मंगलवार, 8 जुलाई 2014

मोदी सरकार का राजस्थान को ठेंगा, केवल चार नई ट्रेन -



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का पहला रेल बजट राजस्थान के लिए निराशाजनक रहा। रेल बजट में राजस्थान को एक भी सेमी हाई स्पीड ट्रेन नहीं मिली। साथ ही डेमू और मेमू की आस भी अधूरी रही। जबकि जयपुर इस तरह के ट्रेन की उम्मीद की जा रही थी। बजट में प्रदेश को केवल चार नई ट्रेन मिली, जबकि दो ट्रेनों का विस्तार किया गया।
Disappointment for Rajasthan in rail budget, only 4 new trains
प्रदेश को कोई भी नई रेल लाइन नहीं मिली। हालांकि जयपुर-कोटा के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण की घोषणा की गई। इसके साथ ही उज्जैन-झालावाड़-आगर-सुसनेर-सोयथ के बीच नई रेल लाइन के लिए सर्वे की घोषणा की गई है।

प्रदेश के महत्वपूर्ण रेल स्टेशनों जोधपुर, अजमेर को तो एक भी नई ट्रेन नहीं मिली। प्रदेश को एक प्रीमियम एक्सप्रेस, दो एक्सप्रेस ट्रेन और एक पैसेेेंजर ट्रेन मिली है। वहीं दो ट्रेनों का विस्तार किया गया है।

ये टे्रन मिली राजस्थान को
जयपुर - मदुरई प्रीमियम एक्सप्रेस
बांद्रा-जयपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक वाया नागदा कोटा
बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर
हजूर साहेब नांदेड़-बीकानेर साप्ताहिक


ट्रेनों का विस्तार
दिल्ली सराय रोहिल्ला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस का बीकानेर तक
लुधियाना-हिसार पैंसेजर को सादुलपुर तक

-  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें