शनिवार, 15 फ़रवरी 2014

शिक्षा से ही मुस्लिम समाज कि तरक्की। । मानवेन्द्र सिंह

शिक्षा से ही मुस्लिम समाज कि तरक्की। । मानवेन्द्र सिंह

बाड़मेर शिव के जुनेजो की बस्ती में स्थित मदरसा फैजे जकरिया में शनिवार कि रोज सालाना जलसे और कोमी एकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह ,मुफ्ती मौलाना शोएब आलम अकबरी ,मौलाना ताज़ मौहम्मद ,गिरधर सिंह कोटडिया ,अशरफ अली खिलजी ,दुर्जन सिंह भाटी ,चन्दन सिंह भाटी ,पहाड़ सिंह भाटी बतौर खास मेहमान मौजूद थे । जलसे को सम्बोधित करते हुए कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि कोई भी समाज शिक्षा के बगैर तरक्की नहीं कर सकिता। उन्होंने कहा कि मनुष्य और जानवरो में शिक्षा का ही फर्क हें ,उन्होंने कहा समाज तभी विकास करेगा जब समाज शिक्षित होगा। शिक्षित होने के कई फायदे हें। उन्होंने कहा कि समाज में नई सोच का आगाज़ ही उसके विकास का मार्ग प्रसस्त करता हें। 

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग अभी भी बालिका शिक्षा से गुरेज करता हें। उन्होंने आह्वान किया कि मुस्लिम समाज बालिका शिक्षा कि तरफ विशेष ध्यान दे। जलसे को सम्बोधित करते हुए मुफ्ती मौलाना शोएब आलम ने कहा कि इंसान दुनिआ में आकर भलाई के कम करे। उन्होंने कहा कि जो बन्दा अपने लफ्ज़ को मरकर खुदा के लिए हो जता हें। खुदा उसके हर काम में मददगार बन जाता हें। उन्होंने कहा कि दुनिआ में रहकर वो काम करो कि तुम्हारे जेन के बाद लोग तुम्हारी कब्र को सलाम करे। उन्होंने कहा कि क़यामत के दिन एक एक नेकी का हिसाब देना पड़ता हें। नेकी ही काम आती हें। और कोई मददगार नहीं होता उन्होंने कहा कि रब ने इंसान को इबादत के लिए पैदा किया हें। इस अवसर पर मौलाना ताज मोहम्मद ने कहा कि दुनिया तालीम के दम पर चाँद तारो पर पहुंची हें। 

अल्पसंख्यक समुदाय को शिक्षा पूरी तरह अपनानी होगी जिससे तरक्की का रास्ता खुले। जलसे को सम्बोधित करते हुए अशरफ अली खिलजी ने कहा कि नेकी इंसान को आगे बढ़ानी हें। इंसान कि निति और नियत में फर्क नहीं होना चाहिए ,उन्होंने कहा कि इल्म समाज को रौशनी दिखता हें। बालिकाओ को पढ़ाओ तभी समाज तरक्की करेगा। इस अवसर पर गिरधर सिंह कोटडिया ने कहा कि शिव क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव दुनिया के लिए मिशाल हें। उन्होंने कहा कि मज़हब के नाम पर को यहाँ के हिन्दू मुस्लिम से सीख लेनी चाहिए।

मदरसा फैजे जकरिया मदरसा कमेटी के अध्यक्ष कारी कईमुद्दीन ने बताया कि जश्ने गौसुलवरा व कौमी एकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को आयोजित किया जिसमे सेकड़ो लोगो ने शिरकत की। मदरसा सदर कारी कायम दीन के अनुसार इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में जागृति व शिक्षा के प्रति जगरुक कीया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें