रविवार, 11 मई 2014

सेक्स के लिए नाबालिग आशिक के साथ मिलकर किया पति का कत्ल



दिल्ली। एक कलयुगी पत्नी ने सेक्स के लिए अपने पति की ही हत्या कर दी और उसके इस काम में उसके नाबालिक ब्वॉयफ्रेंड ने भी पूरा साथ दिया। ये कलयुगी पत्नी अपनी सेक्स लाइफ से खुश नहीं थी। इसके चलते उसने पड़ोस में रहने वाले एक लड़के से अपने संबंध बना लिए और जब उसके पति को इसकी भनक लगी तो दोनों ने मिलकर पति की गला घोंट कर हत्या कर दी। आरोपी का पति एयरफोर्स में सार्जेट था।

Wife and boyfriend arrested for air force sergeant murderयह वारदात दिल्ली कैंट इलाके के सुब्रतो पार्क में हुई। इलाहाबाद निवासी रमेश चंद्र एयरफोर्स में साजेंüट थे। पांच साल पहले उनकी शादी गोरखपुर की रहने वाली सुधा गुप्ता से हुई थी। तब सुधा 23 साल की थीं। सुधा गोरखपुर यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट थीं। तीन साल पहले उनकी बेटी हुई। साजेंüट अपनी पत्नी और बेटी के साथ सुब्रतो पार्क में सरकारी घर में रहते थे।

10 अप्रैल को सुधा ने अपने पति को सुब्रतो पार्क में एयरफोर्स मेडिकल सेंटर में ऎडमिट कराया। उन्होंने बताया कि उनके पति ज्यादा शराब पीने से बीमार रहते हैं। उनके सीने में दर्द है। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और दिल्ली कैंट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने साजेंüट का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया। 4 मई को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार साजेंüट की मौत गला घोंटने की वजह से हुई थी। पुलिस ने मर्डर केस दर्ज कर लिया।

पुलिस साजेंüट के घर पहुंची तो सुधा वहां से जा चुकी थीं। पुलिस ने तलाश की तो पता चला कि वह अपनी बेटी के साथ वसंत विहार के वसंत गांव में किराए पर रह रही थीं। सुधा शुरूआत में खुद को बेगुनाह बताती रहीं, लेकिन जल्द ही उन्होंने राज खोल दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ सेक्स लाइफ को लेकर संतुष्ट नहीं थीं। 6 महीने पहले पड़ोस में रहने वाले सरकारी कर्मचारी के 17 साल के बेटे से उनके संबंध बन गए। वह उसे ट्यूशन पढ़ाती थीं। साजेंüट को इस रिश्ते की भनक लग गई। सुधा ने उनसे पीछा छुड़ाने की साजिश रची। उन्होंने लड़के को साजेंüट के मर्डर के लिए तैयार कर लिया। 10 अप्रैल को राजधानी में वोटिंग के दिन रमेश चंद्र घर में थे। आदतन उन्होंने शराब पी रखी थी। सुधा ने लड़के को बुला लिया। लड़के ने रमेश को फर्श पर गिराकर उनका गला घोंट दिया। उस वक्त सुधा वहीं खड़ी थीं और उनकी बेटी बगल के कमरे में सोई हुई थी। - 

सत्ता में आने पर गो मांस पर रोक लगाए गी भाजपा !



मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि सोमवार को आम चुनावों के अंतिम चरण के मतदान के बाद अगर वह सत्ता में आती है तो वह गोमांस के निर्यात पर रोक लगा देगी। गोमांस निर्यात्क के रूप में भारत का दूसरा नंबर है।

If voted to power, BJP to curb beef exportहैरानी की बात है जिस देश में गाय को पवित्र मानकर उसकी पूजा की जाती है, भारत मिस्र, मलेशिया, विएतनाम और थाईलैंड जैसे देशों को गोमांस निर्यात कर जल्दी ही दुनियां का नंबर एक गामांस निर्यातक देश बनने वाला है।

हालांकि, ज्यादातर भैंस का मांस निर्यात होता है जिसे हिंदू पवित्र नहीं मानते हैं, लेकिन भाजपा देश की शाकाहारी परंपरा से जोड़कर इसपर रोक लगाना चाहती है ताकि देश में गायों की उपलब्धता बढ़ाई जा सके और दूध की आवक भी बढ़ सके।

अगर भारत से गोमांस पर रोक लगती है तो दुनियाभर में गांय की कीमतों में उछाल आ जाएगा। अमरीका में तो पिछले छह दशकों में काफी गिर गई थी।

घोषणा पत्र में फार्म नीति बनाने वाले भाजपा के उपाध्यक्ष सतपाल मलिक ने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो गोमांस के निर्याüत पर रोक लगाने के साथ साथ गाय या भैंस के मांस पर सरकार द्वारा दी जारी सब्सिडी की भी समीक्षा की जाएगी।

गोमांस निर्यातकों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार भूचड़ खाने स्थापित करने के 50 से 75 प्रतिशत आर्थिक सहायता वहन करती है।

भाजपा के इस बयान के बाद गोमांस के व्यवसाय से जुड़े लोग काफी डरे हुए हैं। हालांकि, इस उद्योग से जुड़े अन्य लोगों का मानना है कि अगर भाजपा सत्ता में आती भी है तो निर्यात पर बहुत कम असर पड़ेगा। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2010-2011 में गोमांस के निर्यात से सरकार को 1.9 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि 2012-13 में यह राजस्व बढ़कर 3.2 अरब डॉलर हो गया।

अमरीकी कृषि विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में गोमांस के निर्यात में भारत 20 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ब्राजील के बाद दूसरे नंबर पर आता है। 

शनिवार, 10 मई 2014

फिर सुलगने लगा यूपी? मुजफ्फरनगर के बाद अब मेरठ में सांप्रदायिक तनाव, 5 लोग घायल

मेरठ. क्‍या पश्चिमी यूपी में सांप्रदायिक तनाव की आग फिर से सुलग सकती है? मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद शनिवार को मेरठ में भी कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया। मेरठ में क्रांति दिवस के अवसर पर शनिवार को दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। विवाद तीरगरान मोहल्ले में नगर निगम की जमीन पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा जबरन प्याऊ लगाए जाने को लेकर शुरू हुआ और नौबत पथराव और फायरिंग तक पहुंच गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए।

फिर सुलगने लगा यूपी? मुजफ्फरनगर के बाद अब मेरठ में सांप्रदायिक तनाव, 5 लोग घायलहिंसा के दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष पीयूष की बाइक में भी आग लगा दी गई। घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया। पथराव और फायरिंग की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसएसपी का कहना है कि माहौल खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी के मुताबिक, फि‍लहाल स्थिति तनावपूर्ण है।

क्‍या हुआ था मुजफ्फरनगर में
मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को दो घटनाओं की वजह से सांप्रदायिक हिंसा होते होते बची थी। शुक्रवार सुबह घासमंडी में समुदाय विशेष के छात्र की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ ने जिला अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद हनुमान चौक पर बवाल किया था। इसके छह घंटे बाद ही जिला अस्पताल तिराहे पर बाइक की टक्कर लगने को लेकर हुए विवाद में एक समुदाय की भीड़ ने छात्र को पुलिस से छीनकर बेरहमी से पीटा।

नई फिल्म। । पारिवारिक मूल्यों की बीच रिश्तों की कसौटी रघुपति राघव राजा राम

नई फिल्म। । पारिवारिक मूल्यों की बीच रिश्तों की कसौटी रघुपति राघव राजा राम
 



जयपुर । राजस्थान की माटी के संस्कार में हमेशा पारिवारिक मूल्यों को प्रधानता दी गई हैं पर समय की मार के चलते बड़े परिवारों में भी बिखराब आने लगा है, फिर भी बड़े परिवारों के बीच संस्कारों का एक रसायन होता है जो रिश्तों की इस डोर को मजबूती से जोड़े रखता हैं। राजस्थानी सिनेमा के दर्शकों के बीच अपने इन्हीं विचारों को एक नई फिल्म का जामा पहना रहे हैं राजस्थानी सिनेमा के जाने माने निर्देशक लखविंदर सिंह । फिल्म के निर्माता हैं नंद किशोर मित्तल ।
नंद किशोर मित्तल फिल्मस के बैनर तले बनने जा रही फिल्म रघुपति राघव राजा राम का मुहूर्त गुरुवार सुबह 11.30 बजे से पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में संपन्न हुआ। फिल्म की कथा-पटकथा लखविंदर सिंह ने लिखी है तो फिल्म के संवाद शिवराज गुर्जर के रहेंगे। फिल्म के क्रि एटिव डायरेक्टर धर्मेन्द्र उपाध्याय होंगे। फिल्म का नृत्य निर्देशन कोरियोग्राफर नटराज, संगीत द्रोण, छायांकन उत्पल पी दास का रहेगा ।
गौरतलब है कि राजस्थानी सिनेमा के इतिहास में पहली बार निर्माता नंद किशोर मित्तल अपनी पहली फिल्म तांडव के रिलीज की तैयारियों के साथ ही अपनी दूसरी फिल्म की घोषणा कर रहे हैं।
फिल्म की घोषणा करते हुए निर्देशक लखविंदर सिंह ने बताया, सेव राजस्थानी सिनेमा टीम का उद्देश्य है कि राजस्थानी सिनेमा में में नित नए विचारों को पिरोया जाए। इस कड़ी में फिल्म रघुपति राघव राजाराम को हम दर्शकों के बीच ला रहे हैं। फिल्म में अधिकांश राजस्थान के नए युवा कलाकारों को अवसर दिया जाएगा।
फिल्म के निर्माता नंद किशोर मित्तल ने बताया, रघुपति राघव राजा राम की कहानी ग्रामीण पृष्ठभूमि में बिखरते संयुक्त परिवारों के मर्म को दर्शकों के बीच लाएगी। इसके साथ ही इस फिल्म से हम बताना चाहते हैं कि हमने जो कुछ सीखा है । उसका असर हमारे जीवन पर होता है। फिल्म की शूटिंग राजस्थान की मनोहारी लोकेशंस पर ही होगी।

मोदी को चुनौती देने वाले IPS की क्लिपिंग से गुजरात में मची सनसनी


अहमदाबाद। गुजरात कैडर के एक आईपीएस अधिकारी की 11 मिनट की सेक्स क्लिपिंग से सनसनी मची गई है। यह क्लिपिंग अब तक गुजरात में न केवल हजारों मोबाइल तक, बल्कि सोशल नेटवर्किग साइट्स पर भी पहुंच चुकी है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्लीपिंग में वाकई आईपीएस अधिकारी है या फिर यह वीडियो मॉर्फ कर बनाया गया है।
मोदी को चुनौती देने वाले IPS की क्लिपिंग से गुजरात में मची सनसनी 
इस क्लीपिंग में दिखाई दे रहे व्यक्ति का चेहरा गुजरात कैडर के एक आईपीएस अधिकारी से मिलता है। यह वही अधिकारी हैं, जिन्होंने पिछले काफी समय से मोदी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।
हालांकि इस क्लिपिंग के मामले में अभी तक कोई पुलिस केस दर्ज नहीं हुआ है। लेकिन इस क्लीपिंग से पूरे गुजरात में सनसनी फैल गई है।

महिला टीचर को न्यूड कर 1 लाख का हर्जाना मांगा



रायपुर। हरियाणा में लगने वाली खूंखार खाप पंचायत सरीखा एक नया मामला सामने आने से यहां सनसनी फैली है।

khaap decision of a village panchayat lady teacher asked to pay 1 lakh after stripped nudeछत्तीसगढ़ के जाशपुर जिले के पाथरगांव इलाके में एक 35 साल की महिला टीचर को सरे बाजार न्यूड कर उससे 1 लाख रूपए हर्जाना भरवाने का मामला सामने आया है। हर्जाना न भरने की सूरत में महिला को गांव से बहिष्कृत कर दिए जाने की धमकी भी दी गई।

19 अप्रेल को यह घटना पाथरगांव के पाकरगांव ब्लॉक में घटी लेकिन अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है। पुलिस इस मामले में कोई भी कार्यवाही करने से पहले महिला को न्यूड किए जाने की सच्चाई की जांच में लगी है।

इस महिला टीचर ने इस मामले में पुलिस की उदासीनता के चलते अब महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग से संपर्क साधा है।

बताया जाता है कि महिला के भतीजे का गांव की ही एक लड़की के साथ संबंध था। दोनों एक ही जाति के थे और शादी करना चाहते थे।

एक रोज महिला के घर पर ही दोनों की उपस्थिति में शादी की बात चल रही थी तो गांव का सरपंच वहां आ धमका और महिला पर लड़की को बरगलाने का आरोप लगाया। साथ ही उसने महिला के भतीजे पर लड़की का रेप करने का आरोप भी जड़ दिया।

इस मामले पर 19 अप्रेल को बुलाई गई पंचायत में इस लड़की ने डर के मारे महिला के भतीजे के साथ किसी भी तरह के कोई संबंध के होने से इंकार कर दिया। गांव सरपंच ने इसके बाद महिला को इस मामले में दोषी करार देते हुए वहां उपस्थित सभी लोगों को उसे पीटने की सजा सुना दी। इस दौरान हुई पिटाई में महिला को न्यूड कर दिया गया और उसके पहने हुए सोने के गहने भी छीन लिए गए।

उधर इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला को न्यूड नहीं किया गया था केवल उसके कपड़े फाड़े गए थे।

जाशपुर एएसपी के अनुसार पुलिस ने अब इस मामले में सरपंच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है । सरपंच और दो अन्य को इस मामले में गिरफ्तार कर अब जमानत दे दी गई है।

जिले के कांग्रेस कमेटी के अघ्यक्ष भूपेश बेहगल ने राजनितिक पहल करते हुए एक पार्टी स्तर की समिति बना कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

पति ने पत्नी को गोली से उड़ाया

अलवर। पति-पत्नी के रिश्ते पर गुस्सा इतना भारी पड़ गया कि पति ने गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी
husband shoot wifeअलवर जिले के टपूकड़ा थाना क्षेत्र में आक्रोशित पति ने शनिवार को तैश में आकर अपनी पत्नी को गोली मार दी जिससे महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया

थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि गोतोली गांव निवासी हरकेश की अपनी पत्नी से शनिवार सुबह झगड़ा हो गया था जिससे गुस्से में आकर हरकेश ने अपनी पत्नी को गोली मार दी

गोली लगने से महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। -

दरिंदों ने प्रेमी का गुप्तांग काट डाला

सीवान। बिहार के सीवान जिले के असांव थाना क्षेत्र में एक युवक का गुप्तांग काटने का मामला प्रकाश में आया है।

इस सिलसिले में युवक की प्रेमिका और उसके दो भाइयों को हिरासत में लिया गया है।

a family Cut Penis Off Manपुलिस के अनुसार, रघुनाथपुर गांव का रहने वाला सुबोध एक तिलक समारोह में असांव थाना क्षेत्र के सोनकारा गांव गया था।

इसी दौरान वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंचा। इसी दौरान युवती के परिजनों ने युवक को बंधक बना लिया और उसके गुप्तांग काट डाले। सूत्रों के अनुसार, सुबोध का युवती के साथ करीब डेढ़ वर्षो से प्रेम संबंध चल रहा था।

इस संबेध को लेकर युवती के परिजन नाराज चल रहे थे। बताया जाता है कि युवक को प्रेमिका के परिजनों ने ही घर बुलाया था। असांव के थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने शनिवार को बताया कि घायल अवस्था में सुबोध को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे पटना भेज दिया गया है।

इस मामले में प्रेमिका और उसके दो भाइयों में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

बिना दुल्हन लौटी बारात

चित्तौड़गढ़।निकटवर्ती घटियावली में गुरूवार रात एक बारात को दुल्हन के बिना ही लौटना पड़ा। चित्तौड़गढ़ के किशनलाल कुमावत के पुत्र कन्हैयालाल की बारात घटियावली निवासी रतनलाल के यहां गई थी। कन्हैयालाल का विवाह ननिहाल पक्ष की ओर से करवाया जा रहा था।


इस कारण विवाह की रस्मे भी ननिहाल में ही हुई थी। बारात भी ननिहाल से ही घटियावली गई थी। शाम को विवाह की रस्में चल रही थी। इस दौरान दूल्हे के पिता किसी बात से नाराज हो गए और दुल्हन पक्ष से विवाद हो गया। इससे दुल्हन पक्ष के लोग नाराज हो गए और विवाह करने से मना कर दिया।

Restored bridal procession without
ननिहाल पक्ष की ओर से काफी समझाइश की गई लेकिन दुल्हन पक्ष तैयार नहीं हुआ। दुल्हन पक्ष का कहना था कि दूल्हे के पिता सम्मान नहीं करने की बात कहकर नाराजगी जता रहे थे लेकिन सभी बारातियों का सम्मान एक समान किया था। जाजम पर जिस घर में लगन भेजे, उन्हें तवज्जो दी गई।


ऎसे में दुल्हन के पिता नाराज हो गए। रात्रि में करीब एक बजे बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई। इधर, दूल्हे के पिता किशनलाल ने बताया कि उसके पुत्र का विवाह ननिहाल पक्ष के लोग करवा रहे थे। वहां दुल्हन पक्ष की ओर से पिता व अन्य रिश्तेदारों का सम्मान नहीं किया। दूल्हे के बडे दादा का सम्मान करवाने की बात दुल्हन के पिता से कही थी। जिसके लिए वे तैयार नहीं हुए। इस पर दूल्हे के दादा, व अन्य चुपचाप चित्तौड़गढ़ लौट आए। -

बस खंभे से टकराई, करंट दौड़ा, 3 बाराती मरे



चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बारातियों से भरी बस के विद्युत के खंभे से टकराने के कारण टूटे तार से फैले करंट ने तीन लोगों की जान ले ली। वहीं दो गंभीररूप से झुलस गए जिनको उदयपुर के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

bus crashed into a electric pole, 3 killed 

पुलिस सूत्रों के अनुसार बारातियों से भरी बस सुबह करीब साढे सात बजे बारातियों को लेकर रवाना हुई। रास्ते में बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे बिजली के तार टूट कर बस की छत पर बैठे लोगों पर गिर गया।

तार में करंट दौड़ रहा था जिससे शंकर लाल तेली, देवीलाल गुर्जर तथा एक बारह साल का बच्चा घर्मराज चपेट में आ गए। इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं माधुलाल व हजारी लाल गंभीरूप से घायल हो गए।

गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ के जिला चिकित्सालय में बर्न यूनिट में चिकित्सक के ना होने से क्षेत्र के जलने या झुलसने वाले पीडितों को नजदीकी जिले उदयपुर के अस्पताल में भेजा जाता हैे।

आधी रात पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा, साथ नहीं आई तो मारी गोली



जयपुर. खेड़ान गांव की बांकड़ी ढाणी में गुरुवार रात एक बजे पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा पति सुबह चलने की बात कहने पर इतना नाराज हुआ कि उसे गोली मार दी। गंभीर घायल गल्ली देवी को जयपुर रैफर किया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी पति झूथाहेड़ा निवासी राजकुमार मीणा को रातभर पेड़ से बांधे रखा। सुबह पुलिस को सौंपा। दोनों की शादी 11 माह पहले ही हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंची।

एक तरफ राजस्थान में पति ने पत्नी की जान ली तो दूसरी तरफ भोपाल में गुरुवार रात शादी समारोह में एक युवक ने स्टेज पर चढ़कर दुल्हन को गोली मार दी। आरोपी युवक अनुराग नामदेव दुल्हन जयश्री की बुआ का बेटा था। वह जयश्री से एकतरफा प्यार करता था।

दो फायर करने के बाद उसने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की लेकिन लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। उससे देसी कट्टा बरामद हुआ है। रात करीब 11:15 बजे स्टेज पर अनुराग ने स्टेज पर पहुंचकर नजदीक से जयश्री को गोली मारी। घायल जयश्री को तत्काल एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

डॉक्टर थी दुल्हन, मौत
जयश्री नामदेव भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग में पदस्थ थी। उसकी शादी इसी कॉलेज से सर्जरी में पीजी कर रहे रोहित नामदेव के साथ होनी थी। घटना के बाद मातम का माहौल हो गया। घनश्याम की इकलौती बेटी थी जयश्री।

तीन ट्रक आपस में भिड़े, 1 ड्राइवर जिंदा जला



सिरोही जिले के पालड़ी थाना इलाके में शनिवार सुबह तीन ट्रक आपस में भिड़ने से एक ट्रक में आग लग गई और दो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गए।

3 trucks collided, one driver diedआग लगने ट्रक ड्राइवर जिंदा जल गया,,,मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया और ड्राइवर का शव बाहर निकाल लिया है।

पुलिस के अनुसार सिरोही जिले के पालड़ी थाना इलाके के पौसालिया गांव स्थित पुल पर आज सुबह तीन ट्रकों की आपस में भिडंत हो गई।

भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दो ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गए और एक ट्रक में आग लग गई।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया और ड्राइवर के शव को बाहर निकाला।

जमीन के लिए भाई ने ली भाई की जान, भतीजों को किया घायल


जमीन के लिए भाई ने ली भाई की जान, भतीजों को किया घायल
 

कुचेरा (नागौर). मामूली जमीन के टुकड़े को लेकर शुक्रवार को दो सगे भाइयों में मामूली कहासुनी के बाद बात इतनी बढ़ गई कि एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। खूनी संघर्ष इतना बड़ा था कि अपने पिता को बचाने आए उसके पुत्रो को भी शिकार होना पड़ा।
जिनका उपचार चल रहा है। थानाधिकारी विजेंद्र गिल ने बताया कि ढावा निवासी भंवरलाल(55) पुत्र कालूराम जाट को ढावा सरहद स्थित उसकी ढाणी के पास ही जमीन विवाद को लेकर उसके बड़े भाई शंकरलाल, उसके पुत्र भीयांराम उर्फ भीमसेन व राजू उर्फ राजेन्द्र सहित एक औरत एक अन्य ने एकराय होकर जान से मार दिया। इस दौरान बीच बचाव में आए भंवरलाल के बेटे कैलाश राम व देवाराम के ऊपर भी धारदार हथियारों से वार किया। घटना के बाद भंवरलाल को उसके परिजन मेड़ता सिटी अस्पताल ले गए। वहां से उसे अजमेर रेफर कर दिया, लेकिन अजमेर पहुंचने से पहले ही भंवरलाल ने दम तोड़ दिया वहीं उसके दोनों पुत्रों का मेड़ता सिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल कैलाश राम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।

विदेशी महिला को प्रेम जाल में फांस धोखाधड़ी

जोधपुर। कोलम्बिया से जोधपुर घूमने आई महिला पर्यटक को हैरिटेज होटल में दुकान चलाने वाले युवक ने प्रेम जाल में फांसकर जमीन में निवेश करने के बहाने हजारों डॉलर ले लिए। आरोपी ने कुछ राशि तो लौटा दी, लेकिन शेष राशि हड़प ली।
Foreign woman trapped in love Fraudपुलिस के अनुसार अदालत में पेश इस्तगासे के आधार पर दक्षिण अफ्रीका के कोलम्बिया में बगोटा निवासी सेन्ड्रा लिलियाना की तरफ से अजीत कॉलोनी में सेक्टर 12 निवासी धर्मराज पुत्र गंगाराम विश्नोई, उसके पिता व रिश्तेदार बूढियों की ढाणी गुड़ा विश्नोइयान निवासी सुनील विश्नोई के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। धर्मराज जीएस आट्र्स एण्ड क्राफ्ट का मालिक है।

महिला पर्यटक का आरोप है कि वर्ष 2011 नवम्बर-दिसम्बर में वह जोधपुर आई थी। रणबंका होटल में उसकी मुलाकात दुकान चलाने वाले धर्मराज विश्नोई से हुई। आरोपी ने उससे मित्रता बढ़ाई और इसी के चलते वर्ष 2012 मार्च-अप्रेल में होली के त्यौहार पर दुबारा यहां आई। इस दौरान आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया।

उसने खुद के विवाहित होने से भी इनकार किया। आरोपी ने महिला पर्यटक को अपने पिता गंगाराम विश्नोई व परिवार के अन्य सदस्यों से भी मिलवाया।

पिता व पुत्र ने उसे जोधपुर में जमीन व्यवसाय में निवेश करने का लालच दिया। उन्होंने बताया कि जोधपुर में प्रोपर्टी के दाम बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां निवेश करने पर उसे बहुत बड़ा फायदा होगा। आरोपियों ने जॉन डूंकन नामक एक व्यक्ति का ई-मेल पता भी दिया। जिसमें बताया कि जॉन डूंकन ने जोधपुर में दो लाख डॉलर निवेश किए थे और अच्छा मुनाफा कमाया।

धर्मराज के विश्वास में आने पर वह निवेश को तैयार हो गई। तब आरोपी ने ब्रद इन लॉ का निजी बैंक स्थित खाते का नम्बर दिया। धर्मराज की बातों में आकर महिला पर्यटक ने सुनील विश्नोई के खाते में 17 अप्रेल 2012, 20 अप्रेल 2012, 26 अप्रेल 2012, 30 अप्रेल 2012 व दो मई को दस-दस हजार डॉलर करके कुल पचास हजार डॉलर जमा करवा दिए। तब आरोपियों ने कुछ कागजात देते हुए बताया कि इस राशि से उन्होंने जमीन खरीद ली है और जल्द ही बेचकर मुनाफा आएगा। इस मुनाफे से वे महिला व धर्मराज साथ-साथ जीवन शुरू करेंगे।

वे दोनों लिव इन रिलेशन में थे।महिला का आरोप है कि उसने 45 हजार डॉलर निवेश व 5 हजार डॉलर स्वयं की शॉपिंग के लिए दिए थे। इसके अलावा आठ सौ डॉलर और भी दिए। सितम्बर 2012 में आरोपी ने 2.10 लाख रूपए लौटा दिए। शेष राशि उसने जमीन में निवेश होने की जानकारी दी।

फिर उसने महिला को बताया कि उसने अपने व्यवसाय व शॉप में राशि निवेश कर दी है और जल्द ही उसे राशि लौटा देगा। बार-बार तकाजा करने के बाद भी आरोपी ने उसकी राशि नहीं लौटाई और हड़प कर ली। - 

जीपों की भिड़न्त में दोनों चालकों की मौत



गुड़ामालानी। रागेश्वरी थाना क्षेत्र के जालिखेड़ा गांव के पास मेगा हाइवे पर शुक्रवार अलसुबह दो जीपों की भिडंत में दोनों चालकों की मौके पर मौत हो गई। जीप में सवार पांच जने गंभीर घायल हो गए।
Both drivers killed in combat of Jeeps
मेगा हाइवे पर शुक्रवार सुबह एक जीप बारातियों को लेकर पादरू से डीसा की ओर जा रही थी। जालिखेड़ा के पास सामने से आ रहे एक अन्य जीप से भिड़न्त हो गई। जीप के चालक अशोक कुमार पुत्र वरींगाराम विश्नोई निवासी (पाली) व नारणाराम पुत्र चेलाराम सोनी निवासी नारोड़ा (अहमदाबाद) की मौके पर ही मौत हो गई। बारातियों को पादरू से लेकर आ रही जीप में सवार यात्री भरत कुमार पुत्र कालुराम सोनी डीसा, श्रीमती रूपल पत्नी छगनलाल सोनी डीसा एवं अन्य तीन महिलाओं समेत पांच जने गंभीर घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए अन्य वाहनों से सांचौर डीसा रैफर किया गया। जीप में सवार अन्य बारातियों को भी कांच लगने से चोटे आई। रागेश्वरी नगर थाना पुलिस ने उदाराम विश्नोई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की