शनिवार, 31 मई 2014

मोदी सरकार 8वीं पास युवकों के लिए करेगी खास पहल

देवरिया। केन्द्रीय लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि कक्षा आठ पास युवकों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। साथ ही इन युवकों को पांच से 10 लाख रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
modi government to provide jobs to eighth passed youths says kalraj mishra 
मिश्र ने कहा कि जो बच्चे आईटीआई आदि की ट्रेनिंग लेकर बेरोजगार हैं उनके लिए छोटे-छोटे उद्योग लगाकर उन्हें रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने देश में विकास तथा सुशासन को एक चुनौती केरूप में स्वीकार किया है।

उन्होंने कहा कि देश की जनता ने अपना बहुमूल्य वोट देकर के न्द्र में बहुमत की सरकार बनाई है। सरकार मंहगाई एवं गरीबी को एक चुनौती के रूप में लेकर कार्य कर रही है और इसके लिए सार्थक प्रयास शुरू किए जाएंगे।

मिश्र ने कहा कि उन्हें जो विभागीय जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका वह पूरी तरह से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में 98 प्रतिशत लघु उद्योगों की भागीदारी होती है जबकि दो प्रतिशत भारी उद्योग आते हैं। छोटे छोटे उद्योग स्थापित करके युवकों को स्वावलम्बी बनाकर देश के युवाओं की बेरोजगारी दूर की जा सकती है।

गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल की बंन्द पड़ी चीनी मिलों के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए मंत्रिमण्डल में चर्चा करके इस पर सार्थक पहल सरकार द्वारा की जाएगी। गन्ना कि सानों के बकाये के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के लचर रवैये के कारण किसानों का बकाया है तथा इस पर वार्ता करके जल्द से जल्द कारगर उपाय निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं ।

पूर्वाचल में मस्तिष्क ज्वर के बारे में उन्होंने कहा कि इस बीमारी से निजात पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्घन भी चिन्तित हैं और जल्द ही सार्थक परिणाम निकलने की उम्मीद है।

यूपी सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि शुरू से ही यहां कानून व्यवस्था की स्थिति संतोषजनक नहीं थी लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद यहां की स्थिति और भी बदतर हो गयी है। बदायूं में दो लड़कियों से बलात्कार के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था का नतीजा है कि अब यहां महिलाएं और लडकियां सुरक्षित नहीं हैं। सपा सरकार बदलने के बाद ही यहां बेहतर कानून व्यवस्था हो सकती है। जनता को चाहिए कि यहां परिवर्तन कर सुशासन देने वाली सरकार को लाए। - 

बाड़मेर अस्मत बचाने पानी की टंकी पर चढ़ी युवती

बाड़मेर अस्मत बचाने पानी की टंकी पर चढ़ी युवती 

बाड़मेर आवारा लड़को का खौफ बाड़मेर के नागरिको को भी सताने लगा हैं। मनचलो की गन्दी मानसिकता से बाड़मेर की युवतियां भी परेशान हैं। ऐसा ही वाकया आज सुबह बाड़मेर शहर में घटा। अलसुबह अहमदाबाद से बाड़मेर आई एक युवती बस से उतरी ,चौराहे से युवती इंदिरा कॉलोनी रवाना हुई तो चौराहे पर खड़े कुछ मनचले आवारा लड़को ने युवती का पीछा करना शुरू किया। सुबह सुनसान समय में युवको द्वारा युवती का पीछा करने के कारन युवती घबरा गयी ,जैसे तैसे वह इंदिरा कॉलोनी तक आई तेजी से वह स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गयी ताकि युवको से छुटकारा पा सके। युवकी को टंकी पर देख मोहल्लेवासी माजरा समझ गए मगर  तब तक फरार हो गए। पुलिस को सूचना देने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा युवती को सुरक्षित अपने साथ ले गए। पुलिस मनचले युवको का  पता लगाने में जुटी हैं

दशरथ मांझी: पत्नी के लिए हिला दिया पर्वत को



Dashrath Manjhi made road in hills for wifeइंसान में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो वह किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचा सकता है कुछ इसी तरह की मिशाल मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के निवाली विकासखंड के गुमडिया खुर्द के पर्वत पुरूष ज्ञान सिंह ने पेश की जिन्होंने स्वयं और ग्रामीणों के श््रमदान से पहाड को काटकर तीन किलोमीटर का रास्ता बना दिया। 50 वर्षीय ज्ञान सिंह के भागीरथी प्रयासों के चलते गुमडिया खुर्द के पहाड पर बसे मेल फलिया से गुराडपानी फलिया के पहाडी घुमावदार क्षेत्र में तीन वर्ष के श््रमदान से करीब तीन किलोमीटर की क च्ची सडक निर्मित कर ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से मुक्ति पा ली है। बिहार के पर्वत पुरूष दशरथ मांझी की बीमार पत्नि ने 70 किलोमीटरदूर चिकित्सक होने के चलते उपचार न मिलने की वजह से दम तोड़ दिया था। इस पीडा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 22 वर्ष की अथक मेहनत से पहाड में रास्ता काट कर गंतव्य की दूरी नाम मात्र को कर दी थी।

ज्ञान सिंह की प्रेरणा स्त्रोत उनकी चोट थी। वे बताते हैं कि करीब चार वर्ष पूर्व खेत में काम करने के दौरान उनके पेट में बैल ने सींग मार दी। तब ग्रामीणों ने कोई साधन न होने से उन्हें कपडे की झोली में टांग कर अस्पताल पहुंचाया था। ज्ञान सिंह ने कहा, यही बात मुझे चुभ गई और मैंने निश्चय कर लिया कि पहाड काटकर रास्ता बनाएंगे ताकि वाहन अथवा बैलगाडी इस पर चल सके और किसी बीमार को उनकी तरह परेशानी न हो। वे पारम्परिक औजारों से ग्रामीणों की कौतूहल और अविश्वास भरी नजरों के बीच पहाड़ से रास्ता बनाने में जुट गए। पहले वर्ष वे अकेले ही काम करते रहे बाद में उनकी पत्नि सालूबाई भी उनका साथ देने आ जुटीं।

Dashrath Manjhi made road in hills for wife 
काम की धीमी गति के चलते कई बार वे हतोत्साहित हुए लेकिन ध्येय प्राप्ति और पत्नि की हिम्मत बढाने के चलते वे अडिग रहे। दूसरे वर्ष कुछ ग्रामीण भी उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्होंने काफी लम्बा रास्ता तय कर लिया। इस वर्ष जन अभियान परिषद् के सदस्यों की नजर ज्ञान सिंह के काम पर पड़ी और उन्होंने ग्रामीणों को संगठित कर ढास प्रथा के माध्यम से सड़क बनाने के लिए प्रेरित किया। इसके चलते करीब 70 से 80 ग्रामीण महीने में 10 से 15 दिन श््रमदान करने लगे। ज्ञान सिंह ने बताया कि मेल फलिया की पहाड़ी जहाँ उनका 35 अन्य परिवारों के साथ घर है उस समय गुलजार हो गई जब उनके पुत्र और पुत्री के विवाह में तीन टैंकर पानी ट्रेक्टरों की मदद से पहुँच गया।

परिषद् के जिला समन्वयक विजय शर्मा ने बताया कि इतने लम्बे पहाड़ी मार्ग को निर्मित करने का पूरा श््रेय ज्ञान सिंह को जाता है। परिषद् ने इस वर्ष आदिवासी क्षेत्र में प्रचलित ढास प्रथा का सहारा लेकर सडक निर्माण कराया। हालांकि आम तौर पर इसके तहत एक गाँव के ग्रामीण सम्मिलित होकर किसी एक व्यक्ति के लिए काम कर उसका सहयोग करते हैं। इसमें उसका मकान कुआं बनाने से लेकर खेत की जुताई बोवनी और कटाई अदि कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ज्ञान सिंह और अन्य ग्रामीण अब इस मार्ग को श््रमदान से आठ किलोमीटर दूर नाले तक बढाना चाहते हैं।

गर्व से भरे ज्ञान सिंह के भाई आशाराम ने बताया कि जहाँ पैदल चलना मुश्किल होता था अब वहां दुपहिया वाहन, ट्रैक्टर और जीप आसानी से पहुँच जाते हैं। एक अन्य ग्रामीण कैलाश आर्य ने बताया कि बिना किसी सरकारी मदद के तैयार हुआ मार्ग न केवल रोगियों को आसानी से अस्पताल और बच्चों को स्कूल पहुंचाने में मददगार सिद्ध हो रहा है बल्कि पहाडी के नीचे स्थित खेतों से पहाड पर बने मकानों तक कृषि उपज तथा अन्य वस्तुएं भी लाना ले जाना आसान हो गया है। उल्लेखनीय है कि निवाली विकासखंड के मोजाला ग्राम में भी गतवर्ष ग्रामीणों ने श््रमदान से पहाड काट कर करीब 200 फीट लम्बा मार्ग बनाया था।  

जुआ खेलने से रोका तो लड़कियों ने लड़के को पीटा



जयपुर। जयपुर के सांगानेर थाना इलाके मे एक लड़के को जुआ खेल रही लड़कियों को टोकना महंगा पड़ गया। टोकने से गुस्साई लड़कियों ने युवक की पिटाई कर दी। पीडित की शिकायत पर सांगानेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Girls beat youth after resisting from gambling in Jaipurपुलिस के मुताबिक, 20 वष्ाीüय शाहरूख सांगानेर थाना इलाके की मदारी कॉलोनी में रहता है। शुक्रवार दोपहर को उसने देखा कि कूड़ा बीनने वाली 3 किशोरियां जुआ खेल रही हैं। शाहरूख उनके पास पहुंचाऔर कॉलोनी में जुआ खेलने से इनकार किया। इस पर किशोरियों की उससे तकरार हो गई। शाहरूख ने सांगानेर थाने में शिकायत करने की धमकी दी तो उससे अभद्रता की।

शाहरूख जब थाने शिकायत करने जाने लगा तो उन्होंने उसे घेर लिया और लात-घूंसों और डंडों से पीटा। इससे उसके सिर में चोट लगी। पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वाली किशोरियों खानाबदोश हैं। घायल का मेडिकल करा कर मामला दर्ज कर लिया है। -

15 साल की किशोरी से 38 लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार

कुआलालंपुर। मलेशिया में एक 15 साल की किशोरी लड़की से 38 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया है। मलेशियाई पुलिस अभी तक 13 संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
Teenager gangraped in Malayasia 
मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, यह घटना उत्तर राज्य केलानटान की है। पीडित लड़की अपनी एक सहेली से मिलने गई थी जो उसे बहला-फुसला कर खाली पड़ी एक झोपड़ी तक ले गई।

बताया जाता है कि यह इलाका स्थानीय नशेबाजों का अड्डा है। रिपोर्ट के मुताबिक, झोपड़ी में 38 लोगों ने किशोरी से बलात्कार किया। पीडित लड़की की सहेली के साथ बलात्कार हुआ है कि नहीं, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है।

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। पुलिस और प्रशासन इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। मलेशिया में हाल के दिनों में यौन शोषण के मामलों में वृद्धि हुई है।

जिला पुलिस प्रमुख आझम ओथम के हवाले से मीडिया ने बताया कि इस शर्मनाक घटना मे 38 लोग शामिल थे। 38 में से पकड़े गए 13 आरोपियों ने घटना के वक्त नशीली दवाएं ले रखी थीं। मलेशिया के कानूनों के मुताबिक, रेप का आरोप साबित होने पर आरोपी को फिलहाल 30 साल की सजा दी जाती है। साथ ही कोड़े मारने का भी प्रावधान है। - 

जीत की खुशी में मोदी ने दिया कर्मचारियों को तोहफा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत की खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर्मचारियों को खुश कर दिया है। कर्मचारियों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं।
modi declares bonus for bjp employees 
मोदी ने ऎलान किया है कि वे अपने सभी कर्मचारियों को तीन महीने का बोनस देंगे।

नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास 7 रेसकोर्स पर बीजेपी महासचिवों की बैठक बुलाई। सवा घंटे चली बैठक में पार्टी से जुड़ी मुख्य चीजों को मोदी ने महासचिवों के सामने रखा। इसके अलावा और भी कई मुद्दों पर बात हुई।

बैठक के दौरान महासचिवों से राय मशविरा कर मोदी ने जीत की खुशी में अपने कर्मचारियों को तोहफा देने की पेशकश रखी। उन्होंने घोषणा की है कि वे अपने यानि बीजेपी कर्मचारियों को बोनस देंगे।

बोनस में कर्मचारियों तीन माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। मोदी के इस तोहफे से उनके कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी कर्मचारी नरेंद्र मोदी के बोनस के फैसले की सराहना कर रहे हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मोदी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी को शानदार जीत दिलाने के लिये महासचिवों को चाय पर बुलाया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी को पार्टी महासचिवों के साथ यह पहली बैठक थी।

जिसमें उन्होंने उनकी भूमिका के लिये उन्हें धन्यवाद दिया । प्रधानमंत्री निवास पर सुबह 10 बजे शरू हुई। लगभग सवा घंटे चली बैठक में उन्होंने पार्टी को और मजबूत बनाने तथा संगठन से जुडे मुद्दों पर चर्चा की । वैसे तो इस बैठक का कोई विशेष एजेंडा नहीं था।

लेकिन मोदी चाहते हैं कि सरकार तथा संगठन में पूरी तरह तालमेल रहे। जिससे की सरकार लोगों की अपेक्षाओं में खरी उतर सके । उन्होंने पार्टी महासचिवों से कहा कि जीत के उत्साह में पार्टी के काम में ढील नहीं आनी चाहिये।

इस बैठक को महाराष्ट्र तथा हरियाणा में इस वर्ष अकतूबर में तथा झारखंड और जम्मू-कश्मीर में अगले वर्ष होने वाले विधानसा चुनावों की तैयारियों से जोडकर देखा जा रहा है ।

बैठक में बीजेपी नेता रामलाल, धर्मेद्र प्रधान, वरूण गांधी, राजनाथ सिंह, राजीव प्रताप रूडी, जेपी नड्डा, अनंत कुमार समेत कई अन्य दिग्गज मौजूद थे। -

बदायूं गैंगरेप: विवादित बयान देकर फंसे अखिलेश

दिन पहले उत्तर प्रदेश के बदायूं में दलित बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या मामले में विवादित बयान देकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुरी तरह फंस गए हैं। हर तरफ उनके बयान की आलोचना हो रही है।
up cm is in trouble on his statement on badaun gang rape case 
बीते शुक्रवार को अखिलेश यादव कानपुर में थे। वहां, गैंगरेप के बाद दलित बहनों की हत्या के मामले में एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल किया था। जवाब में अखिलेश यादव ने पत्रकार से कहा था कि "आपको तो खतरा नहीं हुआ!"

अखिलेश यादव के इस अनमने जवाब से वहां मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए थे। कुछ ही देर में अखिलेश यादव के इस बयान ने सुर्खियां बटोर लीं। अखिलेश यादव के इस बचकाने बयान की सभी आलोचना कर रहे हैं।

अखिलेश को दे देना चाहिए इस्तीफा
अखिलेश के बयान पर अब सियासी जंग छिड़ी हुई है। विरोधी दल के सभी नेता उन्हें उनके बयान पर घेर रहे हैं। बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत बाजपई ने कहा है कि अखिलेश यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए। वे मुख्यमंत्री के काबिल नहीं हैं।

मुलायम के बयान की देन है बदायूं गैंगरेप
अखिलेश यादव और उनके पिता सपा सुप्रिमो की खिलाफत फेसबुक पर भी जारी है। फेसबुक यूजर्स इस मामले में अपने विचार फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं। फेसबुक यूजर्स ने अपनी वॉल पर पोस्ट किया है कि बदायू में हुआ दलति बहनों के साथ गैंगरेप और हत्या मुलायम सिंह यादव के बयान का नतीजा है।

लोकसभा चुनाव के दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि "जवानी में लड़कों से गलती हो जाती है, और वे रेप कर देते हैं..।" मुलायम सिंह यादव के इस बयान पर भी उनकी खूब किरकिरी हुई थी।

मायावती ने भी की आलोचना
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी अखिलेश यादव के इस बयान को गलत ठहराया है। उन्होंने राज्यपाल बीएल जोशी से मांग तक की है कि यूपी में राष्ट्रपति शासन हो। बसपा प्रमुख ने कहा है कि आने वाले महीनों में यूपी के हालात नहीं सुधरे तो वे सख्त कदम उठाएंगी। - 

बीवी का किया कत्ल, अपनी गर्दन भी रेती

पटना। बिहार में राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक मुहल्ला में आज तड़के एक व्यकित ने अपनी पत्नी की गला रेतने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया।
patna man killed wife and attempt to suicide 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुनाईचक मुहल्ला स्थित विद्या लॉज के निकट रहने वाला ऑटो चालक मंटू साह का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

इसी से आक्रोशित मंटू ने अपनी पत्नी संजू देवी की धारदार हथियार से गला रेतने के बाद अपना गला भी काट लिया।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पति-पत्नी को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

रिश्वत के आरोपी एसपी सत्यवीर सिंह निलंबित



जयपुर। रिश्वत लेने के आरोप गिरफ्तार किए कोटा शहर पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में गुरूवार को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए। सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

Kota city SP Satyaveer Singh suspendedउल्लेखनीय है कि एसीबी ने कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक रहते हुए सत्यवीर को जमीन विवाद में जांच बदलने की एवज में कोटा की एक दलाल दम्पती के माध्यम से रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। एसीबी मुख्यालय में सत्यवीर एवं दलाल दम्पती निसार व फरहीन से पूछताछ कर रही है।

एसीबी ने रिश्वत काण्ड की जांच का जिम्मा एएसपी मनीष त्रिपाठी को सौंपा है। वे एसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच करेंगे।

स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता लीक, 5 कर्मचारियों पर गिरी गाज -



नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और पीएम नरेन्द्र मोदी की करीबी स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी लीक करने के आरोप में दिल्ली विश्वविद्यालय ने पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। यह जानक ारी अधिकारियों के हवाले से दी गई।

HRD Minister Smriti Irani DU Education Information Leak, 5 Suspendedदिल्ली विश्वविद्यालय में संयुक्त अध्यक्ष छात्र कल्याण एवं मीडिया समन्वयक मलय नीरव के मुताबिक स्कूल ऑफ ओपन लर्निग के पांच शिक्षकेतर कर्मचारियों को गोपनीय फाइल देखने और उसकी जानकारी लीक करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये पांचो कर्मचारी संभाग अधिकारी से नीचली श्रेणी के हैं।

ईरानी की शैक्षणिक योग्यता से संबंधित लीक हुए दस्तावेज एक हिंदी अखबार में प्रकाशित होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने यह कार्रवाई की है। अखबार ने लिखा है कि स्मृति ईरानी ने पिछले वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग में दाखिला लिया था, लेकिन परीक्षा में शामिल नहीं हो पाई।

स्मृति ईरानी शैक्षणिक योग्यता को लेकर तब विवादों में आ गई जब नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में उन्हें मानव संसाधन विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग सौंपा गया है। इस मामले को तूल देते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ईरानी ने अपने शपथपत्र में शक्षणिक योग्यता के बारे में गलत जानकारी दी है।

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ईरानी ने 2004 के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर शपथपत्र में खुद को कला विषय में स्नातक (बीए) बताया था। दावा किया गया था कि उन्होंने दिल्ली विवि के पत्राचार पाठ्यRम के जरिए 1996 में उपाधि ली थी। लेकिन इस वर्ष के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर अपने शपथपत्र में उन्होंने खुद को दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निग (पत्राचार) से 1994 में स्नातक वाणिज्य पार्ट-1 बताया है।

जबकि इस पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इसके जवाब में कहा है कि क्या उसने कभी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया की शिक्षा के बारे में सवाल उठाया है? -

शुक्रवार, 30 मई 2014

मोदी का असर: भारत को पाक देगा एनडीएमए दर्जा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने कहा है कि द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनका देश भारत को गैर भेदभाव बाजार पहुंच "एनडीएमए" वाले राष्ट्र का दर्जा दिया जाएगा। खान ने कहा कि भारत को तरजीही राष्ट्र का दर्जा नहीं दिया गया है बल्कि एनडीएमए के तहत पाकिस्तान बाजार तक भारत की पहुंच सुनिश्चित करने में कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।
pakistan to grant india the status of ndma 
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की भारत यात्रा सकारात्मक रही है। वर्ष 2012-13 में भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय व्यापार 2.6 अरब डालर का रहा, जो इसके पिछले वर्ष के 1.94 अरब डालर से 34.4 प्रतिशत अधिक है।

भारत ने 1996 में पाकिस्तान को तरजीही राष्ट्र का दर्जा प्रदान किया था। खान ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध बेहतर रहे तो पाकिस्तान के निर्यात में वृद्धि हो सकती है।

उन्होंने कहा कि हमें भारतीय उत्पादों और बाजार से चिंतित नहीं होना चाहिए। भारत के अधिकांश उत्पादों को पाकिस्तान नकारात्मक सूची में डाला हुआ है। वर्ष 2012 से कुछ भारतीय उत्पादों को पाकिस्तान में बेचने की अनुमति दी गई है।

बाड़मेर नकबजन गिरोह का पर्दाफाष कई वारदातो का खुलासा

बाड़मेर  नकबजन गिरोह का पर्दाफाष कई वारदातो का खुलासा




पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा माह मई मे सम्पुर्ण राजस्थान मे चलाये जा रहे सम्पति सम्बन्धित अपराधो मे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा व ओमप्रकाश गौतम वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देशानुसार कैलाशचन्द्र मीणा नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर के नेतृत्व मे बालुसिह एएसआई, कानिस्टेबल जसवन्त दिनेश, गोपीकिशन, इन्द्रसिह , सुरेन्द्र कुमार की पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम ने काफी लम्बे समय से संदिग्ध मुस्तबा पर निरन्तर नजर रखते हुऐ आज दिनांक 30.05.2014 को अभियुक्त 01. माणक उर्फ रतन पुत्र नरसिंगाराम जाति माली निवासी शास्त्री नगर बाडमेर 02. सवाई पुत्र निम्बाराम जाति माली निवासी शास्त्री नगर बाडमेर 03. सवाई पुत्र देवाराम माली निवासी शास्त्री नगर बाडमेर को दस्तायाब कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किये गये। प्रारम्भिक पुछताछ मे उक्त तीनो मुलजिमानो ने शहर बाड़मेर मे जटियो का पुराना वास, गंगा बाई मन्दिर के पास ,श्री भंवरलाल जैन वकील मार्ग, शरणार्थी क्वार्टर के पीछे , रैन बसेरा के पीछे तथा षिव नगर मे विभिन्न दर्जनो वारदाते करना स्वीकार किया है। उक्त तीनो अभियुक्त शातिर चोर है जो रात्री के समय सुने मकानो के ताले तोड़कर नकदी व आभुषण चुराने की वारदात को अन्जाम देते है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो से गहनता से पुछताछ जारी है। जिससे कई ओर वारदाते खुलने की सम्भावना है।

लाखों ग्रामीणों को मिलेगा आरओ का मीठा पानी





लाखों ग्रामीणों को मिलेगा आरओ का मीठा पानी


-जिले के 160 गांवों में लगेगे आरों प्लान्ट


-दस पैसे प्रति लीटर मिलेगा पानी



बाड़मेर अपनी भूजल में मौजूद विपरीत रसायनिक तत्वों के चलते खारे पानी के जान में शुमार बाड़मेर के वाषिन्दों के लिये अच्छी खबर है। जिले के लाखों गा्रमीणों को जल्द ही आरओ का फिल्टर्ड मिठा पानी मुहैया होगा। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के 160 गांवों में यह मीठा पानी 10 पैसे प्रति लीटर की दर से उपलब्ध होगा। बाड़मेर जिले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग इस वितीय वर्ष में 160 गांवों में आरओ प्लान लगाने जा रहा है जिससे भूजल में मौजूद पानी के खारे पानी से जूझ रहे लाखों ग्रामीणों को शुद्ध पानी मिलना शुरू हो जायेगा इसको लेकर कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और कई गांवों में कार्य पूर्ण भी हो चुके है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम में तहत बन रहे इन आरओ प्लान्ट का आगामी 7 वर्षो तक मरम्मत व चलाने का काम निर्माणकर्ता फर्म द्वारा किया जायेगा साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग इस प्लान्ट के निरिक्षण का कार्य करेगा। आर ओ प्लान्ट से दो रूपये में 20 लीटर पेयजल मुहैया करवाया जायेगा साथ प्लान्ट से ग्रामीणों के घर तक पानी पहुंचाने का काम भी किया जायेगा। जिले के जिन 160 गांवों का चयन इस योजना के लिये किया गया है वहां पर पानी का स्तर और पानी की गुणवता अत्यन्त खराब है साथ पानी में मौजूद रसायन मानव जीवन के लिये विपरीत प्रभाव डालने वाले है ऐसे में इन गांवों में इन प्लान्ट के लगने के बाद गा्रमीणों को बड़ी राहत मिलेगी जिले के बाड़मेर, बालोतरा, चैहटन, षिव, धोरिमन्ना, और सिणधरी ब्लाॅक में यह योजना धरातल पर उतारी जा रही है। जबकि बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना से जुड़ने के चलते बायतू और उम्मेदसागर धवा लिफ्ट पेयजल परियोजना से जुड़ने के चलते सिवाना में इस योजना को अमल में नहीं लाया जायेगा। आगामी मार्च तक पुरा होने वाली इस योजना के लिये सर्फेष वाटर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग स्वयं मुहैया करवायेगा और सात साल तक निर्माणकर्ता फर्म के पास रहने के बाद विभाग को सुपुर्द कर दिये जायेगें।




इनका कहना है -


आगामी मार्च तक सभी 160 आरओ प्लान्ट काम करना शुरू कर लेगें जिससे लाखों ग्रामीणों को सीधा फायदा पहुंचेगा अब तक जिले भर में 36 गांवों में आरओ प्लान्ट बन चुके है जगह का चयन गांवों में मौजूद पानी की गुणवता और पानी में मौजूद रसायनिक तत्वों के आधार पर किया गया है निर्माणकर्ता ठेकदार द्वारा पानी को घर-घर पहुंचाने का काम भी किया जायेगा।

- बीएल जाटोल अतिरिक्त कार्यभार अधिक्षण अभियंता वृत बाड़मेर
 

जिले के जिन 160 गांवों में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत आरओ प्लान्ट लगाये जा रहे है उन गांवों में हर नागरिक इस योजना का लाभ उठाये इसके लिए जनजागरण का कार्य किया जा रहा है। विभिन्न जन जागृति माध्यमों से हर किसी को इस योजना और इसके महत्व के बारे में बताया जा रहा है।




- अशोकसिंह राजपुरोहिंत, आईईसी कन्सलटैन्ट, सीसीडीयू बाड़मेर


यहां लगेगे आरओ प्लान्ट

बाड़मेर ब्लाॅक - 12


बालोतरा ब्लाॅक - 08


चैहटन ब्लाॅक -45


षिव ब्लाॅक - 27


धोरिमन्ना ब्लाॅक - 30


सिणधरी ब्लाॅक - 38


बायतू ब्लाॅक - नहीं


सिवाना ब्लाॅक - नहीं











बाड़मेर नगर परिषद की करोडो की भूमि पर कूटरचित दस्तावेजो से अतिक्रमण ,परिषद की मिलीभगत

 बाड़मेर नगर  परिषद की करोडो की भूमि पर कूटरचित  दस्तावेजो से अतिक्रमण ,परिषद की मिलीभगत 



बाड़मेर बाड़मेर यहां मुख्यालय स्थित व्यस्ततम मार्ग कल्याणपुरा मार्ग नं. 1 माणक हाॅस्पीटल के पास नगर परिषद् बाड़मेर की कचरा संग्रहण की आरक्षित जमीन थी, जिसके पास में नगर परिषद् की जमीन जो 3 साल पूर्व 4000000/- में निलाम हुई, इस निलाम हुए प्लाॅट के पास नगर परिषद् बाड़मेर के स्वामित्व की सरकारी जमीन पर नगर पालिका के कार्मिकों एवं स्थानीय पार्षद की मिली भगत से फर्जी भवन निमार्ण स्वीकृति, हाउस टेक्स एंट्री कर उस पर भूरचन्द पुत्रश्री अमोलक चन्द ने कब्जा कर वास्तविक भूमाफियों को सुपुर्द कर दी है। उक्त जमीन के पास हमारा पुश्तेनी मकान आया हुआ है, इस खांचा भूमि के आवंटन के लिए हमने नगर परिषद से पूर्व में भी निवेदन किया था, मगर नगर परिषद के अधिकारियों/कर्मचारियों की मिली भगत से उक्त प्लाॅट पर उपरोक्त लिखित व्यक्ति द्वारा भूमाफियों के अधीनस्थ में कब्जा कर निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया।



इस आशय की शिकायत मूल चाँद जैन ने जिला कलेक्टर बाड़मेर से मिलकर दर्ज कराई। जिला कलेक्टर ने कार्यवाही का आश्वासन दिया हैं



उन्होंने लिखा हे की चंूकि उक्त जमीन नगर परिषद् के स्वामित्व में है, भूरचंद ने षड्यन्त्र पूर्वक कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नगर परिषद् की मिली भगत से कब्जा कर लिया जिस पर इनके द्वारा शीघ्र निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, चंूकि उक्त कब्जाधारी द्वारा नगर परिषद् बाड़मेर के भवन निर्माण की इजाजत देना बताया गया है जबकि नगर परिषद् के रिकाॅर्ड में इजाजत देना प्रमाणित नहीं होता है।
नगर परिषद् के स्वामित्व इस जमीन को तत्काल अवैध निर्माण रुकवाकर भूमाफियों के कब्जे से मुक्त करवाकर आम जन को राहत प्रदान करें तथा नगर परिषद् द्वारा फर्जी तरीके से भूमाफियों को जाली दस्तावेजों की सम्पूर्ण जांच प्रशासनिक अधिकारी से करवाने की मांग की।

"कांग्रेस के नेताओं पर होगा खुलासा"

सीकर। बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम ने कहा है कि बाड़मेर के रिफायनरी क्षेत्र में बेनामी जमीन खरीद में घोटाला करने वाले कांग्रेस के कई नेताओं का जल्द खुलासा होगा। इसी मामले में सरकार ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया है।
Barmer refinery in buying land scam explanation says colonel Sonaram 
जमीन के खेल में वहां बिचौलिए व दलालों ने जमकर रूपए कमाए। उन्होंने कहा पचपदरा क्षेत्र में रिफायनरी लेकर जाने की सूचना भी दलालों ने फैलाई थी। बाद में लोगों की जमीन की खरीद फरोख्त कर जमकर रूपए कमाए।

कर्नल सोनाराम गुरूवार को यहां सीकर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के भाजपा नेताओं से मिलने व भाजपा में लौटने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि पार्टी में उन्हें शामिल कना या न करना आलाकमान पर निर्भर करता है। उन्होंने पार्टी की खिलाफत करके चुनाव लड़ा और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह के खिलाफ बोले।

कांग्रेस को बनाया लिमिटेड कम्पनी
सोनाराम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उसके चहेतों ने लिमिटेड कम्पनी बना रखा था। हमने किसान व मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ कई बार आवाज उठाई।

25 विधायकों को साथ लेकर दिल्ली में सोनिया व राहुल गांधी से भी मिले। हमारी सुनवाई नहीं हुई। नतीजन कांग्रेस का प्रदेश में सूपड़ा साफ हो गया। मुझे हर बार नजर अदांज किया गया जिससे मजबूर होकर मुझे कांग्रेस छोड़नी पड़ी।

विस्तार में मिलेगा मौका
कर्नल सोनाराम ने कहा कि राजस्थान के सांसदों का सेल बनाया जाएगा, जिसमें केन्द्र से ली जाने वाली मदद पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न दिए जाने की भी मांग की जाएगी। -