मंगलवार, 11 फ़रवरी 2014

चीन में देह व्यापार के खिलाफ अभियान

बीजिंग। सोशल मीडिया में देह व्यापार को लेकर लचर रवैया अपनाने के कारण आलोचना के घेरे में आई चीन सरकार के इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने एक व्यापक अभियान छेड़ा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकारी टेलीविजन पर दक्षिणी चीन में देह व्यापार के चरम पर होने संबंधी खबरों के आधार पर दोंगगुआन पुलिस ने इसके खिलाफ कई स्थानों पर छापे मारे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 67 सेक्स वर्करों को गिरफ्तार किए।

सरकार ने मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स सेवाएं देने वाली करीब 12 व्यावसायिक संस्थानों को बंद करवाया। सूत्रों के मुताबिक शराब बारों और मसाज पार्लरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये इस तरह की सेवाएं देने का खुलासा हुआ है।

ऎसे अपराधों पर रोकथाम के लिए विफल रहने के मामले में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। मानवाधिकार समूहों और अन्य गैरसरकारी संगठनों ने भी सरकार से इसकी शिकायतें की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें