बालिका विधालयों, स्कूल, कालेज व शैक्षिक संस्थानों में शिकायत पेटिका की स्थापना
जैसलमेर जिले में सार्वजनिक व लोक स्थानों पर समाज से जुड़े अपराधों को रोकने एवं महिला बच्चों तथा अन्य पीडि़तों की समस्याओं एवं स्त्री प्रताड़ना व स्त्री उत्पीड़न से सम्बनिधत, बच्चों से सम्बनिधत, सम्बनिधत अपराधों के रोकने तथा बालिकाओं, स्कूल व कालेज जाने वाली युवतियों तथा संस्थानों में काम करने वाली औरतों एवं पीडि़ताओं की सहायता हेतु उच्चाधिकारियों के आदेशनुसार पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के निर्देशानुसार कल दिनांक 10.02.2014 को वेदप्रकाश शर्मा आरपीएस शहर कोतवाल के नेतृत्व में शहर जैसलमेर में सिथत बालिका विधालयों, स्कूल, कालेज व शैक्षिक संस्थानों, पुलिस थानो, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, वृतधिकारी कार्यालयों में शिकायत पेटिका की स्थापना की गर्इ। जिसमें कोर्इ भी पीडि़त बालिका एवं महिला अपनी शिकायत पुलिस तक आसानी से पहुचा सकती है। शिकायत कर्ता का नाम एवं पता गुप्त रखा जायेगा। उक्त शिकायत पेटी से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु। भंवरंिसंह हैड कानिस्टेबल को नोडल अधिकारी लगाया गया है। जिनकी सहायता एक कम्प्यूटर आपरेटर एवं वाहन चालक भी लगाया है। जो शिकायत पेटियों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधी थाने पर भिजवार्इ जायेगी। इसके अलावा शिकायत पेटी के कंट्रोल रूम नम्बर 9530438710 एवं 02992-252100 तथा र्इ-मेल आर्इ.डी. चबतरंपेंसउमतहउंपसण्बवउ भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। कंट्रोल रूम पर 24 घण्टे शिकायत दर्ज कर सकते है।
जैसलमेर जिले में सार्वजनिक व लोक स्थानों पर समाज से जुड़े अपराधों को रोकने एवं महिला बच्चों तथा अन्य पीडि़तों की समस्याओं एवं स्त्री प्रताड़ना व स्त्री उत्पीड़न से सम्बनिधत, बच्चों से सम्बनिधत, सम्बनिधत अपराधों के रोकने तथा बालिकाओं, स्कूल व कालेज जाने वाली युवतियों तथा संस्थानों में काम करने वाली औरतों एवं पीडि़ताओं की सहायता हेतु उच्चाधिकारियों के आदेशनुसार पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के निर्देशानुसार कल दिनांक 10.02.2014 को वेदप्रकाश शर्मा आरपीएस शहर कोतवाल के नेतृत्व में शहर जैसलमेर में सिथत बालिका विधालयों, स्कूल, कालेज व शैक्षिक संस्थानों, पुलिस थानो, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, वृतधिकारी कार्यालयों में शिकायत पेटिका की स्थापना की गर्इ। जिसमें कोर्इ भी पीडि़त बालिका एवं महिला अपनी शिकायत पुलिस तक आसानी से पहुचा सकती है। शिकायत कर्ता का नाम एवं पता गुप्त रखा जायेगा। उक्त शिकायत पेटी से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु। भंवरंिसंह हैड कानिस्टेबल को नोडल अधिकारी लगाया गया है। जिनकी सहायता एक कम्प्यूटर आपरेटर एवं वाहन चालक भी लगाया है। जो शिकायत पेटियों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधी थाने पर भिजवार्इ जायेगी। इसके अलावा शिकायत पेटी के कंट्रोल रूम नम्बर 9530438710 एवं 02992-252100 तथा र्इ-मेल आर्इ.डी. चबतरंपेंसउमतहउंपसण्बवउ भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है। कंट्रोल रूम पर 24 घण्टे शिकायत दर्ज कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें