दीनदार होगा, वही ईमानदार होगा- अकबरी
बाड़मेर 15 फरवरी। पीराने पीर अ ब्दुल कादिर जिलानी याद में जु न्नेजों की बस्ती में एक अजीमो शान जलसा रखा। जलसे को मुफित शो हेब अली अकबरी ने अपनी तकरीर मे ं कहा कि लोगो अल्लाह उसके रसूल की बातो को जहन में उतारकर दी नी और दुनियावी खिदकतों को अंजा म दे। उन्होने कहा कि जो दीनदार होगा वही ईमानदार होगा। दुनिया वालो जिन्दगी में रहते ऐसे काम करते जाओ दुनिया से जाने के बा द लोग याद करें। अपनी दुनिया आख िरत सवारने के काम करे। उन्होने कहा कयामत के दिन एक एक नेकी क ा हिसाब होगा, कोई मदद करने वा ला नही होगा उस समय अच्छे काम औ र रब की इबादत काम आयेगी। उन्हो ने कहा रब ने इन्सान को खुदा की इबादत के लिए पैदा किया जबकि इ न्सान की जरूरत जैसे हवा पानी त रा तरा खाने की नेहमते अल्लाह न े अपने बंदो के लिए बनाई और अल् लाह ने अपने बंदे को सिर्फ इबा दत के लिए बनाया। इस मौके पर मौ लाना ताज मोहम्मद, मौलाना शाहमी र जैसलमेर, मौलाना जमाल्लुदीन, मौलाना हमजा खां, मौलाना वली मो हम्मद, मुस्लिम इंतेजामिया कमे टी के पूर्व सदर असरफ अली, पूर् व सरपंच हयात खां, सरपंच मोहम् मदअली, निसार अली खिलजी, कुर्बा न अली, मोहम्मद सरीफ, हाजी सेकू खां, हलीम खां, सिद्धिक खां, ह मजू खां, कालूखां, रमजानखां, अय ूब खां, अमर दीन सहित कई गणमान् य लोगा उपस्थित थे। आये हुए मे हमानो का मदरसा फेहजे जकरिया के अध्यक्ष मौलाना कायमूदीन ने शु क्रियाअदा किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें