शनिवार, 15 फ़रवरी 2014

राजस्थान में सस्ती हुई विदेशी शराब!

जयपुर। प्रदेश में विदेशी शराब सस्ती होने के आसार हैं। आबकारी विभाग ने नई आबकारी नीति में प्रीमियम ब्राण्ड की विदेशी शराब की एक्साइज ड्यूटी का स्लैब घटा दिया है, इससे इसकी कीमत में कुछ कमी आएगी।
राज्य में विदेशी शराब की मांग ज्यादा नहीं है। अब नई आबकारी नीति में इसके एक्साइज ड्यूटी स्लैब में करीब दो हजार रूपए की कमी की गई है। पहले करीब 10 हजार रूपए से शुरू होने वाला यह स्लैब 8 हजार रूपए कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी तक करीब 3 हजार पेटी विदेशी शराब की बिक्री हुई। वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक यह आंकड़ा करीब पौने चार हजार पेटी तक पहुंचने की उम्मीद है।

भारत निर्मित विदेशी शराब होगी महंगी
विदेशों से आने वाली अंग्रेजी शराब जहां सस्ती होने की उम्मीद है, जबकि एक्साइज ड्यूटी स्लैब बढ़ाए जाने के कारण ही देश में निर्मित विदेशी मदिरा महंगी होने के आसार हैं।

भारत निर्मित विदेशी शराब की नई दरें एक अप्रेल के आसपास लागू होंगी। अभी 400 रूपए से शुरू होने वाला स्लैब 500 रूपए से शुरू होगा, ऎसे में इस शराब की कीमत बढ़ जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें