सोमवार, 7 अप्रैल 2014

रामसर में जसवंत सिंह के कार्यालय का उद्घाटन

रामसर में जसवंत सिंह के कार्यालय का उद्घाटन

बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के रामसर कार्यालय का राम नवमी को शुभारम्भ किया गया। रामसर में मुख्य बाज़ार में सोमवार प्रातः दस बजे गुरु दयाल सिंह जी ने फीता काट कर उद्घाटन किया ,इस अवसर पर सरपंच आसुराम सुथार ,मौलवी कमालुदीन खर्ची ,नारायण सिंह चादर ,मोहम्मद अली त मलियार ,हबीब खान बाग्लेशर ,रतन लाल मोहता ,सुरताराम मेघवाल ,अनोपाराम मेघवाल ,श्याम सिंह रामसर ,जोगेन्द्र सिंहपूर्व उप प्रधान ,कमल सिंह भाचभर ,पृथ्वी सिंह सोढा भाचभर ,उप सरपंच हुकम सिंह भाचभर ,हिन्दू सिंह पाबुसरिया ,सफी खान सम्मा ,आसुराम मेघवाल ,मानाराम मेघवाल ,जानु खान सुवाडा ,जीवराज सिंह इंद्रोई ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

युवाओ में दाता के प्रति जूनून बढ़ा

युवाओ में दाता के प्रति जूनून बढ़ा
बाड़मेर दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के अपने गृह जिले बाड़मेर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह के प्रति युवाओं में जूनून बढ़ रहा हें ,अजमेर में एडवोकेट द्वारा जसवंत सिंह को टिकट ना मिलने पर सर मुंडा कर विरोध जताने के बाद बाड़मेर शहर में दाता के प्रति युवाओ में क्रेज जबर्दस्त बढ़ने लगा हें ,युवाओ ने उनके समर्थन में सर पर उनके चुनाव चिन्ह टॉर्च बेटरी का निशाँ बना कर लोगो के प्रति आकर्ष पैदा कर रहे हें ,जसवंत युवा आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जसवंत के चुनाव चिन्ह के टट्टू अपने हाथो और सर पर बनवा जसवंत के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर कि वाही आम जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए

जसवंत सिंह बाड़मेर में विकास कि गंगा बहाएंगे चित्रा सिंह

जसवंत सिंह बाड़मेर में विकास कि गंगा बहाएंगे चित्रा सिंह
बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने बाड़मेर शहर जैन न्याति नोहरे के पास सभा का आयोजन कर जसवंत के लिए समर्थन माँगा ,चित्र सिंह ने कहा कि जसवंत सिंह अपना अंतिम चुनाव बाड़मेर से विकास के लिए लड़ रहे हें। भाजपा ने जो खेल उनके साथ खेला उससे उनकी भावनाए और स्वाभिमान आहात हुआ ,इसका जवाब आपको सत्तरह अप्रैल को उनके पक्ष में मत देकर करे। इस अवसर पर कैलाश मेहता ने कहा कि जैन समाज जसवंत सिंह के साथ खड़ा हें ,सभा में सम्पत सिंघवी ,केवल चंद बोहरा ,विमल वडेरा ,राकेश जारी सहित कई लोगो ने सम्बोधित किया।

चित्रा सिंह ने सिणधरी धोरीमना में सभाओं को किया सम्बोधित


चित्रा सिंह ने सिणधरी धोरीमना में सभाओं को किया सम्बोधित

महंगाई का मुंह तोड़ जवाब दे जनता। । चित्रा सिंह


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह ने सोमवार को सिणधरी और धोरीमना के विभिन क्षेत्रो का दौरा कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा । चित्रा सिंह ने सोमवार को पायलान कलां ,पायला खुर्द ,लोलावा ,सड़ा ,भैडाना ,सिन्धासवा ,लूणवा ,रतनपुरा ,भाखरपुरा ,गाँवो में सभाए कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाया।
सभाओ को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासन में जिस कदर भरष्टाचार और महंगाई बढ़ी हें उससे आम जन त्रस्त हो गया। कांग्रेस के खिलाफ जन आक्रोस हे ,उन्होंने कहा कि आम जनता को राहत दे ऐसा जन प्रतिनिधि चुने ,चित्र सिंह ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि भाजपा अति आत्मविश्वास में हें जिसके चलते अपने सिद्धांतो से समझौता कर कांग्रेस के भरष्ट नेताओ को शामिल कर रही हें ,उन्होंने कहा कि पार्टी ने जसवंत सिंह के साथ अच्छा व्यव्हार नहीं किया ,वरिष्ठ नेताओ के साथ जिस तरह का बर्ताव किया जा रहा हें उससे भाजपा पर अंगुलियां उठने लगी हें। उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह के अपमान कर मलानी के स्वाभिमान को ललकारा हें जिसका जवाब आपको सत्तरह अप्रैल को भारी तादाद में पोलिंग कर के देना हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहेंगे। आपके सुख दुःख में साथी रहेंगे। चित्र सिंह के साथ राकेश जारी ,रघुवीर सिंह तामलोर ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,सहित कई लोग साथ थे वाही बड़ी तादाद में जसवंत समर्थक उपस्थित थे

कुंवारों को उम्मीद: मोदी आएंगे तो हमारे लिए दुल्हनें लाएंगे

नई दिल्ली। बिहार के कैमूर जिले के एक गांव में युवाओं की शादियां नहीं हो रही है। ये गांव पहाड़ी पर बसा हुआ है। गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं है इसलिए कोई भी अपनी बेटी का रिश्ता इस गांव में नहीं करना चाहता। कुंवारों को उम्मीद: मोदी आएंगे तो हमारे लिए दुल्हनें लाएंगे
पिछले दो साल से गांव के किसी भी युवक की शादी नहीं हुई है। गांव के लोग पिछले पांच साल से चट्टानों को तोड़कर रास्ता बनाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं। इस गांव में अभी तक कोई प्रचार करने भी नहीं गया है। गांव में कुल 100 कुंवारें हैं। इनमें से ज्यादातर की उम्र 25 से 40 साल के बीच है।

एक समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीणों ने कमल फूल वाले मोदी जी के बारे में जरूर सुना है। ग्रामीणों के मुताबिक मोदी भी कुंवारे हैं। उम्मीद है कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो रोड बनवाएंगे। ग्रामीण झारखण्ड और यूपी से लड़कियां खरीद कर लाने के बारे में बात करते हैं। बदवान में पिछले दो साल में किसी की शादी नहीं हुई है।

ग्रामीणों को याद है कि कुछ वक्त पहले दो युवकों की शादी हुई थी क्योंकि वे झारखण्ड से 6-6 हजार रूपए में लड़कियां खरीदकर लाए थे। बदवान कलां और बदवान खुर्द की आबाजी करीब 5 हजार है। इनमें से 14,00 योग्य मतदाता है। दोनों गांव सासाराम के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि बसपा के रामचंद्र यादव ने उन्हें धोखा दिया है।

2005 में चुनाव जीतने के बाद यादव ने वादा किया था कि जब तक सड़क नहीं बन जाती तब तक वह शादी नहीं करेंगे। लेकिन यादव ने 2007 में शादी कर दी। इसके बाद से लोगों का राजनेताओं से विश्वास उठ गया है। मोदी के बारे में ग्रामीणों को जानकारी उस वक्त मिली जब गांव के लड़के समाचार पत्र पढ़ने के लिए 15 किलोमीटर दूर भगवानपुर गए। ग्रामीण चुनावों के बहिष्कार की धमकी दे रहे हैं।

बदवान के बूथों को पांच साल पहले विनोबानगर के मैदानी इलाके में ट्रांसफर किया गया था। उस वक्त ग्रामीण सड़क का वादा करने पर वोट डालने गए थे। बदवान कलां के इंदर सिंह 68 साल के हैं। उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है। हाल ही में रामशंकर,सरजू और रामचंद्र की मौत हो गई थी। तीनों की उम्र 75 साल थी। तीनों की शादी नहीं हुई थी। कैमूर का जिला मुख्यालय गांव से 32 किलोमीटर दूर है।

ग्रामीणों को किराने का सामान खरीदने और बीमार होने पर डॉक्टर को दिखाने के लिए भगवानपुर जाना पड़ता है। 39 साल का विष्णु रत दास अमरीका के बाल्टिमोर के एक मंदिर में काम करता है। दास की भी शादी नहीं हुई है। ग्रामीणों की समस्या के हल के लिए वह अमरीका से गांव आया। उसका ज्यादातर वक्त बदवान और बाल्टिमोर के बीच गुजरता है। दास की एक टांग टूट गई थी। उसके कृत्रिम पैर लगा हुआ है। वह यह देखकर बहुत उत्साहित है कि पहाड़ी पर रहने वाले ग्रामीणों तक चार पहिया वाहन पहुंच रहे हैं।

बदवान खुर्द में रहने वाले 33 साल के बजरंग सिंह यादव का कहना है कि जो सड़क बनाने का वादा करेगा उसे वोट देंगे। उसने कहा,मोदी को लेकर बात होती है क्योंकि वह कुंवारे हैं। उम्मीद है कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो कुंवारों के बारे में सोचेंगे। पूर्व पंचायत मुखिया राम दयाल सिंह ने बताया कि पिछले दो साल में कोई शादी नहीं हुई है।

कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर: मोदी

नागौर। भाजपा के प्रधान प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नागौर जिले के जायल कस्बे में हुंकार भरते हुए 300 से अधिक सीटों पर कमल खिलाकर दिल्ली भेजने की बात कही। मोदी कस्बे के मेला मैदान में नागौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीआर चौधरी के समर्थन में आयोजित आम सभा को संबोधित कर रहे थे।कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर: मोदी
कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर
मोदी ने कहा कि जब सरकार मजबूत बनती है तो अड़ोस-पड़ोस वाले भी चुप हो जाते हैं और लाइन पर आ जाते हैं।" मोदी ने अपने 26 मिनट के संबोधन में कांग्रेस पर भी तीखे प्रहार किए। उन्होंने राहुल गांधी को शहजादा संबोधित कर कहा कि उन्हें देश की जनता व सरकार से कोई लेना-देना नही है, कोई जिम्मेदारी उन पर है नहीं, और मजे ले रहे हैं। मोदी ने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर है और मैडम सोनिया भाजपा पर जहर उगलने का आरोप लगा रही है।

पानी रोकने का पाप किसने किया
मोदी ने लाखा बणजारा का उदाहरण देते हुए कहा कि राजस्थान व गुजरात में जब हम कुएं व बावडियां देखते हैं तो लाखा बणजारा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। क्योंकि उसने लोगों को पानी पिलाने के लिए कुएं व बावडियों का उनका निर्माण करवाया था। वसुंधरा राजे ने गत कार्यकाल में नागौर जिले के लोगों का दर्द समझते हुए नहरी पानी की योजना बनाई, लेकिन गहलोत सरकार ने आपका पानी रोक दिया। इस दौरान मोदी ने जनता से सवाल करते हुए कहा कि "आपका पानी किसने रोका?" जवाब मिला, कांग्रेस ने। मोदी ने कहा, "पानी रोकने का यह पाप किसने किया?"जवाब मिला, "कांग्रेस ने।" इसके बाद मोदी ने कहा कि जो जनता के हक को छीन ले, ऎसी सरकार को एक बार नहीं, सात पीढ़ी तक सजा देनी चाहिए।

कांग्रेस को कोई नहीं बचा सकता
मोदी ने कहा कि याद रखें कांग्रेस के कार्यकाल में जुर्म बढ़े। अब उसका बचना मुश्किल है। मोदी ने जनता से पूछा, "है कोई नाम जो कांग्रेस को बचा सके, है कोई नेता जो कांग्रेस को बचा सके। जिन लोगों में पार्टी को बचाने का दम नहीं, वे देश को क्या बचाएंगे।" मोदी ने कहा कि दिल्ली में जो सरकार है उसका जाना तय है। अब यह आपको तय करना है कि उन्हें विदाई कैसी देनी है। कांग्रेस को ऎसी विदाई देनी है कि सात पीढ़ी तक हिन्दुस्तान को ऎसे बुरे दिन देखने को नहीं मिले।

ये रहे उपस्थित
सभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, लोकसभा प्रत्याशी सीआर चौधरी मुख्य मंच पर उपस्थित रहे, जबकि जिले के सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान, ऊर्जा मंत्री गजेन्द्रसिंह, सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक, विधायक मानसिंह किनसरिया, मनोहरसिंह राठौड़, हबीबुर्रहमान, विजयसिंह चौधरी, श्रीराम भिंचर, सुखराम नेतडिया, डॉ. मंजू बाघमार, जिला प्रमुख बिन्दू चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमावत, डॉ. सहदेव चौधरी, दुर्गसिंह चौहान, रूपाराम मुरावतिया, बिरमदेवसिंह जैसास, जगबीर छाबा, लोकसभा प्रभारी राजकुमार रिणवा आदि दूसरे मंच पर बैठे।

कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर: मोदी

नागौर। भाजपा के प्रधान प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नागौर जिले के जायल कस्बे में हुंकार भरते हुए 300 से अधिक सीटों पर कमल खिलाकर दिल्ली भेजने की बात कही। मोदी कस्बे के मेला मैदान में नागौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीआर चौधरी के समर्थन में आयोजित आम सभा को संबोधित कर रहे थे।कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर: मोदी
कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर
मोदी ने कहा कि जब सरकार मजबूत बनती है तो अड़ोस-पड़ोस वाले भी चुप हो जाते हैं और लाइन पर आ जाते हैं।" मोदी ने अपने 26 मिनट के संबोधन में कांग्रेस पर भी तीखे प्रहार किए। उन्होंने राहुल गांधी को शहजादा संबोधित कर कहा कि उन्हें देश की जनता व सरकार से कोई लेना-देना नही है, कोई जिम्मेदारी उन पर है नहीं, और मजे ले रहे हैं। मोदी ने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर है और मैडम सोनिया भाजपा पर जहर उगलने का आरोप लगा रही है।

पानी रोकने का पाप किसने किया
मोदी ने लाखा बणजारा का उदाहरण देते हुए कहा कि राजस्थान व गुजरात में जब हम कुएं व बावडियां देखते हैं तो लाखा बणजारा का नाम सबसे पहले लिया जाता है। क्योंकि उसने लोगों को पानी पिलाने के लिए कुएं व बावडियों का उनका निर्माण करवाया था। वसुंधरा राजे ने गत कार्यकाल में नागौर जिले के लोगों का दर्द समझते हुए नहरी पानी की योजना बनाई, लेकिन गहलोत सरकार ने आपका पानी रोक दिया। इस दौरान मोदी ने जनता से सवाल करते हुए कहा कि "आपका पानी किसने रोका?" जवाब मिला, कांग्रेस ने। मोदी ने कहा, "पानी रोकने का यह पाप किसने किया?"जवाब मिला, "कांग्रेस ने।" इसके बाद मोदी ने कहा कि जो जनता के हक को छीन ले, ऎसी सरकार को एक बार नहीं, सात पीढ़ी तक सजा देनी चाहिए।

कांग्रेस को कोई नहीं बचा सकता
मोदी ने कहा कि याद रखें कांग्रेस के कार्यकाल में जुर्म बढ़े। अब उसका बचना मुश्किल है। मोदी ने जनता से पूछा, "है कोई नाम जो कांग्रेस को बचा सके, है कोई नेता जो कांग्रेस को बचा सके। जिन लोगों में पार्टी को बचाने का दम नहीं, वे देश को क्या बचाएंगे।" मोदी ने कहा कि दिल्ली में जो सरकार है उसका जाना तय है। अब यह आपको तय करना है कि उन्हें विदाई कैसी देनी है। कांग्रेस को ऎसी विदाई देनी है कि सात पीढ़ी तक हिन्दुस्तान को ऎसे बुरे दिन देखने को नहीं मिले।

ये रहे उपस्थित
सभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, लोकसभा प्रत्याशी सीआर चौधरी मुख्य मंच पर उपस्थित रहे, जबकि जिले के सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान, ऊर्जा मंत्री गजेन्द्रसिंह, सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक, विधायक मानसिंह किनसरिया, मनोहरसिंह राठौड़, हबीबुर्रहमान, विजयसिंह चौधरी, श्रीराम भिंचर, सुखराम नेतडिया, डॉ. मंजू बाघमार, जिला प्रमुख बिन्दू चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमावत, डॉ. सहदेव चौधरी, दुर्गसिंह चौहान, रूपाराम मुरावतिया, बिरमदेवसिंह जैसास, जगबीर छाबा, लोकसभा प्रभारी राजकुमार रिणवा आदि दूसरे मंच पर बैठे।

रेतीली धोरों में ब्रह्मोस का सफल परीक्षण



जैसलमेर। भारतीय सेना ने सोमवार को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के एडवांस्ड वर्जन का सफलता पूर्वक परीक्षण किया। राजस्थान के जैसलमेर जिले की पोकरण टेस्ट रेंज में रेतीली धोरों के बीच ब्रह्मोस ने तयशुदा लक्ष्य पर आसानी से लक्ष्य साध दिया। 

रेतीली धोरों में ब्रह्मोस का सफल परीक्षण
रक्षा प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने बताया कि,"परीक्षण सफल रहा और मिसाइल ने तय लक्ष्य पर निशाना लगाया।" मिसाइल मोबाइल ऑटोनोमस लांचर द्वारा छोड़ी गई।

इस दौरान सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। परीक्षण के बाद अधिकारियों ने ऑपरेशन टीम को सफलता के लिए बधाई दी। भारत और रूस की साझेदारी में बनाई गई ये मिसाइल नौसेना और थल सेना दोनों में शामिल की जा चुकी है। ये मिसाइल 290 किलोमीटर रेंज में निशाना लगाने में सक्षम है।

वसुंधरा के शिकंजे से और मजबूत हो रहे जसवंत। भाजपा कि मुस्किले और बढ़ी

वसुंधरा राजे ने जसवंत के खिलाफ पूरी ताकत झोंकी


वसुंधरा के शिकंजे से और मजबूत हो रहे जसवंत। भाजपा कि मुस्किले और बढ़ी

बाड़मेर राज्य कि मुखिया वसुंधरा राजे और बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के बीच मूंछ कि लड़ाई दिलचस्प होती जा रही हें जहां वसुंधरा राजे ने जसवंत लहर को ख़त्म करने के लिए अपने सभी हथियार इस्तेमाल कर करीब दो दर्जन से अधिक भाजपा नेताओ को बाड़मेर में झोंक दिया। वसुंधरा ने जसवंत को रोकने के लिए अपने विधानसभा के भाजपा के हर जाती वर्ग के विधायक को बाड़मेर भेजा। सामाजित और जाती आधारित नेताओ को भेज जसवंत पर हमला बोल जसवंत को कमज़ोर करने का पूरा प्रयास वसुंधरा राजे कर रही हें ,वसुंंधरा अपनी जिद को केंद्रीय नेतृत्व के आगे सही साबित करने के लिए हर दांव पेंच आजमा बाड़मेर सीट कर्नल सोनाराम के खाते में जुड़वाना चाहती हें ,मजे कि बात हें वसुंधरा के इतने दबाव के बाद जसवंत सिंह कमज़ोर पड़ने कि बजाय और अधिक मज़बूत होते जा रहे हें। वसुंधरा राजे के इन प्रयासो से तीसरे नंबर पर चल रहे प्रत्यासी को हो गया वो इन दिनों दूसरे नंबर पर पहुँच भाजपा के कर्नल सोनाराम को तीसरे स्थान पर धकेल दिया हें। भाजपा और कांग्रेस के परंपरागत वोट बेंक में जसवंत सिंह ने जोरदार सेंध लगा दी हें। वसुंधरा राजे के जसवंत सिंह कि खिलाफत करने बाड़मेर आये भूपेंद्र यादव तो बालोतरा से गोयल चंद घंटो के लिए सिणधरी के एक गाँव जाकर चलते बने तो ओंकार सिंह लखावत मीडिआ के सामने जरुर गरजे जसवंत सिंह पर मगर मीडिआ ने उन पर ही सवाल दाग निरुत्तर कलर दिया। ओंकार सिंह को उनके ही चारण समाज ने दो तुक कह दिया कि जसवंत को ही वोट देंगे चाहे कुछ भी हो। वासु देवनानी ने सिंधी समाज के तीस एक लोगो को मंदिर में भाजपा को वोट देने कि कसम दिलाना चाहते थे मगर सिंधी समाज ने देवनानी को जवाब दे दिया। नाई समाज से किशनाराम विधायक को उनके समाज ने आईना दिखा दिया। भाजपा के जितने भी नेता आये सभी ने एक ही बात कही पार्टी का दबाव था आने के लिए। हैम आ गए हमारा काम ख़त्म आपकी मर्जी से वोट देना। आने वाले दिनों में जनार्दन सिंह गहलोत ,गुलाब चंद कटारिया ,ज्योति किरण सहित कई नेता आ रहे हें ,कटारिया जसवंत के पुराने साथी हे उनका समाज पहले से जसवंत के साथ खुलकर आ चुका हें ,पिछले चुनावो में जनार्दन सिंह गहलोत तो उनके समाज ने घास नहीं डाली ,वसुंधरा राजे दबाव बनाए जा रही हें जितना दबाव कार्यकर्ताओ पर पद रहा हे कार्यकर्ता भाजपा से जसवंत के साथ उतनी तेजी से जुड़ रहे हें। जमीनी भाजपा जसवंत के साथ पहले दिन से हें। कुछ कार्यकर्ता पार्टी का दबाव ना आये इसीलिए भाजपा प्रत्यासी के साथ खड़े हें ,बहरहाल जसवंत सिंह का कद दिन ब दिन बढता जा रहा हें ,वसुंधरा राजे द्वारा अपने चहेते राजपूत नेताओ को बाड़मेर भेजने के सारे प्रयास असफल हो गए ,लोकेन्द्र सिंह कालवी ,गजेन्द्र सिंह शेखावत ,राजेंद्र सिंह राठोड ,देवी सिंह भाटी ,गजेन्द्र सिंह खींवसर सहित कोई नेता जसवंत के खिलाफ बाड़मेर आने को तैयार नहीं ,अलबता अल्पसंख्यक मंत्री युनुस खान एक दिवसीय दौरे पर आने कि चर्चा हें।


वसुंधरा राजे केदबाव बढ़ने के साथ जसवंत और उनके कार्यकर्ता दुगुने जोश के साथ हर रोज मैदान में उतर रहे हें। जसवंत को मिल रहा छतीस कौम का समर्थन जसवंत कि कहानी खुद बयान कर रहा हें। वसुंधरा के दबाव के कारन भाजपा प्रत्यासी मुस्किल में आ गए हें। जाट मतदाताओ के भरोसे जीत कि आस लगे बेठे कर्नल सोनाराम के खिलाफ अन्य जातियो ने माहौल बनाना शुरू कर दिया। जिसका फायदा हरीश चौधरी को मिलता साफ़ नज़र आ रहा हें।

युवक की हत्या के बाद कुएं में डाला शव

सिवाना। सिवाना क्षेत्र के राजस्व गांव मांगी की सरहद में शनिवार को एक युवक का अपहरण कर बेरहमी से हत्या के बाद शव को कुएं में डाल दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। इधर आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े परिजन ने शव लेने से इंकार कर दिया। दिन भर चले घटनाक्रम के बाद रविवार शाम साढे पांच बजे पुलिस के भरोसे के बाद परिजनों ने शव उठाया। युवक की हत्या के बाद कुएं में डाला शव
थानाधिकारी सुमेरसिंह राठौड़ के अनुसार रमेश कुमार पुत्र मसराराम मेघवाल निवासी पादरड़ी कल्ला ने मामला दर्ज करवाया कि उसका बड़ा भाई चम्पालाल मेघवाल (30) राजस्व गांव मांगी सरहद में मूलसिंह के कुएं पर काश्तकारी का कार्य करते हुए परिवार सहित वहीं रहता था। शनिवार सुबह 11 बजे चम्पालाल व उसकी पत्नी भोजन की तैयारी में थे। इसी दौरान ट्रैक्टर में सवार होकर आए गुमनाराम पुत्र सूजाराम मेघवाल निवासी जीनपुर व एक अन्य व्यक्ति ने चम्पालाल को जबरन शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट की। बाद में ट्रैक्टर में बैठाकर अपहरण कर ले गए। यह ट्रैक्टर देवीसिंह पुत्र कल्याणसिंह राजपूत निवासी जीनपुर का बताया गया। आरोपितों ने चम्पालाल को लाठियों व सरियों से पीट-पीट कर बेरहमी से मार डाला। शव को हरीसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत निवासी मांगी के कुएं में फेंक दिया।

गिरफ्तारी पर अड़े परिजन

हत्या की वारदात के बाद बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के लोग तथा मृतक के परिजन एकत्र हो गए। पोस्टमार्टम के बाद उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया।लगभग छह घंटे तक शव मोर्चरी में पड़ा रहा। परिजन व मेघवाल समाज के लोग इस बात पर अड़े थे कि आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। शाम साढ़े पांच बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने यहां पहुंचकर वार्ताव समझाइश की। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया।तब जाकर परिजनों ने शव उठाया।


मामला दर्ज - मृतक के भाई की रिपोर्ट पर भा.द.सं. की धारा 302, 365 व एससी/एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है। -सुमेरसिंह राठौड़, थानाधिकारी, सिवाना

बाड़मेर में राहुल-मोदी मुकाबला



बाड़मेर। प्रदेश की सबसे हॉट सीट बाड़मेर जैसलमेर में अब मुकाबला और तेज हो रहा है। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी से दो दिन पहले 10 अप्रेल को यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी बाड़मेर आएंगे। वे यहां आदर्श स्टेडियम में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। 12 अप्रेल को नरेन्द्र मोदी बालोतरा के निकट चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। दोनों दलों के नेताओं के बाड़मेर आने का कार्यक्रम तय होने के बाद भाजपा और कांग्रेस की स्थानीय से लेकर प्रदेश इकाई पूरा दमखम लगाकर इन सभाओं में जुट गई है।
बाड़मेर में राहुल-मोदी मुकाबला
कांग्रेस झौंक रही ताकत- कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के पक्ष में राहुल गांधी बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में सभा करने वाले है। राहुल तीसरी बार बाड़मेर आ रहे है। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट सहित प्रदेश के कई नेता तो होंगे ही उनके इस दौरे से पहले ही बाड़मेर में कई नेताओं का जमावड़ा होने वाला है। राहुल गांधी की सभा में रिकार्ड लोगों को जमा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगने वाला है। यह सभा कांग्रेस के लिए माहौल बदलने का तुरूप का पत्ता होगी।

भाजपा की पूरी ताकत
बालोतरा के निकट होने वाली नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है। यह सभा राहुल गांधी की सभा से ज्यादा बड़ी हो इसके प्रयास हो रहे है। मुख्यमंत्री वसुंधराराजे के लिए भी यह सभा प्रतिष्ठा से जुड़ी है। जसवंतसिंह के निर्दलीय खड़े होने के बाद सभा में उनसे जुड़े कार्यकर्ताओं क नहीं पहुंचने की स्थिति होगी। नरेन्द्र मोदी दूसरी बार बाड़मेर आएंगे। पहले वे शिव मे जालमसिंह रावलोत के समर्थन में विधानसभा चुनाव में सभा कर चुके हैं।

जसवंतसिंह क्या दांव खेलेंगे

त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस-भाजपा दोनों के लिए यह बड़ी सभाएं होगी, लेकिन निर्दलीय जसवंतसिंह के लिए इन सभाओं के बाद क्या दांव खेलना है यह तय नहीं है।

मारवाड़ से आएंगे कार्यकर्ता
राहुल और मोदी दोनों की सभा में मारवाड़ से भीड़ जुटाई जाएगी और सभी नेता यहां होंगे।शक्ति प्रदर्शन के इस दांव में सारे नेता सक्रिय हो रहे हंै।

प्रशासन को पसीना
दो दिन में राष्ट्रीय स्तर के दो बड़े नेताओं की सभा ने पुलिस और प्रशासन के लिए व्यवस्थाओं की बड़ी चुनौती होगी।दोनों ही सभाएं दो अलग अलग जगह पर होनी है।




रविवार, 6 अप्रैल 2014

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में अमित शाह के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी नेता और नरेन्द्र मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह के खिलाफ जिला प्रशासन ने रविवार को भड़काऊ भाषण देने के आरोप में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर ली है। मुजफ्फरनगर में दंगा प्रभावित एक गांव मे समुदाय विशेष से अपील करते हुए शाह ने कहा था कि अगर उन्हें दंगो का बदला लेना है तो आगामी आम चुनावों में उनकी पार्टी को मत दें। कांग्रेस ने अमित शाह की इस टिप्पणी पर विरोध जताते हुए उनकी शिकायत चुनाव आयोग में कर दी थी। अमित शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि अमित शाह के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाए। साथ ही कांग्रेस ने उनके चुनाव प्रचार पर रोक की भी आयोग से मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि शाह ने समुदायों में दुश्मनी पैदा करने वाला बयान दिया है। इससे प्रदेश का सौहार्द बिगड़ सकता है।

भाजपा नेता ने कहा कि मुगलों के समय बदला लेने के लिए तलवार और तीरों का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन आज के समय मे किसी मामले को सुलझा ने के लिए ऎसा नहीं किया जा सकता।

मुजफ्फरनग दंगों से निपटने मे कोताही बरतने के चलते अप्रत्यक्ष रूप से समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, मामले में न्याय नहीं हुआ है और चुनावों में इसका बदला लेने का वक्त आ गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि मतदान दिवस के दिन सही बटन दबाक भाजपा को सत्ता मे लाएं।

गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगो में 65 लोग मारे गए थे, जबकि 50 हजार लोग बेघर हो गए थे।

चुनावो मे उत्तर प्रदेश के इन-चार्ज शाह ने बदले की बात गांधी कॉलोनी में भी लोगों को संबोधित करते हुए कही। शाह ने कहा, इंसान खाना या नींद के बिना रह सकता है। वह भूखा-प्यासा भी रह सकता है, लेकिन अगर कोई उसकी बेइज्जती कर दे तो वह नहीं रह सकता। अपमान का बदला तो लेना पड़ेगा।

मजे की बात यह है कि शाह के साथ भाजपा नेता सुरेश राना भी साथ थे जिन पर दंगें भड़काने का आरोप है। शाह ने आगे कहा, किसी में हिम्मत नहीं है कि नरेन्द्र मोदी शासित गुजरात में दंगें भड़का सके।

बिजनौर पर समर्थकों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, अगर नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो अगले दिन ही मुल्ला मुलायम सरकार बर्खास्त कर दी जाएगी।

सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, शाह के भाषणों से फासीवादी की बू आती है। जदयू नेता के सी त्यागी ने भी भाजपा नेता के बयान की निंदा की। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, शाह खुले आम एक समुदाय को दूसरे समुदाय से बदला लेने के लिए भड़का रहे हैं। उनके ऊपर कानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।

चित्रा सिंह सोमवार को सिणधरी धोरीमना दौरे पर

चित्रा सिंह सोमवार को सिणधरी धोरीमना दौरे पर

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह सोमवार को सिणधरी और धोरीमना के विभिन क्षेत्रो के दौरे पर रहेंगी। प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया कि चित्रा सिंह सोमवार को पायलान कलां ,पायला खुर्द ,लोलावा ,सड़ा ,भैडाना ,सिन्धासवा ,लूणवा ,रतनपुरा ,भाखरपुरा ,गाँवो में सभाए कर जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाएंगी।

जसवंत युवा आर्मी ने किया जनसम्पर्क जसवंत को जिताने कि अपील कि


जसवंत युवा आर्मी ने किया जनसम्पर्क जसवंत को जिताने कि अपील कि

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के समर्थन में जसवंत युवा आर्मी ने शहर के विभिन क्षेत्रो में जनसम्पर्क कर समर्थन माँगा। आर्मी के संघठन मंत्री छगन सिंह चौहान ने बताया कि युवाओ ने शहर कि कच्ची बस्तियों में डोर तू डोर जनसम्पर्क कर जसवंत के लिए वोट मांगे

जसवंत सिंह कल पचपदरा में आम सभा को सम्बोधित करेंगे

जसवंत सिंह कल पचपदरा में आम सभा को सम्बोधित करेंगे

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह सोमवार को बालोतरा पचपदरा क्षेत्र के दौरे पर ,रहेंगे ,प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया कि जसवंत सिंह कल बालोतरा ,आसोतरा में जन संपर्क कर लोगो का सहयोग मांगेंगे वाही शाम को पचपदरा में विशाल आम सभा को सम्बोधित करेंगे उन्होंने बताया कि जसवंत सिंह खारवाल समाज के कार्यक्रम में संभारा माता मंदिर के दर्शन कर भाग लेंगे।