गुरुवार, 1 मई 2014

SPG का घेरा तोड़ लोगों के बीच पहुंचीं प्रियंका



अमेठी। अमेठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रचार करने पहुंचीं प्रियंका वाड्रा पर एसपीजी सुरक्षा घेरे को तोड़ने का आरोप लगा है। आरोप है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका ने एसपीजी को दूर रहने को कहा। इसके बाद उन्होंने एसपीजी की तीन गाड़ियों को छोड़ दिया और कम सुरक्षा के साथ ही लोगों के बीच पहुंच गईं। कम सुरक्षा दायरे में प्रियंका करीब 45 मिनट रहीं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले का गंभीरता से लिया है। इस पूरे मामले में यूपी पुलिस गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजेगी।



प्रियंका को आज 10 बजे मुंशीगंज गेस्ट हाउस से निकलना था, लेकिन वह साढ़े 11 बजे के करीब निकलीं। बताया जा रहा है कि प्रियंका एसपीजी के अधिकारियों के जनता के प्रति व्यवहार से नाराज थीं। सूत्रों के मुताबिक संग्रामपुर में कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता पूर्व ब्लाक प्रमुख बंटी सिंह को प्रियंका की जनसभा के दौरान एसपीजी के दो जवानों ने हाथ पकड़कर बाहर कर दिया था।



प्रियंका से कुछ लोगों ने की शिकायत की थी कि उनके आसपास सुरक्षा घेरा इतना ज्यादा रहता है कि लोग उनसे आसानी से मिल नहीं पाते। और सुरक्षा में लगे जवान लोगों को उनसे मिलने नहीं देते। प्रियंका कल रात से ही इस बात को लेकर एसपीजी के अधिकारियों से नाराज थीं।

तिरुपति बालाजी के दरबार में मोदी, किए दर्शन



नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गुरुवार को बालाजी के दर्शन के लिए तिरुपति पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान बालाजी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।

गौरतलब है कि इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि नरेंद्र मोदी इसबार चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। कई सर्वेक्षणों में भी इस बात की भविष्यवाणी की गई है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना प्रबल है। उनकी रैलियों में उमड़ रहे अपार जनसमूह भी इस बात का इशारा करती है कि मोदी इस समय देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उधर, मोदी भी मंदिर-मंदिर जाकर भगवान से आर्शिवाद लेने का कोई मौका नहीं चूक रहे। नरेंद्र मोदी आज आंध्र में पांच रैलियों को संबोधित करेंगे।

 

टीवी शो पर पत्नी ने कबूली पति की हत्या

चेन्नई। निजी टीवी चैनल पर मंगलवार को प्रसारित हुए एक रियलिटी शो में एक महिला ने पति की हत्या करने की बात कबूल कर सनसनी फैला दी। बेबी कला ने कहा कि उसने 2010 में पुरूष मित्र गौरीशंकर के साथ साजिश रचकर पति को मार डाला था।woman arrested after confessing to murder on reality show in Chennai
बेबी कला ने टीवी चैनल में हत्या की स्वीकारोक्ति में कहा कि उसने यह अपराध इसलिए किया कि उसका प्रेमी दूसरी शादी करने की फिराक में था। कला के इकरारनामे के बाद पुलिस ने बेबी कला और गौरीशंकर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने मामले के बारे में कहा कि विलीवाक्कम के सिडको नगर निवासी राधाकृष्णन की शादी 15 साल पहले कला से हुई। सालभर बाद ही दोनों झगड़ने लगे। फिर उसकी गौरीशंकर के साथ नजदीकियां बन गई।

उनके अनैतिक संबंधों में राधाकृष्णन रूकावट था। कला और शंकर ने तय किया कि वे उसे रास्ते से हटा देंगे। 17 जुलाई 2010 के दिन पॉलीथिन की थैली से राधाकृष्णन का दम घोंटकर हत्या कर दी गई। फिर अन्य लोगों को विश्वास दिलाया गया कि उसकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना था।

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर धमाका, एक महिला की मौत, 10 घायल -



चेन्नई। चेन्नई सेंट्रले रेलवे स्टेशन पर धमाके की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार, धमाका प्लेटफॉर्म नंबर पर 9 पर हुआ। धमाके में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 10 लोगों के घायल होने की खबर है।

धमाका सुबह 7.30 बजे के करीब हुआ। धमाका बेंगलूरू-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर हुआ। धमाके से ट्रेन की एस 4, एस 5 बोगी क्षतिग्रस्त हो गई।

घायलों को राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के कारणों की अभी जांच जारी है।

अपहरण की कहानी में "लव स्टोरी" का मोड़, पुलिस चकराई -

जयपुर। राजधानी जयपुर के कटेवा नगर से बुधवार दोपहर एक किशोरी ने मौसेरी बहन के सरेराह अपहरण का हल्ला मचाकर पुलिस को घनचक्कर बना दिया।Missing teenager, Museri sister raised a kidnapping racket
उसने कहा कि बाजार से चूडियां खरीदकर लौटते समय वैन सवार 3-4 युवक आए और बहन को उठा ले गए।

इस पर पुलिस कमिश्नर जंगा श्रीनिवास राव व अन्य अफसरों ने नाकाबंदी करवाई। वहीं, परिजनों ने जब किशोरी से पूछताछ की तो उसने मौसेरी बहन और रिश्तेदार युवक की प्लानिंग का खुलासा कर दिया।

पुलिस के मुताबिक बाबा रामदेव बस्ती निवासी मनीषा पुत्री हिम्मत ने परिजनों को मौसेरी बहन काजल (17) पुत्री गणेश मंगल मूलत: निवासी नवापुरा, बडौदा (गुजरात) के अपहरण की खबर दी।

घबराए परिजनों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और श्यामनगर थाना पुलिस को सूचना दी। मनीषा ने बताया कि बुधवार दोपहर सवा बारह बजे काजल के साथ मानसरोवर बाजार से चूडियां खरीदकर लौट रही थी। कटेवा नगर में वैन सवार तीन-चार युवक आए और हाथ पकड़ कर काजल को गाड़ी में खींच लिया।

रिश्तेदार के साथ गई
थानाधिकारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि मनीषा से मां ने पूछताछ की तो उसने बताया कि काजल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शास्त्री नगर में रहने वाले रिश्तेदार शंभू के साथ गई है। उसने काजल को एक सिम भी दिलाई है, जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं है। काजल और शंभू फरार हैं। - 

गजब: पेशे से मजदूर, वेतन 1 लाख से ज्यादा


 


 बाड़मेर। यूं तो इनका काम अनाज की बोरियां ढोना है, लेकिन इनके वेतन-भत्ते पास करने वाले अधिकारी भी शरमा जाते हैं। बाड़मेर में भारतीय खाद्य निगम में 16 मजदूरों को वेतन से दोगुना ज्यादा तो इन्सेंटिव मिलता है।

इनका वेतन है 33,500 रूपए प्रतिमाह। इस पर हर माह इन्सेंटिव मिलता है करीब 80,000 रूपए। सालाना आय 13 लाख रूपए से ऊपर पहुंच जाती है। यह आय निगम के कई अधिकारियों से भी ज्यादा है। मार्च का ही उदाहरण लीजिए।

हर मजदूर को मासिक एक लाख रूपए मिले हैं। इस वित्त वर्ष में इन्होंने 3.60 लाख रूपए का आयकर भरा है। इनका रहन-सहन देख कोई कह नहीं सकता कि ये पेशे से मजदूर हैं।

ऎसा इसलिए
दरअसल, ये सभी सरकारी मजदूर हैं। 1991 में केंद्र सरकार ने एफसीआई गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को विभागीय श्रमिक पद पर स्थायी कर दिया था। बाड़मेर में भी 24 मजदूर स्थायी हुए थे, जिसके बाद वेतनमान तय हुआ।

यह शर्त भी लगी कि वेतनमान के तहत प्रत्येक मजदूर का दिन में 105 बोरी का लादना ड्यूटी का हिस्सा रहेगा। इसके अतिरिक्त लदान पर उसे इन्सेंटिव मिलेगा। फिलहाल यहां 16 मजदूर कार्यरत हैं।

ऎसे बनता है इन्सेंटिव
एक मजदूर को 105 से 30 प्रतिशत बोरियां तक अधिक उठाने पर 8 प्रतिशत इंसेंटिव मिलता है। यह इन्सेंटिव अगली 30-30 प्रतिशत बोरियों पर बढ़कर 25, फिर 35 और फिर 50 प्रतिशत तक मिलता है।

50 प्रतिशत इन्सेंटिव के साथ एक दिन का वेतन भी मिलता है। इसीलिए महीने के वेतन-भत्ते बन जाते हैं। ये मजदूर महीनेभर में 50-50 किलो की करीब एक लाख बोरियां उठाते हैं।

बुधवार, 30 अप्रैल 2014

होटल के बाथरूम की खिड़की तोड़ बंदी फरार



जोधपुर।बोम्बे मोटर्स चौराहे के पास बुधवार सुबह एक होटल के बाथरूम की खिड़की तोड़ एक बंदी मध्यप्रदेश पुलिस की पकड़ से भाग निकला। पुलिस ने उसके गांव सहित अन्य संभावित ठिकानों पर तलाशी ली, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। प्रतापनगर थाने में फरार होने का मामला दर्ज किया गया है। इस वारदात में बंदी के परिजनों और एमपी पुलिस की मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है।
Guests escaped convict broke the bathroom window

थानाधिकारी विद्याधर सिंह डूडी के अनुसार फरार बंदी फलोदी तहसील के लोरडिया गांव में गाजी मगरा निवासी अब्दुल गनी उर्फ गनी खान (35) पुत्र निजामुद्दीन है। वह दो वष्ाü से एनडीपीएस एक्ट के तहत एमपी के जावद जेल में बंद था। पशु क्रूरता अधिनियम के एक अन्य मामले में मंगलवार को उसकी जालोर जिले की सांचौर कोर्ट में पेशी थी।

अजमेर होते हुए मध्यप्रदेश जाने वाली बस बुधवार सुबह होने के कारण उन्होंने रात को जोधपुर में ठहरने का निश्चय किया। परिजनों की सलाह पर उन्होंने बोम्बे मोटर्स चौराहे के पास स्थित होटल में कमरा लिया। बंदी के आग्रह पर सिपाही ने हथकड़ी खोल दी। फिर उसने दरवाजा अंदर से बंद किया और खिड़की की जाली तोड़कर पाइप के सहारे नीचे उतरकर फरार हो गया। संभवत: वहां पहले से वाहन तैयार खड़ा था।

धक्का देकर भागा

एमपी पुलिस का दावा है कि उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद नहीं करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद बंदी ने सिपाही को धक्का देकर दरवाजा अंदर से बंद किया और फिर खिड़की से कूद गया। धक्का देने से सिपाही के हाथ में चोटें भी आई।

 

पुलिसकर्मी ने बीवी को पीट-पीटकर मार डाला



बांसवाड़ा।चरित्र पर शंका के चलते एक कांस्टेबल ने मंगलवार रात अपनी बीवी को लट से पीट-पीटकर मार डाला। कथित रूप से नशे में यह वारदात करने के बाद दूसरे दिन उसने हादसे में मौत बताने का प्रयास किया।
Wife beating policeman  killed knockout

हालांकि वह सफल नहीं हो पाया और पुलिस अधिकारियों ने तहकीकात कर शाम तक हत्या खुलासा किया। आरोपित ने भी वारदात कबूल की।पुलिस अधीक्षक अनिलकुमार टांक ने बताया कि मूलत: आनंदपुरी क्षेत्र के आम्बादरा निवासी कांस्टेबल बापूलाल पुत्र कमजी पारगी को शाम को उसकी पत्नी सविता (30) की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।


वारदात रतलाम रोड पर कागदी पिक वियर के सामने आरोपित पारगी के किराए के कच्चे घर पर सोमवार रात में हुई। दोपहर बाद मामले को लेकर डीएसपी बागीदौरा एस.एस.भाटी के निर्देशन में सीआई चंद्रशेखर पालीवाल ने मौका मुआयना किया। मकान के आंगन में खून के धब्बे थे, वहीं खाट के पास बल्ली पर भी छींटे मिले।

खुलासे पर पुलिस ने मृतका के पिता सायण निवासी रूस्तम पुत्र कुहगा डामोर की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर शाम को पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंपा।

 

महंगाई का वार, सरस दूध 2 रूपये लीटर



जोधपुर। जोधपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की ओर से दूध की कीमतों में दो रूपए की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। दूध की नई दर गुरूवार दोपहर दो बजे लागू होगी। डेयरी इस साल में पहली बार दूध की कीमतें बढ़ा रही है।
Saras dairy hikes milk price by 2 rupees per litre



डेयरी के मार्केटिंग हैड वाई के व्यास के अनुसार परिवहन दरें बढ़ने और आवश्यकता के मुकाबले दूध की आवक कम होने से प्रति लीटर दो रूपए की बढ़ोतरी की गई है। प्लांट प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि वर्तमान में डेयरी को बाड़मेर, बालोतरा, पाली, बिलाड़ा, पोकरण, फलोदी, जैसलमेर से 60 से 65 हजार लीटर दूध मिल रहा है। इतनी दूर से दूध की आवक होने से खर्चा बढ़ रहा है। इसलिए रेट बढ़ाई गई है।




अब यह रहेगी दूध की रेट

दूध - पहले - अब

गोल्ड 44 कोई बदलाव नहीं

स्टैंडर्ड 36 38

टोंड 32 34

डबल टोंड 30 32

स्किम्ड (लाइट) 24 26

(कीमत प्रति लीटर में)- 

 

बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत

बाड़मेर  सड़क हादसे में एक की मौत

बाड़मेर जिले के नेशनल हाई वे पन्द्र पर सनावड़ा गांव के समीप तेज गति और लापरवाही से वहां चला एक जने को टक्कर मर दी जिससे एक जने की मौत होगी . दिलीपकुमार पुत्र गोपाराम मेगवाल नि. सनावड़ा ने पुलिस थाना धोरीमना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम हीरदान पुत्र सुखदान चारण नि. भींयाड द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भतीज के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर महिला ने आत्महत्या की

बाड़मेर महिला ने आत्महत्या की 

बाड़मेर  पपूराम पुत्र बाबूराम राव नि. रामपुरा खारड़ा ने पुलिस थाना गिड़ा में रिपोर्ट पेष की कि मुस्तगीस की माता का दिमागी सन्तुलन ठीक नही होने से आत्महत्या करना वगैरा पर पुलिस थाना गिड़ा में मर्ग प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

डोडा पोस्त के लिए प्रदर्शन ,पुलिस ने किया मुक़दमा दर्ज

डोडा पोस्त के लिए प्रदर्शन ,पुलिस ने किया मुक़दमा दर्ज


बाड़मेर जिले में गत पांच माह से डोडा पोस्त की किल्लत के शिकार नशेड़ियों ने रम्पुरा गांव के समीप रास्ता जाम कर डोडा की आपूर्ति बढ़ने की मांग राखी तो पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ आम रास्ता जाम करने का मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ,पुलिस के अनुसार रूपाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली ने पुलिस थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम जगमालराम पुत्र जेठाराम जाट निवासी रामदेरीया वगैरा 30 द्वारा डोडा पोस्त नही मिलने के कारण एन.एच. 15 पर पत्थर डालकर हाईवे को जाम करना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज

बाड़मेर लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज 


बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के  सिणली निवासी एक जने ने ने पुलिस थाना बालोतरा में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम कालुराम पुत्र मोहनराम सरगरा वगैरा 3 द्वारा मुस्तगीस की बहिन को बहला फुसलाकर शादी करने की नियत से भगाकर ले जाना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

 

जैसलमेर शराब माफियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाई अवैध हथियारों सहित बड़ी मात्र में शराब बरामद ,दो गिरफ्तार

जैसलमेर शराब माफियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाई अवैध हथियारों सहित बड़ी मात्र में शराब बरामद ,दो गिरफ्तार 
जिले में शराब तस्करों के विरूद्ध पुलिस की 02 बडी कार्रवाईयाॅ


पुलिस कंट्रोल रूम की सतर्कता एवं मुस्तैद नाकाबंदी की बदौलत हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरी 02 बोलेरो गाडी एवं 01 जायलो गाडी बरामद, 01 गिरफ्तार

अवैध शराब से भरी बोलेरो गाडियों के आगे स्काॅटिंग वाहन जायलो गाडी बरामद तथा चालक भी गिरफ्तार

पिछा करती पुलिस पर फिल्मी स्टाईल में शराब से भरे पव्वे फेके, फिर भी पुलिस ने नहीं मानी हार लगातार करते रहे पिछा

 
जैसलमेर जिले की पुलिस ने शराब माफियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्र में अवैध शराब बरामद करने के साथ दो शराब तस्करो को मई हथियार गिरफ्तार किया .शराब तस्करो ने पुलिस की गाड़ियों पर बोतलों से हमला भी किया .इसके बावजूद पुलिस को  मिली

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा जिला जैसलमेर के आदेषानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही एंव लोकल एंव स्पेषल एक्ट की कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30.04.2014 को पुलिस थाना पोकरण के हल्का में हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरी 02 बालेरो गाडी एवं एवं शराब से भरे वाहनों की एस्कोटिंग करते 01 जायलो गाडी एवं जायलो गाडी के ड्राईवर को गिरफ्तार किया गया।

ज्ञात रहे कि आज सुबह तड़के पुलिस कंट्रोल रूम जैसलमेर को सुचना मिली की बाप की तरफ से 02 गाडियाॅ अवैध शराब का परिवहन करते हुए पोकरण की तरफ आ रही है। जिस पर पुलिस कंट्रोल ने इसकी सुचना वृताधिकारी पोकरण धरमाराम, प्रेमदान निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण को दी तथा नाकाबंदी करने के निर्देश दिये गये। जिसकी सुचना मिलते ही प्रेमदान निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण के निर्देशन में जेफाराम सउनि प्रभारी पुलिस थाना रामदेवरा, हैड कानि. चनणाराम, पुलिस थाना पोकरण, हैड कानि. सवाईसिंह हाईवे मोबाईल पोकरण के नेतृत्व में अलग अलग टीमें बनाकर सरहद सादा में नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबंदी 02 बोलेरो वाहन बोलेरो सं. आर.जे. 19 यु.बी. 4967 व आर.जे. 04 टी.ए. 1123 व एक जायलो गाड़ी आते ही दिखाई दी जिनको रूकवाने का ईशारा दिया गया तो वह रूकी नहीं तथा नाकाबन्दी तोड़कर शगने लगी। जिसका पुलिस जाब्ता द्वारा पीछा किया गया । दौरान पिछा बोलेरो में सवार शराब तस्करों द्वारा बोलेरो वाहन में श्री शराब के कार्टुनों में से शराब के पव्वे पुलिस के वाहन व जाब्ते पर फेकना शुरू किया। जिस पर भी पुलिस टीमों द्वारा हार नहीं मानी तथा लगातार पीछा जारी रखा। पिछा करने के काफी देर बार सरहद छायण में दो अलग-अलग वाहनों में अवैध शराब परिवहन करते हुऐ दो बोलेरो सं. आर.जे. 19 यु.बी. 4967 व आर.जे. 04 टी.ए. 1123 में क्रमषः 17 व 13 कार्टुन ईमपेक्ट ग्रीन विस्की पव्वों के हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब बरामद की गई। अवैध शराब परिवहन करने वाले वाहनों की एस्कोर्टिग करते हुऐ वाहन जाईलों वाहन सं. आर.जे. 19 टी.ए. 8300 को जब्त कर वाहन चालक सुरजमल पुत्र बंषीलाल ब्राहमण निवासी छायण पुलिस थाना रामदेवरा को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब तस्कर पृथ्वीसिंह ईन्दा निवासी बालेसर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी तलाष की जा रही है। बरामदा शराब पर पुलिस थाना रामदेवरा में पृथक पृथक प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।



पुलिस थाना नोख के हल्का में शराब तस्करो के विरूद्ध कार्रवाई

30 कार्टुन अंगे्रजी शराब से भरे पव्वों से व एक पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस बरामद व मुल्जिम महेन्द्रसिंह गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेषानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही एंव लोकल एंव स्पेषल एक्ट की कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वृताधिकारी वृत नाचना के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 30.04.2014 को पुलिस थाना नोख के हल्का में अवैध शराब से भरी 01 टाटा जीनीयों में 30 कार्टून अंग्रेजी शराब एवं 1440 पव्वे एवं एक देशी पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस मुल्जिम महेन्द्रसिंह पुत्र जबरंिसह राजपूत निवासी सोलंकिया तला को गिरफ्तार किया गया।

ज्ञात रहे कि आज दिनंाक 30.04.2014 को हैड कानि. अमृतलाल हैड कानि0 49 को जरिये मुखबीर ईतला मिली की नगरासर की तरफ से शराब से भरी गाडि़याॅ नोख होकर गुजरेगी। जिस पर अमृतलाल हैड कानि. मय कानि0 खेतपालंिसह, दिलीप कुमार, षिषुपाल, हिमताराम, पुखराज द्वारा रात्रि मंे नाकाबन्दी कर सुबह 6.30 ए.एम. पर आते हुए वाहन को ईषारा देने पर नहीं रोकने पर पीछा किया गया। जिसको पिछा कर दस्तयाब कर वाहन टाटा जीनीयो आरजे 15 सीए 1541 के अन्दर से 30 कार्टुन अंगे्रजी शराब से भरे पव्वों से कुल 1440 पव्वे व एक देषी पिस्टल मय तीन जिन्दा कारतुस मुल्जिम महेन्द्रसिंह पुत्र जबरंिसह राजपूत निवासी सोलंकिया तला को गिरफ्तार कर बरामद किये व वाहन को जब्त किया वाहन चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाष जारी है। उक्त शराब की कीमत करीब एक लाख रूपये व वाहन कीमत करीबन दस लाख रूपये हेै। जिस पुलिस थाना नोख में आबकारी अधिनियम एवं आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं

पीटीईटी की परीक्षा तिथि घोषित



जोधपुर। बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) की परीक्षा तिथि घोषित हो चुकी है। इसके लिए प्रदेशभर में कुल 771 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
ptet date announced


पीटीईटी समन्यवक प्रो. रमन दवे ने बताया कि 11 मई को आयोजित पीटीईटी के लिए 3 लाख 5 हजार 293 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।