6. इंटरनेट के माध्यम से प्लेटफॉर्म और अनारक्षित टिकट भी हासिल किये जा सकेंगे।

7. अगले पांच साल में रेलवे पूरी तरह से कागजरहित, कंप्यूटरीकृत होगा।

8. ए-1 और ए श्रेणी के सभी स्टेशनों और चुनिंदा गाडिम्यों में वाई-फाई सेवाएं।

9. यात्रियों के लिए मोबाइल आधारित वेक-अप कॉल और गंतव्य पर पहुंचने की मोबाइल आधारित सूचना।

10. प्रसिद्ध ब्रांड के रेडी-टू-ईट भोजन की व्यवस्था शुरू करना।

11. ईमेल, एसएमएस और स्मार्ट फोन के जरिये रेलगाडियों में स्थानीय व्यंजन मुहैया कराने के लिए बड़े स्टेशनों पर फूड कोर्ट स्थापित करना।

12. टूटी हुई पटरियों और वेल्डिंग की विफलताओं का पता लगाने के लिए अल्ट्रासोनिक ब्रोकन रेल डिटेक्शन (यूबीआरडी) प्रणाली।

13. सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल में 4000 महिलाओं सहित 11000 सुरक्षाकर्मियों की भर्ती।

14. सभी प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर भिन्न रूप से सक्षम व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैटरी चालित कार।

15. पार्किंग और प्लेटफॉर्म के लिए कांबो टिकट जारी करने का प्रस्ताव।

16. रेलवे विश्रामालयों की ई-बुकिंग।

17. 18 नई लाइनों के लिए सर्वेक्षण।

18. पांच नयी जनसाधारण गाडियां, 5 प्रीमियम, 6 एसी और 27 नयी एक्सप्रेस गाडियां शुरू की जाएंगी।

19. आठ नई यात्री गाडियां, 5 डेमू सेवाएं तथा 2 मेमू सेवाएं शुरू की जाएंगी और 11 गाडियों का विस्तार किया जाएगा।

20. चालू परियोजनाओं की स्थिति ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी।

21. 25 लाख रुपये या उससे अधिक की खरीद के लिए ई-खरीद अनिवार्य होगी।

22. अगले दो महीने में माल डिब्बों की मांग ऑनलाइन शुरू कर दी जाएगी।

23. नमक की ढुलाई के लिए जंगरोधी मालडिब्बों की शुरुआत।

24. दो साल के अंदर मुंबई के लिए अतिरिक्त 864 अत्याधुनिक ईएमयू उपलब्ध कराना।

25. नेशनल डेयरी बोर्ड और अमूल के साथ मिलकर विशेष दूध टैंकर गाडियों का प्रावधान।

26. दूरदराज के रेल कर्मचारियों के बच्चों को रेलटेल ओएफसी (ऑप्टिकल फाइबर केबल) नेटवर्क के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना।

27. रेलवे भूमि की जीआईएस मैपिंग और डिजिटलीकरण।

28. कर्मचारी हित निधि में प्रति व्यक्ति अंशदान 500 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये करना।

29. वातानुकूलित रेल इंजन केबिनों की व्यवस्था के लिए अध्ययन।

30. रेलवे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आंतरिक राजस्व स्रोत और सरकारी वित्तपोषण अपर्याप्त होने के चलते रेल सेक्टर में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल से अनुमति ली जाएगी।

संसद में मचा कोहराम, BJP-TMC सांसद भिड़े!



नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने बीजेपी के एक सांसद पर बदसलूकी और हाथापाई करने का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की सांसद काकोली दास्तीदार का आरोप है कि बीजेपी के एक बुजुर्ग सांसद ने हाथापाई और बदसलूकी की।

काकोली के मुताबिक बुजुर्ग सांसद ने उन्हें न केवल गाली दी बल्कि धमकियां भी दीं। काकोली ने ऐसा करने वाले सांसद का नाम तो नहीं बताया लेकिन ये जरूर कहा कि आरोपी सांसद नशे जैसी हालत में नजर आ रहे थे।


काकोली के मुताबिक ये सब संसद भवन के भीतर हुआ और संसद की कार्यवाही के दौरान ही हुआ। रेल बजट पसंद नहीं आने पर टीएमसी के सांसद सरकार का विरोध कर रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे। काकोली के मुताबिक तभी 7-8 सांसद उनसे बदसलूकी पर उतर आए। उनमें से कुछ ने उनके कपड़े खींचने की भी कोशिश की।



काकोली के मुताबिक मार्शल के दखल के बाद मामला शांत हो पाया। काकोली के आरोप बेहद गंभीर हैं लेकिन बीजेपी के कई सांसदों ने इन आरोपों को खारिज करने की कोशिश की। लेकिन काकोली ने संसद के भीतर की सुरक्षा व्यवस्था और सत्ताधारी सांसदों के व्यवहार पर गंभीर सवाल जरूर खड़े किए।



हाथापाई और गालीगलौच का आरोप बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर पर लग रहा है। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि मैंने कोई गलती नहीं की है। टीएमसी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दे रहे थे। ये लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं। मैंने किसी महिला के साथ कोई बदतमीजी नहीं की है।



आईबीएन संवाददाता नीरज गुप्ता ने सांसद काकोली घोष से बातचीत की। काकोली ने बताया कि संसद के भीतर मारपीट की नौबत आ गई। हाउस चल रहा था और हम नारेबाजी कर रहे थे क्योंकि हमें रेल बजट पसंद नहीं आया। लेकिन अचानक 7-8 सांसद सामने आ गए और हमें गंदी गाली दी। हमारे कपड़े खींचने की कोशिश की गई। उन्हें रोकने के लिए मार्शल रो आना पड़ा। हम अगर असुरक्षित रहेंगे तो हाउस में कैसे आएंगे।



वहीं बीजेपी सांसद हरीश द्विदी ने कहा कि जब से सदन बैठे थे तभी से ये लोग हल्ला कर रहे थे। पार्टी की तरफ से कोई गाली नहीं दी गई है। ये लोग मोदी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इस पर हमारे सांसद ने हस्तक्षेप किया और पूछा कि आप क्यों इस तरह से कर रहे हैं। इस पर कुछ महिलाएं उनकी तरफ दौड़ीं। तब बीजेपी के सांसद भी उनको बचाने के लिए दौड़े।



जबकि बीजेपी नेता जगदम्बिका पाल ने कहा कि टीएमसी के सांसद प्रधानमंत्री के खिलाफ नारे लगा रहे थे। जैसे वो निश्चय करके आए हों कि बजट का विरोध करेंगे। मोदी जी के खिलाफ व्यक्तिगत नारे लगा रहे थे। इस बात का सदन गवाह है, पत्रकार और CCTV गवाह है। आचरण की बात है तो आप तापस पाल का आचरण देखिए। उनके खिलाफ तो कुछ नहीं किया। पब्लिसिटी के लिए ड्रामा किया गया है।

मोदी सरकार का राजस्थान को ठेंगा, केवल चार नई ट्रेन -



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का पहला रेल बजट राजस्थान के लिए निराशाजनक रहा। रेल बजट में राजस्थान को एक भी सेमी हाई स्पीड ट्रेन नहीं मिली। साथ ही डेमू और मेमू की आस भी अधूरी रही। जबकि जयपुर इस तरह के ट्रेन की उम्मीद की जा रही थी। बजट में प्रदेश को केवल चार नई ट्रेन मिली, जबकि दो ट्रेनों का विस्तार किया गया।
Disappointment for Rajasthan in rail budget, only 4 new trains
प्रदेश को कोई भी नई रेल लाइन नहीं मिली। हालांकि जयपुर-कोटा के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण की घोषणा की गई। इसके साथ ही उज्जैन-झालावाड़-आगर-सुसनेर-सोयथ के बीच नई रेल लाइन के लिए सर्वे की घोषणा की गई है।

प्रदेश के महत्वपूर्ण रेल स्टेशनों जोधपुर, अजमेर को तो एक भी नई ट्रेन नहीं मिली। प्रदेश को एक प्रीमियम एक्सप्रेस, दो एक्सप्रेस ट्रेन और एक पैसेेेंजर ट्रेन मिली है। वहीं दो ट्रेनों का विस्तार किया गया है।

ये टे्रन मिली राजस्थान को
जयपुर - मदुरई प्रीमियम एक्सप्रेस
बांद्रा-जयपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया नागदा कोटा
बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर
हजूर साहेब नांदेड़-बीकानेर साप्ताहिक


ट्रेनों का विस्तार
दिल्ली सराय रोहिल्ला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस का बीकानेर तक
लुधियाना-हिसार पैंसेजर को सादुलपुर तक

-  

भंवरी के बेटे और पति को जान से मारने की धमकी



जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी के बेटे साहिल और पति अमरचंद को जान से मारने की धमकी दी गई है। साहिल ने सोमवार को अपने वकील योगेश कोठारी के जरिए अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा कि उसे अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। इस पर कोर्ट ने बिलाड़ा पुलिस थाना को साहिल व केन्द्रीय कारागृह जोधपुर के अधीक्षक को अमरंचद को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए हैं।
Death threat to Bhanwari Devi`s son Sahil and husband Amarchand
दरअसल, इस मामले में सोमवार को अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत में भंवरी देवी के पुत्र साहिल के बयान होने थे। बयान से पहले ही साहिल ने प्रार्थना पत्र पेश कर कहा कि पांच जुलाई को रात 9 बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने घर आकर उसे धमकाया कि यदि उसने मुल्जिमों के खिलाफ गवाही दी तो उसकी व उसके पिता की हत्या कर दी जाएगी।

इस पर न्यायाधीश महेन्द्र कुमार सिंहल ने इसे गंभीरता से लेते हुए बिलाड़ा थानाधिकारी को साहिल को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। वहीं केन्द्रीय कारागृह जोधपुर के अधीक्षक को अमरचंद की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। साहिल ने दो छोटी बहनों व बूढ़ी दादी को भी सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है। उसने कहा कि अत्यधिक भयभीत होने के कारण आज वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। इस दौरान सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक एस.एस. यादव व विशिष्ट लोक अभियोजक अशोक जोशी ने अन्य गवाह राणाराम विश्नोई के बयान करवाने से मना कर दिया।

हैप्पी बर्थडे नीतू सिंह



सत्तर के दशक की मशहूर बॉलीवुड अदाकारा नीतू सिंह की पहचान आज रणवीर कपूर की मां तथा ऋषि कपूर की पत्नी के रूप में है। उनका जन्म 8 जुलाई 1958 को नई दिल्ली में हरप्रीत कौर के रूप में हुआ।
Happy birthday Neetu Singh
मुंबई में अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद वह हिन्दी फिल्मों से जुड़ गई। उन्हें पहला मौका यादों की बारात में एक छोटे से रोल के साथ मिला। फिल्म सफल रही और नीतू सि ंह का अभिनय करियर चल निकला। उन्होंने दीवार, धरमवीर, परवरिश, अमर अकबर एन्थोनी, कभी-कभी जैसी कई सुपर हिट फिल्में दी।

21 वर्ष की उम्र में ही नीतू सिंह ने अपने सह-अभिनेता ऋषि कपूर से विवाह कर लिया। विवाह के बाद वह फिल्मों से अघोषित रूप से अलग हो गई। वर्ष 2009 में उन्होंने फिल्म लव आज कल से फिल्मों में वापसी की। अपने सहज और चुलबुले अभिनय के लिए मशहूर नीतू सिंह को फिल्म काला पत्थर में बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस के लिए फि ल्मफेयर अवॉर्डस में भी नोमिनेट किया गया।

 

श्रीकृष्ण के मंत्र मनुष्य सभी बाधाओं एवं कष्टों से सदैव मुक्त रहते हैं.



||भगवान श्रीकृष्ण का मूलमंत्र ||

'कृं कृष्णाय नमः'

यह श्रीकृष्ण का मूलमंत्र है. इस मूलमंत्र का जाप अपना सुख चाहने वाले प्रत्येक मनुष्य को प्रातःकाल 

नित्यक्रिया व स्नानादि के पश्चात एक सौ आठ बार करना चाहिए. ऐसा करने वाले मनुष्य सभी बाधाओं 

एवं कष्टों से सदैव मुक्त रहते हैं.
||सप्तदशाक्षर श्रीकृष्णमहामन्त्र :||
'ऊ श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा'
यह श्रीकृष्ण का सप्तदशाक्षर महामंत्र है. इस मंत्र का पांच लाख जाप करने से यह मंत्र सिद्ध हो जाता है.जप के समय हवन का दशांश अभिषेक का दशांश तर्पण तथा तर्पण का दशांश मार्जन करने का विधान शास्त्रों में वर्णित है. जिस व्यक्ति को यह मंत्र सिद्ध हो जाता है उसे सबकुछ प्राप्त हो जाता है.
||सात अक्षरों वाला श्रीकृष्ण मंत्र ||
'गोवल्लभाय स्वाहा'
इस सात (7) अक्षरों वाले श्रीकृष्ण मंत्र का जाप जो भी साधक करता है उसे संपूर्ण सिद्धियों की प्राप्ति होती है.
||आठ अक्षरों वाला श्रीकृष्ण मन्त्र ||
'गोकुल नाथाय नमः'
इस आठ(8) अक्षरों वाले श्रीकृष्णमंत्र का जो भी साधक जाप करता है उसकी सभी इच्छाएं व अभिलाषाएं पूर्ण होती हैं।.
||दशाक्षर श्रीकृष्ण मन्त्र ||
'क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलांगाय नमः'
यह दशाक्षर (10) मन्त्र श्रीकृष्ण का है. इसका जो भी साधक जाप करता है उसे संपूर्ण सिद्धियों की प्राप्ति होती है.
||द्वादशाक्षर श्रीकृष्ण मन्त्र ||
'ॐ नमो भगवते श्रीगोविन्दाय'
इस कृष्ण द्वादशाक्षर (12) मन्त्र का जो भी साधक जाप करता है, उसे सबकुछ प्राप्त हो जाता है.

||बाईस अक्षरों वाला श्रीकृष्ण मन्त्र ||
'ऐं क्लीं कृष्णाय ह्रीं गोविंदाय श्रीं गोपीजनवल्लभाय स्वाहा ह्‌सों'
यह बाईस (22) अक्षरों वाला श्रीकृष्ण का मंत्र है जो भी साधक इस मंत्र का जाप करता है उसे वागीशत्व की प्राप्ति होती है.
||तेईस अक्षरों वाला श्रीकृष्ण मन्त्र ||

'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीकृष्णाय गोविंदाय गोपीजन वल्लभाय श्रीं श्रीं श्री'

यह तेईस (23) अक्षरों वाला श्रीकृष्ण का मंत्र है. जो भी साधक इस मंत्र का जाप करता है उसकी सभी बाधाएं स्वतः समाप्त हो जाती हैं.
||अट्ठाईस अक्षरों वाला श्रीकृष्ण मन्त्र ||
'ॐ नमो भगवते नन्दपुत्राय आनन्दवपुषे गोपीजनवल्लभाय स्वाहा'

यह अट्ठाईस (28) अक्षरों वाला श्रीकृष्णमन्त्र है. जो भी साधक इस मंत्र का जाप करता है उसको समस्त अभिष्ट वस्तुएं प्राप्त होती हैं.
||उन्तीस अक्षरों वाला श्रीकृष्ण मन्त्र ||
'लीलादंड गोपीजनसंसक्तदोर्दण्ड बालरूप मेघश्याम भगवन विष्णो स्वाहा'

यह उन्तीस(29) अक्षरों वाला श्रीकृष्णमन्त्र है. इस श्रीकृष्णमंत्र का जो भी साधक एक लाख जप और घी, शकर तथा शहद में तिल व अक्षत को मिलाकर होम करते हैं, उन्हें स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.
बत्तीस अक्षरों वाला श्रीकृष्ण मन्त्र :
गोविन्दाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।''नन्दपुत्राय श्यामलांगाय बालवपुषे कृष्णाय

यह बत्तीस (32) अक्षरों वाला श्रीकृष्णमन्त्र है. इस श्रीकृष्णमंत्र का जो भी साधक एक लाख बार जाप करता है तथा पायस, दुग्ध व शकर से निर्मित खीर द्वारा दशांश हवन करता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
तैंतीस अक्षरों वाला श्रीकृष्ण मन्त्र :
'ॐ कृष्ण कृष्ण महाकृष्ण सर्वज्ञ त्वं प्रसीद मे। रमारमण विद्येश विद्यामाशु प्रयच्छ मे॥'
यह तैंतीस (33) अक्षरों वाला श्रीकृष्णमन्त्र है. इस श्रीकृष्णमंत्र का जो भी साधक जाप करता है उसे समस्त प्रकार की विद्याएं निःसंदेह प्राप्त होती हैं.
विपत्ति-नाश के लिये

हे कृष्ण द्वारकावासिन् क्वासि यादवनन्दन।

आपद्भिः परिभूतां मां त्रायस्वाशु जनार्दन" ||1||
विधिः- इस मन्त्र का कम-से-कम १०८ बार स्वयं जप करे. कुछ दिन जपने के बाद स्वप्न में आदेश सम्भव है. अनुष्ठान के लिये ५१००० जप और दशांश ५१०० जप या आहुतियां आवश्यक है.
हा कृष्ण द्वारकावासिन् क्वासि यादवनन्दन।
आपद्भिः परिभूतां मां त्रायस्वाशु जनार्दन।।
हा कृष्ण द्वारकावासिन् क्वासि यादवनन्दन।

कौरवैः परिभूतां मां किं न त्रायसि केशवः" ||2।।
विधिः- उपर्युक्त दोनों मन्त्रों का ३२ हजार जप करने से बड़े-बड़े संकट दूर हो जाते हैं.
ॐ कार्पण्यदोषोपहतस्वभावः पृच्छामि त्वां धर्मसम्मूढचेताः
यच्छ्रेयः स्यान्निश्चितं ब्रूहि तन्मे शिष्यस्तेऽहं शाधि मां त्वां प्रपन्नम्" ||3||
विधिः- प्रतिदिन विधिवत् भगवान् श्रीकृष्ण का या भगवान् विष्णु का पूजन करके उपर्युक्त मन्त्र का १२ दिनों में २५००० जप करने से स्वप्न के द्वारा कार्यसिद्धि का ज्ञान होता है.
ॐ नमो भगवते तस्मै कृष्णायाकुण्ठमेधसे।

सर्वव्याधिविनाशाय प्रभो माममृतं कृधि” ||4||
विधिः- इस मन्त्र का प्रतिदिन प्रातःकाल जगते ही बिना किसी से कुछ बोले तीन बार जप करने से सब अनिष्ट का नाश होता है. इसका अनुष्ठान ५१००० मन्त्र जप तथा ५१०० दशांश हवन से सम्पन्न हो जाता है.
ॐ रां श्रीं ऐं नमो भगवते वासुदेवाय ममानिष्टं नाशय नाशय मां सर्वसुखभाजनं सम्पादय सम्पादय हूं हूं श्रीं ऐं फट् स्वाहा" ||5||
विधिः- इस मन्त्र का प्रतिदिन १०८ बार जप करना चाहिये.
कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।

प्रणतः क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः" ||6||
विधिः- संकटासन्न द्रोपदी की अवस्था का ध्यान करें तथा ७ बार उक्त मन्त्र का जाप करें. अथवा प्रतिदिन १०८ बार जप करना चाहिये.
सब प्रकार की मनोकामना की पूर्ति के लिये-
ॐ ऐं ह्रीं श्रीं नमो भगवते राधाप्रियाय राधा-रमणाय गोपीजनवल्लभाय ममाभीष्टं पूरय पूरय हुं फट् स्वाहा।
विधिः- इस मन्त्र को कदम्बकाष्ट की छोटी पीठिका (चौकी) पर अष्टगन्ध अथवा कपूर और केशर से अनार की कलम से लिखकर षोडशोपचार से पूजन करे. प्रतिदिन का जप १८०० से कम नहीं होना चाहिये. कुल जप-संख्या सवा लाख है. तदुपरान्त साढ़े बारह हजार दशांश होम के लिये जप करना चाहिये.
"जय जय श्री राधे"

सोमवार, 7 जुलाई 2014

राजस्थान के 24 जिलों में सूखे के हालात

जयपुर। राजस्थान में इस साल कमजोर मानसून के चलते 33 में से 24 जिलों में सूखे के हालात उत्पन्न हो गए है। Rajasthan 24 districts things to drought
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सात जुलाई तक राज्य के एक मात्र भरतपुर जिले में सामान्य से अधिक वर्षा रिकार्ड हुई है जबकि आठ जिलों बीकानेर,हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, चूरू, करौली, अलवर, झुंझुनूं एवं सीकर में सामान्य बरसात हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार राज्य के धौलपुर, दौसा एवं जयपुर में बहुत कम वर्षा हुई है। इसके अलावा जोधपुर एवं उदयपुर संभागों के सभी 6 जिले अजमेर और कोटा संभागों के सभी चार तथा भरतपुर संभाग का सवाईमाधोपुर जिले में बरसात नहीं होने से सूखे की चपेट में आ गए है।

 

छात्रा का खुलासा, स्कूल में ही खेला जाता था "सेक्स गेम" -



लंदन। बकिंघम में स्थित प्रतिष्ठित स्टोव स्कूल की एक पूर्व छात्रा के खुलासे ने जहां स्कूल प्रशासन की नींद उड़ा दी, वहीं छात्र-छात्राओं के परिजनों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया। खुलासे के बाद यूनाइटेड किंगडम का यह स्कूल विवादों में घिर गया है। पूर्व छात्रा का कहना है कि स्कूल में ही स्टूडेंट्स खुलेआम बिना किसी रोक-टोक के साथ एक दूसरे से सेक्स करते थे। 2006-08 की पास आउट लिव स्टीवन्स का कहना है कि छात्र सेक्स को लेकर अजीबोगरीब शर्तें लगाते थे और स्टूडेंट्स की इन हरकतों के बारे में स्कूल टीचर्स को पूरी जानकारी रहती थी लेकिन वे चाहकर भी कुछ नहीं कर पाते थे।
students play sex game in stowe school - former students
एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कई बार तो छात्र स्कूल के मैदान, क्लास रूम, क्रिकेट पैवेलियन या बोर्डिंग हाउस में ही सेक्स कर लिया करते थे। साथ ही छात्रा ने बताया कि 750 एकड़ में फैली स्कूल की 40 इमारतों में सेक्स को लेकर "टेम्पल चैलेंज" नाम का एक गेम खेला जाता था। हालांकि, छात्रा ने ये भी बताया कि 'सेक्स गेम' में कोई 'वन नाइट स्टैंड' नहीं थे, बल्कि ज्यादातर जोड़े एक-दूसरे से मोहब्बत करते थे। लिव के मुताबिक, सभी स्टूडेंट्स की उम्र 16 साल से ज्यादा ही थी।
गौरतलब है कि ब्रिटेन के नियमों के मुताबिक, 16 साल की उम्र में सहमति से संबंध बनाना कानूनी रूप से वैध है।

-  

गजब! बकरी की तीन दिन की बच्ची दे रही है दूध

अटरू। राजस्थान के बारां जिले के छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के गुंदलाई गांव में एक बकरी की बच्ची पैदा होने के तीन दिन बाद ही से दूध दे रही है।three day goat kid giving milk in baran rajasthan
यह बच्ची अब 16 दिन की हो चुकी है और सामान्य बकरियों की तरह दूध दे रही है।

यह नजारा ग्रामीणों के लिए जहां कौतुहल का विषय बना हुआ है वहीं पशुपालन विभाग भी इस मामले में हैरत में है।

जानकारी के अनुसार मिलने पर राजस्थान पत्रिका संवाददाता गुंदलाई गांव पहुंचा तो बकरी की इस बच्ची का दूसरी बकरी की बच्ची दूध पी रही थी।

गुंदलाई निवासी राजमल मीणा की बकरी ने 15 दिन पूर्व इस बच्ची को जन्म दिया तो उसके तीन दिन बाद उसने स्तन सेे अपने आप दूध आने लगा।

जब उनहोंने गादी (स्तन) देखे तो गादी बाहर आई हुई थी। राजमल के अनुसार उसने बकरी की इस बच्ची का दूध निकाला तो उसने एक कप भरकर दूध दिया।

अब तो उसका यह रोजाना का क्रम हो गया है। राजमल के पास करीब एक दर्जन बकरियां है।

अजीब सा मामला
पुशपालान विभाग क संयुक्त निदेशक डॉ. विजय सिंह ने बताया कि मेरे जीवन में ऎसा पहला केस मेरे सामने आया है। अजीब साम मामला है। हारमोंस से सम्बन्घित गड़बड़ हो सकती है।

आरएसएस के वरिष्ठ नेता राम माधव और शिव प्रकाश भाजपा में शामिल



नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दो वरिष्ठ नेता राम माधव और शिव प्रकाश सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। हालांकि, अभी पार्टी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। सूत्रों का कहना है भाजपा जल्द ही इसका आधिकारिक ऎलान करेगी। राम माधव और प्रकाश दोनों ही आरएसएस में प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक उनकी पार्टी में एंट्री कराने का फैसला आरएसएस की मध्यप्रदेश के उज्ौन में हुई बैठक में किया गया। साथ ही बैठक में अन्य संघ नेताओं के ट्रांसफर, पोस्टिंग और नियुक्ति पर चर्चा की गई थी।
RSS seniors leaders Ram Madhav, Shiv Prakash join BJP
ऎसा पहली बार नहीं हो रहा है, इससे पहले भी कई बार आरएसएस के नेताओं को भाजपा में शामिल किया गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि राम माधव को उनके कद के अनुरूप पार्टी में स्थान दिया जाएगा। चर्चा है कि राम माधव को सीधे भाजपा महासचिव का पद दिया जा सकता है। माधव ने सोमवार शाम को घोषणा की कि उन्हें भाजपा में भेजा रहा है।

-   

रविवार, 6 जुलाई 2014

गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल का मिजोरम तबादला



नई दिल्ली
मोदी सरकार ने यूपीए सरकार के कार्यकाल में नियुक्त राज्यपालों को बदलने की अपनी मुहिम के तहत रविवार को एक और कदम उठाया। गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल का तबादला कर दिया। उन्हें बाकी कार्यकाल के लिए मिजोरम भेजा गया है। गुजरात का प्रभार फिलहाल राजस्थान की राज्यपाल मारग्रेट अल्वा को सौंपा गया है। मिजोरम के राज्यपाल पी. पुरुषोत्तम को नगालैंड भेजा गया है। गौरतलब है कि मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो लोकायुक्त के मसले पर बेनीवाल से उनके रिश्ते बहुत मधुर नहीं थे।
Gujarat Governor Kamla Beniwal transferred and appointed as Governor of Mizoram
मोदी सरकार इन दिनों यूपीए सरकार में नियुक्त राज्यपालों को हटाने के मिशन पर है। इसके तहत पांच राज्यपाल अभी तक इस्तीफा दे चुके हैं। उत्तर प्रदेश के गवर्नर बीएल जोशी, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त और नगालैंड के गवर्नर अश्विनी कुमार पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं, जबकि पश्चिम बंगाल के एमके नारायणन और गोवा के बीवी वांचू चॉपर डील मामले में हुई पूछताछ के बाद अपना पद छोड़ चुके हैं। दो राज्यपाल एच. आर. भारद्वाज (कर्नाटक) और देवानंद कुंवर पिछले महीने रिटायर हो गए।

हालांकि यूपीए सरकार द्वारा नियुक्त कई राज्यपाल अब भी अपने पद पर कायम हैं। इनमें गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल भी शामिल हैं। इसके अलावा शंकरनारायणन (महाराष्ट्र), शीला दीक्षित (केरल), जगन्नाथ पहाड़िया (हरियाणा), शिवराज वी. पाटील (पंजाब) भी वे राज्यपाल हैं, जिन्हें मोदी सरकार बदलना चाहती है।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को राज्यपाल नियुक्त करने पर विचार कर रही है। ऐसे जिन नेताओं के नामों की अटकलें हैं उनमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष केसरी नाथ त्रिपाठी, पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाइक, लखनऊ के पूर्व सांसद लालजी टंडन, भोपाल के पूर्व सांसद कैलाश जोशी, केरल के बीजेपी नेता ओ राजगोपाल भी शामिल हैं।

14 को सामुहिक कार्य बहिष्कार करेगे बिजली कर्मचारी

14 को सामुहिक कार्य बहिष्कार करेगे बिजली कर्मचारी

भारतीय मजदूर श्रमिक संघ, विद्युत तकनीकी कर्मचारी यूनियन ने दी लिया संयुक्त निर्णय, पूरे प्रदेश में होगा प्रदर्शन इंजीनियर एसोसिएशन 13 को तय करेगी रणनीति
बाड़मेर, 06 जुलाई।
बिजली कंपनियों को निजी हाथो में सौपने के विरोध मंे रविवार को विद्युत तकनीकी कर्मचारी यूनियन की बैठक प्रदेश संयोजक नरेन्द्रसिंह, संभाग अध्यक्ष आईदानसिंह ईंदा के सानिध्य मंे आयोजित हुई। बैठक में 14 जुलाई एक दिन का सांकेतिक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया। इस विरोध प्रदर्शन के लिए भारतीय मजदूर श्रमिक संघ ने भी सहमति दी हैं, वह भी 14 जुलाई को धरना देगी। वहीं निजीकरण के विरोध के खिलाफ रणनीति तय करने के लिए इंजीनियर यूनियन 13 जुलाई को बैठक कर निर्णय लेगी।
बैठक में प्रदेश संयोजक नरेन्द्रसिंह ने कहा कि सरकार पीपीपी मॉडल के जरिये पहले शहरों को और बाद में ग्रामीण क्षेत्रों को निजी हाथो में देकर बड़ी निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाना चाहती हैं, इससे बिजली कर्मचारियों के साथ ही आम जनता को भी नुकसान हैं। जनता को जहां बिजली मंहगी दरो पर मिलेगी वहीं कर्मचारियों को उनके काम की कोई गारंटी नहीं रहेगी। संभाग अध्यक्ष आईदानसिंह ईंदा ने बताया कि अगर कर्मचारी अभी नहीं चेते तो वह दिन दूर नहीं जब जनता और कर्मचारी निजी हाथो की कटपूतली बन जाए। उन्होंने सभी संगठनों से एक स्वर मंेे सरकार के इस निर्णय का विरोध करने का आव्हान किया। साथ ही आपसी मतभेद और विचारों की कड़वाहटन को भुलने का बात कही। जिला प्रवक्ता रमेश पंवार ने बताया कि बैठक में 14 जुलाई को सामुहिक रूप से कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया। इसके तहत भारतीय मजदूर श्रमिक संघ और विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन से जुड़े सभी कर्मचारी अवकाश पर रहेगे। यह प्रदर्शन बाड़मेर सहित अन्य जिलो में भी 14 जुलाई को ही आयोजित होगा। प्रदर्शन को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एवं अधीक्षण अभियंता को प्रबंध निदेशक के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा। बैठक में शिव, पचपदरा, पादरू, बाड़मेर शहर प्रथम एवं द्वितीय, एवं बाड़मेर ग्रामीण उपखण्ड सहित अन्य उपखण्डों के कर्मचारी मौजुद रहे, सभी ने एक स्वर मंे इस आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया।

शर्मनाक! यूपी में टीचर से रेप कर तीन छात्रों ने बनाया एमएमएस -



मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक 23 वर्षीय स्कूल अध्यापिका का तीन छात्रों ने अपहरण कर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। मामला जिले के बलवाखेड़ी गांव का है, जहां पर छात्रों ने अध्यापिका के साथ रेप कर उसे किसी को भी घटना के बारे में न बताने की धमकी भी दी। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक जब एक आरोपी अध्यापिका के साथ रेप कर रहा था उसके दो दोस्त उसकी वीडियो बना रहे थे। घटना तब हुई जब पीडिता ट्यूशन पढ़ाने के बाद अपने घर लौट रही थी। तीनों आरोपी सौरभ, विपिन और मोहित कॉलेज छात्र हैं।
23-year-old teacher raped by three students
पीडिता के बयान के मुताबिक आरोपी मोहित पीछे से आया और मेरे मुंह को दबा लिया जिसकी वजह से मैं चीख नहीं सकी और वह मुझे नजदीक में ही एक खाली घर में ले गया। उसके बाद मोहित ने अपने दो दोस्तों को फोन किया। उसके दोनों दोस्तों ने अपने फोन से रेप का वीडियो बनाया। रेप के बाद उन्होंने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने इसके बारे में किसी को भी बताया को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

घटना के बाद युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को अपनी आपबीती के बारे में बताया। जिसके बाद युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रेप करने और अश्लील एमएमएस बनाने का मामला दर्ज किया है। शनिवार देर रात तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने पीडिता को मेडिकल जांच के लिए भेजा और जांच की जा रही है।

ैऎसे ही घटना दो सप्ताह पहले मुजफ्फरनगर में घटी थी। तब एक 20 वर्षीय युवती के साथ आठ लोगों ने गैंगरेप किया था। इस घटना का भी आरोपियों ने वीडियो बनाया था। जिसे बाद वीडियो को वट्सअप पर सर्कुलेट कर दिया गया था। युवती ने बताया था कि उसे धमकी दी गई थी कि अगर उसने पुलिस को इसकी शिकायत की तो उसे वीडियो को इंटरनेट पर डाल दिया जाएगा।

-