रविवार, 16 फ़रवरी 2014

हिस्ट्रीशीटर पांडया व गोपाराम पर एक-एक हजार का ईनाम



सांचौर चार महीने पहले सांचौर सबजेल से फरार हुए हिस्ट्रीशीटर अनिल पांडया को पकडऩे के लिए जालोर सहित राज्यभर की पुलिस टीमें तलाश कर रही है। लेकिन कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अनिल पांडया चार माह बाद भी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है। अनिल पांडया व अन्य सहयोगियों को पकडऩे के लिए जालोर एसपी के निर्देश पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जानकारी के अनुसार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अनिल पांडया अपने सहयोगियों से सांचौर सबजेल में प्रहरी पर हमला करवा अपने साथियों के साथ फरार हुए पांडया का पुलिस को आज दिन तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस को लोसल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार उसके साथी राजकुमार जाट से पूछताछ के दौरान पांडया के सबजेल से भगाने की योजना का खुलासा हुआ है। पुलिस को उसके हरियाणा, गुजरात व पंजाब में होने के संकेत जरूर मिले हैं। मगर बताए गए ठिकानों तक पहुंचने से पहले पांडया वहां से फरार हो गया। डीडवाना में बनी थी पांडया को भगाने की योजना : पुलिस के अनुसार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अनिल पांडया चार माह पहले पुलिस गिरफ्त में आने के बाद 8 से 20 अक्टूबर तक बालोतरा व सांचौर जेल में लगातार अपने साथियों से फोन पर संपर्क में था।   उसने अपने साथियों को जेल से भगाने की योजना बनाने को कहा था। जिस पर पांडया गैंग से जुडे सदस्य जितेंद्र उर्फ जीतू, राकेश, देवेंद्र, शमीर, महेंद्र, विकास, भंवरलाल जाट, मुकेश ब्राह्मण ने आपस में संपर्क कर डीडवाना में इकट्ठे हुए। इसके बाद मुकेश के ठिकाने पर पांडया को सांचौर जेल से भगाने की योजना को अंतिम रूप दिया गया। योजना के अनुसार पांडया गैंग के सदस्य एक बोलेरो कैंपर लेकर सांचौर की ओर रवाना हुए, जहां दो सदस्यों को बस से सांचौर की और रवाना किया। 


जिनसे गुड़ामालानी के नोकड़ा गांव में शराब तस्कर रेखाराम जाट के यहां मिलने की बात तय हुई। लेकिन रास्ते में गैंग के सदस्यों की कैंपर पलटी खाने से एक साईड का शीशा टूट गया, जिस पर उक्त वाहन नोकड़ा में छोड़ दी तथा वहां से रेखाराम जाट ने गैंग के सदस्यों को नई टवेरा गाड़ी उपलब्ध करवाई। वारदात के दिन जेल में पांडया से की थी मुलाकात : 20 अक्टूबर को टवेरा गाड़ी में पांडया गैंग के सदस्य बैठकर सांचौर जेल पंहुचे तथा पांडया से मुलाकात कर उसे योजना की जानकारी दी। रात को ही जेल से भगाने की बात तय हुई, जिसके बाद कुछ साथियों को नए कपड़े खरीदने के लिए बाजार भेज दिया। वहीं दो साथी जेल से चार रास्ता की ओर टवेरा लेकर जा रहे थे, इस दौरान पुलिस चैकिंग के दौरान वाहन के कागज नहीं होने पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस को तब इतनी बड़ी वारदात के आरोपी होने का संदेह नहीं था, पुलिस द्वारा टवेरा जब्त करने के बाद उक्त आरोपियों को अनिल पांडया के साथ जेल में बंद सांचौर के अरणाय निवासी गोपाराम दर्जी ने जेल से ही फोन कर गैंग के सदस्यों को अपने साथी की स्कार्पियों उपलब्ध करवाई। जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से पहले मुलाकात का कहकर अनिल पांडया व एक साथी राजकुमार शर्मा को जेल से निकालकर बैरक में लाया गया, जिसके बाद अनिल पांडया साथियों के साथ भागने लगा तो संतरी द्वारा रोकने पर एक साथी ने फायरिंग की, जिसमें संतरी घायल हो गया, जेलर जगदीश प्रसाद ने बैरक में मौजूद गोपाराम को चिल्ला-चिल्लाकर भाग रहे आरोपियो को पकडऩे को कहा जिस पर जेल में बंद गोपाराम भी अनिल पांडया को पकडऩे के बहाने पांडया गैंग के साथ भाग छूटा। जेल से भागने बाद सीधे पंहुचे गुजरात सांचौर सब जेल से अपने साथियों के साथ हिस्ट्रीशीटर अनिल पांडया, रामकुमार जाट व गोपाराम दर्जी अपने साथियों के साथ स्कार्पियों में बैठकर नर्मदा मुख्य केनाल के पास कच्चे रास्ते में कुछ दूर गए एवं उसके बाद स्कॉर्पियों के चालक को उतार दिया तथा दूसरे साथियों के साथ गुजरात के मेहसाणा पंहुचे, लेकिन सांचौर पुलिस को अभी तक वारदात में काम ली गई स्कॉर्पियों व उसके चालक की पहचान नहीं हो पाई है। अनिल पांडया अपने साथियों के साथ मेहसाणा पहुंचने के बाद सभी अलग अलग हो गए। जिसके बाद आज दिन तक पुलिस को अनिल पांडया व उसके साथियों का पता नहीं लग पाया है। हिस्ट्रीशीटर पांडया व गोपाराम पर एक-एक हजार का ईनाम कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अनिल पांडया की गैंग के 6 सदस्य पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं। जिनसे पुलिस अनिल पांडया तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। जालोर एसपी के नेतृत्व में सांचौर थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी, करड़ा, बागरा, भीनमाल व चितलवाना थानाधिकारियों की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। अनिल पांडया व गोपाराम पर जालोर पुलिस अधीक्षक ने एक-एक हजार रुपए का ईनाम भी घोषित कर रखा है।














 

शनिवार, 15 फ़रवरी 2014

राजस्थान में सस्ती हुई विदेशी शराब!

जयपुर। प्रदेश में विदेशी शराब सस्ती होने के आसार हैं। आबकारी विभाग ने नई आबकारी नीति में प्रीमियम ब्राण्ड की विदेशी शराब की एक्साइज ड्यूटी का स्लैब घटा दिया है, इससे इसकी कीमत में कुछ कमी आएगी।
राज्य में विदेशी शराब की मांग ज्यादा नहीं है। अब नई आबकारी नीति में इसके एक्साइज ड्यूटी स्लैब में करीब दो हजार रूपए की कमी की गई है। पहले करीब 10 हजार रूपए से शुरू होने वाला यह स्लैब 8 हजार रूपए कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक करीब 3 हजार पेटी विदेशी शराब की बिक्री हुई। वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक यह आंकड़ा करीब पौने चार हजार पेटी तक पहुंचने की उम्मीद है।

भारत निर्मित विदेशी शराब होगी महंगी
विदेशों से आने वाली अंग्रेजी शराब जहां सस्ती होने की उम्मीद है, जबकि एक्साइज ड्यूटी स्लैब बढ़ाए जाने के कारण ही देश में निर्मित विदेशी मदिरा महंगी होने के आसार हैं।

भारत निर्मित विदेशी शराब की नई दरें एक अप्रेल के आसपास लागू होंगी। अभी 400 रूपए से शुरू होने वाला स्लैब 500 रूपए से शुरू होगा, ऎसे में इस शराब की कीमत बढ़ जाएगी।

लोकपाल बिल का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को भेजा

जयपुर। लोकपाल पर अब राजस्थान में केजरीवाल इफेक्ट हो रहा है। जल्द ही प्रदेशवसियों को लोकपाल मिल सकता है।
हुआ यूं है कि राज्य में लोकपाल की स्थापना के लिए तैयार ड्राफ्ट बिल को कार्मिक विभाग ने मुख्य सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भिजवा दिया है। विभाग के पास इसे लोकायुक्त सचिवालय ने भिजवाया था।

विभाग ने अपने स्तर पर बिल में कोई परिवर्तन नहीं किया है और न ही अपनी कोई राय उस पर जाहिर की है। अब इस पर अंतिम फैसला राजे के स्तर पर ही किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार लोकपाल की स्थापना फिलहाल जल्द नहीं हो सकेगी, क्योंकि मौजूदा प्रारूप में लोकपाल स्थापित करने पर उसे कई शक्तियां व अधिकार देने होंगे। यह लोकपाल के संबंध में केन्द्र सरकार के स्तर पर गठित लोकपाल बिल की तरह ही हैं।

लोकपाल बनने पर उनके पास किसी मामले की जांच कराने के लिए जांच एजेन्सी बनाने और अभियोजन स्वीकृति देने संबंधी अधिकार भी शामिल हैं। ऎसे में राज्य सरकार पर्याप्त विचार-विमर्श व कानूनी राय लेने के बाद ही इसकी स्थापना को मंजूरी दी जाएगी। इस पर विचार के लिए कानूनविदों की एक कमेटी भी गठित की जा सकती है।

उपराज्यपाल ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश खारिज कर राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की



नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली विधानसभा को भंग करने की अरविंद केजरीवाल की सिफारिश खारिज करते हुए इसे निलंबित रखने और दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की है। उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति और गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेजी है, लेकिन गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना कि वह इस बारे में कानूनी राय ले रहे हैं।
Delhi LG recommends president's rule, keeps Assembly suspended


गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के इस्तीफा देने के बाद उभरे परिदृश्य में उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर अपनी रिपोर्ट भेजी। जंग ने अपनी रिपोर्ट के साथ आप सरकार का इस्तीफा भी भेजा है।

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं होने के तुरंत बाद शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था।

जंग ने सलाह दी थी कि विधेयक को लाने से पहले इसके लिए केंद्र सरकार की पूर्व स्वीकृति होनी चाहिए। केजरीवाल ने उपराज्यपाल से विधानसभा को भंग करने और फिर से चुनाव कराने की सिफारिश की थी ।

सेक्स का भूखा करोड़पति पुलिसमैन

मुंबई। यह धनकुबेर पुलिस वाला सेक्स का इतना भूखा निकला कि अपने थाने में शिकायत करने आने वाली महिलाओं को ही प्रताडित करने लगा।
आठ महिलाओं ने इसके खिलाफ शिकायत कर सेक्सुअल प्रताड़ना का आरोप लगाया।

इसने इतना धन जमा कर रखा था कि इसको धनकुबेर कहा जाए तो कोई आश्च्रय नहीं होगा।

चार दिन पहले जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इसे पकड़ा तो वे भी एक बार तो अचरज में पड़ गए।

40 करोड़ की जायदाद के मालिक इस पुलिस वाले की आमदनी की बानगी आप जानेंगे तो आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।

उल्हासनगर थाने में पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र चव्हाण की महीने भर की आमदनी ही 51 हजार रूपए निकली। इसके तीन बैंक अकाउंट में 16 लाख रूपए जमा पाए गए। इसकी अन्य संपत्तियों में दो कारों के अलावा एक पर्सनल बार भी है जिसमें इन साहब ने 30 हजार रूपए की शराब सजा रखी थी।

अब एक सरकारी पुलिस इंस्पेक्टर की तनख्वाह तो इतनी होती नहीं कि इतनी सारी संपत्ति एकत्रित हो जाए तो यह बात साफ समझ में आती है कि इसने यह सारी दौलत गलत तरीके से काम कर ही जमा की होगी।

इसका एक साधारण मिडिल क्लास परिवार ही है यह ही इकलौता कमाने वाला है। इसके परिवार में घरेलू पत्नी के अलावा दो स्कूल जाने वाले दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं।

मॉडल बनाने के नाम पर किया रेप

जयपुर। जयपुर मे मॉडल बनाने के नाम पर छात्रा का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी युवक की मां और बहन ने भी उसका सहयोग किया। मॉडल बनाने के नाम पर आरोपी पीडिता को कई शहरों में घुमाता रहा। इस दौरान आरोपी ने शादी का झांसा भी दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मॉडल बनाने के नाम पर किया रेप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मालवीय नगर माडल टाउन निवासी युवती ने रिपोर्ट दी है कि करीब छह साल पहले जवाहर नगर निवासी उसकी सहेली ने अपने भाई से उसकी दोस्ती करवाई थी। पीडिता का आरोप है कि आरोपी युवक विनीत सोनी ने उसे गौरव टावर के पास कोल्ड डिं्रक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया।

उसके बाद में लगातार शादी का झांसा देता रहा और दुष्कर्म किया। पीडिता का कहना है कि उसके साथ हुए देहशोष्ाण में आरोपी की मां रेखा सोनी ने भी उसका साथ दिया। आरोपियों ने उसे मॉडल बनवाने का भी झांसा दिया और दिल्ली, मुंबई में कई बार ले गए। मालवीय नगर थाना इंस्पेक्टर मनोज शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं।

डीएसपी और थानेदार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट



भीलवाड़ा। गवाही देने न आने पर डीएसपी और थानेदार के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसके अलावा अदालत में पेश न होने पर उनसे जवाब भी मांगा गया है।
डीएसपी और थानेदार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
मामला मादक पदार्थो की तस्करी से जुड़ा हुआ है। इस संबंध में आदेश एनडीपीएस मामलात अदालत के विशिष्ट न्यायाधीश प्रवीर भटनागर ने जारी किए है।

न्यायालय ने प्रतापगढ़ में पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिंह और दौसा जिले के लवाण थाने के प्रभारी राजकुमार शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। गौरतलब है कि अदालत में तस्करी के दोनों विचाराधीन प्रकरण सबसे पुराने हैं।







 

पाकिस्तान में नाबालिग की रेप के बाद हत्या

लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर शहर मे शनिवार को एक सात साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की हत्या के बाद उसके शव को खाली प्लॉट में फेंक दिया गया।पाकिस्तान में नाबालिग की रेप के बाद हत्या
यह घटना एक साल पहले हुई ऎसी ही घटना की पुनरावृत्ति है जिसमें भी एक बच्ची के साथ ही कुछ हुआ था जिसका काफी विरोध हुआ था।

पुलिस ने बताया कि बच्ची के साथ रेप शहर के फिरोजवाला क्षेत्र में हुआ। गौरतलब है कि पिछले साल लाहौर मे पांच साल की बच्ची के साथ घंटो तक रेप हुआ था। आरोपी रेप के बाद पीडिता को सर गंगा राम अस्पताल के बाहर फेंक कर चले गए थे।

बाड़मेर से चुनाव लड़ेंगे जसवंत सिंह



बाड़मेर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता जसवंत सिंह इस बार बाड़मेर-जैसलमेर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उनके बेटे और शिव से भाजपा विधायक मानवेन्द्र सिंह ने शनिवार को ये जानकारी दी। जसवंत सिंह वर्तमान में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से सांसद है। 2009 के आम चुनावों में वे भाजपा की टिकट पर दार्जिलिंग से चुनाव जीत थे। उस दौरान गौरखालैण्ड मुक्ति मोर्चा ने भी उन्हें समर्थन दिया था।
बाड़मेर से चुनाव लड़ेंगे जसवंत सिंह
मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि पार्टी उन्हें चित्तौड़गढ़ से चुनाव लड़ाना चाहती है। लेकिन जसवंत सिंह का मन बाड़मेर से चुनाव लड़ने का है। इस संबंध में उन्होंने दार्जिलिंग में अपने समर्थकों को भी सूचना दे दी है।


भाजपा द्वारा विधायकों को लोकसभा चुनाव नहीं लड़ाने के फैसले के बाद जसवंत सिंह के बाड़मेर-जैसलमेर से चुनाव लड़ने की खबर को और बल मिला है। गौरतलब है कि 2009 में मानवेन्द्र सिंह ने यहां से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वर्तमान में यहां से कांग्रेस के हरीश चौधरी  सांसद है।

कुदरत को सहेजना आज की जरूरत

कुदरत को सहेजना आज की जरूरत

बाड़मेर। पर्यावरण सुधार के प्रति हमारी अनिच्छा ने स्थितियों को विस्फ ोटक बना दिया है। जलवायु परिवर्तन, बढ़ता शहरीकरण व विष युक्त खेती ने इस समस्या को और भी गंभीर बना दिया है। मानव पर्यावरण में वायु, जल, भूमि, विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां एवं जीव जंतु प्रमुख घटक माने गए हैं। हमारे देश में इन सभी घटकों की हालत बिगड़ चुकी है एवं सभी में प्रदूषण का जहर फैल गया है। यह कहना है समाजसेवी डालूराम चौधरी का। चौधरी ने यह बात भीमडा में सीसीडीयू और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित जागरूकता कार्यकर्म में कही । उन्होंने कहा कि पर्यावरण एवं वन सूत्रों द्वारा जारी रिपोर्ट स्टेट आफ एनवायरमेंट में भी यही बताया गया है कि देश की 15 करोड़ हेक्टर भूमि में से लगभग 45 प्रतिशत भूमि अम्लीयता, जलश्राव, खारेपन एवं प्रदूषण के कारण बेकार हो गई है। कृषि भूमि के क्षेत्र का घटना एवं उत्पादकता कम होना भविष्य में खाद्यान्न उत्पादन के लिए खतरनाक है।
सीसीडीयू के आईईसी कंसलटेंट अशोकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि भीमड़ा गायत्री उच्च माद्यमिक विद्यालय में सीसीडीयू और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की तरफ भीमडा गाव में चेतना रैली और जल बचत की शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया रैली ने जहा गाँव के कई इलाको में घूम कर लोगों को जल बचाने का संदेश दिया। वही दूसरी तरफ रास्ते में चलते हुए पॉलीथिन का उपयोग करने वालो को इससे दूर रहने कि शपथ दिलाई। इससे पूर्व विद्यालय में बच्चों को संबोधित करते हुई विधालय प्रमुख ने कहा कि भूमिगत जल का अवैध दोहन व बिना जरूरत के व्यर्थ बहाना मानव जाति को मंहगा साबित हो सकता है। जल का दुरूपयोग नही रोका गया तथा जल संरक्षण के उपायों पर अमल नही किया गया तो एक-एक बूंद के लिए भटकना पड़ेगा। इसलिए हम सब को जल संरक्षण करना चाहिये ताकि भविष्य में जल संकट का सामना न करना पड़े। इस रेली के आयोजन के बाद विधालयी विधार्थियो और ग्रामीणों को प्रोमिस फॉर फ्यूचर अभियान के तहत जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

दीनदार होगा, वही ईमानदार होगा-अकबरी

दीनदार होगावही ईमानदार होगा-अकबरी


बाड़मेर 15 फरवरी। पीराने पीर ब्दुल कादिर जिलानी याद में जुन्नेजों की बस्ती में एक अजीमो शान जलसा रखा। जलसे को मुफित शोहेब अली अकबरी ने अपनी तकरीर मे कहा कि लोगो अल्लाह उसके रसूल की बातो को जहन में उतारकर दीनी और दुनियावी खिदकतों को अंजा दे। उन्होने कहा कि जो दीनदार होगा वही ईमानदार होगा। दुनिया वालो जिन्दगी में रहते ऐसे काम करते जाओ दुनिया से जाने के बा लोग याद करें। अपनी दुनिया आखिरत सवारने के काम करे। उन्होने कहा कयामत के दिन एक एक नेकी  हिसाब होगाकोई मदद करने वाला नही होगा उस समय अच्छे काम  रब की इबादत काम आयेगी। उन्होने कहा रब ने इन्सान को खुदा की इबादत के लिए पैदा किया जबकि न्सान की जरूरत जैसे हवा पानी रा तरा खाने की नेहमते अल्लाह  अपने बंदो के लिए बनाई और अल्लाह ने अपने बंदे को सिर्फ इबादत के लिए बनाया। इस मौके पर मौलाना ताज मोहम्मदमौलाना शाहमी जैसलमेरमौलाना जमाल्लुदीनमौलाना हमजा खांमौलाना वली मोहम्मदमुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के पूर्व सदर असरफ अलीपूर् सरपंच हयात खांसरपंच मोहम्मदअलीनिसार अली खिलजीकुर्बा अलीमोहम्मद सरीफहाजी सेकू खांहलीम खांसिद्धिक खांमजू खांकालूखांरमजानखांअयूब खांअमर दीन सहित कई गणमान् लोगा उपस्थित थे। आये हुए मेहमानो का मदरसा फेहजे जकरिया के अध्यक्ष मौलाना कायमूदीन ने शुक्रियाअदा किया।

शिक्षा से ही मुस्लिम समाज कि तरक्की। । मानवेन्द्र सिंह

शिक्षा से ही मुस्लिम समाज कि तरक्की। । मानवेन्द्र सिंह

बाड़मेर शिव के जुनेजो की बस्ती में स्थित मदरसा फैजे जकरिया में शनिवार कि रोज सालाना जलसे और कोमी एकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह ,मुफ्ती मौलाना शोएब आलम अकबरी ,मौलाना ताज़ मौहम्मद ,गिरधर सिंह कोटडिया ,अशरफ अली खिलजी ,दुर्जन सिंह भाटी ,चन्दन सिंह भाटी ,पहाड़ सिंह भाटी बतौर खास मेहमान मौजूद थे । जलसे को सम्बोधित करते हुए कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि कोई भी समाज शिक्षा के बगैर तरक्की नहीं कर सकिता। उन्होंने कहा कि मनुष्य और जानवरो में शिक्षा का ही फर्क हें ,उन्होंने कहा समाज तभी विकास करेगा जब समाज शिक्षित होगा। शिक्षित होने के कई फायदे हें। उन्होंने कहा कि समाज में नई सोच का आगाज़ ही उसके विकास का मार्ग प्रसस्त करता हें। 

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग अभी भी बालिका शिक्षा से गुरेज करता हें। उन्होंने आह्वान किया कि मुस्लिम समाज बालिका शिक्षा कि तरफ विशेष ध्यान दे। जलसे को सम्बोधित करते हुए मुफ्ती मौलाना शोएब आलम ने कहा कि इंसान दुनिआ में आकर भलाई के कम करे। उन्होंने कहा कि जो बन्दा अपने लफ्ज़ को मरकर खुदा के लिए हो जता हें। खुदा उसके हर काम में मददगार बन जाता हें। उन्होंने कहा कि दुनिआ में रहकर वो काम करो कि तुम्हारे जेन के बाद लोग तुम्हारी कब्र को सलाम करे। उन्होंने कहा कि क़यामत के दिन एक एक नेकी का हिसाब देना पड़ता हें। नेकी ही काम आती हें। और कोई मददगार नहीं होता उन्होंने कहा कि रब ने इंसान को इबादत के लिए पैदा किया हें। इस अवसर पर मौलाना ताज मोहम्मद ने कहा कि दुनिया तालीम के दम पर चाँद तारो पर पहुंची हें। 

अल्पसंख्यक समुदाय को शिक्षा पूरी तरह अपनानी होगी जिससे तरक्की का रास्ता खुले। जलसे को सम्बोधित करते हुए अशरफ अली खिलजी ने कहा कि नेकी इंसान को आगे बढ़ानी हें। इंसान कि निति और नियत में फर्क नहीं होना चाहिए ,उन्होंने कहा कि इल्म समाज को रौशनी दिखता हें। बालिकाओ को पढ़ाओ तभी समाज तरक्की करेगा। इस अवसर पर गिरधर सिंह कोटडिया ने कहा कि शिव क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव दुनिया के लिए मिशाल हें। उन्होंने कहा कि मज़हब के नाम पर को यहाँ के हिन्दू मुस्लिम से सीख लेनी चाहिए।

मदरसा फैजे जकरिया मदरसा कमेटी के अध्यक्ष कारी कईमुद्दीन ने बताया कि जश्ने गौसुलवरा व कौमी एकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को आयोजित किया जिसमे सेकड़ो लोगो ने शिरकत की। मदरसा सदर कारी कायम दीन के अनुसार इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में जागृति व शिक्षा के प्रति जगरुक कीया गया

जोधपुर टवेरा व स्कॉर्पियो की भिड़ंत चौदह लोगों की मौत



जोधपुर/बालेसर। जैसलमेर रोड पर बालेसर में खारी बेरी के पास शुक्रवार रात बारह बजे टवेरा व स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो टकराने के बाद टवेरा कार पर चढ़ गई। इससे चार बच्चों समेत चौदह लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  इसी जगह पर गुरूवार को जीप-बोलेरो भिड़ंत में मां-बेटी सहित पांच जनों की मौत हुई थी। बालेसर थाना प्रभारी गौतम डोटासरा के अनुसार टवेरा कार में सवार पन्द्रह व्यक्ति जैसलमेर रोड से जोधपुर की तरफ आ रहे थे। बालेसर से चार किमी पहले खारी बेरी के पास जोधपुर की तरफ से आई स्कॉर्पियो ओवरटेक के प्रयास में टवेरा से भिड़ गई। टवेरा में सवार लोग बुरी तरह फंस गए।  मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला। दो महिलाओं सहित चार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायल छह बच्चे, पांच महिलाओं तथा दो पुरूष्ाों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में इनमें से दस और लोगों को मृत घोçष्ात कर दिया गया। टवेरा सवार सभी व्यक्ति जोधपुर निवासी बताए जाते हैं। 

शादी से किया मना, काट दी नाक

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब में एक व्यक्ति ने उससे शादी करने से इनकार करने पर 19 साल की लड़की की कथित रूप से नाक काट दी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
प्रांतीय राजधानी लाहौर से 350 किमी दूर बहावलनगर जिले के रहने वाले बशीर अहमद ने पुलिस को शुक्रवार को बताया कि उनके गांव का एक किसान नदीम उनकी बेटी से शादी करना चाहता था।

बशीर ने कहा कि शादी से इनकार करने पर, नदीम और उसके पिता तथा दो अन्य ने मेरे घर में घुसकर मुझे, मेरी पत्नी और बेटी को यातनाएं दीं।

बशीर ने कहा कि उन्होंने मेरी बेटी की नाक काट दी और कहा कि अब वह आजीवन अविवाहित रहेगी। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

प्राचीन चंद्रावती नगरी में चल रहे उत्खनन कार्य के दौरान किले के नीचे निकला पत्थरों का निर्माण


आदिम चंद्रावती के प्रमाण आए सामने, किले के फर्श तक खुदाई



आबूरोड चंद्रावती क्षेत्र में चल रहे खनन कार्य के तहत शुक्रवार को करीब पांच मीटर तक गहराई के दौरान आदिम चंद्रावती के प्रमाण सामने आए हैं। किले के परिसर के मध्य में ईंटों की नीचे पत्थरों का निर्माण निकला है। इस कारण यहां पर और अधिक गहराई तक खुदाई कार्य किया जा रहा है। किले के पीछे गोल बुर्ज में फर्श निकल आया है। किले के प्रवेश द्वार, किले के विभिन्न ट्रैंचों में दिन भर सफाई का कार्य जारी रहा।राजस्थान विद्या पीठ के प्रोफेसर जीवन खरकवाल ने बताया कि तीसरे चरण की खुदाई के तहत ईंटों के नीचे पत्थरों की नींव व निर्माण जैसी संरचना मिली है। इससे आदिम चंद्रावती के बारे में पता लगता है। प्रोफेसर के अनुसार ईंटों से पहले पत्थरों के उपयोग करते थे, लेकिन उन्हें ईंटों के उपयोग व बनाने के बारे जानकारी थी, उन्होंने बताया कि इस खुदाई के मार्ग में अन्य कोई अवरोधक या अन्य कोई निर्माण नहीं आने तक उत्खनन कार्य जारी रहेगा। किले के प्रवेश द्वार पर उत्खनन कार्य किया जा रहा है यहां भी दिन भर सफाई का कार्य जारी रहा। किले के पीछे गोल बुर्ज में फर्श सामने आया है। इस बार की खुदाई के समापन के कारण क्षेत्र में गहराई तक खुदाई नहीं की जाएगी। प्रोफेसर ने बताया कि शनिवार को राजस्थान विद्या पीठ के चांसलर भवानीशंकर गर्ग चंद्रावती का अवलोकन करेंगे। प्रोफेसर खरकवाल के अनुसार इस बार की खुदाई के समापन के तहत एक-दो दिन और उत्खनन कार्य जारी रहेगा। इसके बाद पेपर वर्क किया जाएगा। दिन भर शोधार्थी आवश्यक कार्यों को संपादित करने में जुटे रहे। डॉ. केपीसिंह बिसलपुर, प्रांजल गर्ग, नारायण पालीवाल, नुपूर तिवारी, हितेश बुनकर, पुरातत्व विभाग जयपुर के वरिष्ठ प्रारुपकार रजनीकांत वर्मा, प्रारुपकार सुनील सांखला व कनिष्ठ लिपिक योगेंद्रसिंह ने नक्शे को बनाने के साथ अन्य कार्य संपादित किए।