सोमवार, 12 मई 2014

मतदान लाइव: बंगाल में जमकर हिंसा, दो घंटे में 21 फीसदी वोटिंग




लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सोमवार को तीन राज्यों के 41 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है, जहां भाजपा के साथ ही तृणमूल कांग्रेस, सपा एवं बसपा जैसे क्षेत्रीय दलों की साख दांव पर लगी है।

Image Loading 
चुनाव के इस नौवें और अंतिम चरण में करीब नौ करोड़ मतदाता 606 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (दोनों वाराणसी) और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव (आजमगढ़) शामिल हैं।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की इस बड़ी कवायद का परिणाम 16 मई को सभी 543 सीटों की मतगणना के बाद सामने आएगा। चुनाव के पहले चरण में 7 अप्रैल को मतदान हुआ था और तब से लेकर आठ चरणों में 502 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 66.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस बार मतदान के आंकड़े ने सर्वाधिक मतदान के 1984 के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। 2009 में पिछले लोकसभा चुनाव में 57.94 प्रतिशत मतदान हुआ था।

नौवें चरण में सबसे अहम मानी जा रही लोकसभा सीट वाराणसी है, जहां गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी और आप संयोजक केजरीवाल के साथ कांग्रेस विधायक और पार्टी के उम्मीदवार अजय राय मैदान में हैं। मोदी गुजरात की वड़ोदरा लोकसभा सीट से भी प्रत्याशी हैं।

नौवें चरण में उत्तर प्रदेश की 18 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं। ये सभी 18 सीटें राज्य के पूर्वी हिस्से में आती हैं, जहां कुल 328 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद हो जाएगा। वर्ष 2009 के आम चुनाव में इनमें से छह सीटें सपा ने जीती थीं। इसके अलावा पांच सीटें बसपा, चार सीटें भाजपा और तीन सीटें कांग्रेस की झोली में गई थीं।

मतदान लाइव...

सुबह 10:54 बजे
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में 17 लोकसभा सीटों पर आज सुबह अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था और भारी हिंसा के बीच मतदान शुरू हुआ। राजनीतिक दलों के आपसी संघर्ष में चार लोगों को गोली मारे जाने की खबर है। चुनाव अधिकारी ने बताया कि पहले दो घंटों में 21.4 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। पुलिस ने बताया कि 24 परगना जिले के बसीरहाट उप मंडल में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के आपसी संघर्ष में चार लोगों को गोली मार दी गयी। पुलिस के अनुसार घटना की पूरी जानकारी की प्रतीक्षा है। हालांकि मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने दावा किया है कि घायल हुए लोग उसके कार्यकर्ता हैं और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है।

सुबह 10:48 बजे
उत्तर प्रदेश: चुनाव आयोग ने मतदान के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के पार्टी का चुनाव चिन्ह लगाने की शिकायत को लेकर सीसीटीवी फुटेज मंगाया है। निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक प्रवीन कुमार ने कहा कि पार्टी के चिन्ह का प्रदर्शन चुनाव नियमों का उल्लंघन है। इस संदर्भ में एक रिपोर्ट दिल्ली में निर्वाचन आयोग को भेजी जा रही है।

सुबह 10:44 बजे
उत्तर प्रदेश: पड़रौना नगर के कन्‍नौजिया वार्ड स्थित बूथ पर मतदान के बाद आरपीएन सिंह, उनकी माता मोहिनी देवी और पत्‍नी सोनिया सिंह।

सुबह 10:42 बजे
बिहार: गोपालगंज में कटेया के बूथ संख्या 82 पर वोट का बहिष्कार। बूथ पर शेड नहीं लगाये जाने से नाराज हैं मतदाता। थावे के चनावे में बिजली के लिए वोट का बहिष्कार। भोरे के छठियांव में बूथ संख्या 202 पर बिजली के लिए वोट का बहिष्कार। सीवान में शांतिपूर्ण हो रहा है मतदान। बूथों पर भीड़।

सुबह 10:40 बजे
उत्तर प्रदेश: सुबह 9 बजे तक वाराणसी में 12, आजमगढ़ में 8.5, लालगंज में 8, बलिया में 11, सलेमपुर में 11, घोसी में 9, मिर्ज़ापुर में 14, जौनपुर मे 11, मछली शहर में 11.5, चंदौली में 10, सोनभद्र में 12 और गाजीपुर में 11 फीसदी मतदान।

सुबह 10:31 बजे
बिहार: सुबह 10 बजे तक गोपालगंज में 20 प्रतिशत और सीवान में 14.5 प्रतिशत मतदान।

सुबह 10:29 बजे
बिहार: सुबह 10 बजे तक पश्चिम चंपारण में 22.15, पूर्वी चंपारण में 18, वैशाली में 21.63, वाल्मीकिनगर में 22.23 प्रतिशत मतदान।

सुबह 10:28 बजे
उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में प्रेक्षक ने पटहेरवा, तरया सुजान और सेवरही थानाध्‍यक्ष को मतदान खत्‍म होने तक थाने से बाहर न निकलने का आदेश दिया। कुछ लोगों ने तीनों थानाध्‍यक्षों द्वारा गड़बड़ी किए जाने की आशंका जताई थी। महराजगंज के होरिनापुर गांव के लोगों ने ट्रेन हादसे के विरोध में मतदान का बहिष्‍कार किया। अभी तक वहां एक भी मत नहीं पड़ा है। पूरा प्रशासनिक अमला लोगों को मनाने में जुटा है।

सुबह 10:15 बजे
उत्तर प्रदेश: कलराज मिश्र ने देवरिया में कहा कि जनता में नरेन्‍द्र मोदी को लेकर भारी उत्‍साह है। उन्‍हें पूर्ण विश्‍वास है कि केन्‍द्र में पूर्ण बहुमत से राजग की सरकार बनने जा रही है।

सुबह 10:02 बजे
पश्चिम बंगाल: उत्तरी 24 परगना जिले के हरोआ में माकपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हुये संघर्ष में 13 लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि हरोआ के ब्राहमणचक इलाके में दो मतदान केन्द्रों के निकट हुये इस संघर्ष में दोनों दलों के समर्थकों ने एक दूसरे पर पथराव किया और लाठियां चलायीं। यह इलाका बसिरहाट लोकसभा क्षेत्र के मिनाखा विधानसभा के अन्तर्गत आता है और यहां पर मतदान चल रहा है।

सुबह 9:55 बजे
उत्तर प्रदेश: हाई-प्रोफाइल लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में जारी मतदान के बीच आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका सीधा मुकाबला भाजपा के नरेंद्र मोदी के साथ है और कांग्रेस के अजय राय तो इस मुकाबले में कहीं हैं ही नहीं। हालांकि राय ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि वाराणसी के मतदाता उन्हें ही चुनेंगे, क्योंकि चुनावी दौड़ में शामिल उम्मीदवारों में से सिर्फ वे ही इस धरती के पुत्र हैं।

सुबह 9:40 बजे
उत्तर प्रदेश: योगी आदित्‍यनाथ के बाद गोरक्षपीठाधीश्‍वर 96 वर्षीय महंत अवैद्यनाथ ने भी गोरखनाथ के उसी बूथ पर मतदान किया। मतदान के बाद उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में देश में बहुमत की सरकार बनेगी।

सुबह 9:29 बजे
उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ के मेहनगर विधानसभा इलाके के तरवा में वोटर लिस्ट से बहुत से लोगों का नाम गायब, मतदान केंद्र के सामने वोटरों का हंगामा। बसपा और बीजेपी ने सपा पर लगाया वोटरों का नाम गायब कराने का आरोप। भादौली के केंद्र पर दो बार वोटिंग मशीन बदलने के बाद भी मतदान नहीं हो पा रहा। चंदौली में बूथ के अंदर वेब कास्टिंग के लिए मुलायम और अखिलेश के चित्र वाले लैपटॉप का इस्तेमाल।

सुबह 9:16 बजे
बिहार: सुबह 9 बजे तक पश्चिम चंपारण में 14.52, पूर्वी चंपारण में 14, वैशाली में 11, वाल्मीकिनगर में 14.30, गोपालगंज में 14.8, सीवान में 11 प्रतिशत और कुल 11.39 प्रतिशत मतदान।

सुबह 9:06 बजे
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में भाजपा के दिग्‍गज नेता और सांसद प्रत्‍याशी योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखनाथ के बूथ नंबर 225 पर मतदान किया। मतदान के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्‍होंने दावा किया कि भाजपा उत्तर प्रदेश में 55 से 60 और पूर्वांचल की 18 में से 16 सीटें जीतेगी। योगी ने कहा इस चुनाव में मोदी की आंधी में सारे विरोधी उड़ जाएंगे। भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

सुबह 8:58 बजे
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय कुर्ते पर चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा लगाकर पहुंचे मतदान करने, मीडिया ने घेरा, तो बोले मोदी चुनाव चिन्ह दिखा रहे थे, मैं सिर्फ लगाकर आया हूं। मतदान के लिए कतार में लगे-लगे ही अजय राय के मीडिया से बात करने पर अरविन्द केजरीवाल ने जताई आपत्ति।

सुबह 8:38 बजे
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।

सुबह 8:30 बजे
बिहार: सुबह 8 बजे तक वाल्मीकिनगर में 4 प्रतिशत, पश्चिम चंपारण में 4 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 5 प्रतिशत, वैशाली में 5 प्रतिशत, गोपालगंज में 4 प्रतिशत, सीवान में 4 प्रतिशत और कुल 4.33 प्रतिशत मतदान।

सुबह 8:12 बजे
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में मतदान के लिए भारी उत्साह। बीएचयू के पास स्थित दुर्गाकुंड मोहल्ले के प्राइमरी स्कूल पर 6 बजे ही बूथों पर पहुंचे लोग। मिर्ज़ापुर में छानबऐ के 2 बूथों पर ईवीएम ख़राब होने से कुछ देर तक रुका रहा मतदान।

सुबह 8:05 बजे
बिहार: वैशाली के मीनापुर में बूथ नंबर 102, 166 और 182 एवं कांति के बूथ नंबर 87 पर ईवीएम मशीन खराब रहने की वजह से मतदान शुरू में बाधित रहा। मीनापुर के बूथ नंबर 182 पर पर्ची होने के बावजूद मतदान से रोका गया।

सुबह 7:58 बजे
बिहार: गोपालगंज में मतदान को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है। सुबह से ही मतदान केंद्रो पर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

सुबह 7:49 बजे
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर सहित सात लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू। एक-दो जगहों से ईवीएम में खराबी के अलावा फिलहाल कहीं से किसी गड़बड़ी की शिकायत नहीं है।

सुबह 7:40 बजे
पश्चिम बंगाल: दक्षिणी कोलकाता के पोलिंग बूथ के बाहर लाइन में लगे तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ'ब्रायन।

सुबह 7:20 बजे
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में भाजपा के दिग्‍गज नेता और सांसद प्रत्‍याशी योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखनाथ के बूथ नंबर 225 पर मतदान किया। मतदान के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्‍होंने दावा किया कि भाजपा उत्तर प्रदेश में 55 से 60 और पूर्वांचल की 18 में से 16 सीटें जीतेगी। योगी ने कहा इस चुनाव में मोदी की आंधी में सारे विरोधी उड़ जाएंगे। भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। एनडीए के सभी सहयोगी दल साथ रहेंगे। योगी ने चुनाव आयोग की निष्‍पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि 1996 के बाद यह पहला चुनाव है, जब बूथ कैप्‍चरिंग हो रही है। उन्‍होंने कहा कि बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश तीन, ऐसे राज्‍य हैं जहां राज्‍य सरकारों की खूब चली।

सुबह 7:10 बजे
उत्तर प्रदेश: लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में आज जिन दिग्गजों की किस्मत दांव पर है, उनमें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के अजय राय, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव प्रमुख हैं।

सुबह 7:00 बजे
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सोमवार को तीन राज्यों के 41 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है, जहां भाजपा के साथ ही तृणमूल कांग्रेस, सपा एवं बसपा जैसे क्षेत्रीय दलों की साख भी दांव पर लगी है।

उत्तर प्रदेश
इस चरण में उत्तर प्रदेश में डुमरियागंज, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, लालगंज, आजमगढ़, घोसी, सलेमपुर, बलिया, जौनपुर, मछलीशहर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीटों पर वोट पड़ेंगे। इन सीटों में आजमगढ़ भी है जहां से सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पहली बार पूर्वी हिस्से से किस्मत आजमा रहे हैं। वह अपनी परंपरागत सीट मैनपुरी से भी चुनौती दे रहे हैं। इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, कांग्रेस से भाजपा में आये जगदंबिका पाल, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, योगी आदित्यनाथ, भोजपुरी कलाकार रविकिशन और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल
सोमवार को पश्चिम बंगाल की जिन 17 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें बहरमपुर, कशनगर, राणाघाट, बनगांव, बैरकपुर, दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हॉर्बर, जाधवपुर, कोलकाता (दक्षिण), कोलकाता (उत्तर), तमलुक, कोनतई और घाटल शामिल हैं। 2009 के चुनाव में इनमें से 14 सीटों तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी, जबकि माकपा का खाता नहीं खुला था और भाकपा, एसयूसीआई और कांग्रेस ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की थी। यहां चुनावी दौड़ में शामिल प्रमुख तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों में सुदीप बंदोपाध्याय, दिनेश त्रिवेदी और सौगत राय के साथ दीपक अधिकारी और तापस पॉल जैसे फिल्मी कलाकार हैं। तृणमूल की युवा इकाई के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मैदान में हैं। दूसरी तरफ माकपा की सुभाषिनी अली भी अहम उम्मीदवारों में गिनी जा रहीं हैं। राज्य में भाजपा के उम्मीदवार पीसी सरकार जूनियर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता (माकपा) और भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री तपन सिकदर भी अंतिम चरण के मुकाबले में हैं।

बिहार
सोमवार को बिहार की जिन छह सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें बाल्मिकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, गोपालगंज और सिवान शामिल हैं। इन छह सीटों के लिए 90 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें फिल्मकार प्रकाश झा और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह भी शामिल हैं। प्रकाश झा जदयू के टिकट पर पश्चिम चंपारण से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह वैशाली से राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।
90

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें