मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014

खुशखबरी ! अब बंटेंगे मुफ्त मोबाइल-टेबलेट

नई दिल्ली। केंद्र में सत्तारूढ़ यूपीए सरकार लोकसभा चुनावों से पहले मुफ्त मोबाइल फोन और टैबलेट बांटने की अपनी योजना को लागू करने की तैयारी में है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल इस मसले पर जल्द ही अंतिम फैसला ले सकता है। इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 2.5 करोड़ मोबाइल फोन सब्सिडी के जरिए बांटे जा सकेंगे। इसी तरह 90 लाख टैबलेट मुफ्त में देश भर के सरकारी स्कूलों में 11 वीं और 12 वीं के छात्रों को देना संभव हो सकेगा।

सूत्रों के अनुसार सरकार चुनावों की आचार संहिता लागू होने से पहले इस योजना की घोषणा करना चाहती है। ऎसे में अगले 10-15 दिनों में केंद्रीय मंत्रिमंडल टेलीकॉम मंत्रालय के प्रस्ताव को हरी झंडी दे सकता है।

इस योजना का प्रारूप 10 हजार करोड़ होने का अनुमान है। फ्री मोबाइल योजना से मनरेगा में शामिल 2.5 करोड़ ग्रामीण लोगों को फायदा पहुंचेगा वहीं फ्री टेबलेट से सरकारी स्कूलों की 11वीं और 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र लाभान्वित होंगे।

फ्री मोबाइल योजना में दो साल तक 360 रूपए प्रति वर्ष का फ्री रिचार्ज देने के साथ 30 मिनट का टॉक टाइम ,30 एसएमएस और 30 एमबी का इंटरनेट यूसेज भी दिया जाएगा।

फ्री टेबलेट में एक मुफ्त सिम देने के अलावा 500 एमबी तक का मुफ्त इंटरनेट यूसेज, 75 रूपए का मुफ्त टॉक टाइम , 75 एसएमएस भी निश्चित समयावधि के लिए दिए जाएंगे।

बाड़मेर भागवत कथा का आयोजन

बाड़मेर भागवत कथा का आयोजन

बाड़मेर षहर में 23 फरवरी 2014 से भव्य भागवत कथा का आयोजन षिव कुटिया के सामने, सुमेर गौषाला मैदान में होने जा रहा हैं जिसमें मरूधर पीठाधीष्वर महामण्डलेष्वर 1008 श्री राम किषोराचार्य जी महाराज द्वारा भावगत कथा का वाचन किया जावेगा।

स्व. चतुर्भज जी पारीक की स्मृति में इस भागवत कथा का षुभारम्भ दिनांक 23 फरवरी 2014 को प्रात: कलष यात्रा से होगा तथा प्रति दिन दोपहर 1 से 5 बजे तक कथा का आयोजन होगा।

बालिका विधालयों, स्कूल, कालेज व शैक्षिक संस्थानों में शिकायत पेटिका की स्थापना

बालिका विधालयों, स्कूल, कालेज व शैक्षिक संस्थानों में शिकायत पेटिका की स्थापना

जैसलमेर जिले में सार्वजनिक व लोक स्थानों पर समाज से जुड़े अपराधों को रोकने एवं महिला बच्चों तथा अन्य पीडि़तों की समस्याओं एवं स्त्री प्रताड़ना व स्त्री उत्पीड़न से सम्बनिधत, बच्चों से सम्बनिधत, सम्बनिधत अपराधों के रोकने तथा बालिकाओं, स्कूल व कालेज जाने वाली युवतियों तथा संस्थानों में काम करने वाली औरतों एवं पीडि़ताओं की सहायता हेतु उच्चाधिकारियों के आदेशनुसार पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के निर्देशानुसार कल दिनांक 10.02.2014 को वेदप्रकाश शर्मा आरपीएस शहर कोतवाल के नेतृत्व में शहर जैसलमेर में सिथत बालिका विधालयों, स्कूल, कालेज व शैक्षिक संस्थानों, पुलिस थानो, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, वृतधिकारी कार्यालयों में शिकायत पेटिका की स्थापना की गर्इ। जिसमें कोर्इ भी पीडि़त बालिका एवं महिला अपनी शिकायत पुलिस तक आसानी से पहुचा सकती है। शिकायत कर्ता का नाम एवं पता गुप्त रखा जायेगा। उक्त शिकायत पेटी से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु। भंवरंिसंह हैड कानिस्टेबल को नोडल अधिकारी लगाया गया है। जिनकी सहायता एक कम्प्यूटर आपरेटर एवं वाहन चालक भी लगाया है। जो शिकायत पेटियों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधी थाने पर भिजवार्इ जायेगी। इसके अलावा शिकायत पेटी के कंट्रोल रूम नम्बर 9530438710 एवं 02992-252100 तथा र्इ-मेल आर्इ.डी. चबतरंपेंसउमतहउंपसण्बवउ भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। कंट्रोल रूम पर 24 घण्टे शिकायत दर्ज कर सकते है।

मंगेतर को 15वीं मंजिल से फेंका,26 साल जेल



मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के सुप्रीम कोर्ट ने अपनी कनाडाई मंगेतर को 15वीं मंजिल से फेंकने वाले सिमन गिरनी को 26 साल के कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने इसे अमानवीय अपराध बताया और यह सजा सुनाई। इस सजा में 18 साल तक पेरोल नहीं मिलेगा।



न्यू साउथ वाल्स सुप्रीम की न्यायाधीश लुसी मैक्कुलम ने मंगलवार को जब यह सजा सुनाई तो सिमन के परिजनों ने अदालत कक्ष में खूब हंगामा खड़ा कर दिया। सजा सुनाए जाने के समय परिजन न्यायालय कक्ष में ही मौजूद थे।
सिमन पर आरोप है कि उसने 30 जुलाई 2011 को अपने 15 वीं मंजिल के घर की बालकानी से अपनी कनाडा की मंगेतर लीसा हरनम को फें क दिया था। मौत से पहले जिन्होंने लीसा को देखा उन्होंने बताया कि वह आतंकित और परेशान थी।

ये कैसा निकाह:12 साल की पत्नी,26 का पति

सिडनी। आस्ट्रेलिया में एक काजी पर 26 वर्षीय व्यक्ति और 12 वर्षीया लड़की के बीच अवैध विवाह कराने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद लेबनान के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर बाल यौन शोषण का आरोप लगा है।
पुलिस के अनुसार पाकिस्तान में जन्मे इमाम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा विवाह कराने का उस पर आरोप है।

पुलिस ने बताया कि लेबनान से छात्र वीसा पर आए युवक की मुलाकात सिडनी के उत्तर हंटर सेल में एक लड़की से हुई। उनके बीच यौन संबंध स्थापित हो गए। दोनों फिर सिडनी पहुंचे और उनके बीच संबंध कायम रहे।

उन्होंने बताया कि उनका विवाह इस्लामी रीति रिवाज से हो चुका है। आस्ट्रलिया में विवाह की आयु 18 साल है। पति के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है। मामले की अगली सुनवाई 2 अप्रेल को होगी।

चीन में देह व्यापार के खिलाफ अभियान

बीजिंग। सोशल मीडिया में देह व्यापार को लेकर लचर रवैया अपनाने के कारण आलोचना के घेरे में आई चीन सरकार के इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक व्यापक अभियान छेड़ा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकारी टेलीविजन पर दक्षिणी चीन में देह व्यापार के चरम पर होने संबंधी खबरों के आधार पर दोंगगुआन पुलिस ने इसके खिलाफ कई स्थानों पर छापे मारे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 67 सेक्स वर्करों को गिरफ्तार किए।

सरकार ने मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स सेवाएं देने वाली करीब 12 व्यावसायिक संस्थानों को बंद करवाया। सूत्रों के मुताबिक शराब बारों और मसाज पार्लरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये इस तरह की सेवाएं देने का खुलासा हुआ है।

ऎसे अपराधों पर रोकथाम के लिए विफल रहने के मामले में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। मानवाधिकार समूहों और अन्य गैरसरकारी संगठनों ने भी सरकार से इसकी शिकायतें की थी।

अर्जुन राम ने संसद में उठाया पोंग बांध विस्थापितों का मुद्दा

नई दिल्ली। बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने लोक सभा में जल संसाधन मंत्री से राजस्थान में पोग बांध विस्थापितों को भूमि आंवटन के बारे मे प्रश्न पूछा। सांसद ने पूछा कि क्या सरकार ने माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय का अनुपालन करते हुए राजस्थान मे पोंग बांध के विस्थापितों को भूमि आवंटन करने संबंधी विवाद का समाधान करने हेतू एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित की है, यदि हां तो उसका ब्यौरा क्या है और उच्चाधिकार प्राप्त समिति के सदस्यों के नाम क्या हंै। अर्जुन राम ने संसद में उठाया पोंग बांध विस्थापितों का मुद्दा
सांसद ने पूछा कि आज की तारीख तक इस उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठकों तथा इन बैठकों में लिए गए निर्णयों का ब्यौरा क्या है और अगली बैठक कब होगी तथा सरकार व समिति द्वारा किए गए निर्णयों का पालना कब तक किया जायेगा।

मंत्री ने दिया लिखित में जवाब

सांसद के प्रश्न का जवाब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं जल संसाधन मंत्री गुलाम नबी आजाद ने लिखित जवाब दिया। मंत्री ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के अनुपालन में राजस्थान मे पोंग बांध के विस्थापित लोगों के लिए भूमि आंवटन से संबंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए भारत सरकार द्वारा दिनांक 06 सितंबर, 1996 के आदेश के तहत एक उच्च प्राधिकार समिति का गठन किया गया है।

जिसके अध्यक्ष सचिव जल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार है तथा सदस्य के रूप में प्रधान सचिव (राजस्व) राजस्थान सरकार जयपुर एवं वित्त आयुक्त व सचिव(राजस्व) हिमाचल प्रदेश सरकार शिमला को नियुक्त किया गया था।

सांसद द्वारा समिति की बैठकों की जानकारी तथा निर्णयों की पालना का जवाब जल संसाधन सूचनाओं के अभाव मे नहीं दे पाए। मंत्री ने कहा कि सूचना एकत्र की जा रही है और सभा पटल पर रख दी जायगी तथा उच्चाधिकार समिति की अगली बैठक की तारीख बैठक के कार्यवृत्त के संबंध में संबंधित राज्यों से की गई कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट पर निर्भर करती है।

सांप के साथ सेक्स को करता है मजबूर

हरारे। दुनिया में महिलाओं को प्रताडित करने संबंधी खबरें आपने बहुत सुनी होगी, लेकिन यह सबसे अलग मामला है।
जिम्बाब्वे की एक महिला की मानें तो उसका पति उसे सांप के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर करता है।

बुलावायो की महिला का कहना है कि उसके पति ने जानबूझकर एक सांप खरीदा। वह उसे उसके साथ सेक्स करने के लिए मजबूर करता था।

क्रेजी न्यूज वेबसाइट के अनुसार, महिला का दावा है कि वो जब भी अपने पति के साथ यौन संबंध बनाती बीमार पड़ जाती है। उसका कहना है कि उसने अपने घर के शुद्घिकरण के लिए प्रोफेट को बुलाया था। उसी समय उसे ये सांप मिला।

महिला ने पुलिस से अपने लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि उसने कई बार सांप को खोजकर मारने की कोशिश की लेकिन उसे निराशा मिली। महिला का कहना है कि उसके पति की पहले ही पांच शादियां हो चुकी हैं और सभी पत्नियों की अस्वाभाविक मौत हुई थी।

महिला का कहना है कि वह बहुत डरी हुई है। वैसे मजिस्ट्रेट ने महिला को पति से अलग रहने की इजाजत देते हुए उसके पति को उसे हर माह हर्जाना देने का आदेश सुनाया है।

बाड़मेर में कलेक्ट्रेट कैंटीन में होगी मोदी के साथ चाय पर चर्चा


बाड़मेर में कलेक्ट्रेट कैंटीन में होगी मोदी के  साथ चाय पर चर्चा
चाय चर्चा के साथ मोदी का वर्चुअल भाषण भी

बाड़मेर. ​सिटिजन ऑफ अकाउंटेबल गवर्नेंस की ओर से मोदी के साथ चाय पे चर्चा कार्यक्रम 12 फरवरी
​​शाम 5 को आयोजित किया जाना है। संस्था के
​जिला संयोजक
​सबलसिंह भाटी ने बताया कि पूरे देश में एक साथ तीन सौ स्थानों पर कार्यक्रम होना है, इसके लिए
​बाड़मेर​
​ के
​ कलेक्ट्रेट कैंटीन को कार्यक्रम के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि एलसीडी, सेट-टॉप बॉक्स के इंतजाम के लिए टीम आयोजन स्थल का निरीक्षण कर चुकी हैं।
​ जहां से मोदी वर्चुअल भाषण देते नजर आएंगे।
​ चाय पर चर्चा में शामिल लोग चाय की चुस्की के साथ मोदी का भाषण तो सुनेंगे ही, उनके साथ फोटो भी खिचवा सकते हैं।

स्कूल में टीचर ने की छात्रा से छेड़छाड़

झुंझनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के बुहाना थाना क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय सागवा में कार्यरत एक शिक्षक के स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ करने से गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपित अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक सहित अन्य कार्मिकों को स्कूल में नहीं घुसने दिया।

सरपंच गोकुलचन्द के अनुसार अध्यापक देवेन्द्र कुमार ने आठवीं कक्षा में अध्यनरत एक छात्रा से छेड़छाड़ की। पीडित छात्रा ने शनिवार को प्रध्यानाध्यापक को घटना से अवगत कराया तो उन्होंने मामलें को दबाने के लिए छात्रा पर अनावश्यक दबाव बनाया। इस पर छात्रा ने परिजनों को घटना के बारे में बताया।

छात्रा के परिजन एवं ग्रामीण सोमवार को सवेरे लगभग पौने दस बजे स्कूल पहुंचे और देवेन्द्र कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ताला लगाकर मुख्य द्वार के आगे धरने पर बैठ गए।

सूचना मिलने पर तहसीलदार संदीप कुमार एवं पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ एक सप्ताह में कार्रवाई करने का आश्वासन देकर साढे बारह बजे मामला शांत किया।

पीडित छात्रा के पिता ने थाने में देवेन्द्र कुमार के खिलाफ अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच उपाधीक्षक मदनदान सिंह को सौंप दी है।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम का ऎलान



नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एशिया कप और टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी।

टीम में बल्लेबाज सुरेश रैना को एशिया कप टीम से बाहर रखा गया है, जबकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

हालांकि रैना मार्च में बांग्लादेश में खेले जाने वाले टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा को एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया गया है।

एशिया कप के लिए टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)
शिखर धवन
रोहित शर्मा
विराट कोहली
चेतेश्वर पुजारा
अंबाती रायुडू
अजिंक्या रहाणे
रवींद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद शमी
वरूण आरोन
स्टुअर्ट बिन्नी
अमित मिश्रा
ईश्वर पांडे

टी-20 विश्वकप के लिए टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)
शिखर धवन
रोहित शर्मा
विराट कोहली
सुरेश रैना
युवराज सिंह
अजिंक्या रहाणे
रवींद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन
भुवनेश्वर कुमार
मोहम्मद शमी
स्टुअर्ट बिन्नी
अमित मिश्रा
मोहित शर्मा
वरूण आरोन

विन्ड मिल कम्पनियों में चोरी करने वाली गैंग का मुखिया गिरफतार, थानों 18 प्रकरण दर्ज


विन्ड मिल कम्पनियों में चोरी करने वाली गैंग का मुखिया गिरफतार, जिसके विरूद्ध जिले के थानों 18 प्रकरण दर्ज
जैसलमेर जिले स्थापित विन्ड मिल कम्पनियों में होने वाली चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास शर्मा के द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों के अपने-अपने हल्का क्षेत्र में चोरियों पर अंकुल लगाने एवं चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफतार करने हेतु आदेश दिये गये। उक्त आदेशों की पालना में जिले के समस्त थाना हल्का क्षेत्र में नाकाबंदी एवं गश्त तेज की गर्इ। जिले में लगातार नाकाबंदी होने के फलस्वरूप आज दिनांक 11.02.2014 को एनरकोन कम्पनी में पदस्थापित सुरक्षा कर्मियों एवं पुलिस टीम मुकेष चावड़ा थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड मय थाना जाब्ता द्वारा जिले के विभिन्न थानो में विभिन्न प्रकरणो हत्या का प्रयास चोरी ,नकबजनी, विधुत तार चोरी एवं मारपीट जैसे गम्भीर अपराधो में लम्बे समय से फरार आरोपी हरिसिह पुत्र श्री गजेसिह जाति राजपूत निवासी उण्डा पुलिस थाना सांगड़ की गिरफतारी किया गया। उक्त अपराधी लम्बेे समय फरार चल रहा था तथा उसको गिरफतार करने हेतु थाना सांगड से अलग अलग टीमो का गठन कर लम्बे समय से तलाश जारी थी। हरिसिंह पर जिले के विभिन्न थानों में कर्इ मुकदमें दर्ज है। जिसमें से पुलिस थाना सांगड में 14 मुकदमे तथा पुलिस थाना सदर जैसलमेर एवं पुलिस थाना खुहडी में 02-02 मुकदमें दर्ज है। हरिसिंह से लगातार पुछताछ जारी है। जिसने दौराने पुछताछ जिला के विभिन्न थानो में विभिन्न वारदाते अपनी गेंग के सदस्यो जगमालसिह पुत्र हुकमसिह, यारूखान पुत्र श्रीखेतेखान, आरबखान पुत्र श्री खेतेखान, मेवेखान पुत्र श्री सायरेखान ,खेतसिह पुत्र श्री अमरसिह जसवन्तसिह पुत्र भवरसिह के साथ मिलकर कारित करना स्वीकार किया हैं ।

बाड़मेर कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार

 बाड़मेर कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार 

बीस सूत्री समीक्षा बैठक 13 को

बाडमेर, 11 फरवरी। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2013-14 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलबिधयों की समीक्षा हेतु बीस सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित जिला द्वितीय स्तरीय मासिक बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 13 फरवरी को प्रात: 10.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित कीे जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को माह जनवरी, 2014 तक की प्रगति सूचना सहित बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।

-0-

जिला पर्यावरण समिति कीे बैठक 20 को

बाडमेर, 11 फरवरी। जिले में पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण नियन्त्रण संबंधी उद्धेश्यों की कि्रयानिवति हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 20 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे जिला कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

उप वन संरक्षक लक्ष्मण लाल ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों की कि्रयानिवति एवं प्रगति समीक्षा के अलावा जिले में मुख्य औधोगिक इकार्इयों द्वारा ली गर्इ पर्यावरणीय स्वीकृतियों में अधिरोपित शर्तो की पालना, ठोस कचरा निस्तारण, पालीथीन बैग के उपयोग की रोकथाम, अवैध खनन की रोकथाम, अस्पतालों में कचरा निस्तारण, लूनी नदी के प्रदूषण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

-जैण्डर संवेदी कार्यशाला आयोजित

बाडमेर, 11 फरवरी। महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को जिला परिषद सभाकक्ष में जैण्डर संवेदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने कहा कि जैण्डर एक महत्वपूर्ण मुददा है, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से सकारात्मक एवं नर्इ सोच के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने रूढिवादी मानसिकता को छोडकर नर्इ दिशा की ओर अग्रसर होने की आवश्यकता जतार्इ। महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सहायक लेखाधिकारी किशनलाल सोलंकी, महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार गोयल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, आयोजना सहायक नखताराम चौधरी ने सन्दर्भ व्यकित के रूप में विभिन्न सत्रों में विषय से संबंधित जानकारी करार्इ।

कार्यशाला में उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने समान अवसर, सुरक्षित जीवन पर बल देते हुए जैण्डर के वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होने महिलाओं को मुख्य धारा से जोडने एवं सोच बदलने की बात कही। वहीं कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार गोयल ने भ्रुण हत्या चुनौती, खेती में महिलाओं का योगदान, महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी पर प्रकाश डाला।

-0-

जिला स्तरीय किसान मेला 14 को

बाडमेर, 11 फरवरी। जिला स्तरीय एक दिवसीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन 14 फरवरी को दोपहर 1.00 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र दांता में किया जाएगा।

उप निदेशक कृषि (विस्तार) किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर होगी तथा अध्यक्षता जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू करेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल एवं संयुक्त निदेशक कृषि जोध्ेापुर खण्ड कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि होंगे।

-0-

सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक 13 को

बाडमेर, 11 फरवरी। सर्व शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 13 फरवरी को दोपहर 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारमिभक शिक्षा) पृथ्वीराज दवे ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित हो रही समस्त गतिविधियों के कम्पोनेन्टस प्रभारियों एवं ब्लाक प्रारमिभक शिक्षा अधिकारियों (सर्व शिक्षा अभियान) को कम्पोनेन्टस की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।

-0-

टास्क फोर्स की बैठक 17 को

बाडमेर,11 फरवरी। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस ( पल्स पोलियों अभियान 23 फरवरी) के सफल कि्रयान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 17 फरवरी को सायं 4.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाल में आयोजित की जाएगी।

-0-

बाडमेर सम्पर्क समाधान अभियान के तहतजिला स्तरीय सुनवार्इ बुधवार को


सम्पर्क समाधान अभियान के तहतजिला स्तरीय सुनवार्इ बुधवार को 


बाडमेर, 11 फरवरी। जिले में आम जन की परिवेदनाओं की सुनवार्इ एवं समस्याओं के समाधान हेतु 13 फरवरी को प्रात: 10.00 बजे कलेक्ट्रेट सिथत भारत निर्माण जन सुविधा केन्द्र में जिला स्तरीय जन सुनवार्इ का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि कार्यक्रम के आवर आल इन्चार्ज जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी बाडमेर होंगे। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे तथा मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिशिचत करेंगे। उन्होने अधिकारियों को सुगम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण के संबंध में पूर्ण विवरण के साथ उपसिथत होने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिला स्तर पर प्रत्येक माह द्वितीय गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में भारत निर्माण जन सुविधा केन्द्र में बैठक आयोजित की जाएगी। इसके लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना, जिला परिषद के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। जिला कलक्टर ने प्रत्येक माह जिला मुख्यालय पर सुनवार्इ के आयोजन, प्रकरणों का निस्तारण तथा ब्लाक स्तर के आयोजित कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करना आदि कार्य सुनिशिचत करने के निर्देश दिए गए है।

-0-

मोदी से मिलेंगी अमरीकी राजदूत नैंसी

नई दिल्ली। अमरीका भले ही गुजरात के मुख्यमंत्री को अमरीकी वीजा न दे रहा हो लेकिन अमरीका को मोदी की जरूरत है।
मालूम हो कि भारत में अमरीका की राजदूत नैंसी पावेल ने मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगा है। सूत्र बताते हैं कि इसी माह अहमदाबाद में पावेल और मोदी की मुलाकात हो सकती है।

गुजरात दंगों के बाद से अमरीका अब भी मोदी को दोषी मानता है। बीते नौ साल से उन्हें सांप्रदायिक मानते हुए अमरीकी वीजा दिए जाने पर रोक है।