शनिवार, 24 मई 2014

विरोधः सरबजीत के परिवार ने पूछा- क्या अब शरीफ हो गए हैं नवाज शरीफ?


नई दिल्ली. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओर से नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने की पुष्टि कर दी गई है। लेकिन, इसके साथ ही पाकिस्‍तान की सत्‍ताधारी पार्टी पीएमएल-एन की नेता शीरी रहमान ने यह भी साफ कर दिया है कि भारत को पाकिस्‍तान के साथ बातचीत तो करनी होगी और हर मसले पर करनी होगी। हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि वह समझती हैं कि शपथ ग्रहण के तत्‍काल बाद हर मुद्दे पर ठोस बातचीत नहीं हो सकती, लेकिन शुरुआती बातचीत तो हो ही सकती है। वहीं, सरबजीत सिंह के परिवार ने नवाज शरीफ को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने का विरोध किया है। सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा है, 'क्या नवाज शरीफ अब शरीफ हो गए हैं? या वे रहमान मलिक जिन्हें हम शैतान मलिक कहते थे, उनकी तरह ही हैं? हर हिंदुस्तानी को नवाज शरीफ को शपथ ग्रहण समारोह में
बुलाने का विरोध करना चाहिए।'

विरोधः सरबजीत के परिवार ने पूछा- क्या अब शरीफ हो गए हैं नवाज शरीफ?नवाज शरीफ के भारत आने को लेकर क्या है पाकिस्तान का रुख
शुक्रवार को पाकिस्‍तान के सूचना मंत्री ने इस्‍लामाबाद में संवाददाताओं को बताया था कि शरीफ इस बारे में फैसला अंतिम वक्‍त में लेंगे और इसकी घोषणा सोमवार को हो सकती है। लेकिन, शनिवार को ही शरीफ के आने की सार्वजनिक रूप से पुष्टि कर दी गई। माना जाता है कि शरीफ ने ऐसा दो कारणों से किया।

1. हेरात (अफगानिस्‍तान) में भारतीय दूतावास पर हुए हमले के बाद का घटनाक्रम। यह हमला ऐसे समय हुआ जब अफगान राष्‍ट्रपति को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत आना था। आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए बदनाम पाकिस्‍तान को भी इसके लिए न्‍योता भेज कर भारत ने एक सकारात्‍मक पहल की थी। हमले के बाद ऐसा संदेश गया कि इसके पीछे कहीं न कहीं पाकिस्‍तान की भागीदारी है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, 'इस हमले से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि अफगानिस्‍तान की शांति, स्थिरता, सुरक्षा को इसकी सीमा के पार चल रही आतंकवादी गतिविधियों से खतरा है।' ऐसे में पाकिस्‍तान अगर मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्‍योता ठुकराता तो इसका गलत संदेश जाता और अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर पाकिस्‍तान घिर सकता था।

 2. निमंत्रण पर फैसला लेने में देरी को लेकर पाकिस्‍तान सरकार की साख खराब हो रही थी। भारतीय मीडिया में लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि शरीफ सेना की हरी झंडी के आधार पर ही अंतिम फैसला लेंगे। पाकिस्‍तान नहीं चाहता था कि यह संदेश जाए कि नवाज शरीफ सरकार पर सेना की पकड़ इस हद तक है।

3. पाकिस्‍तान में एक बड़ा तबका नवाज शरीफ के भारत आने के खिलाफ था। इसमें उनके कुछ सहयोगी भी शामिल थे। उनके एक सहयोगी ने यह बयान भी दिया था कि हमें देखना होगा कि नवाज शरीफ केवल तस्‍वीरें खिंचवाने के लिए जाएंगे या कुछ ठोस करके आएंगे। ऐसे में शरीफ इस बात को लेकर निश्चिंत हो जाना चाहते थे कि अगर वह शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने जाएं तो उन्‍हें भारतीय प्रधानमंत्री से बातचीत का भी मौका मिले। भारत की ओर से ऐसे संकेत मिलने के बाद उनके लिए फैसला लेना निश्चित रूप से आसान हो गया। 27 मई को शरीफ और मोदी की मुलाकात होगी। इस मुलाकात में क्‍या होगा, यह अलग चर्चा का विषय हो सकता है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि इस मुलाकात में कोई गंभीर बात नहीं होनी चाहिए।

शरीफ से जुड़ी कुछ बातें
1. कारगिल युद्ध के बाद पहली बार भारत आएंगे नवाज शरीफ
2. जब तत्‍काली भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बस लेकर लाहौर गए थे, तब वहां के प्रधानमंत्री शरीफ ही थे। और, सौहार्द बढ़ाने वाली इस घटना के कुछ समय बाद ही उन्‍हीं के कार्यकाल में कारगिल हमला हो गया था।

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह मे आएंगे नवाज शरीफ



नई दिल्ली। लंबे जद्दोजहद के बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ प्रधानमंत्री नियुक्त नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वह 26 मई को सुबह दिल्ली पहुंचेंगे। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के साथ एक छोटा दल भी होगा।

Nawaz Sharif will attend Narendra Modi`s swearing-inनरेन्द्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान सहित सभी सार्क सदस्य देशों को उनके दूतावासों के जरिए निमंत्रण पत्र भेजा था। पाकिस्तान को छोड़ अन्य देशों ने समारोह में आने की पुष्टि कर दी थी।

हालांकि शनिवार सुबह, पाकिस्तान ने आखिरकार समारोह मे आने की पुष्टि कर दी। शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद नवाज मोदी के साथ अगले दिन 27 मई को द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगें।

नवाज शरीफ के साथ आने वाले दल में उनके सलाहकार सरताज अजीज भी होंगे।

इससे पहले, शुक्रवार रात पाकिस्तान पीएमओ ने ईमेल के जरिए भारत के एक मीडिया हाउस को पुष्टि करते हुए कहा था कि वह मोदी के शपथ ग्रहंण समारोह मे शामिल होंगे।

इससे पूर्व पाकिस्तान के फॉरेन ऑफिस ने भी शरीफ को भारत जाने की सलाह दी थी और पाकिस्तान की नेशनल एसेम्बली में विपक्ष के नेता खुर्शीद अहमद शाह भी शरीफ से गुजारिश कर चुके हैं कि उन्हें भारत का न्योता मंजूर करना चाहिए। शरीफ की बेटी मर्यम नवाज शरीफ भी भारतीय सरकार के साथ अच्छे संबंध बनाने के पक्ष में है।


गौरतलब है कि 26 मई को राष्ट्रपति भवन में मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इसके चलते भारत ने सार्क देशों के प्रमुखों को न्योता दिया है। इनमें अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद कर्जाई, मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजापक्षा, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और बांग्लादेश के पार्लियामेंट के स्पीकर शिरिन शर्मिन चौधरी शामिल हैं। 

शुक्रवार, 23 मई 2014

मां और बेटी के साथ दो भाइयों ने करा रेप



बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के कोतवाली क्षेत्र में मां बेटी के साथ दो भाइयों ने बलात्कार किया। पीडिता ने इस सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

mother and minor daughter raped by two brother in uttar pradesh 
रिपोर्ट के मुताबिक त्रिलोकी नाम के युवक ने गत 17 मई को 12 वर्षीय बच्ची क ा यौन उत्पीडन किया और 20 मई को उसके बड़े भाई मौनी ने लड़की के घर में घुसकर उसकी मां का बलात्कार किया।

मां अपनी बेटी के साथ रहती हैं जबकि उसके पति और पुत्र बाहर नौकरी करते हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

राज्य सरकार ने लिपिक द्वितीय श्रेणी भर्ती रद्द कर बेरोजगारों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़- मंगल



राज्य सरकार ने लिपिक द्वितीय श्रेणी भर्ती रद्द कर बेरोजगारों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़- मंगल
 


बाड़मेर। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जोगाराम मंगल ने कहा कि राज्य सरकार ने लिपिक द्वितीय श्रेणी की भर्ती रद्द करके बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा राज्य सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करेगा। राज्य सरकार नई भर्तीयां निकालने की बजाय पूर्ववर्ती सरकार की भर्तीयां रद्द कर रही है। सरकार ने हजारों बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
छात्र संघ पूर्व महासचिव मदन मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार अपना फैसला वापिस लेकर लिपिक द्वितीय श्रेणी भर्ती बहाल करे। महासचिव चैनाराम डूडी ने कहा कि सरकार ने यह फैसला वापिस नहीं लिया तो भारतीय विद्यार्थी मोर्चा सारे राजस्थान में आन्दोलन करेगा। उपाध्यक्ष रुगाराम सेजू ने कहा कि सुशासन के नाम पर राज्य सरकार ने बेरोजगारों का अपमान किया है। हम इस फैसले का कड़ा विरोध करते है।
कार्यक्रम में भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जोगाराम मंगल, उपाध्यक्ष रुगाराम सेजू, पन्नाराम भील, कोषाध्यक्ष जयराम धनाऊ, महासचिव चैनाराम डूडी पूर्व छात्र संघ महासचिव मदन मेघवाल, पुखराज मेघवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।




--

सांसद चैधरी आज शिव व जैसलमेर की धन्यवाद यात्रा पर

सांसद चैधरी आज शिव व जैसलमेर की धन्यवाद यात्रा पर

दिल्ली - 23 मई :- नव निर्वाचित सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने आज शिव व जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं द्वारा दिए गए अपार प्यार एंव सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करेगें। सांसद सुबह 10.00 बजे अग्रवाल समाज सभा भवन में पार्टी पदाधिकारीयो की बैठक लेकर लोकसभा चुनाव मे की पार्टी पधाकारीयो द्वारा की गई अपार मेहनत के लिए उन्हे धन्यवाद ज्ञापित करेगे तथपश्चात सांसद चैधरी 3.00 बजे उपखण्ड मुख्यालय शिव, 3.30 बजे फतेहगढ, 4.00 बजे सांकडा 4.30 बजे देवीकोट क्षेत्र का दोरा कर आम जन को लोकसभा चुनाव मे दिये गए अपार सहयोग के लिए धन्यवाद देगे तथपश्चात 5.00 बजे जैसलमेर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय मे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर धन्यवाद अर्पीत करेगंे।

बाड़मेर कपुरडी के पास अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त

बाड़मेर कपुरडी के पास अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त
 

बाड़मेर जिला पुलिस ने आज कपुरडी के पास अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा जिसमे 511 कार्टन शराब के थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने बताया की नरपतसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना ग्रामीण मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद कपूरडी में एक बिना नम्बरी वोल्वो ट्रक में परिवहन की जा रही अवैध व बिना लाईसेन्स की 511 कार्टन अग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिम हनुष पुत्र लूणाराम जाट निवासी खडीन के विरूद्व विरूद्व पुलिस थाना ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर झगड़ा बुझाने गए वृद्ध की लाठी से पीट पीट कर की हत्या


बाड़मेर झगड़ा बुझाने गए वृद्ध की लाठी से पीट पीट कर की हत्या
 


बाड़मेर कहा जाता है कि भलाई करने
का जमाना ही नही है। भलाई करने के बदले
में बालोतरा क्षेत्र के एक बुजुर्ग को जान
गवानी पड़ी हैं। मामला क्षेत्र के टापरा गंाव
का हैं। टापरा मे एक बुजुर्ग की उसके
ही पड़ोसी ने लाठियो से पीटकर
हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक अपने
पड़ोसी ओर उसकी पत्नी के
बीच हो रहै झगड़े में बीच बचाव करने गया था।
उस दोरान पत्नी से झगड़ा कर रहै आरोपी ने
मृतक पर लाठियो से वार कियाा जिससे उसकी मोत हो गई।
जानकारी मिलने पर बालोतरा पुलिस मोके पर
पहुची ओर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव
को परिजनो को सुपुर्द किया। थानाधिकारी सुखराम विश्रोई ने
बताया कि आरोपी नरसिंगाराम पुत्र मानाराम कलबी ने
बुजुर्ग गुणेशाराम पुत्र भल्लाराम की लाठियो से
पीटकर हत्या कर दी । पुलिस ने मृतक के
भतीजे की रिपोर्ट कर मामला दर्ज किया ओर
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जैसलमेर पुलिस ने दो मुख्य नकबजन जोधपुर से गिरफतार किये



चोरो एवं नकबजनों के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जैसलमेर पुलिस ने दो मुख्य नकबजन जोधपुर से गिरफतार किये


जैसलमेर पुलिस ने गत दिनों विजय कुमार पुत्र श्री चांदमल जाति महेश्वरी नि0 बीसानी पाड़ा जैसलमेर ने पुलिस थाना कोतवाली में पेशकर होकर अपने बंद घर में लाखों रूपये के सामान एवं नकदी की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना कोतवली में नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार अशोक कुमार वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर उक्त बड़ी वारदात का पर्दाफाश करने के दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर कार्यवाही करते हुए गठित टीम द्वारा संदिग्ध वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए लगातार आपस में समन्वय बनाकर 02 चोरो को गिरफतार किया गया था तथा उनसे गहन पुछताछ करने पर मुकदमा हाजा की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया तथा उनके द्वारा नकबजनी में शरीक अन्य साथी रवि पुत्र मानाराम जाति मेघवाल नि0 गांधी कोलोनी जैसलमेर के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश जारी रखी दौराने तलाशी दिनंाक 21.05.2014 को जरिये मुखबीर ईतला मिली की नकबजन रवि अभी जोधपुर में अपने साथियों के साथ रह रहा है। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर जेठाराम के निर्देशन में स्पेशल टीम कानि. दिनेश कुमार, अचलाराम, बस्ताराम एवं हुकमदान को जोधपुर रवाना किया गया। दिनंाक 22.05.2014 को स्पेशल टीम जोधपुर पहूॅची। जोधपुर पहूॅच कर मुखबीर ईतला अनुसार जोधपुर शहर के कोने-कोने में नकबजन रवि एवं उसके साथियों की तलाश सरगर्मी से की गई, दौराने तलाशी मुखबीर ईतला मिली की नकबजन रवि एवं उसके साथी रल्वे स्टेशन के आस-पास दिखाई दिये है। जिस पर स्पेशल टीम के सदस्य तुरंत रेल्वे स्टेशन पहॅूचे तथा रेल्वे स्टेशन के चप्पे-चप्पे की तलाश की गई तलाश करते थोडी देर बाद एक व्यक्ति स्पेशल टीम को दिखाई दिया। जिसकी तरफ पुलिस टीम के सदस्य जाने लगे तो नकबजन रवि एवं उसके साथी भागने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा पिछाकर तथा घेरकर दस्तयाब किया गया। उसके साथ उसके साथी को भी दस्तायाब किया गया जिसका नाम पुछने पर उसने अपना नाम किशनपुरी पुत्र गोविन्दपुरी निवासी ढिब्बा पाडा जैसलमेर बताया जिसको भी दस्तयाब कर जैसलमेर लाया गया।

दौराने पुछताछ उगने कई चोरियों के राज
पुलिस टीम द्वारा नकबजन रवि एवं उसके साथी किशनपुरी को जैसलमेर लाया जाकर पुछताछ की गई तो रवि द्वारा बिसानी पाडा में हुई चोरी को अंजाम देना स्वीकार किया तथा उसके साथी किशनपुरी से पुछताछ की गई तो उसने जयनारायण व्यास काॅलोनी जैसलमेर में चोरी करना स्वीकार किया तथा उसने अपने साथ एक ओर साथी हरिश उर्फ गुटका का नाम बताया जिसको भी स्पेशल टीम द्वारा शहर मंे तलाश कर गिरफतार किया गया।

गिरफतार चोर आले दर्जे के चोर एवं नकबजन
पुलिस टीम द्वारा गिरफतार किये गये चोर आले दर्जे के चोर एवं नकबजन है जिनके द्वारा शहर जैसलमेर एवं जिले के अन्य के अन्य जगहों पर चोरियों को अंजाम दिया है। वृताधिकारी वृत जैसलमेर अशोक मीणा, शिवलाल आरपीएस एवं शहर कोतवाल जेठाराम निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में नकबजनो से पुछताछ जारी है। जिसमें ओर कई चोरियों का खुलाशा होने के आसार है। स्पेशन टीम लगातार चोरियों का खुलाशा करने में लगी हुई है तथा शहर में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि कालीन गश्त एवं नाकाबंदी को मुस्तैद किया गया हैं ।


समझाइश करने गए सिपाही के काटे हाथ



अलवर। जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र में बदमाशों के आगे पुलिस बौनी साबित नजर आ रही है।

criminal attacked cops  
क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि शुक्रवार को एक बदमाश ने धारदार हथियार से पुलिसकर्मी के हाथ काट दिए।

पुलिस के अनुसार पलवल हरियाणा निवासी विक्रम सिंह पुत्र बलवीर सिंह की टपूकड़ा में मोटर पार्ट्स की दुकान है।

विक्रम की कुछ दिन पहले खेमा से कहासुनी हो गई थी। जिस पर विक्रम ने पुलिस थाने में खेमा के खिलाफ शिकायत दी थी।

मामले की जांच कांस्टेबल फुरकान को सौंपी गई।

कांस्टेबल फुरकान ने दोनों के बीच मध्यस्थता कराने की कोशिश की तो खेमा ने धारदार हथियार से हमला कर दोनों को घायल कर मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां से सिपाही फुरकान को अलवर रैफर कर दिया गया।

पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

होटल में ब्यूटीशियन युवती के साथ रेप



हिसार। हरियाणा के जींद में ब्यूटीशियन का काम करने वाली एक युवती से एक युवक दुष्कर्म कर फरार हो गया।

beautician woman raped in hotel 
दुष्कर्म की यह घटना 30 अप्रेल हो हुई और युवती ने अब आरोपी के खिलाफ हिसार के पुलिस लाइन एरिया चौकी में एफआईआर दर्ज करवाई है।

पुलिस को अपनी शिकायत में 20 वर्षीय युवती ने बताया कि जींद निवासी प्रेमजीत एक कंपनी में काम करता है। युवती ने उसे इवेस्टमेंट के लिए एक लाख रूपए दिए थे।

आरोपी ने युवती को बताया को 30 अप्रेल को सभी कंपनी के अधिकारी हिसार में आ रहे हैं। इस पर वह उसके साथ हिसार आ गई और होटल लेमिगो में कमरा में रूक गई।

वह जिस होटल के ही कमरे में रूकी थी उसी कमरे में साथ ठहरे उस युवक ने उसने साथ दुष्कर्म किया और बाद में वहां से फरार हो गया। पीडिता ने पूरी घटना के बारे में अपने परिजनों बताया। इसके बाद शुक्रवार को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाड़मेर यातायात पुलिस कर्मी बीच चौराहे रिश्वत लेते पकडे गए

बाड़मेर यातायात पुलिस कर्मी बीच चौराहे रिश्वत लेते पकडे गए



बाड़मेर बाड़मेर शहर में यातायात पुलिस कर्मियों की दादागिरी की  हैं उसका वाकया भरष्टाचार निरोधक विभाग ने दिखाया जब यातायात पुलिस के दो जनो को रिश्वत लेते बीच चौराहे पकड़ा। पुलिस विभाग के हिन्दू सिंह मुख्य आरक्षी और आरक्षी गोरधनराम शहर के बीच स्थित अहिंसा चौराहे पर तैनात थे। शुक्रवार को इन दोनों ने एक वाहन चालक से चालान न भरने की एवज में दौ सौ रुपये मांगे। परिवादी ने घर से पैसे लेकर देने को कह भरष्टाचार निरोधक विभाग पहुँच गया ,डॉ सौ रुपये लेकर वह इन दोनों को देने अहिंसा चौराहे पहुंचा जहां ऐ सी बी के दाल ने उन्हें रिश्वत लेते रेंज हाथों पकड़ लिया ,

बनेगा देश का सबसे ऊंचा राधा-कृष्ण मंदिर, 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम भी होगा

जयपुर. शहर में जल्द ही देश का सबसे ऊंचे शिखर वाला राधा-कृष्ण-बलराम मंदिर जगतपुरा के अक्षय पात्र फाउंडेशन में बनेगा। इसकी ऊंचाई200 फीट और इसमें राजस्थानी और आधुनिक शिल्पकलाओं का अनूठा मेल (फ्यूजन) देखने को मिलेगा। मंदिर सांस्कृतिक और आध्यात्मिक ज्ञान का केंद्र भी होगा। अक्षय पात्र फाउंडेशन अध्यक्ष आर.गोविंद दास बताते हैं कि हरे कृष्णा मूवमेंट के सहयोग से बन रहे इस मंदिर के प्रवेश द्वार के सामने गरुण स्तंभ रहेगा।

बनेगा देश का सबसे ऊंचा राधा-कृष्ण मंदिर, 500 सीटों वाला ऑडिटोरियम भी होगा 100 फीट से अधिक चौड़ाई की विश्व की सबसे बड़ी कमान छतरियां भी विशेष रहेंगी। यही नहीं नहीं मंदिर में 7000 वर्गफीट का एक सरोवर गोविंद कुंड होगा।
108 कलात्मक मयूरों से सुसज्जित 20 फीट ऊंचे प्रवेश द्वार में 200 फीट ऊंचाई के मंदिर में राधा-कृष्ण-बलराम और गौर-निताई की प्रतिमा रहेगी। जबकि इसी के समीप 170 फीट ऊंचाई के मंदिर में सीता-राम-लक्ष्मण और हनुमानजी का विग्रह रहेगा।
बाहर माधव उद्यान हरियाली बिखेरता नजर आएगा। मंदिर का निर्माण पांच लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में होगा, जबकि इसका पूरा परिसर 6 एकड़ में फैला हुआ रहेगा।

1500 वर्गमीटर में मंदिर का प्रांगण होगा। अक्षयपात्र परिसर में मंदिर के अलावा ऑडिटोरियम में अन्य निर्माण 4 चरण में होंगे। पहले में मंदिर निर्माण होगा जो 2016 के मध्य तक पूरा हो जाएगा। बाकी तीन चरण का काम लगभग पांच साल में पूरा होगा।

अन्य विशेषताएं: मंदिर परिसर में 800 अतिथियों की क्षमता वाले 3 हॉल, 500 सीटों वाला एक ऑडिटोरियम, मल्टीमीडिया थिएटर, अन्नदान हॉल, कृष्णा हैरिटेज स्टडी सेंटर, वैदिक बुक काउंटर और श्रीमद भागवत गीता एक्सपो रहेगा। इसके अलावा गौशाला, भक्ति वेदांत पुस्तकालय, हरिनाम मंडप, गेस्टरूम व फूड कोर्ट और मैरिज गार्डन भी रहेगा। एक अन्य भवन में ब्रह्मचारी आश्रम, लेक्चर हॉल और अक्षयपात्र की किचन रहेगी। इस मंदिर में 600 दुपहिया वाहनों के अलावा 450 कारों के लिए पार्किंग भी होगी।

बोलेरो पर चढ़ी बस, छह जनों की मौत



बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के पास गुरूवार शाम एक निजी बस व बोलरो की भीषण टक्कर में बोलरो में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार 22 जनों को चोटें आई। दुर्घटना में बस बोलेरो के ऊपर चढ़ गई। बोलेरो को बस करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई और पलट गई। इससे राजमार्ग अवरूद्ध हो गया। बोलेरो में सवार जोगाराम, केशुराम, दुर्गादेवी, दलीप, पूनमचन्द एवं चालक रामलाल की मृत्यु हो गई।

Bolero climbed on the bus, killing six men
सीओ श्रीडूंगरगढ़ सहदेव कड़वासरा ने बताया कि झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से एक निजी ट्रेवल्स की बस बीकानेर आ रही थी। नोखा तहसील के सूरतसिंहपुरा गांव के पांच लोग बोलेरो से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ जा रहे थे। बेनीसर-लखासर के बीच बस व बोलरों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। मृतको में पांच पुरूष और एक महिला है। पांच मृतक एक ही परिवार के थे। आठ घायल श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वहीं 14 घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।

उगाही के दस हजार लेता एएसआई गिरफ्तार

जोधपुर।एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने महामंदिर थाने के एएसआई राणाराम विश्नोई को गुरूवार को दस हजार रूपए की उगाही करते पकड़ लिया। आरोपी पेट्रोल पंप पर झगड़े के मामले में ट्रांसपोर्टर व उसके मित्र को फंसाने की धमकी दे रहा था।
ASI takes ten thousand arrested for extortion
ब्यूरो के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह के अनुसार दस मई को भदवासिया पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी। महामंदिर थाने में ओमप्रकाश विश्नोई व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। ओमप्रकाश भदवासिया मण्डी में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय करने वाले बीजेएस निवासी विजय सिंह का वाहन चलाता है।


जांच अधिकारी एएसआई राणाराम ने विजय व उसके मित्र को भी मामले में फंसाने की धमकी दी। इससे बचाने की एवज में पचास हजार रूपए मांगे, लेकिन 35 हजार में सौदा तय करके विजय ने इसकी लिखित शिकायत एसीबी जोधपुर ग्रामीण चौकी प्रभारी एएसपी सीपी शर्मा से की। सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।

आरोपी ओमप्रकाश को गुरूवार को जेल भिजवाने के बाद दोपहर में एएसआई व विजय कोर्ट के पिछले गेट के पास स्थित अरोड़ा होटल में मिले, जहां विजय ने एएसआई को पहली किस्त के दस हजार रूपए दे दिए। तभी ब्यूरो के निरीक्षक अनिल शर्मा ने एएसआई को गिरफ्तार कर लिया। वह मूलत: लोहावट थानान्तर्गत ढाबर हाल पहाड़गंज द्वितीय निवासी है। ब्यूरो के निरीक्षक कैलाश पारीक ने उसके आवास की तलाशी ली, लेकिन वहां किराएदार ही रहते मिले।


दस दिन में दूसरा एएसआई ट्रैप : एसीबी ने तेरह मई को गौरव पथ स्थित पुलिस चौकी में रातानाडा थाने के एएसआई भोमाराम को भी दस हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। एएसआई ने यह राशि परस्पर विरोधी मामले में से पांच आरोपियों के नाम हटाने की एवज में ली थी। -

दो बहनों ने अपने पतियों से तलाक लेे एक दूसरे के पतियों से रचाई शादी -



बीजिंग। चीन में एक अनोखा मामला देखने को मिला है, जहां दो सगी बहनों ने अपने पतियों से तलाक लेकर एक दूसरे के पतियों से शादी रचा ली। घटना कुछ इस तरह है कि चीन के हुनन प्रांत में दो बहनें एक दूसरे के पतियों से प्यार करने लगी। दोनों बहनों ने एक दूसरे के पतियों से शादी रचा ली। छोटी बहन लियू जियांग को उसके पति से एक बेबी भी है, बच्चे की देखभाल के लिए अपने घर पर मौजूद थी, जबकि उनके पति वांग-यांग शेनजेन नौकरी करने चले गए। जब बड़ी बहन की शादी हुई तो वह भी शेनजेन में काम करने चली गई जबकि उसके पति खुद हुनन में रूक गई।

2 cheating sisters divorce and marry each other’s former spouseउसके बाद दोनों अपने जीजाओं के संपर्क में आई और एक दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों बहनों ने अपने जीजाओं से प्यार की पींगे चढ़ाने लगी। जब इसका खुलासा हुआ तो दोनों जोड़ों ने तलाक लिया और एक दूसरे से शादी कर ली। -