सोमवार, 12 मई 2014

स्कूल से अपहरण कर दो लड़कियों से दुष्कर्म



पाली। राजस्थान के पाली शहर में सरकारी स्कूल से दो लड़कियों से अपहरण कर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। पीडित लड़कियां बालिका स्कूल से परीक्षा के बाद घर लौट रही थी। पुलिस ने 4 जनों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Two kidnapped form school and raped in Paliपुलिस ने बताया कि सरदार पटेल नगर स्थित एक मकान पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर छापा मारा गया। मकान में दो नाबालिग लड़कियां मिली। इस संबंध में लड़कियों के पिता ने रिपोर्ट दी कि वसीम नाम का युवक दोनों लड़कियों का अपहरण कर ले गया।

इसके बाद सरदार पटेल नगर में विक्रम कुमावत और प्रतीक सागर के हवाले कर दिया। दोनों ने उनके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने प्रीत सरदार नामक युवक के विरूद्ध आपराधिक ष्ाड़यंत्र रचने का प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी मिली है कि वह अनैतिक गतिविधियों के लिए पांच सौ रूपए पर कमरा किराए पर उपलब्ध करवाता था। -

बेटी को प्रेमी के साथ बैठे देखा, और फिर मार डाला

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के जागीर गांव में झूठी शान की खातिर परिजनों ने एक किशोरी को मौत के घाट उतार दिया।
parents murdered daughter in bareilly 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भोजीपुरा क्षेत्र के मिर्जापुर जागीर गांव में एक किशोरी को अपने प्रेमी के साथ देखकर बौखलाए परिजनों ने उसका गला घोंट दिया।

उसकी हत्या को आत्महत्या का रू प देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद हत्या का खुलासा होने पर गांव में खलबली मच गयी।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। - 

पोखरण की रेत चुराना चाहता है पाक !





जैसलमेर   : राजस्थान के पोखरण में भारत ने सबसे पहले परमाणु परीक्षण किया था. भारत ने 11 मई 1998 को यह परीक्षण किया था. परीक्षण के इतने साल बाद भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई आज भी इस इलाके की रेत चुराने की फिराक में है. दरअसल आईएसआई इस रेत का सैंपल लेकर जांच करना चाहती है कि टेस्टिंग किस तरह से की गई थी.

पाकिस्तान के इस मंसूबों को नाकाम करने के लिए भारत ने इस क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा रखी है. यहां 3.5 किलोमीटर लंबी एक सड़क है, इस सड़क से गुजरने के लिए चार गेट पार करने होते हैं जहां पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं.

भारत के इन परमाणु परीक्षणों की जानकारी आईएसआई और अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए को भी नहीं लगी थी. तत्तकालीन सीआईए अध्यक्ष जॉर्ज टेनेंट को आज भी इस बात का अफसोस है कि उन्हें इन धमाकों की भनक नहीं लगी.

सूत्रों के मुताबिक आईएसआई ने अपने जासूसों और एजेंटों को सिर्फ इस मकसद से रखा है कि वह किसी तरह इस इलाके की रेत का सैंपल ला सकें, जिससे इस बात की जानकारी हो सके कि परमाणु परीक्षण किस तरह किया गया. सूत्र बताते हैं कि बीएसएफ जवान इस इलाके की सुरक्षा करते हैं और उनकी मुस्तैदी की ही बदौलत आईएसआई का मंसूबा कामयाब नहीं हो पाया है.

रक्षा प्रवक्ता एसडी गोस्वामी कहते हैं कि सैन्य जमीन की रक्षा स्थानीय सैन्य अधिकारियों की जिम्मेदारी है, कहां कितनी सुरक्षा रखनी है यह जगह-जगह पर निर्भर करता है.

मतदान लाइव: बंगाल में जमकर हिंसा, दो घंटे में 21 फीसदी वोटिंग




लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सोमवार को तीन राज्यों के 41 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है, जहां भाजपा के साथ ही तृणमूल कांग्रेस, सपा एवं बसपा जैसे क्षेत्रीय दलों की साख दांव पर लगी है।

Image Loading 
चुनाव के इस नौवें और अंतिम चरण में करीब नौ करोड़ मतदाता 606 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (दोनों वाराणसी) और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव (आजमगढ़) शामिल हैं।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की इस बड़ी कवायद का परिणाम 16 मई को सभी 543 सीटों की मतगणना के बाद सामने आएगा। चुनाव के पहले चरण में 7 अप्रैल को मतदान हुआ था और तब से लेकर आठ चरणों में 502 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 66.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस बार मतदान के आंकड़े ने सर्वाधिक मतदान के 1984 के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। 2009 में पिछले लोकसभा चुनाव में 57.94 प्रतिशत मतदान हुआ था।

नौवें चरण में सबसे अहम मानी जा रही लोकसभा सीट वाराणसी है, जहां गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी और आप संयोजक केजरीवाल के साथ कांग्रेस विधायक और पार्टी के उम्मीदवार अजय राय मैदान में हैं। मोदी गुजरात की वड़ोदरा लोकसभा सीट से भी प्रत्याशी हैं।

नौवें चरण में उत्तर प्रदेश की 18 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं। ये सभी 18 सीटें राज्य के पूर्वी हिस्से में आती हैं, जहां कुल 328 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा। वर्ष 2009 के आम चुनाव में इनमें से छह सीटें सपा ने जीती थीं। इसके अलावा पांच सीटें बसपा, चार सीटें भाजपा और तीन सीटें कांग्रेस की झोली में गई थीं।

मतदान लाइव...

सुबह 10:54 बजे
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में 17 लोकसभा सीटों पर आज सुबह अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था और भारी हिंसा के बीच मतदान शुरू हुआ। राजनीतिक दलों के आपसी संघर्ष में चार लोगों को गोली मारे जाने की खबर है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि पहले दो घंटों में 21.4 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। पुलिस ने बताया कि 24 परगना जिले के बसीरहाट उप मंडल में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के आपसी संघर्ष में चार लोगों को गोली मार दी गयी। पुलिस के अनुसार घटना की पूरी जानकारी की प्रतीक्षा है। हालांकि मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने दावा किया है कि घायल हुए लोग उसके कार्यकर्ता हैं और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है।

सुबह 10:48 बजे
उत्तर प्रदेश: चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के पार्टी का चुनाव चिन्ह लगाने की शिकायत को लेकर सीसीटीवी फुटेज मंगाया है। निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक प्रवीन कुमार ने कहा कि पार्टी के चिन्ह का प्रदर्शन चुनाव नियमों का उल्लंघन है। इस संदर्भ में एक रिपोर्ट दिल्ली में निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है।

सुबह 10:44 बजे
उत्तर प्रदेश: पड़रौना नगर के कन्‍नौजिया वार्ड स्थित बूथ पर मतदान के बाद आरपीएन सिंह, उनकी माता मोहिनी देवी और पत्‍नी सोनिया सिंह।

सुबह 10:42 बजे
बिहार: गोपालगंज में कटेया के बूथ संख्या 82 पर वोट का बहिष्कार। बूथ पर शेड नहीं लगाये जाने से नाराज हैं मतदाता। थावे के चनावे में बिजली के लिए वोट का बहिष्कार। भोरे के छठियांव में बूथ संख्या 202 पर बिजली के लिए वोट का बहिष्कार। सीवान में शांतिपूर्ण हो रहा है मतदान। बूथों पर भीड़।

सुबह 10:40 बजे
उत्तर प्रदेश: सुबह 9 बजे तक वाराणसी में 12, आजमगढ़ में 8.5, लालगंज में 8, बलिया में 11, सलेमपुर में 11, घोसी में 9, मिर्ज़ापुर में 14, जौनपुर मे 11, मछली शहर में 11.5, चंदौली में 10, सोनभद्र में 12 और गाजीपुर में 11 फीसदी मतदान।

सुबह 10:31 बजे
बिहार: सुबह 10 बजे तक गोपालगंज में 20 प्रतिशत और सीवान में 14.5 प्रतिशत मतदान।

सुबह 10:29 बजे
बिहार: सुबह 10 बजे तक पश्चिम चंपारण में 22.15, पूर्वी चंपारण में 18, वैशाली में 21.63, वाल्मीकिनगर में 22.23 प्रतिशत मतदान।

सुबह 10:28 बजे
उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में प्रेक्षक ने पटहेरवा, तरया सुजान और सेवरही थानाध्‍यक्ष को मतदान खत्‍म होने तक थाने से बाहर न निकलने का आदेश दिया। कुछ लोगों ने तीनों थानाध्‍यक्षों द्वारा गड़बड़ी किए जाने की आशंका जताई थी। महराजगंज के होरिनापुर गांव के लोगों ने ट्रेन हादसे के विरोध में मतदान का बहिष्‍कार किया। अभी तक वहां एक भी मत नहीं पड़ा है। पूरा प्रशासनिक अमला लोगों को मनाने में जुटा है।

सुबह 10:15 बजे
उत्तर प्रदेश: कलराज मिश्र ने देवरिया में कहा कि जनता में नरेन्‍द्र मोदी को लेकर भारी उत्‍साह है। उन्‍हें पूर्ण विश्‍वास है कि केन्‍द्र में पूर्ण बहुमत से राजग की सरकार बनने जा रही है।

सुबह 10:02 बजे
पश्चिम बंगाल: उत्तरी 24 परगना जिले के हरोआ में माकपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हुये संघर्ष में 13 लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि हरोआ के ब्राहमणचक इलाके में दो मतदान केन्द्रों के निकट हुये इस संघर्ष में दोनों दलों के समर्थकों ने एक दूसरे पर पथराव किया और लाठियां चलायीं। यह इलाका बसिरहाट लोकसभा क्षेत्र के मिनाखा विधानसभा के अन्तर्गत आता है और यहां पर मतदान चल रहा है।

सुबह 9:55 बजे
उत्तर प्रदेश: हाई-प्रोफाइल लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में जारी मतदान के बीच आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका सीधा मुकाबला भाजपा के नरेंद्र मोदी के साथ है और कांग्रेस के अजय राय तो इस मुकाबले में कहीं हैं ही नहीं। हालांकि राय ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि वाराणसी के मतदाता उन्हें ही चुनेंगे, क्योंकि चुनावी दौड़ में शामिल उम्मीदवारों में से सिर्फ वे ही इस धरती के पुत्र हैं।

सुबह 9:40 बजे
उत्तर प्रदेश: योगी आदित्‍यनाथ के बाद गोरक्षपीठाधीश्‍वर 96 वर्षीय महंत अवैद्यनाथ ने भी गोरखनाथ के उसी बूथ पर मतदान किया। मतदान के बाद उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में देश में बहुमत की सरकार बनेगी।

सुबह 9:29 बजे
उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ के मेहनगर विधानसभा इलाके के तरवा में वोटर लिस्ट से बहुत से लोगों का नाम गायब, मतदान केंद्र के सामने वोटरों का हंगामा। बसपा और बीजेपी ने सपा पर लगाया वोटरों का नाम गायब कराने का आरोप। भादौली के केंद्र पर दो बार वोटिंग मशीन बदलने के बाद भी मतदान नहीं हो पा रहा। चंदौली में बूथ के अंदर वेब कास्टिंग के लिए मुलायम और अखिलेश के चित्र वाले लैपटॉप का इस्तेमाल।

सुबह 9:16 बजे
बिहार: सुबह 9 बजे तक पश्चिम चंपारण में 14.52, पूर्वी चंपारण में 14, वैशाली में 11, वाल्मीकिनगर में 14.30, गोपालगंज में 14.8, सीवान में 11 प्रतिशत और कुल 11.39 प्रतिशत मतदान।

सुबह 9:06 बजे
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में भाजपा के दिग्‍गज नेता और सांसद प्रत्‍याशी योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखनाथ के बूथ नंबर 225 पर मतदान किया। मतदान के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्‍होंने दावा किया कि भाजपा उत्तर प्रदेश में 55 से 60 और पूर्वांचल की 18 में से 16 सीटें जीतेगी। योगी ने कहा इस चुनाव में मोदी की आंधी में सारे विरोधी उड़ जाएंगे। भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

सुबह 8:58 बजे
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय कुर्ते पर चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा लगाकर पहुंचे मतदान करने, मीडिया ने घेरा, तो बोले मोदी चुनाव चिन्ह दिखा रहे थे, मैं सिर्फ लगाकर आया हूं। मतदान के लिए कतार में लगे-लगे ही अजय राय के मीडिया से बात करने पर अरविन्द केजरीवाल ने जताई आपत्ति।

सुबह 8:38 बजे
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।

सुबह 8:30 बजे
बिहार: सुबह 8 बजे तक वाल्मीकिनगर में 4 प्रतिशत, पश्चिम चंपारण में 4 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 5 प्रतिशत, वैशाली में 5 प्रतिशत, गोपालगंज में 4 प्रतिशत, सीवान में 4 प्रतिशत और कुल 4.33 प्रतिशत मतदान।

सुबह 8:12 बजे
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में मतदान के लिए भारी उत्साह। बीएचयू के पास स्थित दुर्गाकुंड मोहल्ले के प्राइमरी स्कूल पर 6 बजे ही बूथों पर पहुंचे लोग। मिर्ज़ापुर में छानबऐ के 2 बूथों पर ईवीएम ख़राब होने से कुछ देर तक रुका रहा मतदान।

सुबह 8:05 बजे
बिहार: वैशाली के मीनापुर में बूथ नंबर 102, 166 और 182 एवं कांति के बूथ नंबर 87 पर ईवीएम मशीन खराब रहने की वजह से मतदान शुरू में बाधित रहा। मीनापुर के बूथ नंबर 182 पर पर्ची होने के बावजूद मतदान से रोका गया।

सुबह 7:58 बजे
बिहार: गोपालगंज में मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है। सुबह से ही मतदान केंद्रो पर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

सुबह 7:49 बजे
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर सहित सात लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू। एक-दो जगहों से ईवीएम में खराबी के अलावा फिलहाल कहीं से किसी गड़बड़ी की शिकायत नहीं है।

सुबह 7:40 बजे
पश्चिम बंगाल: दक्षिणी कोलकाता के पोलिंग बूथ के बाहर लाइन में लगे तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ'ब्रायन।

सुबह 7:20 बजे
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में भाजपा के दिग्‍गज नेता और सांसद प्रत्‍याशी योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखनाथ के बूथ नंबर 225 पर मतदान किया। मतदान के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्‍होंने दावा किया कि भाजपा उत्तर प्रदेश में 55 से 60 और पूर्वांचल की 18 में से 16 सीटें जीतेगी। योगी ने कहा इस चुनाव में मोदी की आंधी में सारे विरोधी उड़ जाएंगे। भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। एनडीए के सभी सहयोगी दल साथ रहेंगे। योगी ने चुनाव आयोग की निष्‍पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि 1996 के बाद यह पहला चुनाव है, जब बूथ कैप्‍चरिंग हो रही है। उन्‍होंने कहा कि बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश तीन, ऐसे राज्‍य हैं जहां राज्‍य सरकारों की खूब चली।

सुबह 7:10 बजे
उत्तर प्रदेश: लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में आज जिन दिग्गजों की किस्मत दांव पर है, उनमें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के अजय राय, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव प्रमुख हैं।

सुबह 7:00 बजे
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सोमवार को तीन राज्यों के 41 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है, जहां भाजपा के साथ ही तृणमूल कांग्रेस, सपा एवं बसपा जैसे क्षेत्रीय दलों की साख भी दांव पर लगी है।

उत्तर प्रदेश
इस चरण में उत्तर प्रदेश में डुमरियागंज, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, लालगंज, आजमगढ़, घोसी, सलेमपुर, बलिया, जौनपुर, मछलीशहर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे। इन सीटों में आजमगढ़ भी है जहां से सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पहली बार पूर्वी हिस्से से किस्मत आजमा रहे हैं। वह अपनी परंपरागत सीट मैनपुरी से भी चुनौती दे रहे हैं। इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, कांग्रेस से भाजपा में आये जगदंबिका पाल, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, योगी आदित्यनाथ, भोजपुरी कलाकार रविकिशन और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल
सोमवार को पश्चिम बंगाल की जिन 17 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें बहरमपुर, कशनगर, राणाघाट, बनगांव, बैरकपुर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हॉर्बर, जाधवपुर, कोलकाता (दक्षिण), कोलकाता (उत्तर), तमलुक, कोनतई और घाटल शामिल हैं। 2009 के चुनाव में इनमें से 14 सीटों तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी, जबकि माकपा का खाता नहीं खुला था और भाकपा, एसयूसीआई और कांग्रेस ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की थी। यहां चुनावी दौड़ में शामिल प्रमुख तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों में सुदीप बंदोपाध्याय, दिनेश त्रिवेदी और सौगत राय के साथ दीपक अधिकारी और तापस पॉल जैसे फिल्मी कलाकार हैं। तृणमूल की युवा इकाई के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मैदान में हैं। दूसरी तरफ माकपा की सुभाषिनी अली भी अहम उम्मीदवारों में गिनी जा रहीं हैं। राज्य में भाजपा के उम्मीदवार पीसी सरकार जूनियर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता (माकपा) और भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री तपन सिकदर भी अंतिम चरण के मुकाबले में हैं।

बिहार
सोमवार को बिहार की जिन छह सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें बाल्मिकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, गोपालगंज और सिवान शामिल हैं। इन छह सीटों के लिए 90 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें फिल्मकार प्रकाश झा और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह भी शामिल हैं। प्रकाश झा जदयू के टिकट पर पश्चिम चंपारण से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह वैशाली से राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।
90

बीमा कराने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी!



नई दिल्ली। हो सकता है जुलाई के बाद आपको जीवन बीमा पॉलिसी लेने पर इसके कागजात संभालने की जरूरत न पड़े।

Put away your insurance papers for good 
बीमा नियामक इरडा के आदेश के बाद जीवन बीमा क्षेत्र की कम्पनियां जुलाई से सभी पॉलिसियां डिजिटल स्वरूप में जारी करने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए कम्पनियां जल्दी ही सभी पांचों रिपॉजिटरी के साथ करार कर लेंगी।

पिछले दिनों जीवन बीमा कम्पनियों और बीमा विनियामक प्राधिकरण (इरडा) के बीच हुई बैठक में पहली जुलाई से सभी पॉलिसियों को डिजिटल स्वरूप में जारी करने पर सहमति बनी। सूत्र बताते हैं कि इरडा ने सभी कम्पनियों को स्पष्ट कर दिया है कि वे इस बीच रिपॉजिटरियों के साथ अपने करार कर लें।

इंश्योरेंस रिपॉजिटरी सिस्टम का उद्घाटन पिछले साल सितंबर में ही वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने किया था। जिन पांच रिपॉजिटरी को इरडा ने मंजूरी दी है, उनमें डाटाबेस मैनेजमेंट, सेंट्रल इंश्योरेंस रिपॉजिटरी, एसएचसीआईएल प्रोजेक्ट, सीएएमएस रिपॉजिटरी सर्विसेज और कार्वी इंश्योरेंस लिमिटेड शामिल हैं। बीमा पॉलिसी रिपॉजिटरी में इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में सुरक्षित रहेगी।

ग्राहकों को होगी आसानी
ई-पॉलिसी रखने के लिए ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक इंश्योरेंस खाता खोलना होगा। ऎसा करने के बाद ग्राहक हर बार पॉलिसी लेने के वक्त केवाईसी की औपचारिकता से भी बच जाएंगे। इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ पी नंदगोपाल के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक इंश्योरेंस खाता होने से ग्राहकों को खुद.ब.खुद प्रीमियम के रिमाइंडर भी मिलते रहेंगे।

पुलिस निरीक्षक की प्रताड़ना से तंग महिला प्रोफेसर ने की आत्महत्या -

भोपाल।राजीव गांधी कॉलेज की प्रोफेसर इंदु शर्मा का शव रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर में फंदे पर लटका मिला। वह लाइन अटैच चल रहे पुलिस निरीक्षक उपमन्यु सक्सेना के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।
Police inspector tight harassment of female suicide professor
मृतका के परिजनों का आरोप है कि सक्सेना ने उसकी हत्या कर फंदे पर लटकाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुदकुशी की बात सामने आई है। देर रात पुलिस ने निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


मिसरोद थाना पुलिस के मुताबिक कृष्ाक नगर करौंद निवासी इंदु शर्मा पिता रविन्द्रनाथ शर्मा(32) एस-1/202 फॉच्र्यून डिवाइन सिटी में किराए से रहती थी। इंदु त्रिलंगा स्थित राजीव गांधी कॉलेज में प्रोफेसर थी। उपमन्यु सक्सेना ने रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे थाना पुलिस को फोन कर इंदु के खुदकुशी करने की सूचना दी।


मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी भेजा और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मौके से डायरी और मोबाइल फोन जब्त किया है।

टीआई ने बताया मुंहबोली साली


अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि मृतका परिजनों को छोड़कर तीन साल से सक्सेना के साथ रह रही थी। हालांकि पुलिस पूछताछ में सक्सेना ने बताया कि इंदु उसकी मंुहबोली साली थी। उपमन्यु की पत्नी संध्या सक्सेना इंदु के बड़े भाई मनोज शर्मा को राखी बांधती है।


इस नाते उसका इंदु से संपर्क था। लेकिन, सक्सेना सुबह साढ़े छह बजे इंदु के घर क्यों पहुंचे थे? इस सवाल का जबाव आला अधिकारियों के पास भी नहीं है। वे विस्तृत पूछताछ के बाद ही कुछ बता पाने की बात कह रहे हैं।

तीन बार करा चुका था गर्भपात



मृतका की छोटी बहन प्रियंका की मानें तो सक्सेना ने सालों से इंदु को शादी का झांसा दे रखा था। इस दौरान इंदु तीन बार गर्भवती हुई, लेकिन उपमन्यु सक्सेना ने हर बार उसका गर्भपात करा दिया। करीब सात महीने पहले भी सक्सेना ने उसका गर्भपात करवाया था।

सक्सेना ने ही लगवाई थी कॉलेज में नौकरी


इंदु की मां शशिकला की मानें तो करीब डेढ़ साल पहले सक्सेना ने ही इंदु को राजीव गांधी कॉलेज में नौकरी दिलवाई थी। शशिकला ने इसका विरोध किया था। तब सक्सेना ने उन्हें धमकी दी थी कि वे लोग इंदु का चेहरा भी नहीं देख पाएंगे।


इसके कुछ दिन बाद ही सक्सेना के प्यार में पागल इंदु ने घरवालों का विरोध किया और सक्सेना के कहने पर परिजनों का साथ छोड़कर मिसरोद में किराए से रहने लगी थी, यहां सक्सेना का आना-जाना था।


अलग रहती है सक्सेना की पत्नी

उपमन्यु और इंदु के रिश्तों के बारे में सक्सेना की पत्नी संध्या को जानकारी थी। इस बात पर संध्या का सक्सेना से अक्सर विवाद होता था। उनके रिश्तों में इस कदर खटास आ गई थी कि संध्या अपने बच्चों को लेकर अलग रहने लगी थी। यही नहीं उसने पिछले दिनों पुलिस के आला अधिकारियों से भी सक्सेना के संबंधों के बारे में शिकायत की थी।


नागपुर जाने की बात पर हुआ था विवाद




सूत्रों की मानें तो इंदु के मकान की एक चाबी सक्सेना के पास रहती थी। उसका अक्सर वहां आना-जाना था। शनिवार रात भी सक्सेना इंदु के घर पहुंचा था। तब इंदु ने सक्सेना को बताया था कि वह कॉलेज स्टाफ के साथ नागपुर जा रही है। सक्सेना ने इस पर आपत्ति जताई। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इससे गुस्साई इंदु ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। तब सक्सेना अपने पास रखी चाबी से ताला लगाकर चला गया। रात में सक्सेना ने इंदु को फोन किए पर उसने जवाब नहीं दिया। उसने सुबह आकर देखा तो अंदर वाले कमरे में इंदु फंदे पर लटकी थी।

इंदु मनाने वाली थी मदर्स-डे


इंदु शनिवार को कृष्ाक नगर अपनी मां शशिकला से मिलने पहुंची थी। इस दौरान उसने मां को बताया था कि वह होशंगाबाद में बड़ी बहन सरोज से मिलकर आई है। सरोज ने रविवार को आने को कहा है। मैं भी आऊंगी, सब मिलकर मदर्स-डे मनाएंगे।


लेकिन किसे पता था कि मदर्स-डे के दिन ही वह अपनी मां सहित इस दुनिया को छोड़कर चली जाएगी। शशिकला ने बताया कि वे लोग मूलत: मिहोना भिंड के रहने वाले हैं। इंदु के पिता उसके रिश्ते की बात करने भिंड गए हैं। हादसे की सूचना पाकर वे वापस आ रहे हैं।


सक्सेना ने की हत्या!



इंदु के बड़े भाई मनोज शर्मा आगर-मालवा में कलेक्टर कार्यालय में क्लर्क हैं। वारदात की सूचना पाकर राजधानी पहुंचे मनोज का कहना है कि इंदु ने खुदकुशी नहीं की है। शनिवार रात सक्सेना इंदु के घर पर था। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने इंदु की हत्या कर उसे फंदे पर टांग दिया और बाहर से ताला लगाकर चला गया।


नहीं लिया शव


परिजनों ने इंदु का शव लेने से इनकार कर दिया। मनोज ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस सक्सेना को बचा रही है। जब तक सक्सेना को गिरफ्तार नहीं किया जाता, हम शव नहीं लेंगे। पुलिस कार्रवाई से नाखुश परिजन मिसरोद थाने पहुंचे और हंगामा किया। अधिकारी देर रात तक परिजनों से चर्चा कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे थे।


शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में इंदु के खुदकुशी की बात सामने आई है। मौके से मिले मोबाइल फोन और डायरी की बारीकी से जांच की जा रही है।
अनिल शुक्ला, थाना प्रभारी, मिसरोद


मृतका के परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए हैं, जो जांच का विष्ाय है। सारे विंदुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।
टी अमोंग्ला अयर, एसपी, देहात 

170-240 के बीच सीटें आईं तो क्‍या होगा सरकार बनाने का गणित, समझिए

नई दिल्‍ली. लोकसभा चुनाव 2014 में अपने पीएम प्रत्‍याशी नरेंद्र मोदी की कथित लहर के भरोसे मिशन 272 का लक्ष्‍य हासिल करने का सपना देख रही बीजेपी की राह इतनी भी आसान नहीं है। विभिन्न राज्‍यों के क्षेत्रीय दल, दक्षिण में पार्टी की पतली हालत, बिहार में लालू के कमबैक और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी कुछ ऐसे फैक्‍टर हैं, जो बीजेपी के इस मिशन को धक्‍का पहुंचा सकते हैं। ऐसे में बीजेपी चुनावी नतीजों के बाद आने वाले संभावित परिणामों के मद्देनजर रणनीति बनाने में जुट गई है।

असल नतीजे तो 16 मई के बाद ही आएंगे, लेकिन बीजेपी मुख्‍यत: तीन संभावनाओं को लेकर आगे की रणनीति बना रही है। पहली कि पार्टी को 240 के आसपास सीटें मिलें। दूसरी संभावना यह है कि वह 200 का आंकड़ा तो पार कर जाए, लेकिन 205 से 210 सीटों तक सीमित रह जाए। तीसरी और बीजेपी के लिए सबसे बुरी गुंजाइश यही है कि वह 180 से 190 सीटों तक में सिमट जाए। इन तीनों में से कोई भी हालात बनने पर बीजेपी क्या कदम उठा सकती है, इससे जुड़ी संभावनाओं को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई है।
बीजेपी को 240 सीटें

बीजेपी को 240 सीटें मिलने और जनमानस में कांग्रेस सरकार के प्रति महंगाई व भ्रष्‍टाचार को लेकर गुस्‍से के बीच बेहद गहरा रिश्‍ता है। बीजेपी को 240 सीटें मिलना तभी मुमकिन है, जब उसे यूपी में कम से कम 50, महाराष्‍ट्र में 40 और बिहार में 25 सीटें मिलें। अगर पार्टी ने इस तरह का प्रदर्शन किया तो देश में मोदी लहर होने की बात सही साबित हो जाएगी। उधर, यह भी बेहद अहम है एनडीए में बीजेपी की सबसे करीबी सहयोगी पार्टियां शिवसेना और तेलगु देशम पार्टी क्रमश: 20 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। संक्षेप में कहा जाए तो 240 सीटें मिलने की दशा में बीजेपी के लिए सरकार बनाना बेहद आसान हो जाएगा।


बीजेपी को 210 सीटें अगर पार्टी को 210 के आसपास सीटें मिलती है तो उसे राजनीतिक चतुराई का परिचय देते हुए पुराने जोड़ीदारों को जोड़े रखने के अलावा नए पार्टनर भी ढूंढने होंगे। अगर ऐसी कोई संभावना हुई तो बीजेपी एआईएडीएमके प्रमुख जयललिता, तेलंगाना राष्‍ट्र समिति के चंद्रशेखर राव और वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर सकती है। नरेंद्र मोदी से बेहतर रिश्‍तें रखने वालीं जयललिता के अलावा नवीन पटनायक की बीजू जनता दल और जगन की वाईएसआर केंद्र में बीजेपी के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं, जो समाजवादी पार्टी या आरजेडी कांग्रेस के लिए बीते वक्‍त में निभा चुके हैं। नवीन पटनायक के खिलाफ शारदा घोटाला मामले में सीबीआई जांच की मांग उठने के अलावा जया और जगन के खिलाफ चल रहे मामले उन्‍हें केंद्र में बीजेपी को समर्थन देने के लिए माया, लालू या मुलायम की तरह मजबूर कर सकते हैं।


बीजेपी को 175 से 180 सीट
बहुत सारे राजनीतिक पंडित इस तरह के हालात बनने को लेकर आश्‍वस्त हैं कि बीजेपी 170 से 180 सीटों तक सिमट कर रह जाए। अगर ऐसा हुआ तो पार्टी को तीन देवियों की शरण में जाना पड़ सकता है। ये तीन देवियां हैं -जयललिता, मायावती और ममता बनर्जी। बहुत सारे राजनीतिक जानकार मानते हैं कि ममता बनर्जी मोदी फैक्‍टर की वजह से बीजेपी को समर्थन नहीं देंगे। हालांकि, बीजेपी 175 सीटें मिलने पर भी सरकार बनाने की कोशिश करेगी, क्‍योंकि सरकार बनाने की कोशिश न करने की दशा में समर्थकों और वोटरों में बेहद गलत संदेश जाएगा। जानकार मानते हैं कि 175 से 180 सीटें आने की दशा में यह भी एक संभावना है कि कांग्रेस अल्‍पमत सरकार को बाहर से समर्थन दे दे। हालांकि, सरकार तीसरे मोर्चे को समर्थन देने की कोशिश करेगी। इस दशा में बीएसपी, एसपी, जेडीयू, तृणमूल, आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों के संभावित गठजोड़ को कांग्रेस बाहर से समर्थन दे सकती है।

आखिरी चरण के तहत 41 सीटों पर वोटिंग शुरू

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के नौवें और आखिरी चरण के तहत 41 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में उत्‍तर प्रदेश की 18, पश्चिम बंगाल की 17 और बिहार की छह सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच उत्‍तर प्रदेश के चंदौली में एक मतदान केंद्र के अंदर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की स्‍टीकर वाला लैपटॉप देखा गया। आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और आरजेडी के रघुवंश सिंह जैसे कई दिग्‍गजों की किस्‍मत पर आज फैसला होना है।

ELECTION LIVE : चंदौली के मतदान केंद्र में दिखा मुलायम, अखिलेश की स्‍टीकर वाला लैपटॉप 
आज सबकी नजर वाराणसी सीट पर है जहां मोदी, केजरीवाल और कांग्रेस के अजय राय के बीच दिलचस्‍प त्रिकोणीय मुकाबला है। माना जा रहा है कि भाजपा भले ही वाराणसी से मोदी की जीत का सार्वजनिक दावा कर रही हो, लेकिन केजरीवाल ने उसकी चिंताएं बढ़ा दी हैं। यह चिंता है मोदी की जीत के अंतर को लेकर। केजरीवाल ने वाराणसी में चुनाव प्रचार खत्‍म होने से दो दिन पहले जिस तरह धुंआधार प्रचार और रोड शो किया, उससे भाजपा के माथे पर चिंता की लकीरें खींच आई हैं। इसके अलावा भाजपा का मानना है कि 2009 में पार्टी प्रत्‍याशी मुरली मनोहर जोशी की 17 हजार वोटों से जो जीत हुई थी वह कहीं से भी आरामदायक नहीं थी। पार्टी को आशंका है कि इस बार केजरीवाल जीत के अंतर को कम कर सकते हैं। इन सबके मद्देनजर भाजपा अब मोदी की जीत के अंतर को लेकर अपने पिछले आंकड़ों की समीक्षा करने में जुट गई है। हालांकि, भाजपा यह भी मान रही है कि जीत मोदी की ही होगी और केजरीवाल व अजय राय के बीच दूसरे स्‍थान पाने की लड़ाई होगी।

केजरीवाल ने वाराणसी में कांग्रेस की मुश्किलें भी बढ़ाई हैं। माना जा रहा है कि उन्‍होंने कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगा दी है। गौरतलब है कि वाराणसी के कुल 17 लाख वोटरों में से मुस्लिम वोटरों की तादाद साढ़े तीन लाख के करीब है। कांग्रेस की एक मुसीबत यह भी है कि बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी का साथ लेने की वजह से अगड़ी जातियों के वोटर भी उससे दूर हो सकते हैं। इस लिहाज से माना जा रहा है कि केजरीवाल को दोनों तरह के वोटरों का समर्थन मिल सकता है।

रविवार, 11 मई 2014

सोनाराम ने कहा,"गहलोत ने दिया जसवंत का साथ"



Feedback meeting: BJP claims to win all 25 seats in Rajasthanजयपुर। राजस्थान में भाजपा ने फीडबैक मीटिंग के बाद सभी 25 सीटें जीतने का दावा किया है। जयपुर में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि पार्टी सभी 25 की 25 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि सुराज संकल्प यात्रा, विधानासभा चुनाव और अब लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने समर्पण से काम किया। चुनाव नजीर बनेगा और पार्टी का यह काम पांच साल तक चलेगा।

इससे पहले भाजपा के लोकसभा प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी सीटों पर बड़ी जीत के दावे किए हैं। इस दौरान प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को चुनाव का फीड बैक दिया और जीत का विश्वास दिलाया। प्रत्याशियों ने दावा किया है कि सभी लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी 20 हजार से लेकर 3 लाख मतों तक की जीत होगी। मुख्यमंत्री ने 9 घंटे चली बैठक में एक-एक लोकसभा प्रत्याशी की पूरी बात सुनी। इस दौरान कोटा सीट के फीडबैक के दौरान बताया गया कि एक विधायक ने अपने परिवार समेत पार्टी प्रत्याशी की खिलाफत की।

कांटे वाली सीटों पर गहन चर्चा
सूत्रों के अनुसार इन मुलाकातों में मुख्यमंत्री ने जानकारी ली कि चुनाव में किस विधायक की क्या भूमिका रही, कहां क्या कमी रही। जिन सीटों पर पार्टी की जीत स्पष्ट दिखाई दी उनके प्रत्याशियों की तुलना में कांटे की टक्कर वाली सीटों जैसे दौसा, बाड़मेर, करौली-धौलपुर आदि सीटों के प्रत्याशियों को ज्यादा समय दिया गया। परिवार में विवाह समारोह होने के कारण बांसवाड़ा के प्रत्याशी मानशंकर निमामा बैठक में नहीं आए।

सोनाराम का आरोप, गहलोत ने दिया जसवंत का साथ
कांग्रेस छोड़कर भाजपा के टिकट से बाड़मेर से लड़े कर्नल सोनाराम भी पार्टी की बैठक में पहुंचे। उन्होंने बाहर आकर दावा किया कि बाड़मेर में पार्टी रिकॉर्ड मतों से जीतेगी। मुकाबला किससे रहेगा इस सवाल पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने वहां जसवंत सिंह को फायदा पहुंचाने का काम किया।

परिणाम के बाद रिपोर्ट कार्ड
16 मई को मतगणना के बाद जिला अध्यक्षों और प्रभारियों को रिपोर्ट कार्ड बनाना होगा। उन्हें 20 मई तक रिपोर्ट तैयार कर भेजने को कहा है। इसके बाद जिला अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ परिणाम समीक्षा बैठक की जाएगी। -

दुल्हन विवाह से पहले फरार



सुहागपुरा।प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुरा क्षेत्र के वीरपुर गांव में रविवार को दुल्हन विवाह से पहले फरार हो गई। शादी करने आया दूल्हा बारात सहित सुबह से शाम तक बैठा रहा। बारातियों की मांग थी कि कहीं से भी दुल्हन ढूंढ कर शादी कराई जाए।


इससे दोनों पक्षों में तनाव बढ़ता देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शाम को बारात बेरंग लौट गई। निकटवर्ती फूलदा निवासी रूपा मीणा के पुत्र नारायण की सगाई वीरपुर के रावजी मीणा की बेटी मनुड़ी से हुई थी। विवाह रविवार को होना तय हुआ था। दोनों घरों में तैयारियां भी हो गई। नारायण दूल्हा बनकर बारात लेकर सुबह वीरपुर पहुंचा। वहां जाने पर पता चला कि दुल्हन तो चार दिन से गायब है।

Runaway bride before marriageरिपोर्ट दर्ज नहीं करने का आरोप


दुल्हन के भाई ने शंका के आधार पर पुलिस में नामजद रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी बहन को कोई भगा ले गया है। बारातियों व घरातियों का आरोप है की पुलिस में शिकायत की थी। रिपोर्ट देने के बाद भी पुलिस ने लड़की को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद बारात बेरंग लौट गई। -

दिग्विजय करना चाहते हैं दूसरी शादी, गुरूजी ने नहीं दिया आशीर्वाद -



जबलपुर। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का न्यूज एंकर से प्रेम प्रसंग सामने आने के बाद पहली बार अपने गुरू ज्योतिष एवं द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से मिलने के लिए परमहंसी गंगा आश्रम दो दिनों की यात्रा पर आए।

Digvijay singh guru did not gave blessing for marriage with Amrita rai
इस दौरान दिग्गी ने शंकराचार्य से एकांत में 20 मिनिट बात करते हुए कहा कि कुछ गलती हो गई है उसके लिए क्षमा मांगता हूं। मुलाकात के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुझे जो कहना था पहले ही सब कह दिया है। अब कुछ नहीं कहना।

हालांकि उन्हें न्यूज एंकर से शादी के लिए शंकराचार्य से आशीर्वाद प्राप्त नहीं हुआ। इस संबंध में स्वरूपानंद महाराज ने कहा कि लोकहित के कार्यो के लिए ही आशीर्वाद देते हैं जो बात लोकहित की नहीं उसके लिए आशीर्वाद नहीं मिलता।

रविवार को दूसरी बार फिर दिग्विजय सिंह स्वरूपानंद सरस्वती महाराज से मिलने पहुंचे। पुन: एकांत में चर्चा हुई, लेकिन उन्हें शादी के लिए आशीर्वाद नहीं मिल सका।

कड़ी सजा की मांग

मीडिया से मुखातिब होते हुए दिग्विजय ने कहा कि जिसने फेसबुक पर सनातन धर्म के धर्मगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के संबंध में कमेंट किया है कि वह कांग्रेस के एंबेसेडर हैं इसकी वह घोर निंदा करते हैं और मध्यप्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि जबलपुर के सुधीर नायक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम में गिरफ्तार किया जाए ।

दिग्विजय ने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग पर जो आरोप लगाकर उसकी निष्पक्षता पर सवाल खडे किए हैं, इसकी हम निंदा करते हंै। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हमेशा निष्पक्षता से कार्य करता है।

नहीं बनने देंगे बांध

दिग्गी ने भगवती राजराजेश्वरी देवी के मंदिर पहुंचकर पूजा की, और उसके बाद नर्मदा नदी के चिनकी उमरिया गांव पहुंचे जहां पर बांध का निर्माण प्रस्तावित है। यहां के किसानों से बात करते हुए दिग्गी ने कहा कि भाजपा नेता भी इस बांध का विरोध कर रहे हैं। इसे किसी भी कीमत पर बनने नहीं दिया जाएगा। - 

मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन को ब्रेस्ट कैंसर



मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा जांच के लिए न्यू यॉर्क के एक हॉस्पिटल में थीं, जहां उन्हें ब्रेस्ट ट्यूमर होने की जानकारी मिली।

tasleema 
 तसलीमा की जांच करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि ट्यूमर काफी बड़ा है। उन्होंने इसके इलाज के लिए जल्द से जल्द तसलीमा को बयॉप्सी कराने की सलाह दी। खबरों के मुताबिक, न्यू यॉर्क के हॉस्पिटल में ही तसलीमा की बयॉप्सी हुई।

बीडी न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, तसलीमा की बयॉप्सी की रिपोर्ट 12 मई तक आ सकती है। बयॉप्सी के बाद तसलीमा नसरीन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, 'बयॉप्सी के बाद मैंने न्यू यॉर्क के पैराडाइज रेस्तरां में हैदराबादी बिरयानी का स्वाद लिया।'तसलीमा मशहूर लेखक होने के साथ-साथ एक डॉक्टर भी हैं। उन्होंने 1986 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी। भारत में भीषण गर्मी पड़ने के बाद वह एक हफ्ते पहले ही न्यू यॉर्क पहुंची थीं। यहां जांच के दौरान उन्हें ट्यूमर का पता चला।

गौरतलब है कि तसलीमा के भाई का न्यू यॉर्क के एक हॉस्पिटल में कैसर का इलाज चल रहा है और उनकी मां की मौत भी कैंसर के कारण ही हुई थी। इसी वजह से तसलीमा काफी परेशान हैं।

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने किया केजरीवाल का समर्थन



वाराणसी : वाराणसी में चुनावों से एक दिन पहले मुस्लिम धर्मगुरुओं के एक संगठन ने आप नेता अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया जो भाजपा के नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के अजय राय के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।

लोकसभा चुनाव: अंतिम चरण के लिए मतदान कल 
वाराणसी के मुफ्ती बोर्ड ने आज यहां एक बैठक के बाद बयान में कहा कि इसने वाराणसी में इस लोकसभा चुनाव में केजरीवाल का समर्थन करने का निर्णय किया है। वाराणसी में कुल 16 लाख मतदाता हैं जिनमें 18 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं।

बनारस मुफ्ती बोर्ड ने बयान में कहा, ‘आज की बैठक में निर्णय किया गया कि झाड़ू चुनाव चिह्न पर वोट दिया जाना चाहिए ताकि इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल की जीत सुनिश्चित हो सके।’ मुफ्ती बोर्ड बनारस के सचिव मौलाना हशीम अहमद हबीबी ने कहा कि केजरीवाल ‘ईमानदार व्यक्ति हैं और इसलिए हमने उनका समर्थन करने का निर्णय किया है।’ पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी ने भी इस बार के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय का समर्थन करने का निर्णय किया है।

इससे अलग शहर ए मुफ्ती मौलाना अब्दुल बातिन ने मीडिया को बताया कि मुस्लिमों को सुनिश्चित करना चाहिए कि वोटों का बंटवारा नहीं हो और सांप्रदायिक ताकतें परास्त हों। प्रभावशाली नेता बातिन ने कहा कि मोदी को चुनौती देने में केजरीवाल बेहतर स्थिति में दिख रहे हैं। बहरहाल उन्होंने किसी भी उम्मीदवार का सीधा समर्थन करने से इंकार किया।

धार्मिक नेताओं की तरफ से ऐसी ‘अपील’ के बारे में पूछने पर विशेष चुनाव पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार ने कहा, ‘मुद्दे की जांच किए जाने की जरूरत है और हम बयानों पर गौर करेंगे।’

सट्टा बाजार: बीजेपी बहुमत से थोड़ा पीछे




नरेंद्र मोदी दावा कर चुके हैं कि राजीव गांधी की सरकार के बाद इस बार सबसे मजबूत सरकार बनेगी, लेकिन सट्टेबाज इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं। उनका मानना है कि बीजेपी को साफ बहुमत नहीं मिलेगा। ऐसे में जब मोदी पीएम पद के लिए पूरे देश के पसंदीदा बने हुए हैं, सट्टेबाज नहीं मानते हैं कि बीजेपी को 272 सीटें मिल पाएंगी।

narendra-modi-1   
हस्तक्षेप तो रहेगा
सट्टेबाजों का कहना है कि बीजेपी को ऐसी सरकार बनाने का मौका नहीं मिलेगा, जिसमें सहयोगियों का कम हस्तक्षेप हो। मालूम हो कि आखिरी बार 1984 में राजीव गांधी के वक्त कांग्रेस को पूरी मेजॉरिटी मिली थी। भारत में सट्टा बाजार में काम करने वाले लोगों के अनुसार बीजेपी ज्यादा से ज्यादा 244 सीटें हासिल कर पाएगी। इस नंबर की बदौलत पार्टी एनडीए के सहयोगियों के साथ आराम से सरकार बना लेगी। मार्केट में बाजी लगाने वाले ज्यादातर लोग बीजेपी पर 242 से 244 सीटों पर दांव खेल रहे हैं।

   272 पर कोई रेट नहीं
यदि सट्टा बाजार में बीजेपी पर लगाई गई 242 सीटों से नीचे या 244 सीटों से ऊपर की बोली सही साबित होती है, तो इसकी दोगुनी रकम मिलेगी। जैसे यदि कोई एक लाख रुपये की बाजी लगाता कि बीजेपी 242 सीटों से नीचे रह जाएगी, तो सही साबित होने पर उसे एक लाख ज्यादा मिलेंगे। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से सट्टेबाज बीजेपी के 272 सीटें पाने वाली बोली पर कोई रेट नहीं दे रहे हैं। इसी बीच बाजार में बीजेपी के '160 क्लब' की भी चर्चा है।

   180 का भी खेल
कुछ बीजेपी नेता मोदी को पीएम पद से दूर रखने के लिए कह रहे हैं कि पार्टी 160 सीटें हासिल करेगी। लेकिन सट्टेबाजों का मानना है कि बीजेपी बहुत आराम से 180 के आंकड़े को पार कर जाएगी। मार्केट में ऑफर की जा रही बोलियों के अनुसार बीजेपी की 180 सीट पर लगाई गई बोली में 1 लाख रुपये पर 4,000 रुपये की कमाई होगी। इसके उलट यदि कोई इस बोली पर 6,000 रुपये लगाता है कि बीजेपी 180 सीट हासिल नहीं कर पाएगी, तो सही साबित होने पर उसे एक लाख रुपये मिलेंगे।

   मोदी अभी भी फेवरिट
पिछले महीने इकॉनमिक टाइम्स ने सबसे पहले खबर दी थी कि मोदी सट्टा लगाने वालों की पसंदीदा बने हुए हैं। मध्य अप्रैल तक मोदी के पीएम बनने पर लगाई गई 1 लाख रुपये की बोली पर 25,000 रुपये की कमाई होगी। लेकिन, प्रचार के शोर को देखते हुए यह कमाई 30,000 रुपये तक पहुंच गई। इसके उलट यदि किसी ने दांव खेला है कि मोदी पीएम नहीं बनेंगे, तो उसे 35,000 रुपये की बोली पर एक लाख मिलेंगे। फिलहाल मोदी पर सट्टा रेट 25,000 रुपये वापस पहुंच गया है।

राहुल का अमेठी में राज
वाराणसी सीट पर भी मोदी पर सबसे ज्यादा सट्टा लगाया जा रहा है। यहां मोदी के जीतने पर 1 लाख रुपये पर 25,000 हासिल होंगे। इसके अलावा यदि कोई अरविंद केजरीवाल या दूसरे कैंडिडेट्स की जीत पर 30,000 रुपये लगाता है, तो सही साबित होने पर एक लाख रुपये मिलेंगे। अमेठी सीट पर भी सट्टेबाजों को पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी ही जीतेंगे। हालांकि अमेठी सीट पर बोली नहीं स्वीकार की जा रही है।

रेप का विरोध करने पर छात्रा को तीन सहपाठियों ने जिंदा जलाया, मौत

खरगौन (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में बी फार्मा की अंतिम वर्ष की एक छात्रा को तीन सहपाठियों द्वारा उसी के घर पर दुष्कर्म करने का विरोध करने पर जिंदा जलाकर मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है।
Fire पुलिस के मुताबिक शनिवार को बी फार्मा की छात्रा के घर में उसे अकेला पाकर उसके तीन सहपाठी घुसे और उसके साथ ज्यादती करने लगे। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया।

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों द्वारा पीड़ित को समीप के अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए इंदौर भेजा गया।

डॉक्टरों के अनुसार इस घटना में निधि 96 प्रतिशत जल चुकी थीं और उसे इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसका रविवार सुबह निधन हो गया।

छात्रा के मृत्युपूर्व बयान मजिस्ट्रेट द्वारा दर्ज कर सीलबंद लिफाफे में बंद किए गए हैं। इस मामले में तीनों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है।