सोमवार, 7 जुलाई 2014

आरएसएस के वरिष्ठ नेता राम माधव और शिव प्रकाश भाजपा में शामिल



नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दो वरिष्ठ नेता राम माधव और शिव प्रकाश सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। हालांकि, अभी पार्टी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। सूत्रों का कहना है भाजपा जल्द ही इसका आधिकारिक ऎलान करेगी। राम माधव और प्रकाश दोनों ही आरएसएस में प्रवक्ता की भूमिका निभा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक उनकी पार्टी में एंट्री कराने का फैसला आरएसएस की मध्यप्रदेश के उज्ौन में हुई बैठक में किया गया। साथ ही बैठक में अन्य संघ नेताओं के ट्रांसफर, पोस्टिंग और नियुक्ति पर चर्चा की गई थी।
RSS seniors leaders Ram Madhav, Shiv Prakash join BJP
ऎसा पहली बार नहीं हो रहा है, इससे पहले भी कई बार आरएसएस के नेताओं को भाजपा में शामिल किया गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि राम माधव को उनके कद के अनुरूप पार्टी में स्थान दिया जाएगा। चर्चा है कि राम माधव को सीधे भाजपा महासचिव का पद दिया जा सकता है। माधव ने सोमवार शाम को घोषणा की कि उन्हें भाजपा में भेजा रहा है।

-   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें