नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली विधानसभा को भंग करने की अरविंद केजरीवाल की सिफारिश खारिज करते हुए इसे निलंबित रखने और दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की है। उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति और गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेजी है, लेकिन गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना कि वह इस बारे में कानूनी राय ले रहे हैं।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के इस्तीफा देने के बाद उभरे परिदृश्य में उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर अपनी रिपोर्ट भेजी। जंग ने अपनी रिपोर्ट के साथ आप सरकार का इस्तीफा भी भेजा है।
केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में जनलोकपाल विधेयक पारित नहीं होने के तुरंत बाद शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था।
जंग ने सलाह दी थी कि विधेयक को लाने से पहले इसके लिए केंद्र सरकार की पूर्व स्वीकृति होनी चाहिए। केजरीवाल ने उपराज्यपाल से विधानसभा को भंग करने और फिर से चुनाव कराने की सिफारिश की थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें