जोहांसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा अपने फार्महाउस के नवीनीकरण पर 13 अरब रूपए के खर्च पर उठ रहे सवालों पर सोमवार को बिफर पड़े।बोले- जो कहते हैं मुझे सुरक्षा की जरूरत नहीं, वे जान लें हम सामान्य परिस्थितियों में नहीं रहते। 1998 में लोग दरवाजे तोड़ घुस आए थे और मेरी पत्नी का रेप किया था।
आपको बता दें कि जैकब ने अपनी चार पत्नियों में से किसी का भी नाम नहीं लिया। उन्होंने यह जरूर बताया कि उनकी पत्नी के साथ रेप करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दी गई थी।
विदेशी मीडिया के अनुसार जुमा फार्म हाउस का निर्माण करा रहे हैं। फार्म हाउस मे अब तक 13 अरब रूपए के स्वीमिंग पुल, हेलिपेड, प्राइवेट क्लिनिक और एम्फीथियटर बनवाया है।
जैकब जुमा पर आरोप है कि वे टैक्स देने वाले लोगों का पैसा का इस्तेमाल करके अपने फार्म हाउस का नवीनीकरण करा रहे हैं। -
नई दिल्ली। एक युवती ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पिता के कत्ल की साजिश रची। मौत इतनी खौफनाक कि सुनकर किसी का भी कलेजा मुंह को आ जाए। साजिश के तहत उसके दोस्तों ने उसके पिता का सीना कांच के टुकडे से चीर डाला और ह्वदय गति को सही बनाए रखने वाले यंत्र पेसमेकर को निकाल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। फिर लाश को एक नहर में फेंक दिया।
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो राज का पर्दाफाश हुआ और पूरी कहानी आईने की तरह साफ हो गई। पुलिस ने आरोपी युवती और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दिल्ली के खयाला थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने बताया कि 30 अप्रैल को खयाला के नहर में एक लाश की सूचना मिली, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। एक 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश चादर में लिपटी थी। इस पर पुलिस ने उस लाश की तस्वीर कई जगहों पर चिपका दी।
1 मई को सूचना मिली कि एक युवती ने राजौरी गार्डेन थाने में उस फोटो को पहचानी है और रो रही है। उसने बताया कि वह व्यक्ति उसका पिता है और वह एक ट्रैवल क ंपनी में गाड़ी चलाता है। वह कुछ दिनों पहले ही हरिद्वार गए थे।
यौन शोषण के कारण हत्या
पुलिस को कुछ बात ठीक नहीं लगी। उसने ट्रैवेल एजेंसी में पूछताछ की तो पता चला कि उस व्यक्ति को हरिद्वार नहीं भेजा गया था। पुलिस ने कड़ाई से युवती से पूछताछ की।
उसने बताया कि तीन साल पहले उसकी मां की मौत हो चुकी थी। पिता उसका यौन शोषण करता था इस कारण उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। सभी ने हत्या की बात मान ली है। पुलिस चारों को गिरफ्तार कर लिया है।
जयपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह जल्द ही शादी करने वाले हैं। जिस सुंदरी से युवी शादी करेंगे उसका नाम है लीपाक्षी एलावडी। लीपाक्षी एलावडी बॉलीवुड में बतौर हेयर स्टाइलिस्ट और फैशन स्टाइलिस्ट काम करती हैं। लीपाक्षी का जन्म हरियाणा के रोहतक में हुआ। वो अब तक कई फिल्मों में बतौर फैशन स्टाइलिश काम कर चुकी हैं।
किंगफिशर कैलेंडर के भी किया काम
लीपाक्षी फैशन स्टाइलिस्ट होने के साथ ही वार्डरोब कंसल्टेंट भी हैं और मुंबई व लंदन में काम करती हैं। लीपाक्षी ने हाल ही में आई फिल्म "यंगिस्तान" के लिए सभी किरदारों के लुक डिजाइन किए थे। आने वाली फिल्म "एक विलेन" में भी उन्होंने ही काम किया है। लीपाक्षी ने 2014 किंगफिशर कैलेंडर के लिए भी बतौर स्टाइलिस्ट काम किया है।
बच्चन की फैन लीपाक्षी
खुद को अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा फैन बताने वाली लीपाक्षी ने उनके साथ भी काम किया है। बिग बी के साथ काम करने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन लीपाक्षी ने इस सपने को फिल्म "बुढ़ा होगा तेरा बाप" में पूरा भी कर लिया। इस फिल्म में सीनियर बच्चन को रफ एंड टफ लुक देने का श्रेय लीपाक्षी को ही जाता है।
आईपीएल के दौरान हुई युवी से मुलाकात
युवराज सिंह और लीपाक्षी की मुलाकात क्रिकेट मैच के दौरान ही हुई। लीपाक्षी ने आईपीएल के कुछ ईवेंट्स में बतौर फैशन स्टाइलिस्ट काम किया है। इसी दौरान उनकी मुलाकात युवराज से हुई। दोनों की दोस्ती को तीन साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। अब वे युवी की हेयर स्टाइलिस्ट भी हैं। हालांकि युवराज से अपने रिलेशनशिप पर उन्होंने अब तक कुछ नहीं कहा है। लीपाक्षी को 80 के दौर के कपड़े, गानें और फिल्मी डायलॉग काफी पसंद है। -
नई दिल्ली। कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका वाड्रा के "नीच राजनीति" के बयान को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा पिछड़ी जातियों से जोड़े जाने को लेकर राजनीति गरमा गई है।
मोदी ने उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज में कहा कि वह नीची जाति में पैदा हुए हैं इसलिए उन पर नीच राजनीति करने का आरोप लगाया जा रहा है।
उन्होंने प्रियंका पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका जितना अपमान करना हो कर लें, जितनी गालियां देनी हों दे लें लेकिन नीची जाति के हमारे भाइयों का अपमान मत क ीजिए।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को अमेठी में मोदी ने गांधी परिवार पर तीखे प्रहार किये थे इस पर प्रियंका ने कहा था कि अमेठी की धरती पर उनके शहीद पिता का अपमान हुआ है । उनके कार्यकर्ता इस नीच राजनीति का जवाब देंगे।
"नीच राजनीति" पर सियासत
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि क्या नीची जाति में पैदा होने से उन्हें कत्लेआम करने का लाइसेंस मिल गया है।
कांग्रेस ने प्रियंका के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंन नीच राजनीति की बात कही थी नीची जाति का जिक्र नहीं किया था। कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि मोदी को बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने की आदत हैं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता तारीक अनवर ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि जो व्यक्ति जीवित नहीं हैं उसके खिलाफ बोलना हमारी परंपरा के विपरीत है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी अमेठी के लोगों के दिलों में बसे हैं और यदि मोदी ने राजीव गांधी के विरूद्ध अपशब्द का इस्तेमाल किया है तो यह निंदनीय है और लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगें। -
गांधीनगर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर सिंह वाघेला ने यह दावा कर विवाद खड़ा कर दिया है कि गुजरात भाजपा के पास संघ के नेताओं की तथाकथित वीडियो रिकॉर्डिग है। ये वीडियो रिकॉर्डिग उसी अश्लील सीडी जैसी है जिसके कारण सालों पहले संजय जोशी को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था।
यह स्पष्ट रूप से भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर हमला है जो गुजरात के मुख्यमंत्री भी है। वाघेला ने आरोप लगाया कि मोदी लगातार निचले स्तर के राजनीतिक हमले कर रहे हैं। वाघेला ने कहा,संजय जोशी की सीडी कहां से आई? सीडी किसने और क्यों लाई? मैंने सुना है कि भाजपा के पास संघ के कई और नेताओं की भी सीडी है। राजनीति में निचले और गंदे स्तर के आरोप नहीं लगाए जाने चाहिए। कम से कम संघ में तो नहीं।
एक समाचार चैनल से बातचीत में वाघेला ने कहा,जिन लोगों ने संघ शुरू किया था उनके साधारण विचारे थे कि आरएसएस 2014 में टूट जाएगा। भाजपा और संघ ने वाघेला के आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है। गौरतलब है कि वाघेला गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वे संघ में मोदी के वरिष्ठ साथी रहे हैं। गौरतलब है कि वाघेला और जोशी संघ में नरेन्द्र मोदी के धुर विरोधी रहे हैं।
वाघेला जब भाजपा में थे तब वह लगातार मोदी पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाते रहे हैं। वाघेला ने 1996 में भाजपा छोड़ दी थी। वाघेला ने कहा,मैं बच गया। भाजपा नेता केशुभाई पटेल और सुरेश मेहता जिंदा हैं। उनसे पूछिए। अपने दोस्तों का विश्वास तोड़ना सबसे बड़ा पाप है। मोदी को संघ का अंध समर्थन है।
मुंबई। पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के लिए भले ही एक बार फिर राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) का अध्यक्ष चुन लिए गए हों लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आरसीए को निलंबित कर दिया। आरसीए में मोदी की वापसी का शुरू से ही विरोध कर रहे बीसीसीआई ने आखिरकार राज्य के क्रिकेट संघ को निलंबित करने तथा साथ ही इसकी गतिविधियों को संचालित करने के लिये एक तदर्थ संस्था बनाने का निर्णय किया।
इस पूरे घाटनाक्रम के बाद मोदी और बीसीसीआई के बीच कानूनी लड़ाई की स्थिति बनती नजर आ रही है।
आरसीए के गत 19 दिसम्बर को हुये चुनाव परिणाम पर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगा दी गई थी। लेकिन अदालत के आदेश पर ही पर्यवेक्षक ने मंगलवार को परिणामों की घोषणा की, जिसमें मोदी को 33 में से 24 मत मिले जबकि निवर्तमान अध्यक्ष सी पी जोशी गुट के रामपाल शर्मा को 33 मतों में से सिर्फ पांच मत ही हासिल हुये।
गत सप्ताह उच्चतम न्यायालय ने सीलबंद लिफाफे में बंद मतों की गणना कर छह मई को इसके परिणाम घोषित करने का आदेश दिया था। -
बाड़मेर भजन गायक श्याम पालीवाल के अपहरन खबर ?
बाड़मेर
जिले के बालोतरा उप खंड मुख्यलय से विखयात भजन गायक के अपहरण कि खबर हे।
उनके अपहरण की खबर बालोतरा मे आग क़ी तरह फ़ेल गईं। लोग थाने पहुँच गए।
सूत्रानुसार प्रसिद्ध भजन गायक श्याम पालीवाल को सोमवार शाम अज्ञात लोगो ने
उनके घर से बहार निकाल पहले मारपीट कि बद मे एक गड़ी मे ड़ाल के ले गये
पुलिस को घटना कि जानकारी मिलने पर जिले कि नाकेबन्दी कर तलाष शुरु कर दी
हे। बड़ी संख्या में ठाणे के आगे खड़े
होशियारपुर। योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा दलितों के खिलाफ की गई टिप्पणी का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। दलितों पर की गई टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने बाबा रामदेव पर भाजपा के लिए यूपी, हिमाचल और उत्तराखंड में भाजपा के लिए प्रचार करने पर रोक लगा दी थी। अब पंजाब के होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भगवान सिंह चौहान ने योग गुरू बाबा रामदेव का सिर काट कर लाने वाले को एक करोड़ रूपए का ईनाम देने की घोषणा की है। रविवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामदेव का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन भी किया।
बाबा रामदेव ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था,"कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी दलितों के घर पिकनिक और हनिमून मनाने जाते हैं लेकिन यदि उन्होंने किसी दलित लड़की से शादी कर ली होती तो उनकी किस्मत जाग गई होती और वे प्रधानमंत्री बन गए होते।"" रामदेव की टिप्पणी के बाद पूरे देश में दलितों ने उनके खिलाफ आवाज उठाई और कई हिस्सों में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई। -
महोबा। महिला अधिकारों के लिये संघर्ष करके अपनी पहचान कायम करने वाली बुन्देलखण्ड की महिलाओं के संगठन गुलाबी गैंग ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के हक की लड़ाई लड़ने का ऎलान किया है। गैंग की कमाण्डर सम्पत पाल ने कहा कि वह और उनकी सहयोगी जसोदाबेन के साथ हुये अन्याय के मुद्दे पर बड़ा अभियान छेडेंगी और उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगी।
उन्होंने महिलाओं के लिये काम कर रहे देश के अन्य सभी संगठनों से उनकी मुहिम में सहयोग करने का आह्वान किया। गुलाबी गैंग की कमाण्डर सम्पत पाल ने कहा कि विवाह करके मोदी ने जसोदाबेन से अनधिकृत तरीके से सम्बन्ध विच्छेद कर लिया और उनका पारिवारिक जीवन बर्बाद कर दिया।
मोदी ने उनसे पत्नी कहलाने का हक छीन लिया और एक भारतीय नारी को उसके अधिकारों से वंचित कर दिया। जसोदाबेन की हिम्मत की दाद देनी होगी, जिन्होंने जिन्दगी का अहम वकत एकाकीपन में गुजारा और हार नहीं मानी। विकट परिस्थितियों में अपना मुकाम खुद तय किया।
कमांडर सम्पत पाल ने कहा कि भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित होने के बाद मोदी अब महिला अधिकारों की वकालत कर रहे हैं। नारी उत्थान के लिये बड़ी-बड़ी योजनाओं के होने का दावा कर रहे हैं लेकिन जो व्यकित अपनी पत्नी के साथ न्याय न कर सका उससे कोई उम्मीद कै से की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि जसोदाबेन के लिये गुलाबी गैंग संघर्ष की रणनीति तैयार कर रहा है। इस लड़ाई को अहमदाबाद से लेकर दिल्ली तक लड़ा जायेगा।
उल्लेखनीय है कि बुन्देलखण्ड का गुलाबी गैंग संगठन गत एक दशक में महिलाओं के एक बड़े संगठन के रूप में उभरा है। महिलाओं से जुडे विभिन्न मुद्दों पर आर-पार की लड़ाई वाले अनेक आन्दोलनों से संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। इसकी धमक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बालीवुड इससे प्रेरित होकर गुलाब गैंग नामक फिल्म का निर्माण भी कर चुका है।
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुड़गांव में एक बार फिर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. गुड़गांव पुलिस ने साउथ सिटी फेस वन इलाके में एक मकान से तीन विदेशी लड़कियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये लड़कियां जिस्म फरोशी के धंधे में लिप्त हैं.
पुलिस के मुताबिक इन लड़कियों से जिस्मफरोशी का धंधा कराने वाले दो दलाल मनोज और करण मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने वो कार बरामद कर ली है. जिसके जरिए लड़कियों को लाया-ले जाया जाता था.
मामले के अनुसार सेक्टर- 40 थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में संदिग्ध गतिविधियां चल रही है. जिसके बाद पुलिस ने कोठी पर छापा मारा. पुलिस ने मौके से उज्बेकिस्तान की रहने वाली तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से पूछताछ में युवतियों ने भी माना कि वो यहां पर रहकर जिस्मफरोशी का धंधा कर रही थी. पुलिस के मुबातिक यहां से इन लड़कियों को ग्राहकों के पास सप्लाई किया जाता था. जिसके लिए घर के बाहर टैक्सी बुलाई जाती थी.
बहरहाल, पुलिस ने तीनों लड़कियों का मेडिकल कराने के बाद जिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया. पुलिस इस बात को भी मानती है कि गुड़गांव में जिस्मफरोशी का धंधा बढ़ रहा है.
भारतीय सेना के जाबांज इन दिनों दुष्कर मौसम और विपरीत परिस्थितियों में दुश्मन से लोहा लेने का अभ्यास करने के लिए राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में कठिन युद्धाभ्यास कर रहे हैं.सैन्य प्रवक्ता कर्नल कुलदीप द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, स्ट्राईक वन कोर राजस्थान की तपती धूप एवं रेगिस्तानी तूफानों के बीच 'सर्वदा विजय' युद्धाभ्यास कर रही है. सेना की यह आक्रामक शाखा दुश्मन पर रेगिस्तानी माहौल में घुसकर वार करने के लिए अभ्यास कर रही है. अभ्यास में वायुसेना भी सैनिकों को युद्धक्षेत्र में पहुंचाने एवं हवाई हमले कर दुश्मन टैंकों बनावटी तौर पर दुश्मन की भूमिका निभा रहे भारतीय सेना के ही टैंकों को आगे बढ़ने से रोकने में उनकी मदद रही है.
वायुसेना उपाध्यक्ष एयर मार्शल एवं लेफ्टिनेंट जनरल ए के साहनी, आर्मी कमांडर जोधपुर ने युद्धाभ्यास स्थल का दौरा कर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया. इस मौके पर स्ट्राईक वन कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोड़गे ने उन्हें युद्धाभ्यास की प्रगति से अवगत कराया.
बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा से पूर्व एमएलए रहे जितेन्द्र सिंह निनामा की रविवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। निनामा के साथ एक अन्य व्यक्ति भी हादसे का शिकार हुआ। पुलिस के अनुसार निनामा अपने रिश्तेदार अमरा के साथ पड़ोस के गांव जा रहे थे। घाटौल की सीमा के पास एक तिराहे पर उनकी बाइक ट्रैक्टर और जीप के बीच आ गई। टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से निनामा और अमरा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोçष्ात कर दिया। इसके विरोध में निनामा समर्थकों ने देर रात जयपुर-बांसवाड़ा हाइवे जाम कर दिया।
रिश्ता करने जा रहे थे
निनामा अपने रिश्तेदार की शादी की बात करने के लिए घाटौल के नजदीक एक गांव में जा रहे थे। रास्ते में तिराहे पर ट्रैक्टर ट्रॉली व जीप ने दोनों तरफ से उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे उनकी व उनके रिश्तेदार की मौत हो गई।
लोगों ने किया रास्ता जाम
निनामा की मौत की सूचना मिलते ही उनके समर्थक घाटौल में उनके घर के पास जमा हो गए। उन्होंने ट्रैक्टर व जीप चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर जमकर हंगामा किया और जयपुर-बांसवाड़ा हाईवे जाम कर दिया। देर रात पुलिस की समझाइश पर लोगों ने रास्ता खोला। -
फैजाबाद। विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाले भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को फैजाबाद पहुंचते ही भगवान राम की याद आ गई। फैजाबाद में रैली के दौरान नरेन्द्र मोदी ने कई बार भगवान राम का नाम लिया। यही नहीं मोदी जिस मंच से रैली को संबोधित कर रहे थे वहां भगवान राम और अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर की तस्वीर लगी हुई थी। कांग्रेस ने इस पर आपत्ति व्यक्त की है। कांग्रेस चुनाव आयोग से मोदी की शिकायत करेगी।
चुनाव आयोग ने मोदी की रैली को लेकर मांगी रिपोर्ट
यूपी के चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक आयोग ने जिला दफ्तर से मोदी की रैली के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आयोग ने रैली की वीडियो फुटेज मांगी है। उम्मीदवार धर्म के आधार पर वोट नहीं मांग सकता। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान धार्मिक प्रतीकों के इस्तेमाल पर रोक है। फैजाबाद इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से 5 किलोमीटर की दूरी पर ही अयोध्या नगरी है,जहां भगवान राम का जन्म हुआ था। 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचे को गिरा दिया गया था।
समर्थकों ने लगाए जय श्री राम के नारे
मोदी की रैली के दौरान समर्थकों ने भी जय श्री राम के नारे लगाए। मोदी ने रैली में कहा,भगवान राम की धरती से आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं पूरी जिंदगी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा। मैंने गरीबी देखी है इसलिए मुझमें यह बात कहने का साहस है। फैजाबाद के लोगों को श्री राम की धरती पर कमल खिलाना चाहिए।
मोदी ने कहा,महात्मा गांधी भी राम नाम जपते थे। जब महात्मा गांधी से आदर्श राष्ट्र के विचार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि राम राज्य होना चाहिए। राम राज्य का मतलब है सबका विकास। मोदी ने कहा,वोट बैंक की राजनीति ने देश को बर्बाद कर दिया। बांटने की राजनीति के कारण 60 साल बर्बाद हो गए। देश को ऎसी राजनीति की जरूरत है जो लोगों को एक करे।
मोदी ने बयां की संजू देवी की कहानी
इससे पहले अंबेडकर नगर में रैली के दौरान मोदी ने संजू देवी की कहानी बताई। मोदी जब यूपी में बंदूक और हिंसा की राजनीति पर भाषण दे रहे थे उस दौरान उन्होंने संजू देवी नाम की महिला को मंच पर बुलाया। मोदी ने कहा,मैं बेटी से मिला था। वह इतनी कम उम्र में विधवा हो गई। उसके पति की हत्या कर दी गई। उसकी क्या गलती थी? उसके लिए सरकार क्या कर रही है?
सोनिया गांधी पर साधा निशाना
मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए कहा,जनता ही भगवान है। जनता की अदालत में सवाल करने में कुछ भी गलत नहीं है लेकिन सोनिया जी हम सवाल करते हैं,लोगों को लूटते नहीं है। मोदी ने यह बात सोनिया गांधी के उस बयान के जवाब में कही,जिसमें कहा गया था कि मोदी का दिल सिर्फ कुर्सी मांगता है।
मोदी ने हिमाचल प्रदेश में रैली के दौरान करगिल की जंग में शहीद हुए विक्रम बत्रा की शहादत को याद करते हुए कहा था ये दिल मांगे मोर। सोनिया गांधी ने हिमाचल में रैली के दौरान मोदी पर पलटवार करते हुए कहा था,भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार ने कुछ दिन पहले आपको बताया था कि उनका दिल क्या मांग रहा है। उनका दिल सिर्फ कुर्सी मांग रहा है। यह हमारे बहादुर शहीदों का अपमान है।
इलाहाबाद। नरेंद्र मोदी भारतीय सियासत के जूता कांड का शिकार होने से बाल-बाल बचे। परेड ग्राउंड में मोदी ने जैसे ही रैली को संबोधित करना शुरू किया एक युवक ने मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी तरफ जूता उछाल दिया। जूता उछालने वाला युवक ना-ना मोदी के नारे लगा रहा था। हालांकि मोदी को निशाना बनाकर चलाया गया जूता उन तक नहीं पहुंचा, और मंच से काफी दूर गिर गया। युवक के इस कारनामे से सभा स्थल पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। जूता फेंकने वाले युवक को बीजेपी समर्थकों ने पकड़कर सभा स्थल से बाहर किया, और उसके साथ मारपीट भी की।
युवक का नाम तेज प्रताप सिंह है और वह चित्रकूट का रहने वाला है। युवक इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करता है। मौके पर पहंुची पुलिस ने युवक को बीजेपी कार्यकर्ताओं के कब्जे से छुड़ाया। युवक से कुछ देर पूछताछ हुई और मोदी की रैली खत्म होने के बाद उसे छोड़ दिया गया।
पुणे. पुणे के दगडूसेठ हलवाई गणपति को 11 हज़ार हापूस आमों का भोग चढ़ाया गया है। इस मंदिर में अक्षय तृतीया के दिन गणपति को हापूस आमों का भोग चढ़ा कर आम खाने की परम्परा कई वर्षों से चली आ रही है। पुणे के देसाई बंधुओं ने 11 हज़ार आमों का भोग चढ़ाया है। गौरतलब है कि मुंबई में मशहूर अल्फांसो आम जिन्हें हापूस भी कहा जाता है, अभी तक मिडिल क्लास की जेब से बाहर थे, पर अब झोली में आ गिरे हैं, क्योंकि 28 देशों के यूरोपीय संघ ने मशहूर इस आम के अपने यहां आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इस घोषणा से यूरोप में भारतीय समुदाय, क़ानूनविदों और व्यापारियों में काफी रोष है। यूरोपीय संघ की स्वास्थ संबंधी एक स्थायी समिति ने यह फ़ैसला लिया है। 2013 में भारत से आयातित फलों और सब्जियों की 207 खेपों को कीटनाशक पदार्थों से दूषित पाया गया था।